Friday, November 12, 2010

नप ने किया छठ घाटों पर डीडीटी का छिड़काव

फारबिसगंज(अररिया),हप्र.: नगर परिषद फारबिसगंज द्वारा शहर के कोठी हाट नहर, सुल्तान पोखर समेत विभिन्न छठ घाटों पर डीडीटी का छिड़काव किया गया। साथ ही सभी घाटों एवं शहर के मुख्य मार्गो पर सफाई अभियान चलाया गया। छठ घाटों में साफ-सफाई की निगरानी करते हुए मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद राज कुमार अग्रवाल एवं पार्षद अरविन्द यादव ने बताया कि सभी नप कर्मी को सफाई अभियान में जूट जाने का निर्देश दिया गया है। बताया कि लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर सड़कों पर लगे स्ट्रीट लाइट के बल्ब भी बदल दिए गए हैं ताकि व्रतियों को असुविधा ना हो। हालांकि, इन दावों के बावजूद नगर के कई गली-मोहल्लों की समुचित साफ-सफाई नहीं हो पाने को ले यहां के निवासियों में नाराजगी व्याप्त है।
इधर, वैभव शिक्षा समिति के तत्वावधान में फारबिसगंज कालेज के समीप नहर पर छठ व्रतियों के लिए घाट का निर्माण किया गया है। घाट के व्यवस्थापक सह प्राचार्य विनोद कुमार वैभव ने बताया कि समिति द्वारा यहां स्वच्छ जल और समुचित बिजली की उत्तम व्यवस्था की गयी है। बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपना घाट सुरक्षित करवा रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment