Friday, November 12, 2010

डीएम ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश

अररिया,संसू: जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने गुरूवार को शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को छठ व्रतियों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीएम सर्वप्रथम पनार नदी के हरियाली मार्केट, मरिया धार, भगत टोला तथा काली बाजार के छठ घाटों पर गये। उन्होंने नप के कार्यपालक पदाधिकारी को भगत टोला के निकट बने बांस के चचरी पुल को और मजबूतीकरण करने तथा अधिक पानी वाले स्थानों पर बांस के बैरियर को लंबा कर लगाने का निर्देश दिया। श्री सरवणन ने उसके बाद नहर स्थित महादेव चौक से रेलवे स्टेशन मोड़ रोड तक नहर किनारे घाट का निरीक्षण किया। नहर में पानी की कमी को देखते हुए डीएम ने एसडीओ को पंपसेट व मोटर लगाकर पानी भरवाने का आदेश दिया। इसके अलावा रास्तों की साफ-सफाई तथा नहर में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का भी आदेश नप प्रशासन को दिया गया। डीएम ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता लाल बाबू महतो को परमान नदी व नहर के छठ घाट पर अधिक से अधिक चापाकल लगाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में डीएम के साथ सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, एसडीपीओ मो. कासिम, नप के कार्यपालक पदा. अनिल कुमार, पीएचईडी ईई लाल बाबू महतो, अभियंता भिखारी राम, नगर थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह, मुख्य पार्षद पति इम्तियाज आलम आदि शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment