Wednesday, November 10, 2010
चौकता पंचायत के सभी 27 पंचायत शिक्षक पदमुक्त
अररिया। जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने चौकता पंचायत में प्रथम चरण में नियोजित सभी पंचायत शिक्षकों को पदमुक्त कर दिया है। प्राधिकार ने यह आदेश चौकता पंचायत शिक्षक नियोजन समिति द्वारा उनके निर्देशों का अनुपालन नहीं किये जाने के बाद दिया है। जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चौकता में प्रथम चरण शिक्षक नियोजन में नियोजित हुए सभी 27 पंचायत शिक्षकों को पदमुक्त कर दिया गया है। यह आदेश जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा प्राधिकार के फैसले के आलोक में दिया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अपीलीय प्राधिकार के सदस्य हसनैन आलम ने छह अगस्त को ही एक आदेश जारी कर चौकता पंचायत शिक्षक नियोजन समिति को क्रमांक एक से 13 तक के अपिलकर्ता को शामिल करते हुए पुन: मेधा अंक के आधार पर पैनल बनाकर 30 सितम्बर तक नियोजन पूर्ण करने को कहा था। जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा नियोजन समिति के सचिव व अध्यक्ष को बार-बार पत्र लिखकर प्राधिकार के आदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया। परन्तु समय सीमा बीत जाने के बाद भी नियोजन इकाई ने नियोजन प्रक्रिया शुरू तक नहीं किया। जिस कारण जिला शिक्षा अधीक्षक अहसन द्वारा प्राधिकार के फैसले के आलोक में पंचायत के सभी शिक्षकों के नियोजन रद किये जाने संबंधी आदेश जारी कर दिया। जिन पंचायत शिक्षकों का नियोजन रद किया गया है उनमें खलीलुर्रहमान, नाहदा प्रवीण, सोफिया हासीन, बीबी गुलशन आरा, तस्लीम कौसर, रजिया बेगम, मो. मसूर आलम, इमरानुलहक, बीबी चमन आरा, अनिता कुमारी, सुनीता कुमारी, प्रवीण कुमार, उस्मेसलमा जमाल, शाहिस्ता प्रवीण, अख्तर आलम अंसारी, रिजवान आलम, इजहार आलम, मो. मुसा, कुमारी रीना, इस्तियाक आलम, मुसर्रफ प्रवीण, मनोज कुमार, राजेश कुमार, नासरा प्रवीण, तारिक अनवर, प्रवीण कौसर व तनवीर रजा शामिल हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment