Friday, March 30, 2012

जल जमाव समस्या का नहीं निदान


अररिया : नगर परिषद अररिया का वार्ड नं. 26 वासियों को आज तक नप से निराशा ही हाथ लगी है। शहर का सबसे बड़ा खलीलाबाद कब्रिस्तान, पोस्टमार्टम भवन के साथ-साथ वर्षो पुराना माता स्थान मंदिर भी इसी वार्ड में स्थित है। यही नही इस वार्ड में राज्य के पूर्व मंत्री सह जोकीहाट के जदयू विधायक सरफराज आलम का आवास भी स्थित है। इसके बावजूद यहां नागरिक सुविधाओं का घोर अभाव देखा जा रहा है। 2007 में नप चुनाव के दौरान वार्ड की जनता ने भरोसे के साथ नये वार्ड पार्षद को चुना। इस उद्देश्य से कि वे वार्ड की समस्याओं को दूर करेगी। लेकिन लोग आज भी ठगे हुए महसूस कर रहे हैं। वार्ड के उत्तर माता स्थान चौक से कब्रिस्तान चौक होते हुए रउफ बाबू के घर से महात्मा गांधी मैदान सड़क तक, दक्षिण महात्मा गांधी रोड से पेट्रोल पंप के सामने से डा. सालिक आजम के घर होते हुए बेलवा पंचायत के पश्चिमी सीमा तक वार्ड 26 है। नगर परिषद की ओर से इन पांच वर्षो से कई पीसीसी सड़क निर्माण कराया गया, परंतु गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ हो गया। चापाकल भी लगाये गये, लेकिन उसमें अधिकांश खराब पड़े हैं। पोस्टमार्टम हाउस के सामने से पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री तसलमउद्दीन के घर होते हुए जाने वाली सड़क जो ककुड़वा स्कूल चौक तक जाती है। इसका भूभाग भी वार्ड नं. 26 में है। इसकी मरम्मत व जलजमाव की समस्या के निदान के लिए आज तक सकारात्मक कदम नहीं उठाये गये।
क्या कहते हैं वार्ड वासी:-
अतशम्स मिल्लिया कालेज के प्राचार्य प्रो. शम्स जावेद एक वार्ड वासी के नाते कहते हैं कि वार्ड तो बहुत छोटा है। सड़के बनाई गई है परंतु गड़बड़ी भी बहुत हद तक हुई। प्रो जावेद ने कहा कि आज तक वार्ड में जलजमाव की समस्या दूर करने के लिए नगर परिषद ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। वार्ड के मीर मंजूर आलम का कहना है कि साफ-सफाई तो करायी जाती है पर बिजली पोल में बल्ब नहीं लगाया जाता है। नालों पर टूटा स्लैब सारी बातें बयां कर रहा है। वार्ड के किराना दुकानदार मो. आशिक ने बताया कि न किसी को बनाया तो न किसी का बिगाड़ा। माता स्थान चौक पर सैलून चलाने वाले वार्ड के दिलीप ठाकुर इन पांच वर्षो के कार्यकाल से न काफी खुश हैं और न हीं आक्रोशित।
क्या कहती हैं वार्ड पार्षद:-
वार्ड नं. 26 की वार्ड पार्षद अंजुम आरा का कहना है कि वे इन पांच वर्षो में जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में नगर परिषद की ओर से तकरीबन 50 लाख का आवंटन प्राप्त हुआ। इससे मीर शमशुल होदा के घर से माता स्थान तक 21 लाख की लागत से सड़क के अलावा कई रोड व नाला बनवाया गया है। वार्ड पार्षद ने बताया कि उनके अथक प्रयास से ही वार्ड न. 26 व 27 को जोड़ने वाली एक सड़क का निर्माण डूडा से प्राप्त 48 लाख रुपयों से कराया गया है। वार्ड पार्षद ने कहा कि वार्ड के कुल 440 लोगों को राशन कार्ड तथा दर्जनों बुजुर्गो को पेंशन का लाभ दिया गया है। वार्ड पार्षद ने कहा कि जो 21 वर्ष में नही हुआ उसे 5 वर्ष में कर दिखाया।

शिक्षक व क्लासरूम के अभाव में पढ़ाई बाधित


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के मवि बसैटी में शिक्षक व भवन के अभाव में पठन-पाठन कार्य बाधित है। पंचायत की सरपंच पूनम देवी ने कहा कि व्यवस्था नही सुधरी तो ग्रामीण आंदोलन शुरू करेंगे। मालूम हो कि 12 सौ नामांकित बच्चों को पढ़ाने के लिए मात्र दस शिक्षक तथा नौ क्लासरूम हैं। प्रत्येक क्लास में आधे बच्चे कक्षा में रहते हैं तो आधे क्लास से बाहर रहते हैं।
कक्षा आठ में 178 छात्र एवं छात्राएं है तो कक्षा 7 में 16, कक्षा 6 में 134, कक्षा पांच में 160, कक्षा 3 में 152, कक्षा चार में 111, कक्षा 2 में 139, कक्षा 1 में 152 छात्र-छात्राएं नामांकित है। कक्षा संचालन के समय आधा से अधिक छात्र कक्षा से बाहर रहते है। सोमवार को जब पंचायत की सरपंच विद्यालय पहुंची तो वहां की स्थिति देख भड़क उठी। उन्होंने व्यवस्था में शीघ्र सुधार लाने को कहा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन शुरू किया जायेगा। मध्याह्न भोजन बंद होने के सवाल पर प्रधानाध्यापक नजाम अहमद ने बताया कि चावल उपलब्ध नही है तथा विद्यालय कि समस्याओं को विभाग अवगत कराया गया है। सरपंच ने कहा कि विद्यालय के जमीन का कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया कर लिया गया है जिससे बच्चों को खेलकूद के लिए जगह नही है। ग्रामीणों को चाहिए कि उक्त जमीन स्वत: खाली कर देनी चाहिए।

25 लाख से बना पुल, नहीं बना एप्रोच,आवागमन बंद


सिकटी (अररिया) : प्रखंड के बरदाहा कालेज चौक से ढंगरी जाने वाली सड़क में घाघी नदी पर मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत पच्चीस लाख की लागत से बना पुल अपने निर्माण काल से ही एप्रोच विहीन होकर खड़ा है। एप्रोच सड़क पर कम मिट्टी दिये जाने के कारण निर्माण के समय कट गया जिससे उसपर आवागमन बंद है लोग चचरी के सहारे नदी पार करने को मजबूर हैं।
ज्ञात हो कि आरईओ टू डिवीजन द्वारा इस पुल का निर्माण कार्य गत वर्ष जून माह में किया गया था लेकिन पहली बरसात में ही पुल के पश्चिमी भाग का एप्रोच बह गया जिससे आवागमन पूरी तरह बंद है।

बाल श्रम अधिनियम की उड़ रही धज्जियां

अररिया : बाल श्रम पर रोक के लिए सरकार लगातार संकल्प व्यक्त कर रही है लेकिन यहां अधिकारियों के समक्ष ही बाल श्रम अधिनियम की धज्जियां उड़ रही है। आज भी शहर के अधिकांश चाय, दुकान, होटलों में बाल मजदूरों को आसानी से देखा जा सकता है। परंतु यहां तो अधिकारियों की आंखों के सामने भी बाल श्रम अधिनियम की धज्जियां उड़ाई जाती है, परंतु किसी की नजर उस पर नही पड़ रही है। दरअसल पीडब्लूडी कार्यालय परिसर व आसपास के क्षेत्र में महीनों से चहारदिवारी निर्माण का कार्य चल रहा है। इस चहारदिवारी निर्माण कार्य में टुनटुन सैफउद्दीन, मो. दुलाल जैसे आधा दर्जन से अधिक बाल मजदूर काम कर रहे हैं। वह भी काफी कम मजदूरी पर। पूछने पर बताते हैं कि सुबह 8 बजे से शाम पांच-छह बजे तक काम के बदले एक सौ तीस रुपया ही मिलता है। चारदिवारी कार्य में लगे बाल मजदूरों ने बताया कि किसी दिलीप नामक मैनेजर से उन्हें मजदूरी मिलती है। जबकि सभी वरीय अधिकारियों का आवास 100 मीटर के दायरे में ही है। फिर भी उन नन्हें मुन्हे बच्चों पर किसी की क्यों नहीं नजर पड़ती? यह सवाल आम लोगों की जुबां पर है।

लीड: जन स्वास्थ्य चेतना यात्रा की सफलता को लेकर बैठक


जोकीहाट(अररिया) : आगामी तीन अप्रैल से प्रखड के सभी पंचायतों में शुरू होने वाले जन स्वास्थ्य चेतना यात्रा की सफलता को ले बृहस्पतिवार को रेफरल अस्पताल में स्वास्थ्य प्रबंधक औवेश अहमद की अध्यक्षता में सेविकाओं ,एएनएम व आशाकर्मियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री अहमद ने जनस्वास्थ्य चेतना यात्रा के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यात्रा का उद्घाटन काशीबाड़ी उपस्वास्थ्य केन्द्र में तीन अप्रैल को होगा जो तीस अप्रैल तक चलेगा। इस यात्रा में ग्रामीण मरीजों का एड्स, यक्ष्मा, हीमोग्लोबीन, आदि की नि:शुल्क जांच की जाएगी। श्री अहमद ने सेविकाओं को गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को स्वास्थ्य शिविर में अवश्य लाने का निर्देश दिया ताकि उनकी विशेष जांच की जा सके। श्री अहमद ने कहा कि रोग से बचने के सबसे अच्छा उपाय जागरूकता है। संक्रामक रोगों से बचने के लिए गांवों में महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने पर उन्होंने बल दिया। मौके पर एलटी अनवर हयात,सहित दर्जनों सेविका,एएनएम व आशाकर्मी मौजूद थे।

मौलाना अतहर बने उर्दू नफाज कमेटी के संयोजक



अररिया : अररिया जिला के जोकीहाट प्रखंड तुरकेली भगवानपुर निवासी मुफिन मो. अतहर कासमी को अवामी उर्दू नफाज कमेटी का जिला संयोजक बनाया गया है। गुरुवार को नफाज कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अस्थानवी ने मौलाना अतहर के जिला संयोजक मनोनयन की घोषण की। एक होटल में संवाददाताओं से इस मौके पर बातचीत करते हुए श्री अस्थानवी ने बताया कि उर्दू भाषा के प्रचार प्रसार एवं तरक्की के लिए उर्दू नफाज कमेटी कार्य करती है। बिहार के लगभग बीस जिले में इसका गठन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि उर्दू भाषा के विकास के लिए उर्दू भाषी लोगों को खुद आगे बढ़ना आगे होगा। केवल सरकार के भरोसे उर्दू के विकास की बात सोचना सही नहीं है। आज उर्दू भाषा भी फारसी की तरह ही संकट के दौर से गुजर रही है। उर्दू जैसी प्यारी और दिलकश भाषा पर अगर खतरों के बादल मडराए तो भारत के गंगा-जमुनी तहजीब के लिए खतरनाक होगी। श्री अशरफ ने उर्दू भाषी लोगों का आह्वान किया कि अपने बच्चों को अन्य भाषाओं के साथ प्राथमिकता के आधार पर उर्दू भाषा सिखाये एवं बढ़ाये। युवा पीढ़ी आज उर्दू से दूर होती जा रही है। नये जिला संयोजक मौलाना अतहर कासमी ने कहा कि मैं अपनी जिम्मेदारी को पूरी इमानदारी से निभाउंगा। मौके पर मौलाना इजहार कासमी एवं जेड ए मुजाहिद भी मौजूद थे।

सड़क दुर्घटना में बिजली मिस्त्री की मौत


कुर्साकांटा (अररिया) : कुर्साकांटा बाजार से अपने घर लौट रहे बनमती मरातीपुर निवासी बिजली मिस्त्री सुरेश मंडल को एक मोटर साइकिल चालक ने गुरूवार को ठोकर मार दी जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया किंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। दुर्घटना में मोटर साइकिल चालक भी घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है। मृतक के चाचा रामेश्वर मंडल के फर्द बयान पर मोटर साइकिल चालक गैरेया निवासी मो. रसूल के विरुद्ध कुर्साकांटा थाना में कांड संख्या 32/12 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। कुर्साकांटा थाना पुलिस ने हीरो होंडा मोटर साइकिल बीआर 38 बी 7682 को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया।
मिली जानकारी अनुसार सुरेश मंडल अपने घर लौट रहा था कि मोटर साइकिल चालक मो. रसूल ने उसे पीछे से ठोकर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सूचना मिलते ही कुर्साकांटा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से उसे कुर्साकांटा पीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। परंतु अररिया जाने के क्रम में ही बिजली मिस्त्री सुरेश मंडल ने दम तोड़ दिया। इस घटना से मृतक के परिजनों में जहां शोक व्याप्त है। वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। चालीस वर्षो मृतक सुरेश मंडल अपने पीछे पत्‍‌नी सहित तीन पुत्री और दो पुत्र छोड़ गया है।

लीड: श्री नवाह अष्टयाम संकीर्तन महायज्ञ से वातावरण भक्तिमय

बथनाहा (अररिया) : घुरना स्थित दुर्गा माता मंदिर में नौ दिवसीय श्रीश्री नवाह अष्टयाम संकीर्तन महायज्ञ के आयोजन से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। इस अवसर पर नेपाल एवं सीमा क्षेत्र के दूर-दराज से श्रद्धालु गण यज्ञ-हवन में शामिल होने प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में पहुंच रहे हैं। वहीं अष्टयाम-संकीर्तन में नेपाल से आयी महिला मंडली की प्रस्तुति से दर्शकगण अभिभूत हैं। इसके साथ ही भगवान वेशधारी कलाकारों द्वारा रामलीला व अन्य लीलाओं की भावपूर्ण प्रस्तुति की जा रही है। जिसे देखने एवं सुनने के लिए महिला एवं बच्चों का तांता लगा हुआ है। इस मौके पर बुधवार को एसएसबी 24वीं बटालियन के सेनानायक एकेसी सिंह ने भी माता के दरबार में आकर माथा ठेका एवं प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम के आयोजन में दुर्गा मंदिर समिति के शंभू गुप्ता, मनोज भारती, पृथ्वी चन्द सोनी, मुकेश साह, अशोक गुप्ता, केशर गुप्ता आदि का योगदान सराहनीय है।

उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य के साथ चैती छठ पूजा संपन्न

फारबिसगंज/अररिया : गुरुवार को प्रात:काल उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य के साथ चैती छठ का पारण संपन्न हो गया। अररिया स्थित परमान नदी किनारे बने विभिन्न घाटों पर व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य दिया। उधर फारबिसगंज शहर के सुलतान पोखर, अलख बाबू का तालाब एवं अन्य जलाशयों पर छठ व्रतियों की भीड़ इस अवसर पर देखी गयी। वहीं स्थानीय प्रोफेसर कालोनी स्थित स्व. लक्ष्मी नारायण तिवारी छठ पूजा समिति के कृत्रिम तालाब में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत छठ पूजा धूमधाम से मनाया गया। इस घाट के व्यवस्थापक सीताराम मंडल, श्रीकृष्ण सिंह, अमरनाथ साह एवं मनोज तिवारी थे। जिनके द्वारा घाट की सफाई एवं स्वच्छ जल की व्यवस्था की गई।

एसएसबी बी कंपनी को मध्य विद्यालय फारबिसगंज ने हराया

बथनाहा (अररिया) : बथनाहा स्थित कोशी कालोनी के मैदान में बीसीसी के तत्वावधान में आयोजित चैलेंजर टी-20 नाक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा लीग मैच गुरुवार को मध्य विद्यालय फारबिसगंज एवं एसएसबी बी कंपनी के बीच खेला गया। जिसमें मध्य वि. की टीम 8 विकेट से विजयी रही। मैच के शुरूआत में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएसबी की पूरी टीम 14.5 ओवर में 113 रन बनाकर आउट हो गयी। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी म. वि. टीम ने मात्र 2 विकेट खोकर 15.4 ओवर में जीत के लिए निर्धारित 117 रन बनाकर विजयी रही। मैन आफ द मैच के लिए म. वि. टीम के कप्तान विनोद कुमार घोषित किए गए। जिन्होंने टीम की जीत के लिए शानदार 4 विकेट लेकर 22 रन बनाकर अहम योगदान दिया। वहीं एसएसबी की ओर से लीग मैच का शानदार पारी खेलते हुए मदन सिंह ने मात्र 23 गेंद पर 7 छक्का एवं 2 चौक्का की मददद से शानदान 56 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस अवसर पर एंपायर रजत रंजन एवं रवि रंजन, स्कोरर के रूप में दिलीप कुमार आदि मौजूद थे।

स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से जूझ रहे ग्रामीण

नरपतगंज (अररिया) : कहने को तो नागरिकों की स्वास्थ्य सुविधा बिहार सरकार ही नही केन्द्र सरकार की प्राथमिकता में भी शामिल है। मगर नरपतगंज प्रखंड के ग्रामीण आबादी अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केन्द्र बनने के बाद भी स्वास्थ्य सुविधाओं का टोटा पड़ा हुआ है। करीब डेढ़ लाख से उपर 29 पंचायतों क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा भगवान भरोसे हैं। सरकारी व्यवस्था स्वयं बीमार है तो स्वयं सेवी संस्थाएं यहां कहीं दिखाई नहीं पड़ती है। अगर कहीं होगी तो सिर्फ कागजों पर। प्राप्त जानकारी के अनुसार नरपतगंज प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में 23 उपस्वास्थ्य केन्द्र है लेकिन बसमतिया पंचायत को छोड़कर किसी को भवन नही है। 22 उप स्वास्थ्य केन्द्र का कोई पता नही है। वहीं गोखलापुर, रामघाट, घुरना व नवाबगंज में अतिरिक्त उपस्वास्थ्य केन्द्र है। जहां आयुष डाक्टरों की तैनाती है। सूत्र बताते है डाक्टरों की कमी को देखते हुए इन डाक्टरों को ज्यादा नरपतगंज प्रा. स्वास्थ्य केन्द्र में ही ड्यूटी लगाई जाती है। अति. उप स्वास्थ्य केन्द्र सप्ताह में नर्स के भरोसे रहते हैं तथा टीका लगाने या पल्स पोलियो कार्यक्रम के ही दिन खुलते हैं। नरपतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सरकारी एंबुलेंस तक की व्यवस्था नही है। इस पीएचसी में कहने को तो चार डाक्टर हैं लेकिन यहां मात्र एक ही डाक्टर सरकारी आवास में रहते है। बांकी रोजना प्रखंड क्षेत्र से बाहर से आते है। ऐसे में सोचा जा सकता है रात्रि में कोई महिला या पुरुष गंभीर हालत में आते है तो सीधा उसे रेफर कर दिया जाता है। न विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम, आपरेशन की नौबत आने पर मरीजों को रेफर किया जाता है। अस्पताल में एंबुलेंस नही रहने के कारण मरीजों के परिजन वाहन के लिए परेशान हो जाते हैं।

पाल्ट्री फार्म चलाकर आरफा बढ़ा रही आमदनी


अररिया : कल तक बुर्के के पीछे रहने वाली महिलाएं आज न सिर्फ अपने पैरों पर खड़ी होकर दूसरों के लिए नजीर बन रही हैं बल्कि अपने परिवार को भरण पोषण भी करने लगी हैं।
आजाद नगर वार्ड नं. 19 के मजहर कलीम आरजू की पत्‍‌नी आरफा बानो ने पिछले दो वर्षो से अपने घर के छोटे से छत पर मिनी पोल्ट्री फार्म चलाकर अपने व अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है तथा आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही है। आरफा बानो ने बताया कि मात्र 25 हजार रु. पूंजी लगाकर उसने यह काम शुरू किया था जिससे आज अच्छी आमदनी हो रही है। उन्होंने बताया कि शुरू में कुछ परेशानी जरूर हुई किंतु पति का हमेशा सहयोग मिला जिससे वे अपने रास्ते बढ़ती गयी। आज हर माह 5 से 10 हजार रुपया वे आसानी से कमा लेती है। हर माह वह लगभग पांच सौ चुजा लाती है जो फार्म में एक माह बाद लगभग डेढ़ किलो का हो जाता है। उन्होंने बताया कि वे लोग अब तक सरकार से किसी प्रकार का सहायता नहीं लिया है और न ही प्रशिक्षण। उन्होंने बताया कि टी.वी पर प्रोग्राम देखकर एवं रेडियो से सुनकर अपना रोजगार करने की प्रेरणा उसे मिली। पति मजहर कलीम कहते हैं कि अगर जगह थोड़ी ज्यादा हो तो 25 से 30 हजार रुपया घर बैठे आसानी से कमाया जा सकता है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में तो पाल्ट्री फार्म के जरिए आर्थिक क्रांति लायी जा सकती है। आरजू ने बताया कि जिस प्रकार आंध्रपेदश में घर-घर मुर्गी पालन होता है उसी तरह बिहार में भी इसे बढ़ावा देने की जरूरत है। इस जिले में विशेषकर बोआरएलर, क्राईलर एवं लेथर प्रजाति के कुक्कुट पालन को बढ़ावा देने से अच्छी आमदनी अर्जित की जा सकती है।

बकाया राजस्व वसूली विद्युत विभाग ने चलाया अभियान


फारबिसगंज (अररिया) : शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के बड़े बकायेदारों से वसूली को ले बिजली विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है। विभागीय अधिकारी बकायेदारों के आवास और प्रतिष्ठानों पर वसूली के लिए अभियान चला रहे हैं। भुगतान नहीं देने पर उनकी आपूर्ति बाधित कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
उक्त जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता भोला प्रसाद ने बताया कि सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता के नेतृत्व में विभागीय कर्मी बड़े बकायेदारों के यहां पहुंच रहे है। बताया कि सिर्फ शहरी क्षेत्र में ही ऐसे कई बकाएदार हैं जिन पर लाखों का विद्युत शुल्क की राशि बकाया है। उन्होंने बताया कि बड़े बकायेदारों में कई सरकारी विभाग भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि बिजली का अपव्यय भी काफी हो रहा है। कई बार नगर परिषद द्वारा संचालित स्ट्रीट लैंप दिन में भी जलते रह जाते हैं।

विराट विष्णु यज्ञ संपन्न



रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के हलहलिया गांव में आयोजित सात दिवसीय विष्णु यज्ञ धूमधाम के साथ गुरुवार को संपन्न हो गया। ज्ञात हो कि विगत 23 मार्च से इस गांव में विष्णु यज्ञ का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग तीन दर्जन से अधिक कीर्तन मंडली शिरकत कर रहे थे। इस विष्णु यज्ञ में भगवान विष्णु का विराट रूप, मां वैष्णों देवी की भव्य प्रतिमा, सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई थी। सात दिन चले इस विष्णु यज्ञ को देखने हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं आए। इस अवसर पर यज्ञ स्थल पर भव्य मेला का आयोजन भी किया गया। सात दिनों तक पुरा हलहलिया गांव में भक्ति का माहौल रहा और इस भक्ति सराबोर में गोता लगाते रहे।

गबन का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

पलासी (अररिया) : पलासी थाना पुलिस ने प्रा. वि. गच्छ मियांपुर के विभिन्न विकास मद की तीन लाख तीन हजार दो सौ पैंतीस रुपये गबन के आरोपी प्रधान शिक्षक मो. खालिद को जोकीहाट पुलिस ने गुरूवार को बाजार से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि उक्त शिक्षक जोकीहाट थाना क्षेत्र के गिरदा गांव का रहने वाला है। उसके विरुद्ध तत्कालीन जिला शिक्षा अधीक्षक मो. अहसन द्वारा प्रा. वि. गच्छ मियांपुर के विभिन्न विकास मद की 330235 रु. राशि गबन करने का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में कांड सं. 29/11, 15 फरवरी 2011 को दर्ज कराया गया था। जिसमें असैनिक निर्माण कार्य हेतु विद्यालय को 10 लाख 80 हजार, चहार दिवारी मद में 50 हजार व खेलकूद मद में 25 हजार रुपये की राशि आवंटित हुई थी। किंतु उसमें मात्र 8 लाख 51 हजार 765 रु. का ही प्र. अ. द्वारा कार्य किया गया। साथ ही श्री सिंह ने वीएसआई मिथिलेश कुमार भी शामिल थे।

नवरात्र पर उमड़ी भीड़

रेणुग्राम: बसंत नवरात्र के शुभ अवसर पर गुरुवार को महासप्तमी के मौके पर तिरसकुंड हाट स्थित काली मंदिर परिसर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। गौरतलब हो कि पहली बार यहां चैती नवरात्र के मौके पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है। वहीं नवरात्र को लेकर भव्य पंडाल बनाया गया है तथा जगह-जगह तोरण द्वार भी लगाए गए हैं। वहीं इस अवसर पर भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया है।

अपहरण का मामला दर्ज

रेणुग्राम: फारबिसगंज प्रखंड के मदारगंज निवासी समरूल होदा ने लड़की के अपहरण के मामले को लेकर सिमराहा थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवायी है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी है। नामजद लोगों में कमल हुसैन, आफता व अबु साहेब शामिल हैं।

रामनवमी पूजा की तैयारी जोरों पर

रेणुग्राम: रामनवमी पूजा को लेकर क्षेत्र के घोड़ाघाट, ठीलामोहन आदि गांवों में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। कलाकारों द्वारा प्रतिमा निर्माण का कार्य जोरों पर है। वही इन स्थानों पर राम नाम संकीर्तन के लिए भी पंडाल का निर्माण किया जा रहा है।

मुआवजा राशि का वितरित

भरगामा(अररिया) : पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के बीच मुआवजे की राशि का वितरण गुरुवार से प्रखंड मुख्यालय भरगामा में प्रखंड प्रशासन द्वारा शिविर लगाकर प्रारंभ कर दिया गया है। इस बाबत प्रखंड प्रशासन द्वारा राशि वितरण हेतु पंचायतवार सूची का प्रकाशन भी कर दिया गया है। प्रकाशित सूची के मुताबिक 29 मार्च से 03 मार्च तक ओलावृष्टि से प्रभावित प्रखंड के रघुनाथपुर उत्तर एवं वीरनगर पूरब पंचायत के किसानों के बीच राशि का वितरण की जानी है। वहीं 05-06 अप्रैल को नया भरगामा 07-08 अप्रैल को हरिपुर कला, 09-10 अप्रैल को सिमरबनी, 11-12 अप्रैल को कुशमौल, 13-14 को शंकरपुर पंचायत के किसानों के बीच राशि का वितरण किया जाना है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी भरगामा आशुतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुआवजे की 2000 या इससे ऊपर की राशि चेक के माध्यम से दी जायेगी, जिसका वितरण आगामी 16 अप्रैल से पंचायतवार किया जाना है। वहीं 2000 से कम रकम वालों को राशि नगद दिये जाने की जानकारी दी है। मौके पर राजस्व कर्मचारी पूनम कुमारी, विषय वस्तु विशेषज्ञ ज्वाला प्रसाद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आशुतोष कुमार, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह एवं पुअनि देवराज राय आदि अन्य लोग भी मौजूद थे।

प्रदर्शनी मैच स्थगित

अररिया : अररिया टाउन क्लब द्वारा एक मार्च को आयोजित होने वाला प्रदर्शनी फुटबाल मैच को तत्काल स्थगित कर दिया गया है। क्लब के संयोजक नूर आलम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रामनवमी के कारण क्लब ने यह निर्णय लिया है।

प्रमुख पर प्राथमिकी के बाद बढ़ी हलचल

भरगामा(अररिया) : प्रखंड प्रमुख पर राजस्व कर्मचारी द्वारा स्थानीय भरगामा थाना में प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद भरगामा में राजनीतिक हलचल बढ़ गयी है। गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहर उच्च विद्यालय प्रांगण में प्रखंड के विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं संग जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों की एक बैठक आहूत की गयी। जिसमें प्रखंड प्रमुख पर दर्ज प्राथमिकी को गहरी साजिश बताते हुए विरोध दर्ज कराया। बैठक में मौजूद प्रतिनिधियों ने दर्ज प्राथमिकी पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए इसे प्रशासन की दमनात्मक प्रयास बताया। इस मामले को लेकर प्रशासनिक उच्चाधिकारियों से भी भेंट कर राजस्व कर्मचारी की कार्यशैली की जांच करवाने की मांग रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में विभिन्न पंचायत के पंचायत समिति सदस्य, मुखिया वार्ड सदस्य संग बुद्धिजीवी व विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। यहां बतातें चलें कि पिछले मंगलवार को हलका कर्मचारी ब्रजकिशोर पासवान ने सरकारी कामकाज में बाधा डालने एवं अनावश्यक गाली गलौज व मारपीट करने को लेकर प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु के विरूद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

टी-20 टूर्नामेंट पर बथनाहा का कब्जा


फारबिसगंज(अररिया) : स्थानीय गांधी मैदान में फारबिसगंज क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टी-20 टूर्नामेंट के खेले गये फाइनल मैच में गुरुवार को अंबेडकर क्रिकेट क्लब बथनाहा ने सहारा एकादश मिडल स्कूल फारबिसगंज को 42 रनों से पराजित कर दिया। विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि अररिया एसपी शिवदीप लांडे के हाथों कप प्रदान किया गया। मैच का उद्घाटन मुख्य पार्षद वीणा देवी ने की।
बथनाहा की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित बीस ओवर में नौ विकेट पर 162 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें रोनित कुमार ने 35 गेंद पर शानदार 69 रन बनाये। जवाब में फारबिसगंज की टीम 120 रनों पर ही सिमट गयी। बथनाहा की ओर से कप्तान विरेन्द्र कुमार द्वारा पांच विकट लेने पर उन्हें मैन आफ द सीरीज घोषित किया गया। जबकि मैन आफ द मैच रोबिन कुमार को दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में बड़ी संख्या में युवा व खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए एसपी श्री लांडे ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी आवश्यक है। उन्होंने फीटनेस पर जोर देते हुए बताया कि चरित्र के बाद यही सर्वश्रेष्ठ पूंजी होती है। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए बताया कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई के वक्त भी कक्षा से अधिक समय खेल के मैदान पर व्यतीत करते थे। बावजूद उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इंजीनियरिंग कालेज में लेक्चररशिप फिर रेवेन्यू सर्विस और अब आईपीएस पदाधिकारी बनने के बाद भी वे फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं।
मौके पर फारबिसगंज के एसडीपीओ विकास कुमार, थानाध्यक्ष सुबोध ठाकुर, साबिर ताहिर अंसारी, साबिर हुसैन, मुनमुन सिंह, आयोजकन समिति के मेराज, शाहिद इबरार, सोनू खान, राशिद इबरार, लिपटन, संजू तिवारी, मनोज तिवारी, इरमानुज्जमा, नूर हसन आदि उपस्थित थे।

भागवत कथा को लेकर निकली कलश शोभा यात्रा



जोकीहाट(अररिया): जोकीहाट बाजार के धनपुरा मोहल्ले में सात दिवसीय भागवत कथा के शुभारंभ को लेकर सैकड़ों महिलाओं ने सीता देवी की अध्यक्षता में गुरुवार को कलश यात्रा निकाला। कलश यात्रा धनपुरा मुहल्ले से शुरू होकर पुराना हाट, बजरंग बली मंदिर, रेफरल रोड, रामजानकी मंदिर होकर पुन: भागवत कथा स्थल तक पहुंची। कलश यात्रा में वृंदावन के साधु वासुदेव शास्त्री जी महाराज के अलावा सिकंदर साह, पुष्पा देवी, प्रीति देवी, अंजू देवी, डेजी देवी आदि सैकड़ों भक्त शामिल थी। भक्तों ने बताया कि कलश यात्रा के बाद सात दिनों तक चलने वाले श्रीमद् भागवत कथा के साथ साथ हवन भजन कीर्तन, प्रवचन का आयोजन किया जायेगा। कथा संचालन की सुविधा के लिए प्रवचन मंच, भक्त के बैठने के लिए पंडाल आदि की व्यवस्था की गयी है। यज्ञ के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाने वालों में पप्पू भगत, अरूण, राजेश, धनेश्वर शर्मा, जोगी साह, उपेन्द्र, त्रिवेणी, संजय यादव, कन्हैया लाल आदि शामिल हैं।

कुव्यवस्था के मकड़ जाल में उलझा स्वास्थ्य विभाग

अररिया : अररिया का स्वास्थ्य विभाग कुव्यवस्था का शिकार हो गया है। कुव्यवस्था एवं असहयोग के कारण अब तक जिले में विभिन्न अस्पतालों में पदस्थापित आधा दर्जन चिकित्सकों ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। सिर्फ सदर अस्पताल अररिया के चार चिकित्सकों ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। त्याग पत्र देने के बाद चिकित्सक बंधन से मुक्त होकर अपना-अपना निजी क्लिनिक चला रहे हैं। उन चिकित्सकों का कहना है कि अपेक्षा के कारण चिकित्सक हर तरफ से प्रताड़ित होते हैं। कर्मियों की कमी, सुविधाओं का अभाव के बीच चिकित्सक अपनी सेवायें तो देते हैं, बावजूद उन्हें प्रताड़ित होना पड़ता है। बेहतर स्वास्थ्य सेवा पाने की आकांक्षा प्रत्येक व्यक्ति में है। इस आकांक्षा की पूर्ति के नहीं होने पर लोग उग्र हो जाते हैं और उसका शिकार चिकित्सक हो जाते हैं। ऐसी परिस्थिति में स्वास्थ्य समिति का सहयोग भी खुलकर प्राप्त नहीं हो पाता है। त्याग पत्र देने वाले चिकित्सक डा. आनन्द कुमार बताते हैं कि अस्पताल में सुविधाओं का घोर अभाव है। सुविधा के आभाव में वे लोगों को बेहतर सेवा नहीं दे पा रहे थे। वहीं डा. सुदर्शन झा ने बताया कि षड्यंत्र के तहत उन्हें केस में फंसाया गया। लेकिन स्वास्थ्य समिति ने उन्हें कोई सहयोग नही दिया। उनका कहना था कि जब निजी क्लिनिक में लोग उसे फंसा सकते हैं तो फिर अस्पताल में वे कहां तक सुरक्षित रह सकते हैं। वहीं कार्य दबाव एवं असहयोग से त्रस्त होकर फिजीसियन डा. एसके सिंह ने निर्धारित सेवा के दो वर्ष पहले ही सरकार को अपना त्याग पत्र भेज दिया। डा. श्री सिंह ने बताया कि ड्यूटी के दौरान कार्य का दवाब झेलना उनके लिये मुश्किल हो गया था। कार्य दवाब में कर्मियों का सहयोग भी नही मिलता था। जबकि शिशु रोग विशेषज्ञ डा. सत्यवर्धन को सदर अस्पताल अररिया से नरपतगंज के विरमित किया तो वे चार माह के लिये छुट्टी पर चले गये। दस दिन पूर्व ही एडीजे अवास पर होमगार्ड जवान की मौत के बाद अन्त्यपरीक्षण के दौरान उग्र भीड़ ने डा. शरद कुमार को धक्का मुक्की भी कर दिया। पोस्टमार्टम हाउस के निकट उग्र भीड़ में फंसने के मामले में डा. कुमार को बचाने अस्पताल के कोई भी कर्मी नही पहुंचे तो उन्होंने अपना त्याग पत्र सिविल सर्जन को सौंपकर अवकाश पर चले गये। इसी तरह की घटना कुर्साकांटा में पदास्थापित डा. प्रवीण कुमार के साथ भी घटी थी। कुव्यवस्था एवं असहयोग के कारण त्याग पत्र सौंपने के मामले में सिविल सर्जन से तो संपर्क नहीं हो पाया लेकिन डीपीएम रेहान असरफ ने बताया कि यह सच है कि चिकित्सकों की कमी के कारण कभी-कभी अपेक्षा के अनुसार बेहतर सुविधा लोगों को नही मिल पाती है लेकिन स्वास्थ्य समिति का सहयोग हमेशा हर कर्मी को मिलता है। उन्होंने बताया कि कार्य दबाव के कारण ही चिकित्सक अपना त्याग पत्र सौंप रहे हैं। डीपीएम ने बताया कि सदर अस्पताल में 300 बेड की सुविधा बहाल होने वाली है। रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुये कम से कम 45 से 50 चिकित्सकों की जरूरत है। लेकिन हालात यह है कि पूरे जिले में मात्र 54 चिकित्सक बहाल है।

ढ़ाई वर्ष पूर्व कांड की अब तक दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी


अररिया : करीब ढ़ाई वर्ष पूर्व लूट के एक लंबित मामले में अब तक जोकीहाट थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है। अररिया के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्येन्द्र रजक ने इसे कोर्ट की अवमानना मानते हुए थानाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही शीघ्र प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। जोकीहाट के शेरलंगा निवासी मो. मसूद आलम ने 29 अगस्त 09 को केस नंबर 2621सी/09 दायर किया था। करीब एक लाख रुपये लूट के इस मामले को सीजेएम ने गंभीरता से लेते हुए जोकीहाट थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान का आदेश दिया था। परंतु वर्षो बीत गये, लेकिन इस मामले की प्राथमिकी तक जोकीहाट पुलिस ने दर्ज नहीं की। वादी मो. मसूद ने फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
तब सीजेएम श्री रजक ने जोकीहाट थानाध्यक्ष को नोटिस जारी किया तथा कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है।

गोलछा हत्याकांड मामले में गवाही दर्ज


अररिया : चर्चित अरुण गोलछा हत्याकांड से संबंधित एक अन्य मामले में तीसरे गवाह के रूप में अरुण कुमार मंडल ने गुरुवार को कोर्ट में अपनी गवाही दी। जिसे प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी बीएम त्रिपाठी के न्यायालय में कलमबद्ध किया गया।
सिविल कोर्ट, अररिया के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी बीएम त्रिपाठी के न्यायालय में केस नंबर 3242सी/11 लंबित है, जिसमें जांच साक्ष्य के बिंदु पर कार्रवाई की जा रही है। उक्त मामला जेल में बंद रमेश गोस्वामी ने दायर किया है। इस मामले में मूलचंद गोलछा, मो. आफताब उर्फ जोगी, प्रदीप लोनियां, सुरेश ठाकुर विद्रोही, सुरेन्द्र सिंह एवं भोला शंकर तिवारी कथित आरोपी बनाये गये हैं।
इसी मामले में तीसरे जांच साक्ष्य में रूप में जोगबनी थानाक्षेत्र के बथनाहा टोला निवासी अरुण कुमार मंडल कोर्ट में पेश हुये। जहां उन्होंने अपने अधिवक्ता के समक्ष कहा कि उक्त घटना पिछले 15 फरवरी 07 की हैं। जब वे पेट्रोल पंप से तेल क्रय करने गया तो देख कि रमेश गोस्वामी को कई लोग मारपीट रहे थे तथा गवाही देने पर जान से मार देने की धमकी दी जा रही थी।
इस मामले में दी गयी गवाही को कोर्ट ने लिपिबद्ध करते हुए अगली तिथि निर्धारित कर दी है। वहीं इसी मामले में लालुदेव, मनोज मेहता अपनी गवाही दर्ज करा चुके हैं।

रामनवमी पर भंडारा

रानीगंज: रामनवमी के अवसर पर साईं मंदिर प्रागंण में भंडारा का आयोजन किया जायेगा। आयोजकों की ओर से बताया गया है कि हसनपुर वार्ड 13 साई नगर स्थित मंदिर से सांई अनुयायियों द्वारा एक शोभा यात्रा भी निकाली जायेगी तत्पश्चात मंदिर प्रागंण में भंडारा का आयोजन पूर्व निर्धारित है।

मजदूर ने दर्ज करायी मारपीट की प्राथमिकी

पलासी: प्रखंड के चहटपुर पंचायत अंतर्गत पलासी बस्ती में मनरेगा योजना के तहत मिट्टी काट रही एक विधवा के साथ बुधवार को भू-स्वामी द्वारा मारपीट की गयी है। इस बाबत पीड़िता मोसोमात गीता देवी द्वारा पलासी थाना में पलासी टोला वार्ड नं. 08 के अब्दुल रशीद के विरुद्ध कांड सं. 311/12 दर्ज कराया है। इस बाबत थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

लीड: सर! पति जान मारने की धमकी दे रहा है..



अररिया : गुरुवार को जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने कई सप्ताह बाद स्वयं जनता दरबार में मौजूद रहकर लोगों की शिकायतें सूनी। आत्मन कक्ष में श्री सरवणन ने कई शिकायतों का निपटारा किया। जनता दरबार में नीलम देवी नामक महिला ने शिकायत की कि उसके पति सोनू मंडल देवनगर में दूसरी शादी कर दूसरी पत्‍‌नी के साथ रहने लगे। जिस पर नीलम ने मुकदमा दर्ज किया था और वह जेल में बंद है। इधर वह उसे केश उठाने अथवा हत्या करा देने की धमकी दे रहा है। डीएम ने एसपी को जांच के लिए लिखा है। वहीं फारबिसगंज के मेसर्स केशरी मिल के मालिक मिलिंग के लिए धान उपलब्ध कराने की मांग लेकर पहुंचे। उनके अतिरिक्त जोकीहाट के पथराबाड़ी की कांती देवी रास्ता देने की फरियाद लेकर डीएम के पास पहुंची थी।

सेहत के साथ अब आमदनी भी बढ़ायेगा मधु


अररिया : मधु सेहत ही नहीं, किसानों की आमदनी भी बढ़ायेगा। अररिया जैसे पिछड़े जिले में मधुमक्खी पालन रोजगार का एक प्रमुख साधन बनने वाला है। अररिया में पहली बार मधु पालन योजना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला बागवानी विकास समिति ने प्रशिक्षित किसानों के बीच अनुदानित दर पर 300 बक्से का वितरण किया है। जिससे मधु का व्यवसायिक उत्पादन संभव हो सकेगा।
जिले में मधुपालन को कुटीर उद्योग का रूप देने के लिए विभाग ने कमर कस ली है। सरकार भी इसके लिए भरपूर सहयोग दे रही है।
प्रथम फेज में कृषि महा विद्यालय पूसा एवं कृषि विज्ञान केन्द्र अररिया से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके किसानों के बीच मधुमक्खी बक्से का वितरण किया गया है। जिससे सरसों, लीची, सूर्यमुखी, सहजन आदि फसलों से अलग-अलग वेरायटी के मधु तैयार होंगे। ये मधु साधारण मधु की अपेक्षा अधिक शुद्ध व पौष्टिक भी होंगे। बाजार में इस मधु की अच्छी कीमत भी मिलेगी। जिससे किसानों को अधिक लाभ मिलेगा। जिला उद्यान कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिला कृषि पदाधिकारी नईम अशरफ व जिला उद्यान पदाधिकारी अनिल कुमार यादव ने प्रशिक्षित नौ मधुमक्खी पालकों के बीच तीन सौ बक्से का वितरण किया है। विभाग ने उन बक्सों पर 90 प्रतिशत अनुदान दिया है। अररिया के जिन किसानों को बक्सा मिला है उनमें कुआड़ी-कुर्साकांटा के कैलाश कुमार राय को 50 बक्सा, बरबन्ना, रानीगंज के राजेन्द्र प्रसाद साह को 50 बक्सा, हांसा रानीगंज के संजय कुमार मंडल को 50 बक्सा, करहबाड़ी, सिकटी के ज्ञानेन्द्र कुमार मंडल को 50 बक्सा, खुटहा, बैजनाथपुर भरगामा के हरिमोहन झा को 10 बक्सा, हांसा, रानीगंज के पंकज कुमार झा को 20 बक्सा, पहुंसरा के मनोज कुमार को शर्मा को 10 बक्सा, भिट्टा, खरसाही के शिवानंद मेहता को 10 बक्सा तथा मधुरा, उत्तर नरपतगंज के सुरेश कुमार गुप्ता को 50 बक्सा प्राप्त हुआ है। ये किसान मधु पालन कर सेहत के साथ साथ अपनी आमदनी भी बढ़ायेंगे। दूसरे फेज में और अधिक किसानों को इस योजना से जोड़े जाने का प्लान है।

बिचौलिया के विरूद्ध आरोप पत्र समर्पित


अररिया : ग्राम पंचायत मिर्जापुर के कई बीपीएल कार्डधारी लाभार्थियों का इंदिरा आवास की सवा पांच लाख राशि फर्जी ढंग से निकासी कर लिए जाने के एक लंबित मामले में चिन्हित बिचौलिया अशोक कुमार सिंह के विरुद्ध बौसी थानाध्यक्ष ने गुरुवार को चार्जसीट कोर्ट में समर्पित किया है।
इस संबंध में बौसी के महसैली निवासी किरण देवी ने बौसी थाना कांड संख्या 08/11 दर्ज कराया था। इस मामले के कुल 15 लाभार्थियों के नाम स्वीकृत इंदिरा आवास की कुल पांच लाख 25 हजार रुपये साजिश के तहत जाली छाप व हस्ताक्षर कर हड़प लेने का आरोप लगाया था। इसमें विजय कुमार विश्वास, मिर्जापुर पंचायत के तत्कालीन मुखिया, मनोहर प्रवीण तत्कालीन प. समिति, गुलाम सरवर, इरशाद, साइस्ता प. स., इस्तरवार आलम (रजोखर के डाकपाल) समेत डोरियारे निवासी अशोक कुमार सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया। इस मामले में अनुसंधान कर्ता ने अपने अनुसंधान में नामजद अभियुक्त बने बिचौलिया अशोक कुमार सिंह के विरुद्ध अपना अनुसंधान पूरा किया तथा सीडी नंबर 29/02 दिनांक 29 मार्च 12 के तहत चिन्हित बिचौलिया अशोक कुमार सिंह के विरुद्ध लगाए गए आरोप को सत्य पाया तत्पश्चात भादवि की धारा 420, 406, 467, 120बी समेत एससी/एसटी एक्ट की धारा 3/4 के तहत सीजेएम के कोर्ट में अपना आरोप पत्र समर्पित कर दिया है। वहीं अन्य आरोपियों के विरुद्ध अपना अनुसंधान जारी रखा है।

विधायक की छवि धुमिल करने का प्रयास

सिकटी (अररिया) : भाजपा विधायक आनंदी प्रसाद यादव के जिला प्रतिनिधि सतीश पंजियार व सिकटी प्रतिनिधि विजय विश्वास ने कहा है कि विधायक की छवि को धूमिल करने हेतु एक साजिश रची जा रही है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में नेता द्वय ने कहा है कि विधायक की बढ़ती लोकप्रियता को धूमिल करने का प्रयास कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है जिसका शीघ्र पर्दाफाश किया जायेगा। ज्ञात हो कि पिछले दिनों सिकटी के सीओ ने विधायक के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने व सिकटी छोड़ने की धमकी देने आदि का आरोप लगाते हुए सिकटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

हत्या की नीयत से अपहरण का मामला दायर


अररिया : फारबिसगंज के मझुआ गांव निवासी मन्नू मंडल के पिता ने अपने पुत्र की हत्या की नीयत से साजिश के तहत अपहरण कर लिए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए कोर्ट में गुरुवार को केस दायर किया है। जिसकी प्राथमिकी दर्ज के लिए संबंधित थाना भेजा गया है। भीम लाल मंडल ने सीजेएम सत्येन्द्र रजक के कोर्ट में 575सी/12 दायर किया है। घटना तिथि पिछले 12 मार्च का उल्लेख किया गया है तथा भाग कोहलिया निवासी मसीम तथा सबाना खातुन तथा चौरा परवाहा के मुदन मियां, मुसहरी मियां, अजीम मियां, कारे मियां, रियाज मियां तथा अब्बास को आरोपी बनाया है। आरोप लगाया गया है कि बीए पास मुन्नु मंडल आरोपी मसीम की पुत्री सबाना खातुन को प्राईवेट ट्यूशन पढ़ाता था। अपने बकाये ट्यूशन फीस लाने गए मनु मंडल जब वापस घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की गयी। परंतु उसका कोई अता-पता नही चल पाया।
उक्त मामले की प्राथमिकी दर्ज के लिए कोर्ट ने थानाध्यक्ष के यहां भेज दिया है।

स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के बोकड़ा पंचायत स्थित लाइन चौक के निकट केनवर सीज हेल्थ केयर द्वारा स्वास्थ्य चेतना शिविर का आयोजन किया गया। जहां रोगियों की मुफ्त जांच के अलावा शिविर में स्वास्थ्य संबंधी कई जानकारिया दी गई। शिविर में हेपेटाइटिस बी का भी टीका दिया गया। शिविर में डा. ए. एच नैय्यर, पैथोलाजिस्ट आजमी साहब आदि उपस्थित थे। शिविर को सफल बनाने में मो. सरफराज आलम, राकेश कुमार, मो. मुश्ताक, मो. अफाक, मो. शब्बीर आदि ने अपना योगदान दिया।

डीएसपी ने किया नगर थाने का निरीक्षण

अररिया, : लंबे समय बाद नगर थाना अररिया का निरीक्षण गुरुवार को डीएसपी मो. कासिम ने किया। निरीक्षण के दौरान केस निष्पादन, विधि व्यवस्था का संचालन, मालखाना आदि की उन्होंने जांच की। निरीक्षण के बाद डीएसपी श्री कासिम ने बताया कि लंबित कांडों के निष्पादन में काफी सुधार हुआ है। एक वर्ष पूर्व इस थाने में 400 से अधिक मामले लंबित थे। अब इसकी संख्या 100 के करीब रह गयी है। उन्होंने थानाध्यक्ष एवं अनुसंधान कर्ता को वर्षो से लंबित पड़े मामलों के निष्पादन का शीघ्र निर्देश दिया है। इस दौरान मालखाना की भी जांच की गयी। डीएसपी ने थानाध्यक्ष को निर्धारित समय के अंदर लंबित कांडों के निष्पादन का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि लंबित पड़े मामले में अधिकांश यूडी केस है अथवा बिसरा जांच प्रतिवेदन की कमी के कारण ही विचाराधीन है।

जनता दरबार: 105 मामलों की सुनवाई

अररिया : पुलिस अधीक्षक अररिया के जनता दरबार में गुरुवार को 105 मामलों की सुनवाई की गयी जिनमें 3 मामलों में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिए गए हैं। जबकि अन्य मामलों को संबंधित थानों में आवेदन भेजकर जांच का निर्देश दिया गया है। पुलिस अधीक्षक की अनुपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन एसडीपीओ मो. कासिम ने की। श्री कासिम ने बताया कि दरबार में पहुंचे अधिकतर मामले पारिवारिक विवाद एवं गिरफ्तारी से संबंधित हैं। सभी आवेदनों पर संबंधित थाना व ओपी अध्यक्षों को अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। गंभीर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच का आदेश दिया गया है।

सड़क दुर्घटना में स्कूली छात्रा घायल

जोकीहाट : प्रखंड के जोकीहाट पलासी मार्ग पर अरतिया गांव के निकट बुधवार को तेज गति से आ रही एक पिकअप वैन की ठोकर से गांव के ही शोहराब की बारह वर्षीय पुत्री सादिया बुरी तरह जख्मी हो गयी। परिजनों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे पूर्णिया रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रिहायशी इलाके में भी काफी तेज गति से गाड़ी चलाते हैं। अधिकांश दुर्घटनाएं इसी वजह से होती हैं।

एसएसबी जवान की गोली मार कर हत्या


बथनाहा(अररिया) : बथनाहा स्थित एसएसबी 24 वीं बटालियन मुख्यालय में पदस्थापित जवान (चालक) ललित मोहन जेना की हत्या बुधवार की रात गोली मार कर दी गई। हत्या के बाद शव को एसएसबी मुख्यालय से दो सौ मीटर दूर बथनाहा हाट में बथनाहा-सोनापुरसड़क किनारे रख दिया गया। जहां काफी मात्रा में खून गिरा था और खून लगा ईट भी रखा हुआ था। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस व एसएसबी मुख्यालय को दी। सूचना पर एसएसबी डीआइजी केपी सिंह एवं एसपी शिवदीप लांडे ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया। जांच के लिए वीरपुर एवं अररिया स्थित एसएसबी मुख्यालय से स्वान दस्ता को भी मंगाया गया। लेकिन शाम तक हत्यारे तथा हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ललित मोहन जेना ग्राम-कटघरा, पो.- घोलचिना, जिला- अलमोड़ा, उत्तराखंड का निवासी बताया गया है।
स्थल का मुआयना करने के बाद एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि जवान की हत्या सिर में गोली मारे जाने से हुई है। हालांकि उन्होंने संदेह जताया कि घटना स्थल कहीं और है जहां से हत्या के बाद शव को उक्त स्थान पर लाया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद हत्या में प्रयुक्त हथियार के प्रकार एवं समय का पता चल पाएगा। एसपी ने मौके पर मौजूद फारबिसगंज के एसडीपीओ विकास कुमार तथा बथनाहा के एसएचओ सुबोध कुमार राव को मामले की सूक्ष्मता से तफ्तीश करने का निर्देश दिया है। पुलिस ने इस संबंध में जब एसएसबी जवानों से भी पूछताछ की तो तफ्तीश में यह बात भी सामने आई है कि उक्त जवान नशे का अत्यधिक सेवन करता था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार की रात दस बजे के करीब चालक जेनाकिराये के मकान में रह रहे अपने एक एसएसबी जवान से मिलने गया था। जहां से लौटने के क्रम में घटना को अंजाम दिया गया है।
मामले की नाजुकता को देखते हुए एसएसबी के डीआइजी सुबह से ही बथनाहा मुख्यालय में कैंप किए हुए हैं। जेना की नियुक्ति एसएसबी 24 वीं बटालियन में 2008 में चालक के पद पर हुई थी। वह शादी शुदा एवं एक बच्चे का पिता था। उसके परिजनों को घटना की सूचना भेज दी गई है।

Wednesday, March 28, 2012

स्वच्छता अभियान से वंचित विद्यालय, नहीं बने शौचालय


नरपतगंज (अररिया) : सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को नही मिल पा रहा है स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता का लाभ। सरकार द्वारा स्वास्थ्य हित को देखते हुए सरकारी विद्यालयों में शौचालय निर्माण की योजना विफल साबित हो रही है। बता दें कि प्रखंड के 90 विद्यालयों में शौचालय का निर्माण कराना था। जिसके लिए सरकार द्वारा प्रत्येक वि. 55 हजार की दर से आवंटन भी दिया गया है। फिर भी प्रखंड के कई विद्यालयों में शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। जहां शौचालय का निर्माण किया भी गया वह गुणवत्ता विहीन होने के कारण शीघ्र ही ध्वस्त भी हो रहे हैं।
इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आमीचंद राम कहते हैं कि कई विद्यालयों में निर्माण कार्य चल रहा है जो जल्द ही पूर्ण हो जायेगा।

बिहार स्टेट मैकेनिक यूनियन जिला शाखा की बैठक

अररिया: बिहार स्टेट मैकेनिक यूनियन जिला शाखा अररिया की एक बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अब्दुल सत्तार ने की। बैठक में सरकार द्वारा स्वीकृत दुर्घटना बीमा तथा श्रम संसाधन के असंगठित क्षेत्र श्रमिक व कारीगर समाजिक सुरक्षा योजना पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में सदस्यों ने आगामी मजदूर दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष हसनैन रजा, कोषाध्यक्ष शमीम रेजा, सचिव मो. जलाल, महा सचिव मो. सलाम, मो. महमूद आदि मौजूद थे।

पैक्सों ने धान खरीदने से खड़े किए हाथ

जोकीहाट : प्रखंड के अधिकांश पैक्स गोदामों से धान उठाव नहीं होने से धान खरीद का कार्य अपने लक्ष्य से भटकता नजर आ रहा है। दर्जनों किसान आज भी धान बेचने के लिए दर दर भटक रहे हैं। लेकिन गोदामों में जगह नहीं होने से पैक्सों ने धान खरीदने से हाथ खड़े कर दिए हैं। उधर, जोकीहाट के बीएओ अभिनंदन सिंह के निलंबन के बाद से ही कृषि भवन में भी धान खरीद नहीं किये जा रहे हैं। नये बीएओ राजेन्द्र प्रसाद साह ने बताया कि जगह के अभाव में धान खरीद का कार्य अवरूद्ध है। एसडीओ डा. विनोद कुमार ने बीएओ श्री साह को कृषि भवन में पड़े धान को मिलों में भेजने का निर्देश दिया। एसडीओ ने बताया कि जगह खाली होते ही धान खरीद शुरू हो जायेगी। उन्होंने बताया कि 15 अप्रेल तक धान खरीद किया जायेगा।

तीसरे दिन भी शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा



अररिया/फारबिसगंज : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी इंटर की परीक्षा जिले के अररिया व फारबिसगंज अनुमंडल में बनाये गए 11 परीक्षा केंद्रों पर तीसरे दिन बुधवार को भी शांतिपूर्वक माहौल में हुई। प्रथम पाली में भौतिकी तथा कामर्स के अलावा योगा व शारीरिक शिक्षा की परीक्षा का संचालन किया गया। वहीं द्वितीय पाली में कला संकाय के इतिहास विषय की परीक्षा का संचालन किया गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है। वहीं केंद्राधीक्षक एवं दंडाधिकारी की देखरेख में परीक्षा का संचालन किया जा रहा है।

गोली कांड के घायलों को मिला 20-20 हजार राशि


कुर्साकाटा(अररिया) : बटराहा गोली कांड में घायल चार ग्रामीणों को जिला प्रशासन की ओर से 20-20 हजार रूपये की सहायता राशि बुधवार को दी गयी।
भारत नेपाल सीमा पर स्थित प्रखंड के बटराहा एसएसबी कैंप के जवानों द्वारा ग्रामीणों पर की गयी गोलीबारी के बाद चार ग्रामीणों की मौत हो गयी थी तथा चार गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को घायलों को 20-20 हजार रूपये की सहायता राशि चेक के माध्यम से दी गयी। बीडीओ पृथ्वी नाथ पांडेय ने बताया कि इस घटना में घायल बटराहा निवासी मो. सगीर, कैयूम, मो. जमाल एवं मो. रहमान को 20 हजार रूपये सहायता राशि के रूप में दिए गये। ज्ञात हो कि सोनामनी गोदाम क्षेत्र के बटराहा में महिला के साथ कथित छेड़खानी से उपजे विवाद के बाद एसएसबी जवानों के गोलीबारी में फरहत जहां, जब्बीर अंसारी, कुरबान अंसारी एवं सहनवाज अंसारी की जहां मौत हो गयी थी वहीं मो. सगीर, मुमताज, कैयूम एवं रहमान अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गये थे। इस घटना में एसएसबी के दो जवान राहुल पांडेय एवं पंकज पांडेय भी घायल हो गये थे।

बीएसएनएल का केबुल काटा

बथनाहा: बथनाहा फारबिसगंज के बीच भद्रेश्वर के निकट मंगलवार की रात चोरों ने बीएसएनएल का केबिल काट लिया। जिससे बथनाहा एसएसबी 24वीं बटालियन के दूरभाष सेवा सहित क्षेत्र के दर्जनों टेलीफोन ठप हो गया।

तस्करी का चायनीज सेब बरामद

बथनाहा: एसएसबी 24वीं बटालियन के कमांडों दस्ता ने बुधवार की दोपहर कटिहार से जोगबनी जा रही 55740 डाउन सवारी गाड़ी से 10 कार्टून तस्करी का चायनीज सेब बरामद किया है। सेब का वजन दो सौ केजी जिसकी कीमत 20 हजार आंकी गयी है। दूसरी ओर फुलकाहा कंपनी के जवानों द्वारा नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 12 हजार रूपये मूल्य के 120 किग्रा. सुपारी भी जब्त किया गया है।

सड़क दुर्घटना में तीन जख्मी

कुसियारगांव: अलग अलग हुई सड़क दुर्घटना में बुधवार को दो महिला सहित तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में बुधवार को भर्ती कराया गया। घायलों में बीबी खुशबु, बीबी शहजादी बेलवा एवं हयातपुर प्रेमनगर के मासूम शामिल हैं।

एसएफसी प्रबंधक की लापरवाही पर बिफरे डीएम

अररिया : धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य पूरा करने को लेकर जिला पदाधिकारी संवेदनशील दिख रहे हैं। शायद यही कारण है कि जिले में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक पहली बार कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण स्थित धान विक्रय केंद्र पर हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने की। बैठक के दौरान एक बार फिर एसएफसी के जिला प्रबंधक की शिथिलता व अकर्मण्यता सामने आयी। डीएम श्री सरवणन ने आक्रोशित लहजे में एसएफसी के जिला प्रबंधक के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया है। बैठक के बारे में मिली जानकारी अनुसार डीएम ने परिवहन अभिकर्ता को अररिया व पश्चिम बंगाल के मिलों तक निरंतर धान पहुंचाने के लिए कम से कम तीस ट्रकों का परिचालन करने का निर्देश दिया। उन्होंनें पश्चिम बंगाल के मिलरों की अच्छी स्थिति को देखते हुए उसे प्राथमिकता में रखने का निर्देश दिया है। डीएम ने सभी बीएओ को धान अधिप्राप्ति से संबंधित रिकार्ड, संचिका व रजिस्टर अपडेट करने का निर्देश दिया है। श्री सरवणन ने सभी एसडीओ, डीएसओ व एजीएम को भी धान अधिप्राप्ति की मानीटरिंग करने का सख्त निर्देश दिया है। डीएम ने यह भी स्पष्ट किया है कि धान अधिप्राप्ति की बैठक अब विक्रय केंद्रों पर ही होगी। मौके पर एसडीओ गिरवर दयाल सिंह, डा. विनोद कुमार, डीएसओ कैयूम अंसारी, जिला प्रबंधक आरबी प्रसाद सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

जिलाध्यक्ष ने सीएम से की हस्तक्षेप की मांग

अररिया : सिकटी के विधायक आनंदी प्रसाद यादव के खिलाफ की जा रही पुलिस कार्रवाई को जिला भाजपा ने एक पक्षीय कार्रवाई करार दिया है। गिरफ्तारी वारंट को अररिया भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने कहा है कि विधायक पर आरोप लगाने वाले अंचल पदाधिकारी के कार्यो की जांच होनी चाहिए। उनका कहना है कि अनुसंधान के क्रम में पुलिस को यह भी देखना चाहिए कि विधायक ने जान मारने की धमकी दी भी है या नहीं। वारंट निर्गत होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को पत्र लिखकर स्वयं अररिया की व्यवस्था पर हस्तक्षेप करने की मांग की है। अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि अररिया में न्याय पालिका, विधायिका एवं कार्यपालिका में आपसी टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। एडीजे आवास पर होमगार्ड जवान सुरेश साह की मौत के बाद अधिवक्ता पुलिस कार्रवाई के विरूद्ध न्यायिक कार्य से अलग भी रहे हैं। जबकि नगर परिषद में घपले घोटाले उजागर होने के बाद भी प्रशासन जान बूझकर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। प्रशासन को भय है कि कहीं ऐसे मामले में सरकारी कर्मी भी आरोपों के घेरे में न आ जाये।

पट खुलते ही देवी दर्शन को भक्तों की उमड़ी भीड़

फारबिसगंज(अररिया) : बुधवार की संध्या चैत शुक्ल षष्ठी के अवसर पर यहां के चैती दुर्गापूजा पंडालों में पट खुलते ही देवी दुर्गा की आराधना हेतु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। नगर के बोरिसाल बरूजीवी समिति, नवरंग पूजा समिति, मेला रोड दुर्गापूजा समिति एवं मार्केटिंग यार्ड परिसर चैती दुर्गापूजा समिति के पंडालों में बड़ी संख्या में भक्तजन दुर्गा माता की पूजा अर्चना करते देखे गये। इन चारों समितियों द्वारा दुर्गा माता की आकर्षक व सौम्य प्रतिमा स्थापित कर वासंतिक दुर्गात्सव का आयोजन किया गया है। पुरोहितों ने बताया कि इस वर्ष षष्ठी की तिथि दो दिन अर्थात बुधवार एवं गुरूवार पड़ने के कारण महानवमी का पूजन रविवार को आयोजित होंगा। वहीं शहर और ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न घाटों एवं जलाशयों में चैती छठ के व्रतियों द्वारा भास्कर देव को पहला अ‌र्घ्य दिया गया। कुल मिलाकर वासंतिक नवरात्र, चैती दुर्गापूजा, छठ एवं कोठीहाट में अनवरत जारी विष्णु विराट यज्ञ को लेकर फारबिसगंज में चहुंओर धर्म एवं उत्सव का माहौल व्याप्त है।

पैथालाजिकल जांच सेंटर का उद्घाटन

जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के रेफरल अस्पताल जोकीहाट में पैथोलाजी सेंटर का उद्घाटन मंगलवार को रेफरल प्रभारी डा. सिफतैन आलम ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर डा. आलम ने कहा कि अब ग्रामीण इलाके के रोगियों को खून, पेशाब आदि की जांच के लिए सदर अस्पताल नहीं जाना होगा। स्वास्थ्य प्रबंधक ओवेश अहमद ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा अधिकृत सेंट्रल डायग्नोस्टिक की ओर से इस लैब में टीसी, डीसी, हीमोग्लोबिन, यूरिया, युरीन सहित चौदह तरह की जांच के नमूने रोगियों से लिये जायेंगे। नमूना इकट्ठा कर उसी दिन सदर अस्पताल में जांच के लिए भेजे जायेंगे। जांच के बाद दूसरे दिन रेफरल अस्पताल के काउंटर से जांच रिपोर्ट रोगियों को मिलेगा। मौके पर सेंट्रल डायग्नोस्टिक केएम खान, गोपाल कुमार, सुधाकर चौधरी, साकिब आदि उपस्थित थे।

न्यायिक कार्य से अलग रहे अधिवक्ता


अररिया : होमगार्ड की मौत मामले में पुलिस कार्रवाई के विरोध में अररिया एवं फारबिसगंज के अधिवक्ता बुधवार को न्यायिक कार्य से अलग रहे। जिस कारण कोर्ट परिसर में बिल्कुल सन्नाटा छाया रहा।
ज्ञात हो कि अररिया के जिला बार एसोसिएशन तथा जिला अधिवक्ता संघ द्वय ने इस संबंध में संयुक्त बैठक कर न्यायाधीश के आवास पर होमगार्ड जवान की हुई मौत के मामले में पुलिस कार्रवाई के विरोध में कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया था। इसी के आलोक में बुधवार को न्यायिक कार्य से अपने को अधिवक्ताओं ने अलग रखा। वहीं समयावधि के दौरान न्यायिक अधिकारी अपने कोर्ट कक्ष में आये तो जरूर परंतु अधिवक्ताओं के द्वारा कोई पैरवी नहीं करने पर वापस हो गये।
दोनों अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मो. तैयबआलम, मो. जैयनुद्दीन तथा महासचिव महेश्वर प्रसाद शर्मा व अमर कुमार आदि अधिवक्ताओं ने अपने आह्वान को पूर्णत: सफल बताया तथा कहा कि अधिवक्ता गण न्यायिक व्यवस्था का एक मजबूत स्तंभ है तथा आये दिन जनहित में अधिवक्ताओं ने अपनी एकजुटता दिखाते रही है।
उधर अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से अलग रहने के कारण दूर से आये मुवक्किलों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।

प्रा.वि. में नवनियुक्त प्रशिक्षित शिक्षक बन सकेंगे एचएम

अररिया : उच्च न्यायालय के आदेश पर 34,540 प्रशिक्षित शिक्षकों में से नव नियुक्त शिक्षक ही प्राथमिक तथा नवसृजित प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के रूप में कार्य करेंगे। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। डीईओ श्री प्रसाद नेअपने पत्र में लिखा है कि प्रा.वि में अगर अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षक एचएम पद पर हैं तो वे शीघ्र नवनियुक्त प्रशिक्षित को एचएम का प्रभार देंगे। डीईओ ने यह भी स्पष्ट किया है कि नव नियुक्त प्रशिक्षित शिक्षक यदि अपने पद स्थापित विद्यालय में एक मात्र हैं और अन्य नियोजित शिक्षक अप्रशिक्षित हैं तो ऐसे नवनियुक्त प्रशिक्षित शिक्षक ही विद्यालय में प्रधान शिक्षक के रूप में कार्य करेंगे।

पोशाक राशि वितरित

अररिया: नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 353 माता स्थान भगत टोला में पढ़ने वाले बच्चों के बीच पोशाक राशि का वितरण बुधवार को किया गया। इस अवसर पर पूर्व वार्ड पार्षद मो. आशिक, धर्मनाथ पासवान, सेविका बेबी देवी, मीर रज्जाक आदि मौजूद थे।

लीड: एसपी के समर्थन में आम लोग सड़क पर उतरे



अररिया : जिले के चर्चित एसपी शिवदीप लांडे की कार्यशैली का विरोध व समर्थन दोनों शुरू हो गया है। एडीजे आवास पर होमगार्ड जवान सुरेश साह हत्याकांड के विरोध में जिले के अधिवक्ताओं ने बुधवार को जहां न्यायिक कार्य से अलग रख कर जहां विरोध जताया वहीं श्री लांडे के समर्थन में आम लोग सड़कों पर उतर आये। शहर के युवाओं की टोली पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे के समर्थन में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया तथा थोड़ी देर के लिए सड़क पर एसपी आवास के पास धरना भी दिया। युवाओं ने चांदनी चौक से एक जुलूस निकाला जो मुख्य सड़क पर भ्रमण करते हुए सुभाष चौक से सदर थाना होते हुए डीएम आवास के सामने से होकर गुजरा। जुलूस में शामिल युवक न्यायाधीश आवास पर प्रतिनियुक्त होमगार्ड सुरेश प्रसाद साह के हत्यारे को गिरफ्तार करने तथा एसपी श्री लांडे के समर्थन में नारे लगा रहे थे। युवक लांडे तुम मत घबराना, हम तेरे साथ हैं, साजिश कर्ता हाय हाय आदि नारे लगा रहे थे। युवकों का कहना था कि श्री लांडे के कार्यकाल में जिले के लोग चैन की नींद सो रहे हैं और अपराधी सलाखों के भीतर जा रहे हैं। ऐसे एसपी के कार्यशैली का विरोध करने वालों को जनता पहचान चुकी है।

राजस्व कर्मचारी से प्रमुख ने की मारपीट, प्राथमिकी


भरगामा(अररिया) : राजस्व कर्मचारी वीरकेश्वर पासवान के साथ भरगामा प्रखंड प्रमुख ने मारपीट व गाली गलौज किया है। मामले को लेकर सचिव श्री पासवान ने बुधवार को भरगामा थाना में कांड संख्या 32/012 दर्ज कराया है। कर्मचारी ने इसकी सूचना अपने आलाधिकारियों को भी दी है। जबकि एक लाभुक ने भी कर्मचारी श्री पसवान पर रिश्वत मांगे जाने आदि का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है।
दर्ज प्राथमिकी में भरगामा अंचल में पद स्थापित राजस्व कर्मचारी वीरकेश्वर पासवान ने कहा है कि मंगलवार की संध्या जयनगर पंचायत में महादलित परिवारों का सर्वेक्षण कर वे लौट रहे थे कि महथावा बाजार में अपने सहयोगियों के साथ बैठे प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु ने उन्हें बुलाया। प्रमुख उससे ओलावृष्टि का मुआवजा नहीं बांटे जाने के संबंध में पूछताछ करने लगे। जिस पर सचिव ने कहा कि जांच करने के बाद मुआवजा राशि का वितरण किया जायेगा। सचिव के अनुसार इसी बीच प्रमुख उत्तेजित हो गये ओर अपने सहयोगियों के साथ गाली गलौज करने लगे तथा चप्पल व मुक्का आदि से उन्हें मारपीट करना शुरू कर दिया। सचिव श्री पासवान का कहना हैे कि जान बचाने की नियत से वह उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक महथावा में जाकर छुप गये। तब बैंक के मैनेजर एवं सहयोगियों ने ग्रिल लगा कर उनकी सुरक्षा की तथा भरगामा थाना को दूरभाष पर सूचना दी। भरगामा थानाध्यक्ष अनमोल कुमार अपने दल बल के साथ वहां पहुंच कर उसे सुरक्षित थाना ले आये। दर्ज प्राथमिकी में प्रमुख के अलावा संतोष कुमार, प्रकाश झा, सुरेन्द्र स्वर्णकार व जितेन्द्र स्वर्णकार को नामजद किया गया है। वहीं दूसरी ओर एक अन्य लाभुक कुशमौल निवासी फुल कुमार रिषि ने भी कांड संख्या 33/012 दर्ज कराया है जिसमें कहा है कि वार्ड संख्या 06 के महादलित समुदाय के कई व्यक्ति से बासगीत पर्चा बनाने के नाम पर अवैध राशि कर्मचारी वीरकेश्वर पासवान के द्वारा वसूल किया गया। जब 27 मार्च को महथावा बाजार में उनसे मिलने गये तो कर्मचारी भद्दी गाली देने लगे और मारपीट करने लगे तो प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु के बीच बचाव किया। इधर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार का कहना है कांड अनुसंधान के पश्चात ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। दोषी पाये जाने पर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की जायेगी। जबकि मामले के बाबत प्रमुख श्री यादवेंदु का कहना है कि मामला झुठा व निराधार है। साजिश के तहत मुझे फंसाया जा रहा है।

पंसस ने की विशेष बैठक बुलाने की मांग

रानीगंज(अररिया) : पंचायत समिति के गठन के बाद नौ माह में मात्र एक बार बैठक बुलाये जाने से खिन्न पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख से अविलंब विशेष बैठक बुलाने की मांग लिखित आवेदन के द्वारा की है। 46 सदस्यों में से 31 के हस्ताक्षर युक्त आवेदन में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष समाप्त हो रहा है, परंतु सदस्यों को क्षेत्र के विकास कार्यो की कोई सम्यक जानकारी नहीं है। जिस कारण सरकार द्वारा प्रदात्त सुविधाओं व मूल उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो पा रही है। सदस्यों ने भविष्य में होने वाली जन उपयोगी कार्यो की समीक्षा, समेकित बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य विभाग के कार्यो, खाद्य आपूर्ति, वन पर्यावरण, शिक्षा एवं बिजली विभाग के कार्यो की समीक्षा के लिए विशेष बैठक की अपेक्षा की गयी है। आवेदन की एक प्रति प्रखंड उप प्रमुख उमेश मिश्रा को भी दी है। बताया जा रहा है कि विशेष बैठक की तिथि 10 अप्रेल निर्धारित की गई है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि पंचायत समिति कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड बीडीओ द्वारा नहीं की गयी है। गौरतलब है कि इन दिनों प्रखंड की राजनीति काफी गरमा गयी है। पंचायत समिति सदस्यों द्वारा दिये गये आवेदन के साथ बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 की धाराएं 45-46 की छाया प्रति संलग्न की गयी है। जिसमें विशेष बैठक बुलाने संबंधी नियमों का उल्लेख है। आवेदन पर सदस्य अनिल यादव, विपीन यादव, रमेश राम, धनंजय कुमार, सीता देवी, महरी देवी, जानकी देवी, साइस्ता, दरखशां नाज, चंपा देवी सहित 31 सदस्यों के हस्ताक्षर है।

मिनी ट्रक पलटा

जोकीहाट: अररिया-बहादुरगंज मार्ग पर बुधवार की सुबह मुर्गा लदा मिनी ट्रक बैरगाछी ईट मट्ठा के निकट पलट गया। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक नंबर बीआर 11 एल,2653 मुर्गा लेकर किशनगंज से फारबिसगंज जा रहा था। जबकि चालक बाल-बाल बच गया।

नप के विकास कार्यो की हो जांच : मुख्य पार्षद

अररिया : हाल के वर्षो में नगर परिषद अररिया द्वारा कराए गए विकास कार्यो की जांच की पेशकश नप की मुख्य पार्षद अफसाना प्रवीण ने की है। श्रीमती प्रवीण ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि दो वर्षो से वे मुख्य पार्षद की कुर्सी संभाल रही हैं, इस दौरान जितने भी विकास कार्य किए गए हैं इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर आरोप लगाने वालों का खुलासा हो सके। साथ ही शहर की जनता का भ्रम भी दूर हो जायेगा। मुख्य पार्षद ने बताया कि कुछ दिनों से विभिन्न योजनाओं में अनियमितता बरतने व घोटाला करने की खबरें विपक्षी द्वारा लगातार लगाये जा रहे हैं। लेकिन विभागीय अधिकारी उनसे बिना कुछ जाने वक्तव्य जारी कर रहे हैं। जिससे वे आहत हैं। ऐसी परिस्थिति में उनके द्वारा कराये गए कार्यो की जांच हो जाने से दूध का दूध और पानी का पानी फैसला हो जायेगा। साथ ही शहरवासियों को भी वस्तु स्थिति की जानकारी मिल सके।

भूकंप के झटके से मचा कोहराम, नुकसान नहीं


अररिया : बुधवार की अहले सुबह अररिया सहित सीमावर्ती जिलों में भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया। इसके साथ ही लोग अलसायी आंखों से अचानक जगे लोगों में कोहराम मच गया। झटका महसूस करते ही लोग नींद से जागे और जैसे तैसे घर से बाहर की ओर भागे। हालांकि भूकंप से कहीं भी जानमाल की हानि नहीं होने की सूचना मिली है। हालांकि बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र बिन्दु नेपाल का विराटनगर रहा। लेकिन नेपाल में भी इस झटके से कोई खास नुकसान नहीं पहुंचने की सूचना है। अपुष्ट रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का रिएक्टर 4.9 आंका गया है।
जानकारी अनुसार भूकंप का झटका बुधवार की सुबह पांच बजकर 10 मिनट पर आया जो चार से पांच सेकेंड तक रहा। बुधवार को भूकंप का झटका आने के बाद लोगों में अफरा तफरी मच गयी। सुबह होने के कारण हालांकि कुछ लोगों की नींद खुल गयी थी लेकिन अधिकांश लोगा सोये हुए ही थे। जो जगे थे वे तो तुरंत अपने घरों से बाहर निकल आये सोये लोग भी जैसे तैसे बाहर की ओर दौड़े। लोगों को इस बार समझने में देर नहीं लगी कि यह भूकंप का झटका है क्योंकि पिछले वर्ष सितंबर माह में भी अररिया में भूकंप का झटका लोगों ने महसूस किया।

राशि वापसी आदेश पर हाई कोर्ट ने लगायी रोक

अररिया : अररिया नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार मिश्र व उनके भाई संजय कुमार मिश्र पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा राशि वापसी को लेकर दायर सर्टिफिकेट केस पर उच्च न्यायालय ने रोक लगा दिया है। न्यायाधीश प्रकाश चंद्र वर्मा ने सीडब्लूजेसी 5556 की सुनवाई करते हुए 21 मार्च 2012 को डीएलओ के कार्रवाई पर स्टे लगाते हुए इस मामले की सुनवाई स्थानीय न्यायालय में करने का आदेश दिया है। इधर हाइकोर्ट का आदेश आने के बाद विजय मिश्र व संजय मिश्र ने जिला पदाधिकारी तथा जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी को आवेदन देकर दायर सर्टिफिकेट केस 83 व 84 की अगली कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है। इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीलाम पत्र कार्यालय द्वारा दोनों भाई के बैंक खातों से निकासी पर रोक लगा दिया गया है। 21 मार्च को हाईकोर्ट द्वारा आदेश पारित करने के बावजूद अब तक जिला नीलाम पत्र में कोई अगली कार्रवाई नहीं किया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। गौरतलब है कि डीएलओ ने दोनों भाई पर एनएच सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का अधिक राशि लेने के आरोप में एक करोड़ 20 लाख 89 हजार 154 रूपये वापसी का सर्टिफिकेट केस दायर किया था। इस पर हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया है।

अज्ञात महिला के शव बरामदगी का केस री-ओपेन


अररिया : बीते वर्ष 2011 के जून माह में सिमराहा थाना क्षेत्र के खवासपुर जाने वाले मार्ग पर बरामद अज्ञात महिला के शव का राज अब खुलने वाला है। एसपी शिवदीप लांडे ने इस केस को री-ओपेन कर दिया है। एसपी ने इस मामले के पुन: अनुसंधान का आदेश एसडीपीओ अररिया के मो कासिम को दिया है। एसपी श्री लांडे ने बताया कि कुछ लोगों ने उक्त मृतका के बारे में उन्हें फोन पर पूरी जानकारी दी है। इसलिए अब पीड़ित परिजनों को न्याय और दोषी का सजा अवश्य मिलेगी।
इधर जांच के प्रथम चरण में एसडीपीओ मो कासिम ने एसपी के समक्ष मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उक्त महिला पटना में नर्स का काम करती थी। इसी दौरान पलासी प्रखंड के किसी युवक से उसकी सांठ गांठ बढ़ी और दोनों विवाह के बंधन में बंध गये। कुछ दिनों के बाद वह गर्भवती भी हो गयी। लेकिन इसी बीच दोनों के बीच तलाक हो गया। जिसके बाद गांव वालों ने पुलिस के सहयोग से भरण-पोषण के लिए उसे 76 हजार रूपये का चेक भी दिया। लेकिन कुछ दिन बाद हीं उक्त महिला की हत्या हो गयी। जिस समय पुलिस ने अज्ञात अवस्था में महिला का शव बरामद किया था उस समय उसके गले में काला निशान पाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इस बात का जिक्र किया गया है कि उक्त महिला की हत्या गला दबाकर की गयी है। सब कुछ होने के बाद सिमराहा पुलिस थाना कांड संख्या 287/11 दर्ज तो की लेकिन कुछ दिनों के बाद हीं केस की फाईल बंद कर दिया गया। बिना उचित अनुसंधान के ही केस को बंद करने को लेकर एसपी श्री लांडे ने अनुसंधान कर्ता के विरूद्ध भी विभागीय कार्रवाई का निर्देश है। वहीं एसपी ने यह भी बताया कि इस हत्या में शामिल एवं मृतका का नाम गोपनीय रखा जा रहा है ताकि आरोपी को इस बात की भनक न लगे।

अगलगी: डेढ़ दर्जन घर जले, पांच लाख का नुकसान

जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड में आग लगने की दो अलग-अलग घटनाओं में डेढ़ दर्जन घर सहित पांच लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। बुधवार को भगवानपुर पंचायत के तुर्केली गांव में लगी आग में आफाक, भोला, मोसोमात जोहरा, कुबरा आदि के घर जलकर राख हो गये। इस घटना में लगभग आधा दर्जन घर सहित लगभग दो लाख की संपत्ति जल गयी जबकि पछियारी पिपरा पंचायत के बलुआ टोला वार्ड नंबर एक में लगी आग में लगभग एक दर्जन घर सहित तीन लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी। अग्नि पीड़ितों में जियाउद्दीन, सलाउद्दीन, हेफाज, अलीमुद्दीन, ताजुद्दीन, शायेक, जहांगीर, असहाब आदि शामिल हैं। कुर्सेल पंचायत के सरपंच प्रदीप यादव ने घटना की जानकारी सीओ अबुल हुसैन को देकर राहत वितरण की मांग की है।

मार्निंग कोर्ट दो से

अररिया : गर्मी के मद्देनजर आगामी दो अप्रैल से स्थानीय अदालत में मार्निग कोर्ट प्रारंभ हो जायेगा। मार्निग कोर्ट आगामी 30 जून तक चलेगा। वहीं कोर्ट के अधिवक्ता मार्निग कोर्ट को यहां के लिए अनुपयुक्त बताया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि यहां की जलवायु के हिसाब से डे कोर्ट ही लोगों के लिए उपयुक्त है। मार्निग कोर्ट की निर्धारित कार्यावधि में दूर दराज के मुवक्किलों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ती है।

इंदिरा आवास लाभुकों के बीच पासबुक वितरित

पलासी(अररिया) : प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को बीडीओ अमिताभ की देखरेख में इंदिरा आवास शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कनखुदिया, कलियागंज, डेहटी उत्तर, डेहटी दक्षिण, बरदबट्टा, पेचैली सहित अन्य पंचायतों के लाभुकों के बीच इंदिरा आवास के पासबुक का वितरण किया गया। इस बाबत बीडीओ अमिताभ ने बताया कि विभिन्न पंचायतों के 200 से अधिक लाभुकों के बीच पासबुक का वितरण किया जा रहा है। बीडीओ व प्रमुख सदानंद यादव ने संयुक्त रूप से बिचौलियों से सावधान रहने का आहवान किया वहीं चेतावनी भी दी कि इंदिरा आवास की राशि से घर बनायें अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई के लिए तैयार रहें। मौके पर जीपीएस गणपति राम, उपप्रमुख मो. इम्तियाज आलम सहित संबंधित पंचायत के लाभुक व अन्य मौजूद थे।

खुले आसमान के नीचे रहने को विवश अग्नि पीड़ित

पलासी : प्रखंड के पेचैली पंचायत अंतर्गत श्यामपुर पेरवाखुड़ी गांव के अग्नि पीड़ित खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं। पीड़ितों को अब तक प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की राहत सामग्री नहीं मुहैया करवायी गयी है। पीड़ित रजीना खातून ने बताया कि पुत्री की शादी हेतु उसके पति ने पंजाब से कमाकर रूपया लाया था लेकिन तीस हजार रूपये आग की भेंट चढ़ गये। अब पुत्री की शादी कैसे होगी। इसी प्रकार अन्य पीड़ित भी अपनी समस्याओं को लेकर चिंतित हैं।

चलंत लोक अदालत 13 को

अररिया : आगामी 13 अप्रैल को जिला मुख्यालय में चलंत लोक अदालत आयोजित किया जायेगा। जिसमें विभिन्न सुलहनीय वादों का निष्पादन समझौते के आधार पर किया जायेगा। इस संबंध में सब जज हसमुद्दीन अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त लोक अदालत डीआरडीए प्रांगण में आयोजित होगा।

सिकटी के भाजपा विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी


अररिया : सिकटी के भाजपा विधायक आनंदी प्रसाद यादव के खिलाफ सीजेएम न्यायालय, अररिया ने बुधवार को गिरफ्तारी का वारंट निर्गत किया है। सिकटी के अंचल अधिकारी ने विधायक के खिलाफ दूरभाष पर जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी जिसके आलोक में पुलिस ने न्यायालय से विधायक की गिरफ्तारी का आदेश देने का अनुरोध किया था। इसी प्रकरण में सीजेएम सत्येन्द्र कुमार रजक ने विधायक के खिलाफ वारंट जारी किया है। इस संबंध में एसपी शिवदीप लांडे ने अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को पत्रकारों को बताया कि शीघ्र ही विधायक की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का प्रयास पुलिस करेगी।
गत 17 फरवरी को सिकटी के अंचल पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार पांडेय को उनके मोबाइल फोन पर बासगीत पर्चा को लेकर विधायक श्री यादव ने जान मारने की धमकी दी थी तथा सिकटी छोड़ने की चेतावनी दी थी। इस संबंध में सीओ श्री पांडेय ने 18 फरवरी को सिकटी थाना में कांड सं. 22/12 दर्ज कराकर आरोप लगाया था कि बासगीत पर्चा निर्गत कराने को लेकर विधायक ने दबाव डाला तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया। उन्होंने दिए गए आवेदन में मानसिक प्रताड़ना, जान से मारने की धमकी तथा सिकटी छोड़ देने की धमकी देने का भी आरोप विधायक पर लगाया है। सिकटी थाना पुलिस ने अनुसंधान का जिम्मा पुलिस अवर निरीक्षक रवि कुमार को सौंपा। अनुसंधानकर्ता रवि कुमार ने मामले में सत्यता पाकर अपना प्रतिवेदन न्यायालय को समर्पित किया तथा वारंट निर्गत करने का अनुरोध किया। जिसके बाद सीजेएम सत्येन्द्र कुमार रजक ने बुधवार को विधायक आनंदी प्रसाद यादव के खिलाफ वारंट निर्गत कर दिया।

लीड: दूसरे दिन एक परीक्षार्थी निष्कासित

फारबिसगंज (अररिया) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इंटरमीडियट की परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय में बनाए गए 6 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा का संचालन किया गया। प्रथम पाली में भाषा की परीक्षा के दौरान फारबिसगंज महा विद्यालय परीक्षा केन्द्र से कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया। द्वितीय पाली में कंप्यूटर साइंस की परीक्षा का संचालन किया गया। परीक्षा के दौरान पेट्रोलिंग दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी केन्द्रों का जायजा लेते दिखे। वहीं केन्द्रों पर केन्द्राधीक्षकों एवं दंडाधिकारियों के निगरानी में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संचालित की गई। छात्राओं के लिए बनी दो परीक्षा केन्द्र थाना मध्य वि. तथा कन्या म. वि. में जगह के अभाव में छत्राएं टेंट में परीक्षा देती दिखी। हालांकि टेंट में उन्हें धूप से परेशानी भी हुई बावजूद इसके उत्साह पूर्वक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इधर फारबिसगंज महाविद्यालय केन्द्र पर कदाचार के आरोप में पहली पाली में एक परीक्षार्थी को निष्कासित किए जाने की जानकारी प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक डा. सतीन्द्र कुमार के हवाले से मीडिया प्रभारी डा. अरविंद कुमार वर्मा ने दी है।

दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

अररिया: राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत उच्च विद्यालयों में नव गठित विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव व सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को समाप्त हो गया। आजाद एकेडमी में आयोजित प्रशिक्षण के संबंध में माध्यमिक शिक्षा डीपीओ बसंत कुमार राय ने बताया कि अभियान के तहत प्रबंध समिति के दायित्व की जानकारी बांटी गई है।

योजना की होगी जांच

अररिया: जिले के प्रखंडों में पंचायत समिति मद की मनरेगा योजनाओं की जांच होगी। पहले दौर में नरपतगंज, पलासी तथा जोकीहाट प्रखंडों में जांच किया जायेगा। डीडीसी प्रभात कुमार महथा ने जांच के लिए मनरेगा के कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद सिंह को अधिकृत किया है। डीडीसी श्री महथा ने ईई को प्रपत्र में जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

अररिया : स्थानीय इस्लामनगर स्थित अलशम्स एकेडमी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अररिया कालेज के प्राचार्य डा. मुहम्मद कमाल मौजूद थे। समारोह में स्कूली बच्चों ने अपने प्रतिभा का जौहर दिखाया। मौके पर वर्ग टापर फहत सबा, शालिक आजम, नजमुस शहर को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक सरवर नदवी, एम. हुसेन, राशिद, बेलाल रब्बानी, जूही फातमा, तारिक अनवर, वसीम अकरम, अख्तर, हसनैन, मुजफ्फर हासमी आदि मौजूद थे।

लीड: योजनाओं की प्रगति व राजस्व वसूली का डीएम ने लिया जायजा


रानीगंज (अररिया) : अररिया जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने मंगलवार को प्रखंड, अंचल एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की अद्यतन प्रगति, राजस्व वसूली एवं लोक सेवाओं का अधिकार से संबंधित जानकारियों की संचिका खंगाली। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने सबसे पहले प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए चलायी जा रही अति महत्वपूर्ण इंदिरा आवास योजना के लक्ष्य एवं आवंटन की पंचायत वार जानकारी ली। इसके अतिरिक्त पेंशन योजना, नि:शक्तता, कन्या विवाह, वीआरजीएफ, छात्रवृत्ति आदि योजनाओं की अद्यतन स्थिति का जायजा भी उन्होंने लिया। प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान बीडीओ ललन ऋषि निरीक्षण के दौरान जानकारियां उपलब्ध कराते दिखे।
अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान राजस्व वसूली, लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम की अद्यतन जानकारी ली। राजस्व वसूली का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश उन्होंने सीओ रामविलास झा को दिया। राजस्व वसूली के 44 लाख 63 हजार 6 सौ 66 रुपये लक्ष्य की तुलना में अब तक उसका 63 प्रतिशत 28 लाख 30 हजार 1 सौ 85 वसूली की जानकारी दी गयी। विदित हो कि रानीगंज अंचल में 32 पंचायतों में 8 हलका कर्मचारी है। अंचल में अब तक बास रहित महादलित परिवारों को रैयती भूमि के लक्ष्य 1083 के आलोक में 928 व्यक्तियों के बीच 27.84 एकड़ भूमि खरीद कर बांटा गया है। वही 103 व्यक्तियों के बीच महादलित बासगीत पर्चा 7.72 एकड़ भूमि बांटने की जानकारी सीओ द्वारा दी गई। सीओ ने यह भी जानकारी दी। पूरे अंचल में विभिन्न सर्वे बिहार सरकार भूमि 8354.5 एकड़ है जिनमें से 5822.62 एकड़ भूमि 8251 लाभान्वितों के बीच बांट दी गयी है। शेष बिहार सरकार की भूमि के संबंध में बताया कि ये भूमि नदी, नहर, सड़क, सैरात में है अथवा विवादित है।

बीईओ सहित तीन अधिकारियों के वेतन पर रोक

अररिया : प्रखंड से अनुपस्थित रहने की शिकायत पर जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने सिकटी प्रखंड के तीन पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा है और उनके वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। डीएम ने अधिकारियों से तीस मार्च तक जवाब देने को कहा है। जिन अधिकारियों के वेतन पर रोक लगायी गयी है उनमें सिकटी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धनंजय सिंह, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी जितेन्द्र चौधरी तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बजरंगी चौधरी शामिल हैं। दरअसल डीएम श्री सरवणन 23 मार्च को सिकटी प्रखंड के कार्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उस वक्त सिकटी के बीडीओ ने उक्त तीनों अधिकारियों के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय नहीं आने की शिकायत की थी। इसके बाद डीएम ने यह कार्रवाई की है।

बैंक प्रबंधक पर कोर्ट में मामला दायर


अररिया : सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की अररिया शाखा के प्रबंधक के विरुद्ध स्थानीय कोर्ट में जालसाजी एवं धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मी ने होम लोन दिलाने के नाम पर हजारों राशि उगाही कर अमर्यादित करने का आरोप लगाया गया है।
अररिया स्थित आजाद नगर निवासी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अररिया के लिपिक मो. रेजानूर ने उक्त वाद दायर किया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्येन्द्र रजक के कोर्ट में अभियोग पत्र संख्या 660 सी/12 दर्ज हुआ है। इसमें सेंट्रल बैंक की अररिया शाखा के प्रबंधक बीडी नारायण को आरोपी बनाया गया है। घटना तिथि 26 नंबर 11 तथा 20 मार्च 12 का उल्लेख कर भादवि की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप का उल्लेख किया गया है।
आरोप लगाया गया है कि होम लोन के लिए बारह लाख ऋण प्राप्ति के लिये एक लाख बीस हजार अग्रिम राशि का भुगतान करने को कहा गया, जिसमें 35 हजार रुपये गवाहों के समझ दे दी गयी। लेकिन ऋण मुहैया नहीं किया गया। उल्टे इस संबंध में कहने पर अमर्यादित किया गया।
न्यायालय ने इस मामले को जांच के लिए अपने निजी संचिका में रख लिया है।

लीड: मकड़जाल में उलझा मनरेगा


अररिया : सूबे की तस्वीर बदलने का माद्दा रखने वाला महत्वपूर्ण मनरेगा यहां कुतंत्र के मकड़जाल में उलझ कर रह गया है। भ्रष्टाचार की बात छोड़ भी दें तो संचालन तंत्र की जटिलता, गिरोह संस्कृति और उपेक्षा के कारण मनरेगा ने अररिया में आम लोगों की आशाओं पर कुठाराघात ही किया है। न तो मजदूरों को ठीक ढंग से काम मिल पाया न भुगतान, रही सही साख की धज्जियां बिचौलिया-अधिकारी गठजोड़ ने उड़ा कर रख दी। यहां महीनों कामगारों को मजदूरी का भुगतान नहीं हो पा रहा है। एक निजी आंकड़े के मुताबिक मनरेगा मजदूरों का 40 लाख से अधिक बकाया जिला प्रशासन के पास है। आखिर कैसे जलेगा मजदूरों के घर का चुल्हा? सरकार ने भी पिछले वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में आवंटन भी आधा कर दिया है। पूछे जाने पर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार ने बताया कि मजदूरी की राशि संबंधित प्रखंडों को आवंटित कर दी गई है। लेकिन शिकायत मिलने के बाद जिला पदाधिकारी ने जांच का आदेश दिया है। जांच के बाद मजदूरों को भुगतान कर दिया जाएगा।
जिले में मनरेगा से आशा के अनुरूप न तो गांवों में विकास हुआ और न ही रोजगार के अवसर बढ़े। फलत: मजदूरों का पलायन जारी है। सीमांचल के जोगबनी, फारबिसगंज, अररिया व पूर्णिया रेलवे स्टेशनों पर दूसरे प्रांतों को जाने वाली रेल गाड़ियों में रोजना चढ़ने आ रहे मजदूरों का रैला इस बात का प्रमाण है। जब केंद्र सरकार ने मनरेगा लांच किया था तो यहां के लोगों की आंखों में सुनहरे सपने तैर रहे थे। लेकिन जटिलता एवं भ्रष्टाचार के कारण इस योजना ने यहां आम लोगों को निराश ही किया है। योजनाओं की स्वीकृति से लेकर मजदूरों को भुगतान तक की प्रक्रिया इतनी जटिल है कि आम आदमी तक समय पर इसका लाभ नहीं पहुंच पाता है।
प्रशासन के आंकड़ों पर ही गौर करें तो जिले में कुल चार लाख 11 हजार 584 जाब कार्डधारी मजदूर हैं। लेकिन फरवरी तक करीब 55 हजार को ही काम मिल पाया। इतना ही नहीं जिन्हें काम दिया भी गया तो उन्हें महीनों बाद भी भुगतान नहीं किया जा सका है।
अररिया प्रखंड के चातर पंचायत में करीब 12 लाख की राशि से चार योजनाओं का काम फरवरी में ही पूरा कर लिया गया है लेकिन जनवरी से मार्च तक मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं हो पाया। उसी तरह रानीगंज के खरहट पंचायत में भी उक्त योजना के तहत करीब 15 लाख की राशि का भुगतान मजदूरों को महीनों बाद भी नहीं मिल पाया है। उसी तरह जमुआ, बनगामा, रामपुर, कोदरकट्टी, आमगाछी, किश्मत खबासपुर, शरणपुर, मजरख, भिड़भिड़ी, बरदाहा हलहलिया, बागनगर, चिल्हनियां आदि पंचायतों में भी लाखों का काम इस योजना के तहत किया जा चुका है लेकिन मजदूरों को भुगतान नहीं मिल पाया है। कुछ पंचायत तो ऐसे हैं जहां मजदूरी का भुगतान नही होने के बावजूद मजदूर अब तक काम कर रहे हैं। एक आंकड़े के मुताबिक जिले में मजदूरों का 40 लाख की मजदूरी का भुगतान बाकी है। सवाल है भूखे पेट मजदूर कब तक कर पायेंगे काम। यही वजह है कि मनरेगा से मजदूर तौबा करने लगे हैं और काम के दूसरे विकल्प की तलाश में बाहर निकल रहे हैं। जिले में मनरेगा की बदतर स्थिति के कारण ही सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में इसका आवंटन आधा कर दिया है। वित्तीय वर्ष 10-11 में जहां मनरेगा के तहत जिले को करीब 52 करोड़ रुपये आवंटन मिला था। वहीं चालू वित्तीय वर्ष 11-12 में मात्र 24.42 करोड़ ही मिला है।

घोटाले का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार, भेजे गए जेल


अररिया : अररिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महिषाकोल में भवन निर्माण की राशि में हेराफेरी करने के आरोपी शिक्षक कुमार प्रकाश को नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शिक्षक से जरूरी पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार 21 जनवरी 12 को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बैजू झा ने नगर थाना में आवेदन देकर उक्त शिक्षक पर भवन निर्माण मद की 11 लाख की राशि की हेराफेरी का आरोप लगाया था। आरोप पत्र मिलने के बाद पुलिस ने शिक्षक के विरूद्ध थाना कांड संख्या 33/12 दर्ज की। जांच के क्रम में उजागर हुआ कि सर्व शिक्षा अभियान द्वारा आवंटित राशि की निकासी के बाद भी भवन का कार्य पूरा नहीं किया गया। जब इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी तो शिक्षक स्कूल से गायब रहने लगे। मंगलवार को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पेंशन का भुगतान शिविर के माध्यम से होगा: एसडीओ



जोकीहाट(अररिया) : मंगलवार को प्रखंड कार्यालय जोकीहाट का सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बुधवार को होने वाले इंदिरा आवास शिविर के सफल निष्पादन के लिए बीडीओ मो. सिकंदर को उन्होंने कई निर्देश दिए। इस दौरान वृद्धावस्था पेंशन वितरण की जानकारी देते हुए एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि अप्रैल माह से पेंशनधारियों का पेंशन भुगतान प्रखंड कार्यालय में शिविर के माध्यम से होगा। एसडीओ ने बताया कि गड़बड़ी की शिकायत के कारण यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान परती टोला की रूखसाना बेगम ने पारिवारिक हित लाभ का आवेदन एसडीओ को सौंपा। एसडीओ ने एक सप्ताह के अंदर राशि भुगतान का आश्वासन उक्त महिला को दिया।

चैती छठ: पहला अ‌र्ध्य आज, तैयारी पूरी

फारसिबगंज (अररिया) : चैती छठ पर्व के अवसर पर व्रतियों द्वारा बुधवार को अस्ताचल गामी सूर्य देव को पहला अ‌र्ध्य दिया जाएगा। जिसके उपरांत गुरुवार को प्रात: उदीयमान भाष्कर को अ‌र्ध्य अर्पित किया जायेगा जिसके पश्चात लोक आस्था के इस महापर्व का पारन होगा। उल्लेखनीय है कि कार्तिक मास में होने वाले छठपर्व की भांति चैत्रकालीन छठव्रत भी कई व्रतियों द्वारा शहर तथा आसपास के क्षेत्रों में निष्ठापूर्वक मनाया जाता है। हालांकि नदी, नहर एवं जलाशयों में शुद्ध प्रवाहित जल की कमी के कारण व्रतियों को परेशानी हो सकती है। जिस कारण कई स्थानों पर कृत्रिम जलाशय की व्यवस्था व्रतियों की सुविधा हेतु की जा रही है।

वासंती दुर्गा पूजा: आज रात खुलेंगे देवी के पट


फारबिसगंज (अररिया) : बासंती दुर्गा पूजा को लेकर यहां काफी उत्साह देखा जा रहा है। फारबिसगंज शहर के चार सार्वजनिक पूजा पंडालों में प्रतिमा स्थापित की गयी है जहां बुधवार की रात्रि को देवी का पट खोला जायेगा।
उल्लेखनीय है कि नगर में बोरिसाल बारूजीवी समिति, नवरंग वासंती पूजा समिति, मेला रोड चैती दुर्गा पूजा समिति एवं मार्केटिंग यार्ड पूजा समिति द्वारा चैती दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है। जबकि कोठी हाट रोड में चल रहे श्री विष्णु यज्ञ स्थल पर भी दुर्गा माता की भव्य प्रतिमा स्थापित कर नवरात्रा का आयोजन जारी है।
बंगाली टोला के सदस्यों के अनुसार विगत साठ वर्षो से बोरिसाल वारूजीवी समिति द्वारा चैती दुर्गापूजा का आयोजन किया जा रहा है। जबकि माणिकचंद रोड स्थित नवरंग पूजा समिति द्वारा भी सन 1979 से ही चैती दुर्गा पूजा आयोजित करने की सिलसिला चल रहा है। उक्त चारों पूजा पंडालों में व्यस्तता चरम पर है तथा बुधवार की रात्रि को शुभ अवसर पर माता के दरबार का पट खुलते ही भक्तजनों के आपार भीड़ उमरने की संभावना जताई जा रही है।

स्वीकृति के बावजूद नहीं शुरू हो सका सड़क निर्माण


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण सड़कों के निर्माण हेतु दो वर्ष पूर्व ही मंजूरी मिलने के बाद भी आज तक कार्य शुरू नहीं हो पाया है जिससे ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है। हालांकि सर्वेयर अभियंता विद्यासागर ने दूरभाष पर बताया कि सड़क निर्माण हेतु शीघ्र सर्वे का काम शुरू किया जायेगा।
पूर्व जिला पार्षद बेनजीर साकीर, मो. जुनेद, पूर्व मंसूर आलम आदि ने बताया कि 2009-10 में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत फरकिया से शैतपुर होते हुए एकड़ा जाने वाली सड़क साढ़े छह किमी, बौसी से फरकिया तीन किमी, बसैटी से मोहनी चौक 3.65 किमी एवं बसैटी गांव से करेला बस्ती होते हुए मोहनी मुशहरी तक 4 किमी स्वीकृति मिली हुई है। जिसका डीपीआर भी बनकर तैयार है। परंतु सरकारी उदासीनता के कारण अबतक काम शुरू नहीं किया जा सका है। जबकि यह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है जिसमें अधिकांश दलित-महादलित व अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहते हैं। सड़क नहीं रहने से बरसात के समय सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों ने उक्त सड़क बनवाने की मांग प्रशासन व सरकार से की है।

छत नहीं, बांस की झाड़ियों की छाया का ही सहारा

बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के प्रावि पश्चिमी टोला मुसहरी दुर्गापुर में विगत चार वर्षो से विद्यालय के बच्चे भवन के अभाव में बांस की झाड़ियों में पढ़ने को विवश हैं। जबकि भवन निर्माण की राशि प्रधानाध्यापक के खाते में दो वर्षो से पड़ी है। कुछ लोगों की दबंगई के कारण भवन का निर्माण रुका पड़ा है। वहीं, प्रधानाध्यापक का कहना है कि दबंग उनसे पचास हजार रुपये रंगदारी मांग रहे हैं। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी है।
ग्रामीणों की मानें तो कुछ लोगों के दबंगई के कारण भवन का निर्माण कार्य ठप पड़ा है। ग्रामीण इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कड़ी धूप व बरसात में बच्चों का पठन-पाठन कार्य बाधित हो जाता है। वहीं, झाड़ियों में फैली गंदगी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है।
विद्यालय के प्राधानाध्यापक कमल कांत रजक ने बताया कि राशि उपलब्ध होने के बाद काम शुरू किया गया तो गांव के ही कुछ दबंग लोग पचास हजार रुपये की रंगदारी की मांग करने लगे। नहीं देने पर मारपीट तथा समान वगैरह लूट कर ले गये। जिसे लेकर बौसी थाना में कांड सं. 66/10 तथा 13/011 भी दर्ज कराया गया। इसके बावजूद वे लोग काम नही होने दे रहे थे तब दिनांक 24 नवम्बर 11 को डीएम एम. सरवणन तथा 26.11.11 को एसपी शिवदीप लांडे को आवेदन दिया गया। पदाधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए बौसी पुलिस के सहयोग से फिर काम शुरू कराया। परंतु वे लोग फिर विद्यालय में काम रूकवा दिया। श्री रजक के मुताबिक इसकी सुचना थाने में दे दी गई है।
उन्होंने बताया कि तीन कमरे के विद्यालय भवन के लिए 6 लाख 88 हजार रु. उपलब्ध हैं, जिससे अब तक प्लिंथ तक ही इंटा जोड़ा जा सका है। वहीं, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद मंडल ने बताया कि मामले की जांच कर विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा।

स्वच्छता अभियान से वंचित विद्यालय, नहीं बने शौचालय


नरपतगंज (अररिया) : सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को नही मिल पा रहा है स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता का लाभ। सरकार द्वारा स्वास्थ्य हित को देखते हुए सरकारी विद्यालयों में शौचालय निर्माण की योजना विफल साबित हो रही है। बता दें कि प्रखंड के 90 विद्यालयों में शौचालय का निर्माण कराना था। जिसके लिए सरकार द्वारा प्रत्येक वि. 55 हजार की दर से आवंटन भी दिया गया है। फिर भी प्रखंड के कई विद्यालयों में शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। जहां शौचालय का निर्माण किया भी गया वह गुणवत्ता विहीन होने के कारण शीघ्र ही ध्वस्त भी हो रहे हैं।
इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आमीचंद राम कहते हैं कि कई विद्यालयों में निर्माण कार्य चल रहा है जो जल्द ही पूर्ण हो जायेगा।

समारोह में शिक्षक को दी गयी विदाई


सिकटी (अररिया) : जिले के ज्ञानमणि संस्कृत मध्य विद्यालय मदनपुर के स्थापना काल 1977 से जुड़े शिक्षक दिनेश मोहन झा की सेवानिवृत पर उन्हें एक समारोह आयोजित कर मंगलवार को भावभिनी विदाई दी गयी।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आयोजित विदाई समारोह में वक्ताओं ने शिक्षक दिनेश मोहन झा के विद्यालय में दिए गए योगदान का स्मरण करते हुए उन्हें एक सुयोग्य शिक्षाविद बताया। वक्ताओं ने संस्कृत विद्यालय के शिक्षकों के साथ सरकार के रवैये से उनकी दशा पर अफसोस जाहिर करते हुए सेवानिवृत शिक्षक के भविष्य के जीवन यापन पर चिंता भी प्रकट की। विदाई समारोह में अररिया महाविद्यालय के सेवानिवृत प्राचार्य डा. बासुकी नाथ शर्मा, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक पद्मानंद झा, संस्कृत संघ के महासचिव पंडित दयानंद झा, विद्यालय प्रधान बटेश नाथ मिश्र, शिक्षक अशोक कुमार झा, विनोद झा, नरेश झा, विकास कुमार झा, बाल किशोर चौधरी, कुमार जितेन्द्र सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

महिला ने किया विषपान

कुसियारगांव : मंगलवार को किशनगंज जिला के टेढ़ागाछ हवाखोए गांव की एक महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घरेलू विवाद के कारण गणेश लाल मंडल की पत्‍‌नी सजनी देवी ने विषपान कर लिया जिसे तत्काल स्थानीय पीएससी में भर्ती कराया गया। लेकिन स्थिति नाजुक रहने के कारण सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया जहां महिला जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। मामला को लेकर चिकित्सक ने सूचना थाना को भेज दिया है।

रंगे हाथ पकड़ाया चोर

फारबिसगंज: फारबिसगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हवाई फिल्ड के समीप मंगलवार को बकरी चोरी के आरोप में स्थानीय ग्रामीणों ने खैरखां पंचायत निवासी देवेन्द्र सिंह को रंगे हाथ पकड़ लिया। बाद में उसे स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। इधर इस मामले में बकरी मालिक नारायण मंडल ने देवेन्द्र सिंह के खिलाफ थाना में कांड संख्या 112/12 दर्ज कराया है।

एसपी को जांच के लिए जाना पड़ा बाहर

कुसियारगांव (अररिया) : सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड व ईसीजी जांच की सुविधा ठप पड़ी है जिस कारण मंगलवार को फिटनेस की जांच कराने आए एसपी को भी बाहर जाकर जांच कराना पड़ा। फिटनेस की जांच कराने एसपी शिवदीप लांडे मंगलवार को सदर अस्पताल पहुंचे थे। एसपी का अस्पताल में ब्लड जांच व एक्स-रे तो किया गया पर अल्ट्रासाउंड व इसीजी के लिए उन्हें बाहर जाना पड़ा। जबकि इसीजी व अल्ट्रासाउंड वर्षो पूर्व सदर अस्पताल में चालू किया गया था पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण यह सेवा अब तक उपलब्ध नही हो सका है। आम लोगों को भी इसके लिए पूर्णिया तक का चक्कर लगाना पड़ता है।