Friday, March 30, 2012

डीएसपी ने किया नगर थाने का निरीक्षण

अररिया, : लंबे समय बाद नगर थाना अररिया का निरीक्षण गुरुवार को डीएसपी मो. कासिम ने किया। निरीक्षण के दौरान केस निष्पादन, विधि व्यवस्था का संचालन, मालखाना आदि की उन्होंने जांच की। निरीक्षण के बाद डीएसपी श्री कासिम ने बताया कि लंबित कांडों के निष्पादन में काफी सुधार हुआ है। एक वर्ष पूर्व इस थाने में 400 से अधिक मामले लंबित थे। अब इसकी संख्या 100 के करीब रह गयी है। उन्होंने थानाध्यक्ष एवं अनुसंधान कर्ता को वर्षो से लंबित पड़े मामलों के निष्पादन का शीघ्र निर्देश दिया है। इस दौरान मालखाना की भी जांच की गयी। डीएसपी ने थानाध्यक्ष को निर्धारित समय के अंदर लंबित कांडों के निष्पादन का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि लंबित पड़े मामले में अधिकांश यूडी केस है अथवा बिसरा जांच प्रतिवेदन की कमी के कारण ही विचाराधीन है।

0 comments:

Post a Comment