अररिया : प्रखंड से अनुपस्थित रहने की शिकायत पर जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने सिकटी प्रखंड के तीन पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा है और उनके वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। डीएम ने अधिकारियों से तीस मार्च तक जवाब देने को कहा है। जिन अधिकारियों के वेतन पर रोक लगायी गयी है उनमें सिकटी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धनंजय सिंह, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी जितेन्द्र चौधरी तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बजरंगी चौधरी शामिल हैं। दरअसल डीएम श्री सरवणन 23 मार्च को सिकटी प्रखंड के कार्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उस वक्त सिकटी के बीडीओ ने उक्त तीनों अधिकारियों के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय नहीं आने की शिकायत की थी। इसके बाद डीएम ने यह कार्रवाई की है।
0 comments:
Post a Comment