Wednesday, November 10, 2010

उग हो सुरजदेव.. गीत से गुंज रहे हाट बाजार

अररिया। लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर फारबिसगंज तथा आस पड़ोस के हाट बाजारों की रौनक बढ़ी हुई है। शहर में फैंसी मार्केट, फुलवरिया हाट, कोठीहाट, गोरियाढ़े चौक समेत ग्रामीण हाट बाजारों में लोग जमकर खरीददारी में जुटे हुए हैं। कहीं मिट्टी के दीप एवं कलश तो कहीं केले व नारियल की खरीददारी में लोग जुटे हैं। सूप और डाला की बिक्री परवान पर है।
इधर सीडी और कैसेट के दुकानों में बजती छठ गीत उग-उग हो सुरजदेव.. आदि से पूरा शहर भक्तिमय बना हुआ है। छठ गीत के कैसेट की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। यूं कहे कि लोक आस्था के महापर्व छठ के आगे महंगाई भी बौनी पड़ गयी है। जबकि बाजारों के आकलन के पश्चात पता चलता है कि पूजन सामग्री की कीमतें गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष दोगुनी हो गयी है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष जो चम्पा केला के धड़ 120 से 150 रुपये था परन्तु इस वर्ष उसकी कीमत तीन सौ तक पहुंच गयी है। दस से पन्द्रह रुपये का नारियल इस वर्ष 25 से तीन रुपये के भाव बिक रहे हैं। यहां तक कि ईख दो रुपये की जगह पांच रुपये गोटा बिक रहा है। मिट्टी के दीप और बर्तन तथा सूप डाला भी इस वर्ष दोगुनी कीमत पर बेचे जा रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment