कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित सुभाष स्टेडियम में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच में न्यूकिलीयस अररिया एवं सहारा एलेवन टीम फारबिसगंज के बीच खेला गया। जिसमें फारबिसगंज की टीम 28 रनों से मैच जीत लिया और कप पर कब्जा जमा लिया। फारबिसगंज की टीम टास जीतकर बल्लेबाजी प्रारंभ किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 145 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जबाब में उतरी न्यूकिलियस अररिया की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 118 रन ही बना पायी। इस प्रकार फारबिसगंज की टीम 26 रन से विजयी घोषित की गयी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिप उपाध्यक्ष भाई उष्मान ने कहा कि जिस प्रकार जीवन में रोटी-कपड़ा मकान और शिक्षा की जरूरत है उसी प्रकार खेल भी आवश्यक है। मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को हार-जीत से नही बल्कि बेहतर प्रदर्शन पर ध्यान रखना चाहिए। वहीं पूर्व मुखिया मुस्ताक अली ने अनुशासन के साथ टूर्नामेंट के लिए खेलने हेतु खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। मैन आफ द मैच का खिताब अररिया टीम के अनिल ठाकुर को दिया गया और मैन आफ द सीरीज फारबिसगंज टीम के राजेश कुमार को दिया गया। अंपायर की भूमिका में आमीर सोहेल सोहेल एवं अफरोज आलम, कामनेटर के रूप में श्रवण सिंह, इमरान, संतोष सिंह एवं अंशु स्कोरर के रूप में मृत्युंजय आनंद और मुकेश कुमार, शशि, पिंटू एवं संजय गुप्ता की भूमिका सराहनीय रही। मैच को सफल बनाने गुड्डू इमरान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Tuesday, March 27, 2012
न्यूक्लियस ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस टी-20 टूर्नामेंट जीता
कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित सुभाष स्टेडियम में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच में न्यूकिलीयस अररिया एवं सहारा एलेवन टीम फारबिसगंज के बीच खेला गया। जिसमें फारबिसगंज की टीम 28 रनों से मैच जीत लिया और कप पर कब्जा जमा लिया। फारबिसगंज की टीम टास जीतकर बल्लेबाजी प्रारंभ किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 145 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जबाब में उतरी न्यूकिलियस अररिया की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 118 रन ही बना पायी। इस प्रकार फारबिसगंज की टीम 26 रन से विजयी घोषित की गयी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिप उपाध्यक्ष भाई उष्मान ने कहा कि जिस प्रकार जीवन में रोटी-कपड़ा मकान और शिक्षा की जरूरत है उसी प्रकार खेल भी आवश्यक है। मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को हार-जीत से नही बल्कि बेहतर प्रदर्शन पर ध्यान रखना चाहिए। वहीं पूर्व मुखिया मुस्ताक अली ने अनुशासन के साथ टूर्नामेंट के लिए खेलने हेतु खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। मैन आफ द मैच का खिताब अररिया टीम के अनिल ठाकुर को दिया गया और मैन आफ द सीरीज फारबिसगंज टीम के राजेश कुमार को दिया गया। अंपायर की भूमिका में आमीर सोहेल सोहेल एवं अफरोज आलम, कामनेटर के रूप में श्रवण सिंह, इमरान, संतोष सिंह एवं अंशु स्कोरर के रूप में मृत्युंजय आनंद और मुकेश कुमार, शशि, पिंटू एवं संजय गुप्ता की भूमिका सराहनीय रही। मैच को सफल बनाने गुड्डू इमरान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment