Thursday, June 23, 2011

ट्रक की ठोकर से एक की मौत, सड़क जाम

अररिया : अररिया-कुर्साकांटा मार्ग पर रामपुर चौक के निकट मंगलवार को मो. हासिम नामक युवक को एक ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। वह राज मिस्त्री का काम करता था। घटना से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने मार्ग को बाधित कर करीब पांच घंटे तक यातायात को अवरुद्ध रखा। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही तथा यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अंचल पदाधिकारी एवं पुलिस के प्रयास के बाद ग्रामीण शांत हुये और यातायात का चालू किया गया। वहीं पुलिस ने भाग रहे बोल्डर लदी ट्रक संख्या डब्लू बी 71-1875 एवं चालक को हिरासत में ले लिया। प्राप्त जानकारी अनुसार राज मिस्त्री मो. हासिम बटुर गांव से रामपुर चौक पर काम करने आ रहे थे। चौक के निकट पहुंचते ही कुर्साकांटा की ओर से आ रही बोल्डर लदी उक्त ट्रक ने उसे कुचल डाला जिससे उसकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। इसके बाद ग्रामीणों ने उक्त सड़क को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही अंचल पदाधिकारी एवं बैरगाछी पुलिस स्थल पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि पिछले वर्ष मृतक के चाचा की मौत भी सड़क दुर्घटना में हो गयी थी। परंतु आज तक कोई भी सुविधा पीड़ित परिवारों को नहीं मिला। बाद में अंचल पदाधिकारी ने पीड़ित परिजनों को इंदिरा आवास, कबीर अन्त्येष्ठी एवं अन्त्योदय योजना का लाभ देने का आश्वासन दिया तब जाकर लोग शांत हुए।

0 comments:

Post a Comment