अररिया : फारबिसगंज के मझुआ गांव निवासी मन्नू मंडल के पिता ने अपने पुत्र की हत्या की नीयत से साजिश के तहत अपहरण कर लिए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए कोर्ट में गुरुवार को केस दायर किया है। जिसकी प्राथमिकी दर्ज के लिए संबंधित थाना भेजा गया है। भीम लाल मंडल ने सीजेएम सत्येन्द्र रजक के कोर्ट में 575सी/12 दायर किया है। घटना तिथि पिछले 12 मार्च का उल्लेख किया गया है तथा भाग कोहलिया निवासी मसीम तथा सबाना खातुन तथा चौरा परवाहा के मुदन मियां, मुसहरी मियां, अजीम मियां, कारे मियां, रियाज मियां तथा अब्बास को आरोपी बनाया है। आरोप लगाया गया है कि बीए पास मुन्नु मंडल आरोपी मसीम की पुत्री सबाना खातुन को प्राईवेट ट्यूशन पढ़ाता था। अपने बकाये ट्यूशन फीस लाने गए मनु मंडल जब वापस घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की गयी। परंतु उसका कोई अता-पता नही चल पाया।
उक्त मामले की प्राथमिकी दर्ज के लिए कोर्ट ने थानाध्यक्ष के यहां भेज दिया है।
0 comments:
Post a Comment