अररिया : अपराध संतुलन हो या सामाजिक सुरक्षा का मुद्दा, संतुलन के लिए आम लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। आम लोगों को जागरूक होना आवश्यक है। अपराधियों का मनोबल तोड़ने में आम लोगों की भूमिका ज्यादा कारगर साबित हो सकती है। महलगांव थाना क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा दबोचे गये तीन बदमाशों के बाद पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे पत्रकारों से बात कर रहे थे। बदमाशों को पकड़वाने में सहयोग के लिए उन्होंने ग्रामीणों को बधाई भी दिया है। एसपी श्री लांडे ने बताया कि सूचना मिलने के बाद ही किसी घटना में पुलिस वहां पहुंचती है। इससे पहले यदि ग्रामीण बदमाशों के विरोध में उतर जाय तो उनका मनोबल गिर जाता है। एसपी ने बताया कि आम लोग जागरूक होकर साहस दिखायें तो समाज से अपराध का नामोनिशान मिट जायेगा।
0 comments:
Post a Comment