Wednesday, November 10, 2010

30 वें पायदान पर खिसका अररिया, सीएस ने बुलायी बैठक

अररिया। स्वास्थ्य मामले में अररिया जिला फिसड्डी साबित हो रहा है। व्यवस्था के मामले में राज्य में जिले का स्थान 30 वें पायदान पर है। हालांकि बेहतर व्यवस्था के लिए सिविल सर्जन डा. धनुषधारी प्रसाद ने मंगलवार को जिले के तमाम पीएचसी प्रभारी, चिकित्सा पदाधिकारी, हेल्थ मैनेजर आदि की बैठक डीआरडीए सभा भवन में आयोजित की। किंतु इस समीक्षात्मक बैठक में भी जिला स्वास्थ्य समिति, सीएस कार्यालय एवं पीएचसी के बीच आपसी समन्वय की कमी खुलकर सामने आयी। जहां तकरीबन चिकित्सा पदाधिकारियों ने सीएस कार्यालय में व्याप्त बाबुओं की मनमानी की शिकायत खुलेस्तर आम की तो कई प्रभारी ने पोलियो कार्यक्रम में कार्य करने से इंकार तक कर दिया है। कई चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि पीएचसी के कर्मियों को जिला स्वास्थ्य समिति व सीएस कार्यालय में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। सभी चिकित्सा पदाधिकारियों ने सीएस से तमाम कर्मियों की प्रतिनियुक्ति एक सप्ताह के भीतर तोड़ने तथा डीएचएस कार्यालय के लिए मानदेय पर स्टाफ रखने का सुझाव दिया। इसके अलावा दवा स्टोरेज के लिए भाड़े पर मकान रखने की अनुमति भी मांगी। हालांकि तमाम चिकित्सा पदाधिकारी ने सीएस व डीपीएम को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही अररिया को ऊंचा स्थान प्राप्त कराने में उनका पूर्ण सहयोग होगा। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. प्रसाद ने कहा कि समस्याओं से निजात के लिए शीघ्र ही सभी पीएचसी प्रभारी व कार्यालय कर्मियों के साथ बैठक की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कार्य के प्रति तमाम स्वास्थ्य कर्मियों को सजग रखने की जरूरत है। जबकि डीपीएम रेहान अशरफ ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने में तमाम लोगों से सहयोग की अपील की। मौके पर राजीव कुमार, सनोज कुमार आदि भी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment