जोकीहाट(अररिया) : आगामी तीन अप्रैल से प्रखड के सभी पंचायतों में शुरू होने वाले जन स्वास्थ्य चेतना यात्रा की सफलता को ले बृहस्पतिवार को रेफरल अस्पताल में स्वास्थ्य प्रबंधक औवेश अहमद की अध्यक्षता में सेविकाओं ,एएनएम व आशाकर्मियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री अहमद ने जनस्वास्थ्य चेतना यात्रा के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यात्रा का उद्घाटन काशीबाड़ी उपस्वास्थ्य केन्द्र में तीन अप्रैल को होगा जो तीस अप्रैल तक चलेगा। इस यात्रा में ग्रामीण मरीजों का एड्स, यक्ष्मा, हीमोग्लोबीन, आदि की नि:शुल्क जांच की जाएगी। श्री अहमद ने सेविकाओं को गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को स्वास्थ्य शिविर में अवश्य लाने का निर्देश दिया ताकि उनकी विशेष जांच की जा सके। श्री अहमद ने कहा कि रोग से बचने के सबसे अच्छा उपाय जागरूकता है। संक्रामक रोगों से बचने के लिए गांवों में महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने पर उन्होंने बल दिया। मौके पर एलटी अनवर हयात,सहित दर्जनों सेविका,एएनएम व आशाकर्मी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment