Friday, November 12, 2010
छठ व्रतियों के स्नान को ले नहर पर लगेंगे चापाकल : एसडीओ
अररिया, निसं.: महादेव चौक से लेकर स्टेशन रोड तक नहर किनारे छठ व्रतियों को स्नान करने के लिए चापाकल लगाए जायेंगे। यह बात गुरुवार को सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार ने नहर में पानी नहीं रहने को ले जाम कर रहे लोगों से कही। उन्होंने बताया कि नरपतगंज के पास 72 व 78 आरडी पर मिट्टी भराई का कार्य चल रहा है, जिसके कारण नहर में पानी बराज से नहीं छोड़ा जा सकता है। एसडीओ डा. कुमार ने बताया कि नहर में पानी का मात्र बहुत कम है, जिसमें स्नान कर अर्घ्य देना काफी मुश्किल है। इसलिए छठव्रतियों को स्नान करने के लिए नहर के दोनों किनारे चापाकल लगाया जायेगा। ताकि उसमें स्नान कर नहर में जाकर छठ व्रती भगवान सूर्य देव को अर्घ्य दे सकें। एसडीओ ने कहा कि परमान नदी में पानी पर्याप्त मात्रा में है। उन्होंने शहरवासियों से परमान नदी किनारे जाकर अर्घ्य देने की अपील भी की। एसडीओ ने छठ घाटों की पूरी तरह सफाई कार्य शुक्रवार तक पूरा कर लेते तथा नहर किनारे व पानी में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराए जाने की बातें भी बतायी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment