Thursday, June 23, 2011

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने किया भजनपुर गांव का दौरा


फारबिसगंज (अररिया) : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष वजाहत हबिबुल्लाह एवं सदस्य सैयदा बेलग्रामी इमाम ने मंगलवार को भजनपुर गांव पहुंचकर फारबिसगंज गोलीकांड में मृतकों के परिजन एवं पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया।
इससे पूर्व वजाहत एवं सुश्री इमाम ने घटना स्थल ओरो सुन्दरम स्टार्च फैक्ट्री तथा विवादित सड़क का भी निरीक्षण किया एवं उपस्थित पदाधिकारियों से कई जानकारियां ली। यहां उनके साथ प्रभारी डीएम अररिया, पुलिस कप्तान गरिमा मल्लिक, अनु. पदाधिकारी फारबिसगंज जीडी सिंह, अनु. आरक्षी पदाधिकारी फारबिसगंज व अररिया क्रमश: विकास कुमार तथा अब्दुल कासीम, भूमि उप समाहत्र्ता मुकेश कुमार सिन्हा, सहित कई अन्य अधिकारी व पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
वहीं भजनपुर गांव में आयोग के अध्यक्ष श्री वजाहत और सदस्य सुश्री इमाम का अररिया में लोजपा विधायक जाकिर अनवर एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकिल अहमद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्वागत किया तथा विगत 04 जून की घटनाक्रम से अवगत कराया। मृतकों के परिजन मो. तौफिर, समसुल अंसारी, फारूख तथा मो. फारूख अंसारी आदि ने बिलखते हुए उस हादसे की विस्तृत जानकारी उन्हें दी। जबकि मो. इसलाम, अब्दुल गफ्फार, मो. वाहिद अंसारी, गेवालाल महतो, जिप सदस्य मो. इफ्तेखार और गौस मोहम्मद आदि ने बताया कि किस तरह सड़क मसले का हल निकालने के लिए अनु. पदाधिकारी को कई बार ज्ञापन भी सौंपा गया तथा बैठक में कोई हल नहीं निकलने के उपरांत प्रशासन के सहयोग से फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा सड़क पर दीवाल उठा दिया गया। उन्होंने पुलिस पर गांव के करीब आकर फायरिंग करने का भी आरोप लगाया और कहा कि पुलिस द्वारा सैकड़ों राउंड गोलियां चलाई गई।
विधायक जाकिर अनवर ने आयोग से गुजारिश की केंद्र सरकार के समक्ष इस मुद्दे को रखा जाए।
इस मौके पर पूर्व विधायक मायानंद ठाकुर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंहा, भोला शंकर तिवारी, मो. साजिद, अबु अहमद, प्रयाग पासवान समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment