फारबिसगंज (अररिया) : लेप्रा इंडिया की एक एडवोकेशी बैठक सोमवार को रेफरल अस्पताल परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. जेएन प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आयोजित बैठक में एचआईवी एड्स को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लेप्रा लिंक वर्कर के माध्यम से चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम को बिना किसी रूकावट के चलाये जाने पर विचार विमर्श किया गया। एड्स, एचआईवी के प्रति जागरूकता के लिए लिंक वर्कर योजना को और अधिक गति देने पर भी चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि जिस तरह अररिया जिला क्षेत्र में एचआईवी, एड्स के मरीजों की संख्या बढ रही है ज्यादा लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। कहा गया कि जब तक लोग संयम नही बरतेंगे तब तक इस पर काबू पाना मुश्किल होगा। बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
इस मौके पर डा. अजय कुमार, बीएचएम मनोहर कुमार प्रियांशु, एचएम मो. नाजिश नियाज, लेप्रा इंडिया के अररिया जिला संसाधन सेवी धीरेन्द्र कुमार सिंह, जिला संसाधन सेवी प्रशिक्षण राजेश कुमार, पर्यवेक्षक पशुपति नाथ झा, मनोज कुमार, रानीगंज प्रखंड के सरपंच संघ अध्यक्ष रमेश गोस्वामी, टीआई परियोजना के निर्देशक अरुण सिंह आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment