Friday, March 30, 2012

मजदूर ने दर्ज करायी मारपीट की प्राथमिकी

पलासी: प्रखंड के चहटपुर पंचायत अंतर्गत पलासी बस्ती में मनरेगा योजना के तहत मिट्टी काट रही एक विधवा के साथ बुधवार को भू-स्वामी द्वारा मारपीट की गयी है। इस बाबत पीड़िता मोसोमात गीता देवी द्वारा पलासी थाना में पलासी टोला वार्ड नं. 08 के अब्दुल रशीद के विरुद्ध कांड सं. 311/12 दर्ज कराया है। इस बाबत थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

0 comments:

Post a Comment