Friday, March 30, 2012

पाल्ट्री फार्म चलाकर आरफा बढ़ा रही आमदनी


अररिया : कल तक बुर्के के पीछे रहने वाली महिलाएं आज न सिर्फ अपने पैरों पर खड़ी होकर दूसरों के लिए नजीर बन रही हैं बल्कि अपने परिवार को भरण पोषण भी करने लगी हैं।
आजाद नगर वार्ड नं. 19 के मजहर कलीम आरजू की पत्‍‌नी आरफा बानो ने पिछले दो वर्षो से अपने घर के छोटे से छत पर मिनी पोल्ट्री फार्म चलाकर अपने व अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है तथा आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही है। आरफा बानो ने बताया कि मात्र 25 हजार रु. पूंजी लगाकर उसने यह काम शुरू किया था जिससे आज अच्छी आमदनी हो रही है। उन्होंने बताया कि शुरू में कुछ परेशानी जरूर हुई किंतु पति का हमेशा सहयोग मिला जिससे वे अपने रास्ते बढ़ती गयी। आज हर माह 5 से 10 हजार रुपया वे आसानी से कमा लेती है। हर माह वह लगभग पांच सौ चुजा लाती है जो फार्म में एक माह बाद लगभग डेढ़ किलो का हो जाता है। उन्होंने बताया कि वे लोग अब तक सरकार से किसी प्रकार का सहायता नहीं लिया है और न ही प्रशिक्षण। उन्होंने बताया कि टी.वी पर प्रोग्राम देखकर एवं रेडियो से सुनकर अपना रोजगार करने की प्रेरणा उसे मिली। पति मजहर कलीम कहते हैं कि अगर जगह थोड़ी ज्यादा हो तो 25 से 30 हजार रुपया घर बैठे आसानी से कमाया जा सकता है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में तो पाल्ट्री फार्म के जरिए आर्थिक क्रांति लायी जा सकती है। आरजू ने बताया कि जिस प्रकार आंध्रपेदश में घर-घर मुर्गी पालन होता है उसी तरह बिहार में भी इसे बढ़ावा देने की जरूरत है। इस जिले में विशेषकर बोआरएलर, क्राईलर एवं लेथर प्रजाति के कुक्कुट पालन को बढ़ावा देने से अच्छी आमदनी अर्जित की जा सकती है।

0 comments:

Post a Comment