Wednesday, March 28, 2012

बैंक प्रबंधक पर कोर्ट में मामला दायर


अररिया : सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की अररिया शाखा के प्रबंधक के विरुद्ध स्थानीय कोर्ट में जालसाजी एवं धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मी ने होम लोन दिलाने के नाम पर हजारों राशि उगाही कर अमर्यादित करने का आरोप लगाया गया है।
अररिया स्थित आजाद नगर निवासी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अररिया के लिपिक मो. रेजानूर ने उक्त वाद दायर किया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्येन्द्र रजक के कोर्ट में अभियोग पत्र संख्या 660 सी/12 दर्ज हुआ है। इसमें सेंट्रल बैंक की अररिया शाखा के प्रबंधक बीडी नारायण को आरोपी बनाया गया है। घटना तिथि 26 नंबर 11 तथा 20 मार्च 12 का उल्लेख कर भादवि की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप का उल्लेख किया गया है।
आरोप लगाया गया है कि होम लोन के लिए बारह लाख ऋण प्राप्ति के लिये एक लाख बीस हजार अग्रिम राशि का भुगतान करने को कहा गया, जिसमें 35 हजार रुपये गवाहों के समझ दे दी गयी। लेकिन ऋण मुहैया नहीं किया गया। उल्टे इस संबंध में कहने पर अमर्यादित किया गया।
न्यायालय ने इस मामले को जांच के लिए अपने निजी संचिका में रख लिया है।

0 comments:

Post a Comment