Friday, June 24, 2011

पशुओं में नि:शुल्क टीकाकरण प्रारंभ


कुर्साकांटा (अररिया) : पशुओं में बरसात के मौसम में बिझुवा एवं गलाघोंटु जैसे जानलेवा बिमारियों के कारण अक्सर मवेशी मौत के मुंह में समाते रहे हैं। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं की सुरक्षा हेतु नि:शुल्क पशु सुरक्षा शिविर का आयोजन शुरू किया गया है। प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी बालेश्वर मंडल ने बताया कि पहुंसी पंचायत से टीकाकरण की शुरूआत की गयी। मुखिया बालकृष्ण सिंह के सहयोग से लगभग 2400 मवेशियों को टीकाकरण किया गया। अबतक पहुंसी डुमरिया एवं सौरगांव पंचायत में मवेशियों को टीका दिया गया है। यह शिविर 30 जून तक शेष पंचायतों में भी आयोजित कर लिया जायेगा। इस नि:शुल्क टीकाकरण का शतप्रतिशत लाभ पशुपालकों को मिले इसके लिए प्रखंड चिकित्सक एवं प्राइवेट वेक्सिनेटरों को भी लगाया जा रहा है। बताया कि पशुओं में होने वाली सामान्य बीमारियों की सभी दवाएं प्रखंड पशु चिकित्सालय में उपलब्ध है।

0 comments:

Post a Comment