बथनाहा (अररिया) : घुरना स्थित दुर्गा माता मंदिर में नौ दिवसीय श्रीश्री नवाह अष्टयाम संकीर्तन महायज्ञ के आयोजन से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। इस अवसर पर नेपाल एवं सीमा क्षेत्र के दूर-दराज से श्रद्धालु गण यज्ञ-हवन में शामिल होने प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में पहुंच रहे हैं। वहीं अष्टयाम-संकीर्तन में नेपाल से आयी महिला मंडली की प्रस्तुति से दर्शकगण अभिभूत हैं। इसके साथ ही भगवान वेशधारी कलाकारों द्वारा रामलीला व अन्य लीलाओं की भावपूर्ण प्रस्तुति की जा रही है। जिसे देखने एवं सुनने के लिए महिला एवं बच्चों का तांता लगा हुआ है। इस मौके पर बुधवार को एसएसबी 24वीं बटालियन के सेनानायक एकेसी सिंह ने भी माता के दरबार में आकर माथा ठेका एवं प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम के आयोजन में दुर्गा मंदिर समिति के शंभू गुप्ता, मनोज भारती, पृथ्वी चन्द सोनी, मुकेश साह, अशोक गुप्ता, केशर गुप्ता आदि का योगदान सराहनीय है।
0 comments:
Post a Comment