कुर्साकाटा(अररिया) : बटराहा गोली कांड में घायल चार ग्रामीणों को जिला प्रशासन की ओर से 20-20 हजार रूपये की सहायता राशि बुधवार को दी गयी।
भारत नेपाल सीमा पर स्थित प्रखंड के बटराहा एसएसबी कैंप के जवानों द्वारा ग्रामीणों पर की गयी गोलीबारी के बाद चार ग्रामीणों की मौत हो गयी थी तथा चार गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को घायलों को 20-20 हजार रूपये की सहायता राशि चेक के माध्यम से दी गयी। बीडीओ पृथ्वी नाथ पांडेय ने बताया कि इस घटना में घायल बटराहा निवासी मो. सगीर, कैयूम, मो. जमाल एवं मो. रहमान को 20 हजार रूपये सहायता राशि के रूप में दिए गये। ज्ञात हो कि सोनामनी गोदाम क्षेत्र के बटराहा में महिला के साथ कथित छेड़खानी से उपजे विवाद के बाद एसएसबी जवानों के गोलीबारी में फरहत जहां, जब्बीर अंसारी, कुरबान अंसारी एवं सहनवाज अंसारी की जहां मौत हो गयी थी वहीं मो. सगीर, मुमताज, कैयूम एवं रहमान अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गये थे। इस घटना में एसएसबी के दो जवान राहुल पांडेय एवं पंकज पांडेय भी घायल हो गये थे।
0 comments:
Post a Comment