Monday, June 20, 2011

भ्रष्टाचार के खिलाफ नागरिक संघर्ष समिति ने बिगुल फूंका

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा वित्तीय अनियमितता को लेकर नागरिक संघर्ष समिति ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया। नप क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं में लूट खसोट तथा वित्तीय अनियमितता में गहन जांच की मांग को लेकर मांगों से संबंधित एक आवेदन पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त को प्रेषित किया है। इधर नागरिक संघर्ष समिति के सदस्यों ने रविवार को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के विश्रामालय में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आंदोलन की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया। समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद, सचिव रमेश सिंह, उपाध्यक्ष मनोज कुमार जायसवाल, प्रवीण कुमार, सदस्य आफताब आलम, गुलाब साह, पवन मिश्रा, प्रदीप साह, विक्रम अग्रवाल ने नप में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन तेज करने की बात कही। सदस्यों ने कहा कि 30 दिन के भीतर वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई नहीं होने पर चरणवद्ध आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा। आवेदन की प्रतिलिपि राज्यपाल, मानवाधिकार आयोग, मुख्यमंत्री सहित कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को प्रेषित किया गया है। आवेदन में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2007-08 से लेकर 2009-10 तक में नप के विकास के लिए लगभग सात करोड़ रुपये आवंटित हुआ जिसमें जमकर लूट खसोट की गई है।

0 comments:

Post a Comment