Friday, June 24, 2011

फारबिसगंज कांड की हो सीबीआइ जांच: उपेन्द्र


फारबिसगंज (अररिया) : बिहार नव निर्माण मंच के संयोजक एवं चर्चित सांसद उपेन्द्र कुशवाहा तथा झंझारपुर के सांसद मंगनीलाल मंडल ने फारबिसगंज गोलीकांड की सीबीआई जांच की मांग की है। श्री कुशवाहा ने वर्तमान राज्य सरकार को पूंजीपतियों की सरकार करार दिया। बिहार नव निर्माण मंच के बैनर तले दोनों सांसदों सहित पूर्व सांसद डा. अरुण कुमार, सदस्य शमशाद सहित अन्य नेताओं की टीम गुरुवार को घटना स्थल तथा प्रभावित गांव का दौरा करने के बाद प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। सांसद उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि प्रथम दृष्टया ग्रामीणों का दोष नजर नहीं आता है। पुलिस प्रशासन ने खास व्यक्ति तथा कंपनी के लोगों के नाजायज हित के लिये निर्दोष ग्रामीणों की जान ली है। कहा कि यह सरकार पूजिपतियों और बड़े लोगों को नाजायज तरीके से सुरक्षा देने का काम कर रही है। वहीं झंझारपुर के सांसद मंगनीलाल मंडल ने भी मामले की सीबीआई जांच की मांग के साथ कहा कि न्यायिक जांच की घोषणा मामले को ठंडे बस्ते में डालने की सरकार की सुनियोजित साजिश है। श्री मंडल ने कहा कि घटना के बाद सरकार के कोई भी प्रतिनिधि पीड़ितों की सुधि लेने नही पहुंचे हैं। कहा कि सरकार में पुलिस बेलगाम हो गयी है। दोनों सांसदों ने मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपया मुआवजा शीघ्र देने की मांग की तथा दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर मदन प्रसाद, शंकर आजाद, शहजहां शाद, अबूल हसन, आलोक मेहता, संजय शर्मा आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment