Saturday, November 12, 2011

किसानों के साथ केंद्र कर रहा भेदभाव: भाजपा


अररिया : केंद्र सरकार बिहार के किसानों के साथ भेदभाव कर रही है। उन्हें न तो फसल का वाजिब मूल्य मिल रहा है और न ही समय पर खाद की आपूर्ति की जा रही है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह विधान परिषद सदस्य डा. राजेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि बिहार सहित पूरे देश में किसानों की बदहाली के लिए केंद्र की संप्रग सरकार पूरी तरह जिम्मेवार है। उसे किसानों के हित की कोई चिंता ही नहीं है। इस अवसर पर भाजपा किसान सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण झा सहित कई अन्य पार्टी नेता उपस्थित थे।
डा. गुप्ता ने कहा कि भाजपा किसानों के हित में कार्य करने के लिए पूरी तरह सजग है और इसी के मद्देनजर पटना में 13 नवंबर से सात राज्यों के किसान वर्कशाप आयोजित किया गया है। बीजेपी चाहती है कि किसानों को उनकी फसल का वाजिब मूल्य मिले। उन्होंने कहा कि पार्टी ने केंद्र से मांग की है कि धान का समर्थन मूल्य कम से कम 15 सौ रुपया व गेहूं का 16 सौ रुपया प्रति क्विंटल किया जाय।
भाजपा नेता ने कहा कि विगत सालों में केंद्र द्वारा बिहार को बदनाम करने के लिए जानबूझ कर खाद की किल्लत पैदा की गयी है। लेकिन इसको ले भाजपा चुप नहीं बैठेगी। आगामी पहली दिसंबर से किसानों की बदहाली, महंगाई एवं भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपा हर प्रखंड में बैठक कर कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन की मजबूती पर रणनीति तय करेगी।
उन्होंने कहा कि देश के मौजूदा हालात में किसी भी वक्त लोकसभा के मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं। प्रखंड स्तरीय बैठकों में इस बात की भी समीक्षा की जायेगी।
उन्होंने आगामी 20 दिसंबर से 24 जनवरी के बीच बिहार के सभी प्रखंडों में अति पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित किये जाने की जानकारी दी और कहा कि इसका भव्य समापन 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी जयंती के साथ होगा।

सीकेएम ला कालेज में भवन निर्माण के लिए सांसद देंगे 25 लाख


अररिया : सीकेएमला कालेज अररिया में पूर्व प्रतिरक्षा राज्यमंत्री डुमर लाल बैठा एवं विद्यालय कोष से बने भवन का उद्घाटन बुधवार को शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डा. बीपी वर्मा के हाथों हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य डा. जयकृष्ण मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि अररिया विधि महाविद्यालय में यूजीसी से फंड ग्राट कराने का वे सफल प्रयास करेंगे ताकि इस विद्यालय में पठन, पाठन की सुविधा बढ़ सके। उन्होंने बताया कि युनिवर्सिटी में इस महाविद्यालय का परफारमेंस काफी अच्छा है। इसके पीछे प्राचार्य व अन्य कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा है।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने विद्यालय में भवन निर्माण के लिए अपने कोष से 25 लाख रूपये देने की भी बात कही। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. कमला प्रसाद बेखबर, विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. लाल मोहन झा, जिला कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद वैश्यंत्री, प्राचार्य डा. भुवनेश सहित अन्य समाजसेवी एवं साहित्यकारों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि जिले में एक मात्र सीकेएमला महाविद्यालय से पास कर सैकड़ों छात्र व छात्राओं ने रोजगार के अवसर प्राप्त किये हैं। कार्यक्रम का संचालन जिला भाजपा के महामंत्री संजय मिश्र ने किया।

..जन्म दिया तो शिक्षा दो के नारे से गूंजा कुर्साकाटा

कुर्साकांटा (अररिया) : जन्म दिया तो शिक्षा दो, लड़का-लड़की एक सामान शिक्षा का अधिकार सामान, शिक्षा का दीप जलायेंगे नया बिहार बनायेंगे आदि अनेकों नारे की तख्तियां ले प्रखंड के मध्य एवं प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों द्वारा शुक्रवार को रैली निकाली गयी। प्रथम शिक्षा मंत्री अब्दुल कलाम आजाद के जन्म दिन के अवसर पर आयोजित शिक्षा दिवस के इस मौके पर शिक्षा मंत्री का संदेश पढ़कर बच्चों को सुनाया गया। रैली का नेतृत्व आदर्श म.वि. के प्रधानाध्यापक अवधेश ठाकुर ने किया। प्रखंड के सभी विद्यालयों से निकाली गयी रैली का मौनिटरिंग बीईओ रामदयाल शर्मा कर रहे थे। मौके पर अमरनाथ प्रभाकर, प्रशांत भारद्वाज, अनिल कुमार, शिक्षिका आभा देवी, विभा झा, सरिता देवी आदि अनेकों शिक्षक गण मौजूद थे।

डीएम ने किया निशक्तता शिविर का उद्घाटन

कुर्साकांटा (अररिया) : शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में जिला अधिकारी अररिया के निर्देश पर निशक्तता प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय इस विकलांग शिविर में प्रखंड के सभी विकलांगों को जांच कर उन्हें विकलांगता प्रमाण पत्र दिया जाना है। आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से उसके पोषक क्षेत्र के वैसे विकलांग जिन्हें विकलांगता प्रमाण पत्र अबतक जिन्हें अबतक प्राप्त नही हो सका है इस शिविर में उन्हें अनिवार्य रूप से विकलांगता प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। शिविर का उद्घाटन जिला अधिकारी एम सरवणन ने फीता काटकर किया। शुक्रवार को प्रथम दिन कुआड़ी, कुर्साकांटा, पहुंसी, लैलोखर, कमलदाहा, हरिरा एवं डुमरिया पंचायत के विकलांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। शनिवार को सिक्टिया, शंकरपुर, लक्ष्मीपुर, सौरगांव, जागीर परासी एवं रहतमीना के विकलांगों को जांचों परांत प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे। रविवार को प्रखंड के सभी पंचायतों के मुख्य वजीर, दृष्टिबाधित, बहुनिसक्तता एवं मानसिक विकलांगों को प्रमाण पत्र दिये जायेंगे। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी शिविर का निरीक्षण करते हुए प्रखंड कर्मियों एवं अधिकारियों के कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्तिपत्र देने की बातें कही। मौके पर सिविल सर्जन हुस्न आरा, सहायक निर्देशक गोपाल प्रसाद, डीपीएम रेहान असरफ, बीडीओ पृथ्वी नाथ पांडेय, सीओ विजय किशोर सिंह, बीएओ मोहन प्रसाद द्विज, सीडीपीओ वीणा झा, बीईओ बैजू झा, रामदयाल शर्मा, एसएमओ संजय सिंह आदि मौजूद थे।

नरपतगंज के स्कूलों में मना शिक्षा दिवस



नरपतगंज (अररिया) : देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्म दिवस पर नरपतगंज प्रखंड के सभी विद्यालयों में शिक्षा दिवस मनाया गया। इस मौके पर प्राय सभी विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाली गई। इस मौके पर बीईओ आमीचन्द राम ने कहा कानून बनने से शिक्षा का अधिकार हासिल नही होगा। सरकार के सपने पूरा करने हेतु बच्चों के बीच शिक्षा जादू है प्रचार करना होगा ताकि शिक्षा पाकर हर इंसान नया जन्म ले। इस मौके पर प्रखंड के सभी विद्यालयों में शिक्षा मंत्री कपिल सिब्बल व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का संदेश पढ़ा गया।

मौलाना आजाद डे: बच्चों ने पेश किया रंगारंग कार्यक्रम


अररिया : भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री भारत रत्‍‌न मौलाना अबुल कलाम आजाद की 123 वीं जयंती शुक्रवार को जिले भर में शिक्षा दिवस के रूप में मनायी गयी। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
मुख्यालय स्थित अल्पसंख्यक उच्च विद्यालय आजाद एकेडमी में मुख्य समारोह आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैयद महफुजुर रहमान अधिवक्ता ने की। जबकि मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री हाजी मोइदुर रहमान थे। मौके पर स्कूली बच्चे एवं बच्चियों ने दिलकश प्रोग्राम पेश किया। जिसमें तिलावते कलाम पाक, हम्द , नात, नज्म, गजल, तकरीर, राष्ट्रीय गीत, कव्वाली, ड्रामा के प्रोग्राम शामिल है। विशेषकर सना नाज, अबसार परवीन, फरहत नाज, शहाबुद्दीन, वसीम अख्तर, बसारत करीम, नाहिदा परवीन, सुमैया के प्रोग्राम को खूब सराहा गया। मौके पर विद्यालय के सचिव अब्दुल सलाम, प्रभारी प्राचार्य अब्दुल मन्नान, मंजर इसलाम, शोभाकांत झा, मो. रहबर आलम, अमीनउद्दीन, महजरूल हक, अरशद हुसैन, कारी नियाज अहमद की मौजूदगी में मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन विद्यालय के विज्ञान शिक्षक अरशद, अनवर अलीफ ने किया।
फारबिसगंज से हप्र के अनुसार प्रखंड के रामलाल उच्च विद्यालय हरिपुर डाक में मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती शिक्षा दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनायी गयी। मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जगदीश प्रसाद गुप्त की अध्यक्षता में शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षार्थी विषय पर एक गोष्ठी विनोद कुमार तिवारी के संयोजकत्व में संपन्न हुआ। जिसमें शिक्षक तेज नारायण मंडल, धीर नारायण पांडेय, गिरिजानंद झा, नागेन्द्र नाथ झा, मो. एकरामुद्दीन, मो. ताहिर, अजय आनंद आदि ने मौलाना आजाद की जीवन व उनकी कृतियों पर प्रकाश डाला। विद्यालय के कई छात्र छात्राओं ने गोष्ठी में भाग लेते हुए कहा कि शिक्षा हमें अपने कर्तव्य और अधिकार का बोध कराती है और शिक्षा ही हमें आदर्श और योग्य व्यक्ति बनाती है।
जयंती समरोह में विद्यालय में अध्ययनरत तथा पूर्ववर्ती छात्र छात्राओं के अलावा दर्जनों अभिभावक गण एवं गणमान्य उपस्थित थे।
वहीं प्रा.वि. आदिवासी टोला मधुरा तिरसकुंड पंचायत में पूर्व शिक्षा मंत्री आजाद की जयंती शिक्षा दिवस के रूप में मनायी गयी। जिसमें प्र.अ. कुमारी राजीव रंजन, अर्पश रमण, मुखिया उपेंद्र सोरेन, विशिस अध्यक्ष मुंशी मरांडी, अरूण मुर्मु, शिबु हेम्ब्रम, बबलू हांसदा, दरबारी, रामु सोरेन आदि उपस्थित थे।
पलासी से निसं के अनुसार प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने शिक्षा दिवस पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की देखरेख में रैली निकाली। जिसमें म.वि. मालद्वार, उत्क्रमित म.वि. जोगजान भाग, आदर्श म.वि. पलासी, धपड़ी, क.पा.वि. प्रखंड कालोनी आदि विद्यालयों के बच्चों ने रैली में भाग लिया। मौके पर उग्र नारायण यादव, तरन्नुम सुलताना, सियाराम यादव, मो. मजहर हुसैन आदि विद्यालय के बच्चे शामिल थे।
बसैटी संसू के अनुसार रानीगंज प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनायी गयी। प्रा.वि. बसैटी उत्क्रमित म.वि. बसैटी तथा प्रा.वि. गुणवंती व उत्क्रमित कन्या बालिका उच्च विद्यालय गुणवंती के छात्र छात्राओं ने रैली निकाली। प्रधानाध्यापक योगेश चंद्र राय, संकुल संचालक जावेद आलम, प्रधानाध्यापक पिनाकिन रंजन प्रिंस ने बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह द्वारा भेजे गये पत्र बच्चों को पढ़ाया और सुनाया गया।

रबी महोत्सव में दी गयी नई कृषि तकनीक की जानकारी


अररिया : कृषि विभाग बिहार सरकार के सौजन्य से शुक्रवार को अररिया प्रखंड मुख्यालय परिसर में द्वितीय रबी महोत्सव का आयोजन किया गया। 11 नवंबर से 19 नवंबर तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में निर्धारित तिथि को महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
अररिया प्रखंड में आयोजित इस रबी महोत्सव का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित प्रखंड प्रमुख पति अब्दुल हन्नान, जिला कृषि पदाधिकारी नईम अशरफ, नोडल पदाधिकारी बैजनाथ यादव, बीईओ हेमंत कुमार ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर किसानों को रबी महोत्सव के उद्देश्यों की जानकारी दी गयी। डीईओ ने बताया कि नई कृषि तकनीक के माध्यम से किसानों के कृषि लागत को कम करना एवं उसके उत्पादकता को बढ़ाना है।
किसानों के लिए श्रीविधि की तकनीक बहुत सफल हुई है। धान के बाद अब गेहूं के लिए श्रीविधि का प्रयोग किया जा रहा है। श्रीविधि से खेती के सफलता के लिए वर्मी कंपोस्ट एवं बैक्टीरिया है। उन्होंने बताया कि सामान्य विधि से अगर 40 किलो बीज लगता है तो श्रीविधि से मात्र 10 किलो बीज ही लगता है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री तीव्रबीज विस्तार कार्यक्रम के तहत 20 किसानों को बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। छह गांव को बीज ग्राम घोषित किया गया है। जिसमें साहसमल, किस्मत खवासपुर, रामपुर कोदरकट्टी, कुसियारगांव, दियारी एवं पोखरिया शामिल है। यहां 100 किसान को आधार बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही 20 किसानों को बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। छह गांव को बीज ग्राम घोषित किया गया है। जिसमें साहसमल, किस्मत खवासपुर, रामपुर कोदरकट्टी, कुसियारगांव, दियारी एवं पोखरिया शामिल है। यहां सौ किसानों को आधार बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही बीस किसानों को धान का बीज देना है। वहीं गेहूं का सघनीकरण पद्धति की जानकारी किसानों को दी गयी। प्रखंड में कुल 573 किसानों को लाभान्वित किया जाएगा। मौके पर उप प्रमुख प्रतिनिधि शमशाद आलम, मुखिया एजाजअहमद, राजेश सिंह, समिति सरफराज आलम के हाथों किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया। इस अवसर पर किसान सह पूर्व बीडीओ गंगा प्रसाद, नदीम पप्पू सभी एसएमएस एवं कृषि सलाहकार मौजूद थे।

साक्षर भारत कार्यक्रम को ले बैठक


सिकटी (अररिया) : साक्षर भारत कार्यक्रम 2012 के तहत आगामी 20 नवंबर को होने वाले सर्वेक्षण की तैयारी को लेकर पंचायत प्रेरकों की एक बैठक उ.वि. बरदाहा में गुरुवार को आयोजित की गई। जिसमें प्रेरकों को कार्यक्रम की तैयारी को ले निर्देश दिया गया।
बैठक में प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक बीके झा ने प्रेरको को सर्वेक्षण कार्य के लिए प्रत्येक वार्ड में सर्वेकत्र्ता का चयन एवं वार्ड स्तरीय अनुश्रवण समिति के गठन के निर्देश दिया। साथ ही सर्वेकर्ता की सूची आगामी 15 नवंबर को हर हाल में जमा करने का भी निर्देश दिया।

आचार संहिता अनुपालन के प्रति प्रशासन गंभीर नहीं


नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड में उप चुनाव 2011 को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। किंतु प्रशासन आचार संहिता को लेकर गंभीर नजर नहीं आती। प्रखंड मुख्यालय में कई नेताओं के बड़े-बड़े बैनर पोस्टर अब भी नजर आ रहे हैं। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि प्रखंड कार्यालय के सामने बड़े-बड़े बैनर लगे हैं।
जबकि प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है। पूरे प्रखंड में इस बात की चर्चा काफी जोरों पर है।
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड मुख्यालय में बैनर नहीं होने की बात कही है।

निबंधन कानून के प्रति निजी स्कूल के शिक्षकों ने जताया रोष

रानीगंज (अररिया) : प्राइवेट स्कूल एवं चिल्ड्रेन एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को निजी स्कूल संचालकों एवं शिक्षकों द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें सरकार द्वारा निर्धारित सख्त निबंधन कानून के प्रति विरोध प्रकट किया गया। संचालकों ने समवेत स्वर में कहा कि सरकार सख्त नियम एवं शर्तों को थोप कर निजी विद्यालयों को बंद करने की साजिश रच रही है। इस अवसर पर संचालकों एवं शिक्षकों के द्वारा कैंडिल मार्च भी निकाला गया। इस अवसर पर सर्चलाइट शिक्षण केन्द्र के कपिलेश्वर झा, कार्तिक झा, संजय कुमार सिंह, उदयानंद यादव, रायल पब्लिक स्कूल के राजा राम रमण, शांति निकेतन के राजीव कुमार, सक्सेस प्वाइंट के आशुतोष कुमार, माडर्न पब्लिक स्कूल के विशाल नायक सहित दर्जनों निजी वि. के संचालक एवं शिक्षक गण उपस्थित थे।

शिक्षा दिवस पर विशेष कार्यक्रम



रानीगंज (अररिया) : शिक्षा दिवस के मौके पर शुक्रवार को कलावती कन्या मध्य विद्यालय के प्रागंण में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पोषक क्षेत्र के अंतर्गत प्रभात फेरी निकाली गयी। हाथों में शिक्षा से संबंधित नारे लिखी तख्तियां लिये बच्चे पूरे पोषक क्षेत्र का भ्रमण किया। विद्यालय प्रागंण में आयोजित कार्यक्रम में बाल संसद के प्रधानमंत्री अनु कुमारी ने भारत सरकार के प्रधान मंत्री का संदेश पढ़ कर सुनाया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र कुमार सिंह ने स्वरचित रचना 'आओ बच्चो मिलकर गाओ, सरस्वती का यह प्रागंण तुम्हारा है। तुमसे हीं शोभा इनकी यही घर-आंगन तुम्हारा है..' सुनाकर बच्चों को प्रेरित किया। छात्रों के बीच वर्गवार सामान्य ज्ञान, भाषा एवं गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

प्राचार्य सहित तीन के खिलाफ मामला दायर

अररिया : स्थानीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में चन्द्र किशोर मिश्र विधि महा विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य समेत तीन लोगों के विरुद्ध बुधवार को एक मामला दायर हुआ है, जिसमें षड्यंत्र पूर्ण ढंग से शिक्षा विभाग से अनुदान राशि प्राप्त करने समेत बेरोजगार युवकों के साथ धोखाधड़ी करने आदि का आरोप लगाया है।

डीजल लदा ट्रैक्टर धराया

फारबिसगंज (अररिया) : शहर के सुभाष चौक के समीप डीजल से लदे एक ट्रैक्टर को फारबिसगंज थाना की पुलिस ने पूछताछ के लिये पकड़ लिया। उक्त ट्रैक्टर पर करीब सोलह सौ लीटर डीजल था जिसे जोगबनी स्थित निर्माणाधीन इंट्रीगेटेड चेक पोस्ट ले जाया जा रहा था। तेल के कागजात तो दिखाये गये लेकिन ट्रैक्टर के कागजात नही दिखाये जाने के कारण वाहन सहित तेल को थाना ले जाया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पोलियो अभियान की सफलता को ले बैठक


पलासी(अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी प्रांगण में शुक्रवार को आगामी पोलियो चक्र की सफलता को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी डा. जहांगीर आलम ने की।
मौके पर डा. एपी सिंह, डा. श्रीकांत, एसएमओ डा. जीएल शर्मा, सीडीपीओ सावित्री दास, प्रखंड मानीटर शेखर मुखर्जी, बीएमसी मो. मसरूर आलम, कमलानंद मंडल मौजूद थे। बैठक में पोलियो चक्र की समीक्षा के उपरांत आगामी चक्र की सफलता को लेकर नवजात शिशुओं की ट्रैकिंग आईस पैक, भैक्सीन भाईल के खर्च पर ध्यान देने, आंगनबाड़ी सेविकाओं के ड्राप आउट आदि मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी।

गिरफ्तार

पलासी: पलासी थाना पुलिस ने हत्या कांड 96/11 के दो अभियुक्तों को गुरूवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि न्यायिक हिरासत में भेजे गये अभियुक्तों में नईम उर्फ नेंगड़ा तथा सलीम अहमद शामिल है।

पंस की बैठक में योजना क्रियान्वयन की समीक्षा

भरगामा(अररिया) : प्रखंड मुख्यालय भरगामा के सभा भवन में शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें विभिन्न कल्याणकारी योजना उसके क्रियान्वयन आदि की समीक्षा की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु ने की। जबकि स्थानीय विधायक देवयंती देवी, बीडीओ अरूण कुमार गुप्ता के साथ बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य गण भी मौजूद थे।

बच्चों ने निकाली स्वास्थ्य जागरूकता रैली


भरगामा(अररिया) : क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय फारबिसगंज इकाई द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय भरगामा में शुक्रवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नरपतगंज विधायक देवयंती देवी ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में 24 वाहिनी एसएसबी बथनाहा के सहायक सेनानायक बीबी चौहान थे।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं अन्य विद्यालयों के बच्चों एवं बच्चियों द्वारा जागरूकता को लेकर रैली निकाली गयी। कार्यक्रम के माध्यम से चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा परिवार नियोजन, कापर टी, गर्भ निरोधक गोली व इसके सेवन आदि के बारे में जानकारी दी गयी। वहीं बड़ी संख्या में रोगियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा दिया गया।
मौके पर प्रा. स्वा. केंद्र भरगामा के चिकित्सा प्रभारी डा. सुखी राउत, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा, अध्यक्ष जागरण कल्याण भारती संजय कुमार के साथ आशा कार्यकर्ता व अन्य मौजूद थे।

अस्पताल में मुफ्त मोतियाबिन्द का ऑपरेशन सेवा शुरू


कुसियारगांव(अररिया) । सदर अस्पताल अररिया में मुफ्त में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा रहा है। इस सेवा की शुरूआत जिलाधिकारी एम. सरवणन ने फीताकाटकर किया। तत्पश्चात डीएम अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और ऑपरेशन कराने वाले मरीजों से हाल-चाल पूछा।
डीएम ने बताया कि सप्ताह में एक दिन मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा। वहीं बीपीएल परिवार के मरीजों को मुफ्त में चश्मा भी दिया जाएगा। उन्होंने ओटी को एयरकंडिशनर युक्त बनाए जाने की बातें भी कही। सफाई व्यवस्था से नाराज डीएम ने आउट सोर्सिग के अमित कुमार को फटकार लगाते हुए व्यवस्था में सुधार लाने की बातें कही।
वहीं सीएस डा. हुस्नआरा बहाज ने बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 4.28 लाख रुपये मूल्य का मशीन लगाया गया है। मौके पर सिविल सर्जन सह आरडीडी डा. हुस्न आरा बहाज, प्रभारी डीएस डा. सत्यव‌र्द्धन, नेत्र विशेषज्ञ डा. राजेश कुमार व सुनील कुमार, डीपीएम रेहान अशरफ, डा. शरद कुमार, अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार आनन्द आदि मौजूद थे।

नहीं हुआ एक भी नामांकन


नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन भी एक भी नामांकन नही किया गया।
विदित हो कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में से 28 पद पंच व एक मुखिया पद का चुनाव होना तय है। जिस मुखिया पद का चुनाव पोसदाहा पंचायत में होना है।
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि उपचुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। 10 से 16 नवंबर तक नामांकन किया जायेगा।

बिहार में निकलेगी भ्रष्टाचार विरोधी यात्रा: प्रवीण

अररिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी आंदोलन को व्यापक समर्थन देगा साथ हीं अभाविप की पहल पर गठित मंच भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी लड़ाई के बिहार प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ने शुक्रवार को जिला प्रमुख के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कही। श्री कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध युवा मंत्र के तत्वावधान में आगामी 30 नवंबर व एक, दो दिसंबर को सभी प्रदेशों के राजधानी मुख्यालय पर युवाओं को महापड़ाव होगा। इसमें भ्रष्टाचार के पोषक प्रधानमंत्री का त्यागपत्र, भ्रष्टाचार मुक्त आगामी लोकसभा चुनाव कराने, विदेशों में जमा काला धन वापसी की मांग की जायेगी। श्री कुमार ने इस संदर्भ में बताया कि इस महा पड़ाव में युवाओं की सहभागिता तथा आमजनों का समर्थन जुटाने के लिए पूरे देश में 150 से अधिक यात्राएं निकाली जायेगी। प्रदेश मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में भी चार भ्रष्टाचार विरोधी रैली निकाली जायेगी। श्री कुमार ने कहा कि यात्रा 15 नवंबर से 22 नवंबर तक होगा। उनके अनुसार यह यात्रा अररिया के 19 नवंबर को प्रवेश करेगी जो जिले के अररिया, रानीगंज, नरपतगंज जायेगी। श्री कुमार ने यह भी कहा कि राईट टू रिकाल, राईट टू रिजेक्ट के स्थान पर राईट टू इलेक्ट को लागू किया जाय। प्रेस वार्ता के मौके पर परिषद के जिला प्रमुख प्रो. एमपी सिंह, भ्रष्टाचार विरोधी यात्रा के जिला प्रमुख पवन पावक, नगर मंत्री कुणाल प्रियदर्शी, कालेज अध्यक्ष पींटू यादव, सुकांत आदर्श आदि मौजूद थे।

जिले के साढ़े चार सौ प्राइवेट स्कूलों में नही बजी घंटी


अररिया : शिक्षा का अधिकार कानून के तहत निजी विद्यालयों का निबंधन अनिवार्य कर दिए जाने के बाद पूरे राज्य में प्राइवेट स्कूल संचालकों का आंदोलन शुरू हो गया है। प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में जिले के 450 से अधिक प्राइवेट स्कूल शुक्रवार को नही खुला इन स्कूलों में न तो घंटी बजी और न हीं शिक्षक-छात्र दिखे। पीएसए के द्वारा जारी यह आंदोलन शनिवार को जारी रखते हुए स्कूल बंद रखा जायेगा। हालांकि जिले के मान्यता प्राप्त स्कूलों ने अपने आप को इस बंदी से अलग करते हुए स्कूल बंद नही रखा क्योंकि एसोसिएशन आफ इंडिपैंडट स्कूल ने नौ नवंबर को पटना के कंट्री क्लब में बैठक कर निबंधन कराने पर सहमति जताते हुए स्कूल बंद नहीं करने का फैसला लिया था।
इधर बंद के प्रथम दिन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले निजी विद्यालयों के संचालक, प्राचार्य, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी ने शुक्रवार को प्रखंड तथा जिला मुख्यालय पर नुक्कड़ सभा का आयोजन का रजिस्ट्रेशन का विरोध किया। साथ ही एसोसिएशन के बैनर तले स्कूल संचालकों ने एक बैठक कर आगे की रणनीति भी तैयार की। आंदोलन के दूसरे दिन शनिवार को राच्यपाल के नाम डीएम व डीईओ को मांग पत्र प्रेषित किया जायेगा। इस मौके पर पीएसए के जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण गुप्ता, शकील अख्तर, मो. आला मख्तुर मुजीब, एम ई हसन, एसएच मासूम, इश्तियाक आलम, ज्योति कुमार मल्लिक, गोपाल प्रसाद दास, नदीम अहमद, दिलीप वर्मा, दीपक शर्मा, प्रेम कुमार, सुरेन्द्र साह, प्रो. रकीब अहमद आदि मौजूद थे।

कैंप में हुआ मनरेगा अग्रिम का समायोजन

अररिया : जिला पदाधिकारी एम. सरवणन के निर्देश पर जिला मुख्यालय के आजाद एकेडमी तथा हाईस्कूल अररिया में मनरेगा के तहत अग्रिम राशि का समायोजन कैंप आयोजित किया गया। आजाद एकेडमी में नरपतगंज, पलासी, रानीगंज तथा सिकटी प्रखंड का एवं उवि अररिया में अररिया, भरगामा, फारबिसगंज, जोकीहाट एवं कुर्साकांटा प्रखंड का कैंप लगा। इस दौरान डीएम के द्वारा प्रतिनियुक्त वरीय उप समाहत्र्ता ने प्रखंडवार अलग-अलग कक्ष में योजना पंजी, योजना अभिलेख, मास्टर राल के आधार पर अग्रिम असमायोजित राशि का समायोजन करवाया। समायोजन की प्रक्रिया देर शाम तक चल रही है। लेकिन जानकारी के अनुसार अररिया में 144.9 लाख, जोकीहाट में 21.12 लाख, पलासी में 46.3 लाख, सिकटी में 20.3 लाख, कुर्साकांटा में 76.3 लाख, रानीगंज में 139.93 लाख, फारबिसगंज में 264.83 लाख, नरपतगंज में 42.21 लाख, भरगामा में 57.8 लाख तथा जिला परिषद में 157.6 लाख रुपये का समायोजन बांकी है। शुक्रवार को हाईस्कूल केन्द्र पर अधिकारी संजय कुमार, रविन्द्र राम, नूर अहमद शिबली, मुकेश कु. सिन्हा, वीसी यादव व आजाद एकेडमी में विजय कुमार झा ने कैंप किया। जबकि प्रभारी डीडीसी जफर रकीब ने दोनों केन्द्रों पर जाकर जायजा लिया।

गड़बड़ी के पुराने मामले अब बन रहे गले की फांस


फारबिसगंज(अररिया) । प्रखंड में बिचौलियों और पदाधिकारियों की मिली भगत से योजनाओं में की गई गड़बड़ी से जुड़े पुराने मामले पदाधिकारियों के लिए अब गले की फांस बन रहे हैं। वर्ष 2010 में इंदिरा आवास में मिलीभगत से की गई अनियमितता के एक मामले में फारबिसगंज बीडीओ किशोर कुमार दास की गिरफ्तारी ने बहुत कुछ साफ कर दिया है। इंदिरा आवास लाभुकों की शिकायतों पर पटना के उप सचिव स्तरीय पदाधिकारी के दल द्वारा मामलों की जांच वर्ष 2010 में ही की गयी थी। जिसमें शिकायतों की सत्यता पायी गयी थी। इसके बाद सरकार के आदेश पर फारबिसगंज के तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार के द्वारा फारबिसगंज थाना में प्रखंड के पदाधिकारी, कर्मचारी सहित आठ लोगों के खिलाफ धारा 406, 407, 420 120बी के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। जिसमें फारबिसगंज के तत्कालीन बीडीओ अजय कुमार ठाकुर, अभियंता वीर बहादुर सिंह, हरिपुर पंचायत के रोजगार सेवक संजीव कुमार, किरकिचिया के पंचायत सचिव सरवर आलम, हरिपुर के तत्कालीन मुखिया नूर मोहम्मद, तत्कालीन प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अवधेश कुमार मंडल, अम्हारा मुखिया प्रकाश चौधरी, बिचौलिया विजय कुमार ठाकुर शामिल थे।
अनुसंधान के क्रम में तत्कालीन प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी किशोर कुमार दास तथा अम्हारा के पंचायत सचिव बिन्देश्वरी यादव की संलिप्तता भी पायी गयी थी। इन दोनों को मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था। इंदिरा आवास के इस मामले में गलत लोगों को लाभ देने, इंदिरा आवास के निर्माण की जांच तथा पर्यवेक्षण में अनियमितता बरतते हुए गड़बड़ी करने की बात सामने आयी थी। इसके अलावा गलत तरीके से लाभुकों को इंदिरा आवास की राशि बंदरबाट करने का मामला सामने आया था। जिससे बिचौलियों की बड़ी भूमिका मानी गयी थी।

महीनों पूर्व गिरफ्तारी का दिया गया था आदेश


अररिया : इंदिरा आवास अनियमितता में शामिल फारबिसगंज प्रखंड के बीडीओ किशोर कुमार दास को गिरफ्तार करने का निर्देश महीनों पूर्व दिया गया था। लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही।
शुक्रवार को इंदिरा आवास एवं डेहटी पैक्स से जुड़े मामलों के सुपरविजन में अररिया पहुंचे पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी अमित कुमार ने जब फारबिसगंज थाना कांड संख्या 93/10 पर नजर दौड़ायी तो उन्होंने पाया कि पुलिस ने फारबिसगंज के आरोपी बीडीओ की गिरफ्तारी नहीं की है।
मामले में डीआईजी से हिदायत मिलते ही फारबिसगंज के आरक्षी निरीक्षक के नेतृत्व में बीडीओ को प्रखंड क्षेत्र के सैफगंज से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के संबंध में डीआईजी श्री कुमार ने बताया कि आरोप तय होने के बाद ही बीडीओ की गिरफ्तारी का निर्देश जारी कर दिया गया था। इधर, डीआईजी के निर्देश के बाद भी बीडीओ फारबिसगंज में ही अपना कार्य संभालते रहे लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी।

भू-विवाद मामलों को शीघ्र सुलझाया जायेगा:अमित


अररिया : पूर्णिया प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक अमित कुमार ने कहा है कि इलाके में भू विवाद से जुड़े मामलों को युद्धस्तर पर निबटाया जायेगा। सिमराहा के भूमि विवाद मामले का निरीक्षण करने के बाद वे शुक्रवार को अररिया थाना परिसर में मीडिया कर्मियों से रुबरू थे। इस अवसर पर एसपी गरिमा मल्लिक भी मौजूद थी।
डीआइजी ने कहा कि उन्होंने सिमराहा कांड का मौके पर मुआयना कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली तथा कनीय अधिकारियों को कई निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि अब त्यौहारों का सीजन समाप्त हो गया है तथा धान की कटनी व रबी की बुआई चालू हो रही है। लिहाजा भूमि विवाद की घटनाएं सामने आ सकती हैं। बैठक में पुलिस अधिकारियों के साथ इस बीच की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया तथा कांडों के शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिये गये।
उन्होंने कहा कि जिले में इंदिरा आवास से जुड़ी ठगी के मामले बड़ी संख्या में प्रतिवेदित हुए हैं। इनमें से अधिकांश का अनुसंधान कर फाइनल चार्जशीट दाखिल कर दी गयी है। अब केवल 47 मामले लंबित हैं। वहीं, डेहटी पैक्स से जुड़े कुल 27 मामलों में भी तेजी के साथ अनुसंधान व अभ्युक्तिकरण कार्य पूरा किया जा रहा है। अधिकारियों को इस कैलेंडर इयर में सारे लंबित मामलों के निष्पादन का आदेश दिया गया है।
डीआइजी ने कहा कि इस बीच घोटालों पर अंकुश लगा है तथा संगठित रूप से राशि गबन करने के मामलों में कमी आई है।

किसानों के साथ केंद्र कर रहा भेदभाव: भाजपा


अररिया : केंद्र सरकार बिहार के किसानों के साथ भेदभाव कर रही है। उन्हें न तो फसल का वाजिब मूल्य मिल रहा है और न ही समय पर खाद की आपूर्ति की जा रही है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह विधान परिषद सदस्य डा. राजेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि बिहार सहित पूरे देश में किसानों की बदहाली के लिए केंद्र की संप्रग सरकार पूरी तरह जिम्मेवार है। उसे किसानों के हित की कोई चिंता ही नहीं है। इस अवसर पर भाजपा किसान सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण झा सहित कई अन्य पार्टी नेता उपस्थित थे।
डा. गुप्ता ने कहा कि भाजपा किसानों के हित में कार्य करने के लिए पूरी तरह सजग है और इसी के मद्देनजर पटना में 13 नवंबर से सात राज्यों के किसान वर्कशाप आयोजित किया गया है। बीजेपी चाहती है कि किसानों को उनकी फसल का वाजिब मूल्य मिले। उन्होंने कहा कि पार्टी ने केंद्र से मांग की है कि धान का समर्थन मूल्य कम से कम 15 सौ रुपया व गेहूं का 16 सौ रुपया प्रति क्विंटल किया जाय।
भाजपा नेता ने कहा कि विगत सालों में केंद्र द्वारा बिहार को बदनाम करने के लिए जानबूझ कर खाद की किल्लत पैदा की गयी है। लेकिन इसको ले भाजपा चुप नहीं बैठेगी। आगामी पहली दिसंबर से किसानों की बदहाली, महंगाई एवं भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपा हर प्रखंड में बैठक कर कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन की मजबूती पर रणनीति तय करेगी।
उन्होंने कहा कि देश के मौजूदा हालात में किसी भी वक्त लोकसभा के मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं। प्रखंड स्तरीय बैठकों में इस बात की भी समीक्षा की जायेगी।
उन्होंने आगामी 20 दिसंबर से 24 जनवरी के बीच बिहार के सभी प्रखंडों में अति पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित किये जाने की जानकारी दी और कहा कि इसका भव्य समापन 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी जयंती के साथ होगा।
इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन, विजय नाथ झा, विजय भगत, ओमप्रकाश चौधरी, किंकर सिंह, जीवछ नाथ ठाकुर आदि मौजूद थे।

अररिया की जीवन रेखा खतरे में


अररिया : अररिया की जीवन रेखा जूट की खेती से किसानों का मोहभंग हो गया है। दो सप्ताह पूर्व पलासी प्रखंड के किसानों ने जूट के कम दाम से आजिज आकर अपनी फसल ही जला दी। खूब शोर हुआ। पर केंद्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय को शायद यह शोर सुनाई नहीं पड़ी। प्रशासन के स्तर से अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई। जोकीहाट, अररिया, सिकटी आदि प्रखंडों में भी यह कुंठा साफ नजर आती है। पलासी में किसान संघ के अध्यक्ष देव नारायण झा ने बताया कि जूट किसानों के सामने अब आत्महत्या के सिवा कोई चारा नहीं बचा है।
जूट की खेती में आने वाली लागत व फसल की वर्तमान बाजार दर से साफ पता चलता है कि जूट अब घाटे का सौदा बन चुकी है। एक एकड़ में आम तौर पर 23 हजार से अधिक की लागत आती है। अगर फसल अच्छी हुई तो दस क्विंटल की पैदावार होती है। वर्तमान भाव से अगर देखें तो आमदनी 18 हजार के लगभग होती है, यानी जूट की खेती पूरी तरह घाटे का सौदा बन चुकी है।
सरकार की बेरुखी पड़ रही भारी : जूट व्यवसाय व इसकी बिक्री का नियंत्रण केंद्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय के हाथ में होता है। सरकार ने जूट की न्यूनतम सपोर्ट प्राइस 1600 रुपये प्रति क्विंटल तय कर रखी है। खुले बाजार में जूट का भाव 1800 रुपये प्रति क्विंटल है। जाहिर है किसानों को सरकार के स्तर से कोई लाभ नहीं पहुंच रहा है।
क्या कहते हैं जूट व्यवसायी : अररिया के एक जूट व्यवसायी भैरोदान भूरा का कहना है कि खुले बाजार में जूट की कीमत कोलकाता के जूट मिल तय करते हैं। वे अपनी जरूरत के मुताबिक भाव तय करते हैं तथा उसी अनुरूप माल मंगाते हैं। खुदरा व्यवसायी जूट मिल द्वारा तय कीमतों पर ही माल की खरीद करते हैं तथा उसे कोलकाता स्थित मिलों तक पहुंचा देते हैं।
---------------
कोट :-
''इसमें कोई संदेह नहीं कि जूट अररिया जिले का प्रमुख कैश क्राप है। लेकिन इसकी कीमत सरकार द्वारा तय की जाती है। वे यहां जूट की वर्तमान स्थिति से सरकार को अवगत कराएंगे। जिले में जूट आधारित एग्रो इंडस्ट्री की स्थापना करने के प्रयास भी जरूरी हैं।''
एम सरवणन, जिलाधिकारी
-------------
ग्राफिक्स :-
लागत व औसत उपज का ब्यौरा : (एक एकड़ के लिए)
1.जुताई चार चास - 2500 रु.
2.पानी- 1000 रु.
3.खाद-डीएपी : 1200 रु.
-यूरिया: 600 रु.
-पोटाश: 480 रु.
4. बीज चार किलो- 500 रु.
5. निकौनी- तीन बार
कुल 75 लेबर - 8250 रु.
6.यूरिया टाप ड्रेसिंग-600 रु.
7. कीटनाशक दवा- 250 रु.
8. कटनी-20 लेबर : 2220 रु.
9.ढुलाई व झड़नी : 2220 रु.
10.गोड़ाई- 550 रु.
11.धुलाई कुल उपज का आठवां हिस्सा- 2200 रु.
12. सुखौनी व बाजार ले जाने में लेबर 500 रु.
13.ढुलाई भाड़ा-300 रु.
----------------
प्रति एकड़ कुल लागत 23170 रु.
औसत उपज 10 क्विंटल प्रति एकड़
वर्तमान बाजार भाव के अनुसार प्रति एकड़ उपज से कुल आय 18 से 20 हजार रुपये मात्र।

Thursday, November 10, 2011

उपसमाहर्ता ने विकास कार्यो का लिया जायजा

पलासी (अररिया) : वरीय उपसमाहत्र्ता रंजन चौहान ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड व अंचल के विभिन्न कल्याण कारी योजनाओं का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री कन्या विवाह, बारहवीं वित्त आयोग, छात्रवृत्ति, मोटेशन सहित अन्य योजनाओं का जायजा लेते हुए मौके पर मौजूद बीडीओ अमिताभ तथा सीओ अरुण कुमार शर्मा को कई निर्देश दिये।

अगलगी में पचास हजार की संपत्ति खाक

पलासी (अररिया) : प्रखंड के भीखा पंचायत में बुधवार की देर संध्या अचानक लगी आग में पांच घर जल गये। इस घटना में अनाज, कपड़ा व अन्य घरेलू सामान सहित करीब पचास हजार रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। अग्निपीड़ितों में मो. कलीम, जैनुल आदि शामिल है। इस बाबत अंचल पदाधिकारी अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि हल्का कर्मचारी को जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।

असमाजिक तत्वों ने काटे सैकड़ों पेड़

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थानाक्षेत्र के बगडहरा गांव के महबूब आलम नामक किसान के लगभग डेढ़ सौ पौधों में से महोगनी, सागवान, सखुवा आदि नन्हे वृक्षों को अज्ञात लोगों ने बुधवार की रात्रि काटकर फेंक दिया। इस सिलसिले में पीड़ित किसान महबूब आलम ने लिखित शिकायत जोकीहाट थाने में देकर न्याय की गुहार लगाई है। बगडहरा की मुखिया बीबी कुलसुम ने बताया कि पीड़ित किसान के पास आत्महत्या की नौबत आ गई है। श्रीमती कुलसुम ने बतायाकि लगभग दो वर्षो से महबूब आलम बेटे की तरह नन्हें पौधों की खून-पसीने बहाकर हिफाजत करते थे। महबूब ने इन बढ़ते वृक्षों के साथ बेटी की शादी व बेटे की पढ़ाई का भी अरमान पाल रखा था। किसान महबूब ने सोचा था कि दस वर्ष बाद वृक्षों को बेचकर खुशी से बेटे-बेटी की शादी पढ़ाई जैसी जिम्मेदारी को पूरा कर लूंगा लेकिन बुधवार की काली रात को असमाजिक तत्वों ने किसान के अरमानों पर इस कदर गजब ढाया कि अब उन्हें आत्महत्या जैसी नौबत आ गई है। ग्रामीणों ने भी घटना की निंदा करते हुए वृक्ष कटाई के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

स्व. दीनदयाल का सपना हुआ साकार: राजेन्द्र


जोगबनी(अररिया) : साहू समाज द्वारा निर्मित साहू सेवा सदन का उद्घाटन गुरूवार को समाजसेवी स्व. दीनदयाल साह की पत्‍‌नी जयश्री देवी ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर उपस्थित विधान पार्षद राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि दीनदयाल जी सच्चे समाजसेवी थे। आम लोगों के लिए धर्मशाला बनाने की उनकी तमन्ना आज पूरी हो गयी। विधायक देवयंती यादव ने कहा कि सेवा सदन की नींव स्व. दीनदयाल जी ने ही रखी थी जो आज पूरा हुआ। अध्यक्षीय भाषण में भुवनेश्वर साह ने कहा कि सेवा सदन के निर्माण में जोगबनी के सभी वर्गो का भरपूर सहयोग मिला है तभी यह सपना साकार हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भुवनेश्वर साह ने किया। जबकि मंच संचालन रामा साह ने किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मंच पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष शंभू प्रसाद साह, साहु समाज के प्रांतीय संयुक्त सचिव शंकर प्रसाद साह, जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद साह, शिवकुमार साह, गंगा प्रसाद साह, भीखन चंद्र तापड़िया, कमल तापड़िया, राजेन्द्र प्रसाद साह, प्रदीप साह, ओमप्रकाश साह, पृथ्वी चंद्र साह, तारा चंद्र साह, शिवनारायण साह सहित भारी संख्या में महिला पुरूष उपस्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मूर्ति स्थापना को ले हवन-यज्ञ आरंभ

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के सिमरिया गांव में कार्तिक भगवान की मूर्ति स्थापना व प्राण-प्रतिष्ठा को ले पांच दिवसीय शीतल यज्ञ हवन कीर्तन आरंभ हो गया है। इस संबंध में पंडित ताराकांत झा ने बताया कि पांच दिनों तक चलने वाले यज्ञ में विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कार्तिक भगवान के भव्य संगमरमर की प्रतिमा स्थापित की गई एवं पांच दिवसीय शीतल यज्ञ आरंभ हो गया है। इस दौरान यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है।

दो वर्ष पूर्व हुई बाढ़ में पुत्र की मृत्यु, नहीं मिला अनुदान


अररिया : गुरुवार को डीएम की अनुपस्थिति में अपर समाहर्ता कपिलेश्वर विश्वास ने जनता दरबार का संचालन किया। इस मौके पर आदेश के बावजूद मात्र जोकीहाट व फारबिसगंज के अंचल पदाधिकारी मौजूद थे। डीएम के जनता दरबार में गुरुवार को दर्जनों फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे।
कुआड़ी कुर्साकांटा के शंकर सिंह के 14 वर्षीय पुत्र रविन्द्र कुमार सिंह की मौत 20 जून 2009 को बाढ़ में हो गयी थी। लेकिन आज तक उन्हें आपदा कोष से अनुदान राशि का भुगतान नही किया गया । वहीं फारबिसगंज के अधिवक्ता सुभाष चन्द्र अग्रवाल एक राजस्व कर्मचारी की शिकायत लेकर पहुंचे थे। उनका आरोप था कि खाता 342 खेसरा 1328 की भूमि पर वे वर्षो से बसे हुए है। 1959 से अद्यतन रसीद कट रहा है, पर कुछ दबंग व्यक्ति के इशारे पर राजस्व कर्मचारी गड़बड़ कर रहा है और विरोध करने पर अभद्र व्यवहार करता है। खुटहा बैजनाथपुर की महिला प्रेमा देवी का आरोप था कि उनके पंचायत में गलत प्रमाण-पत्र के आधार पर सेविका बहाली किया गया है। ताराबाड़ी वार्ड नं.3 की मोची जाति की महिला हेमा देवी तीन डिस्मील जमीन की मांग को लेकर जनता दरबार पहुंची थी।

श्रीविधि से रबी खेती करने के लिए करें प्रोत्साहित: वैद्यनाथ

अररिया : शुक्रवार से प्रखंडवार रबी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसकी सफलता को लेकर जिला कृषि विभाग द्वारा डीआरडीए सभा भवन में सभी एसएमएस बीएओ व कृषि सलाहकारों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर कृषि विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त जिला नोडल पदाधिकारी वैद्यनाथ यादव भी मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने श्रीविधि की खेती पर जोर देते हुए कहा कि इसका उद्देश्य कम लागत में दोगुना फायदा कमाना है। उन्होंने कहा कि खरीफ फसल को श्री विधि तकनीक से करके किसान गदगद हो गये हैं। श्री यादव ने कहा कि अब रबी की खेती भी श्रीविधि तकनीक से हो, इसके लिए कृषि सलाहकार लघु व सीमांत किसानों को प्रोत्साहन करें। वहीं जिला कृषि पदाधिकारी नईम अशरफ ने कहा कि कृषि विभाग अनुदानित दर पर पिब्लर 850 रु. तथा वीडर 475 रु. में बांट रही है। उन्होंने इस मौके पर रबी महोत्सव के तिथियों की जानकारी देते हुए बताया कि अररिया में 11 नवंबर को, फारबिसगंज 12 नवंबर, नरपतगंज 13 नवंबर, रानीगंज 14 नवंबर, भरगामा 15 नवंबर, जोकीहाट 16 नवंबर, पलासी 17 नवंबर, कुर्साकांटा 18 तथा सिकटी प्रखंड मुख्यालय में 19 नवंबर को आयोजित होगा। इस अवसर पर कृषि पंडित विष्णुदेव मंडल, कृषि परामर्शी कुमारी रजनी आदि मौजूद थीं।

नामांकन पत्र नहीं रहने से प्रक्रिया बाधित


भरगामा (अररिया) : भरगामा प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर हालांकि प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। चुनाव को लेकर जारी अधिसूचना के मुताबिक नामांकन कार्य नौ नवंबर से ही किया जाना था। लेकिन नामांकन पत्र की अनुपलब्धता के कारण यहां प्रक्रिया बाधित है। इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचित पदाधिकारी भरगामा अरूण कुमार गुप्ता ने दी है।
मालूम हो कि भरगामा प्रखंड के ग्राम पंचायत सदस्य व पंच पद से कुल सत्रह सीटों पर उप चुनाव होना है। जिसमें रघुनाथपुर उत्तर, रघुनाथपुर दक्षिण, रामपुर आदि, खजुरी, वीरनगर पश्चिम, सिरसिया कला, सिरसिया हनुमानगंज, मानुलहपट्टी, खुटहा बैजनाथपुर व नया भरगामा पंचायत के विभिन्न वार्ड शामिल हैं।

सर गड़ा मुर्दा उखाड़ कर क्या फायदा मिलेगा?


अररिया : विकास योजनाओं की गुणवत्ता, स्थल चयन एवं समयावधि के भीतर कार्य पूरा करने को लेकर डीएम एम. सरवणन द्वारा पिछले एक डेढ़ माह से चलाया जा रहा आपरेशन जांच अभियान धीरे-धीरे शिथिल पड़ता दिख रहा है। मंगलवार के बाद पुन: गुरुवार को आत्मन कक्ष में सुबह 8 बजे आयोजित बैठक में अधिकांश अभियंता व अधिकारी नदारद रहे। बैठक में डीएम की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए एक सहायक अभियंता ने साफ कह दिया कि गड़ा हुआ मुर्दा उखाड़ने से क्या फायदा मिल रहा है? उनका कहने का तात्पर्य यह था कि पांच-छह वर्ष पूर्व की योजना क्यों चेक करवाया जा रहा है। गुरुवार को तो हद तक हो गयी जब भरगामा के लिए प्रतिनियुक्त एक सहायक अभियंता ने जांच के लिए दिया जा रहा संचिका लेने से इंकार करते हुए चलते बने।
गुरुवार को डीएम की अनुपस्थिति में जिला विकास शाखा के प्रभारी संजय कुमार ने प्रतिनियुक्त अधिकारी व अभियंता को कागजात देकर खरना किया। आज के जांच में प्रखंड के लिए प्रतिनियुक्त वरीय उप समाहर्ता को ही भेजा गया है। साथ ही जांच में योजनाओं के साथ-साथ स्कूलों में बने शौचालय को भी देखना है। बैठक में प्रभारी डीडीसी जफर रकीब, डीईओ राजीव रंजन प्रसाद, आरईओ के कार्यपालक अभियंता क्रमश: यूके मिश्र व मनोज कुमार, डीसीएलआर तौकीर अकरम, डीपीआरओ विधान चन्द्र यादव, रंजन चौहान, एई अनिल कुमार चन्द्र यादव, रंजन चौहान, एई अनिल कुमार समेत सभी बीईओ मौजूद थे।

सरपंच संघ ने बीडीओ को मांग पत्र सौंपा


नरपतगंज (अररिया) : बुधवार के रोज मधुरा पश्चिम के पंचायत भवन में अंचरा पंचायत के सरपंच जागेश्वर विराजी की अध्यक्षता सभी पंचायतों की सरपंच की आपात बैठक हुई। जिसमें नवनिर्वाचित सरपंच ने अपनी-अपनी समस्या रखी। ग्राम कचहरी के संचालन हेतु नौ बिंदुओं के साथ।
सभी सरपंच बीडीओ से नवनिर्वाचित सरपंच व पंच का प्रशिक्षण, पूर्व सरपंच से कार्य भार दिलाने, कचहरी चलाने हेतु भवन, दलपति, न्याय मित्र एवं न्याय सचिव की व्यवस्था के साथ कार्य संचालन हेतु रजिस्टर एवं कागजात एवं मानदेय दैनिक भत्ता की मांग की। वहीं सरपंच की विशेष माग थी जिन वादों को सरकार द्वारा सरपंच के दायरे में रखा गया है उन वादों को भी बगैर सरपंच की जानकारी दिए थानाध्यक्ष द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है इसके निराकरण की व्यवस्था के साथ ग्राम-रक्षा दल का अभाव के रोना रोया गया। वहीं थानाध्यक्ष से ग्राम कचहरी संचालन हेतु सहयोग दिलाने की बात कही गई। मांग पत्र बीडीओ को सौंपने में अध्यक्ष जागेश्वर विराजी, सचिव अंजू देवी पति चिंटू यादव, उपसचिव नारायण प्रशैला, कोषाध्यक्ष महेश्वर प्र. सिंह आदि मौजूद थे।

तू डाल डाल तो मैं पात- पात..

नरपतगंज (अररिया) : प्रदेश सरकार के हवाले से कही गई कि महिला जनप्रतिनिधियों के पति अगर बैठकों में भाग लिया या अनधिकृत प्रवेश किया तो उनपर सख्त कार्रवाई की जायेगी। लेकिन तू डाल-डाल तो मैं पात-पात की तर्ज पर मुखिया पति व सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य के पति ने अब एक नायाब तरीका अपनाया है। एक मुखिया पति ने नाम न छापने के शर्त पर बताया इसमें क्या जाता है, बैठक में न सही साहब के कार्यालय-दफ्तर, आवास में जाकर 'घी' तो निकाला ही जा सकता है। सरकार ने महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए पंचायत चुनाव में महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण दिया। महिला घूंघट हटाकर सामाजिक सरोकार से जुड़ी भी लेकिन आज भी महिला जनप्रतिनिधियों को उनके 'वेंटीलेटर' पर रखे हुए हैं। क्या इस स्थिति में सशक्तीकरण संभव है? हालात यह है कि आज पंचायत के बहुत से लोग मुखिया का नाम नही जानते हा उनके पति साहब का नाम जरूर याद है। आंकड़े भी बताते है पंचायत समिति की बैठक में महिला जनप्रतिनिधि की उपस्थिति कम ही होती है यहां तक पंचायत सचिव भी पतियों से मिलकर हीं योजना का मजा चखते है। इस संबंध में बीडीओ जागोदास ने कहा सरकारी आदेश का पालन किया जायेगा।

प्राइवेट स्कूल संचालकों ने निकाला कैंडल मार्च

अररिया : प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में जिले के प्राइवेट स्कूल संचालकों ने गुरुवार की शाम शहर में कैंडिल मार्च निकालकर सरकार नीतियों का विरोध किया। स्थानीय सुभाष स्टेडियम से मार्च निकालकर चांदनी चौक पहुंचा। इसके बाद वहां से नवरतन चौक होते हुए एडीबी चौक से मारवाड़ी पट्टी होते हुए गंत्वय स्थान तक पहुंचा। कैडिंल मार्च का नेतृत्व एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण गुप्ता कर रहे थे। मार्च में शिक्षा का अधिकार कानून के तहत प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने का विरोध किया गया। कैंडिल मार्च में शामिल स्कूल संचालकों ने कहा कि किसी भी सूरत में निजी विद्यालय रजिस्ट्रेशन नही करायेगा। मार्च में दर्जनों प्राइवेट स्कूल संचालक शामिल थे।

प्रभारी डीएस के खिलाफ की शिकायत

अररिया : सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. सत्यव‌र्द्धन के खिलाफ सोशल वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष अजहरूल हक एवं पूर्व जिला पार्षद इश्तियाक आलम ने डीएम से शिकायत की है। इन दोनों ने प्रभारी डीएस पर सरकारी ड्यूटी के वक्त प्राइवेट क्लिनिक मरीजों को देखने तथा इन्हें सरकारी अस्पताल से प्राप्त सुविधा देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार को जनता दरबार में मौजूद एसी कपिलेश्वर विश्वास ने सिविल सर्जन से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।

मनरेगा: अग्रिम समायोजन कैंप आज


अररिया : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत योजना संचालन के लिए आवंटित किये गये अग्रिम राशि का समायोजन कैंप शुक्रवार को जिला मुख्यालय में आयोजित किया गया है। जिला पदाधिकारी एम. सरवणन द्वारा जारी निर्देशानुसार हाई स्कूल व आजाद एकेडमी को कैंप स्थल बनाया गया है। अररिया, भरगामा, फारबिसगंज, जोकीहाट, कुर्साकांटा प्रखंड का समायोजन कैंप उवि अररिया तथा नरपतगंज, पलासी, सिकटी व रानीगंज का आजाद एकेडमी बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2011-12 में मनरेगा मद में भारत सरकार के द्वारा अररिया को एक किस्त भी राशि का भुगतान नहीं किया गया है। बताया जाता है कि समायोजन नही होने के कारण जिला को आवंटन से वंचित होना पड़ा।
इधर डीएम श्री सरवणन ने शुक्रवार को आयोजित राशि का समायोजन के लिए प्रखंडवार वरीय अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के देखरेख में पीओ राशि का समायोजन करेंगे। डीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार अररिया प्रखंड के लिए वरीय उप समाहर्ता संजय कुमार, भरगामा के लिए डीसीएलआर फारबिसगंज मुकेश कुमार सिन्हा, एसडीसी नूर अहमद शिवली फारबिसगंज, रविन्द्र राम जोकीहाट, विधान चन्द्र यादव कुर्साकांटा, विजय कुमार सिंह नरपतगंज, रंजन चौहान पलासी, डीसीएलआर तौकीर अकरम सिकटी तथा नप के इओ राकेश कुमार झा रानीगंज के प्रभारी बनाये गये हैं। जिले में कुल 965.45 लाख अग्रिम रुपये का समायोजन करना है।

कार्तिक पूर्णिया के मौके पर दो दिवसीय सत्संग शुरू



अररिया : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय काली बाजार स्थित सत्संग मंदिर प्रागंण में गुरुवार को दो दिवसीय सत्संग आरंभ हुआ। दो दिवसीय सत्संग समारोह में सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के शिष्य नेपाल के स्वामी दलबहादुर बाबा आये हुये है। उन्होंने इस मौके पर प्रवचन देते हुए कहा कि आज समाज के लोग नशा के गिरफ्त में आ गये है। नशा के कारण लोग सही मार्ग में भटक रहे हैं। स्वामी दलबहादुर बाबा ने कहा कि परमहंस जी महाराज के चरणों में आने वाला शिष्य सुखद अनुभव प्राप्त करता है। स्वामी जी ने महर्षि मेही परमहंस जी महाराज के शिष्यों व अनुयायियों से उनके बातों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। इस मौके पर नेपाल सुंगहा के स्वामी रामानंद बाबा, स्वामी विरेन, कलियागंज के स्वामी मूलचंद, कनखुदिया के स्वामी फीटलाल, अररिया के झीटलाल बाबा, सैदाबाद के स्वामी नारायण तथा स्वामी मंगल बाबा ने भी प्रवचन दिया।

कायस्थ महासभा रथ का हुआ स्वागत

अररिया : पटना में 13 नवंबर को आयोजित चित्रांश एकता दिवस को सफल बनाने के लिए बुधवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का रथ अररिया पहुंचा। खरैय्या बस्ती स्थित कन्हैया दास के आवास पर रथ का भव्य स्वागत किया गया। रथ के साथ पटना से महासभा के संगठन मंत्री आदित्य नारायण, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, अध्यक्ष आरके सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष आरएन सहाय, विपीन नवीन आये थे। मौके पर जिला संयोजक मिथिलेश दास, फागु दास, मनोज वर्मा, राणा मल्लिक आदि मौजूद थे।

भूमि विवाद सुलझाने को ले प्रशासनिक अधिकारियों ने की बैठक

रेणुग्राम (अररिया) : अनुमंडल प्रशासन एवं सिमराहा थाना पुलिस की पहल पर सन साईन ग्लोबल एग्रो कंपनी एवं आदिवासियों व महादलितों के बीच पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद के निपटारे को ले एक बैठक क्षेत्र के थरिया बकिया आदिवासी टोला में आयोजित की गई। जिसमें फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास कुमार, डीसीएलार मुकेश कुमार, सीओ शिव शंकर सिंह, सिमराहा थाना अध्यक्ष नवीन कुमार एवं कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राज गोपाल पांडे सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष मौजूद थे। बैठक में भूमि विवाद के निपटारे पर विस्तार से चर्चा की गई। अनुमंडल प्रशासन ने दोनों पक्षों को आपसी सहमति बनाने के लिए कहा तथा कंपनी के द्वारा वहां के आदिवासी एवं महादलितों के बीच बारह-बारह डिसमिल जमीन दिये जाने की बात की गई। मौजूद पदाधिकारी ने इस पर वहां के लोगों को सहमति बनाने को कहा। गौरतलब है कि सन साईन कंपनी द्वारा पूर्व में यहां फैक्ट्री के लिए जमीन की खरीद की गई थी। जिसके बाद आदिवासियों एवं कंपनी बीच जमीन को लेकर कई बार विवाद हुआ और मामला थाने तक भी पहुंचा। इसी स्थिति को देखते हुए सिमराहा थाना पुलिए एवं अनुमंडल प्रशासन ने पहल कर मामले को निपटाने का प्रयास किया।

पोलियो प्रतिरक्षण राउंड की सफलता को ले बैठक


अररिया : पांच दिवसीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण राउंड आगामी 13 से 17 नवंबर तक चलाया जायेगा। इसकी सफलता को लेकर अररिया प्रखंड स्थित पीएचसी में पोलियो टास्क फोर्स की बैठक गुरूवार को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें पूर्व की कमियों को दूर करने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में एसएमओ डा. जीएल शर्मा, डा. राजेश कुमार, डा. ओमप्रकाश, प्रभारी सीडीपीओ मो. तैयब आलम, डब्लूएचओ के दीपक दास, सनद कुमार राय, स्वास्थ्य प्रबंधक विशाल कुमार तथा मंजू कुमारी आदि मौजूद थे।
दूसरे सत्र में पोलियो कर्मी, सुपरवाइजर की बैठक की गयी, जिसमें आंगनबाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। विदित हो कि अररिया प्रखंड में कुल 183 हाउस टू हाउस टीम, 23 ट्रांजिट टीम, 03 मोबाइल टीम, 60 सुपरवाइजर और 12 सब डिपो है। वहीं शहरी क्षेत्र अररिया के लिए 35 टीम हाउस टू हाउस, 36 ट्रांजिट टीम, 02 मोबाइल टीम, 16 सुपरवाइजर और 02 सब डिपो बनाया गया है।

ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में रैली आज

फारबिसगंज (अररिया) : क्षेत्रीय प्रसार प्रचार भारत सरकार की फारबिसगंज ईकाई द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विषय पर शुक्रवार को परिचर्चा, रैली तथा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। क्षेत्रीय प्रचार पदाधिकारी नवल किशोर झा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि रैली भरगामा पेट्रोल पंप से निकाली जायेगी।

राष्ट्रीय एकता को ले विशेष प्रचार अभियान

फारबिसगंज (अररिया), क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की फारबिसगंज ईकाई द्वारा नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में राष्ट्रीय एकता को ले विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इसी संदर्भ में राष्ट्रीय एकता एवं सांप्रदायिक सदभाव को ले सीमावर्ती जोगबनी में शनिवार को रैली आयोजित की जायेगी। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा ने जानकारी देते हुए बताया कि जोगबनी रेलवे स्टेशन से सदभावना रैली निकल कर बाजार होते हुए थाना परिसर में समाप्त होगा। जहां थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित होगी।

रेल चालकों की हड़ताल से ट्रेन सेवा रही बाधित


अररिया : कटिहार में ट्रेन ड्राइवरों की हड़ताल के कारण गुरुवार को कटिहार-जोगबनी रेल खंड पर सवारी गाड़ियों का परिचालन बाधित रहा। इस रेल खंड पर चलने वाली सभी सवारी गाड़ियां विलंब से चली। इतना ही नहीं एक सवारी गाड़ी को तो लोको इंस्पेक्टर और मेडिकल डिकेटेराइज के सहारे चलाया गया।
मिली जानकारी अनुसार, पैसेंजर व मेल ट्रेन डायग्राम लागू किये जाने, आवधिक विश्राम की सुविधा दिये जाने, तीस प्रतिशत अवकाश देने व नये रेल कर्मियों को भर्ती किये जाने आदि की मांग को ले एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन और एनएफ रेलवे इम्पलाइज यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार से रेल चालक हड़ताल पर हैं। इस वजह से बुधवार और गुरुवार को कटिहार-मानिहारी और कटिहार-जोगबनी रेल खंड पर गाड़ियों का परिचालन बाधित रहा।
चालकों के हड़ताल के कारण गुरुवार को कटिहार-जोगबनी रेल खंड पर सवारी गाड़ी 55739 लोको इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश और मेडिकल डिकेटेराईज पंकज अकेला के द्वारा चलाया गया। जिस कारण सैकड़ों यात्रियों की जिंदगी दाव पर लगी रही। इस संबंध में एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन के ज्वाइंट सेक्रेटरी शंकर कुमार सिंह व सहायक लोको पायलाट विजय प्रकाश ने बताया कि लगातार रेल चालकों की सुविधा में कटौती की जा रही है जिस कारण वे लोग हड़ताल पर जाने को विवश हो गये हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार की संध्या डीआरएम ने चालकों को वार्ता के लिए बुलाया है जिसमें कोई ठोस निष्कर्ष निकलने की उम्मीद है।

श्री गुरु नानक जयंती मनी

रेणुग्राम (अररिया) : सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव की जयंती गुरुवार को मनायी गयी। हलहलिया गुरुद्वारा में इसको लेकर उत्सवी माहौल रहा। इस अवसर पर गुरुद्वारा में कीर्तन का भी आयोजन किया गया। वहीं काफी संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारा में पहुंचे एवं प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया। वहीं प्राथमिक विद्यालय, गोलाबाड़ी, मथुरा में भी गुरूनानक जयंती मनायी गयी। इस मौके पर प्रधानाध्यापक राजीव रंजन ने नानक जी की जीवन पर विस्तार से चर्चा की।

दो ने किया विषपान

कुसियारगांव (अररिया) : नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों में घरेलू विवाद के कारण दो युवकों ने विषपान कर लिया। परिजनों को खबर मिलते ही इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। पीड़ितों में फुलचन्द बहरदार, पुरन्दाहा व निरजन साह, बुधेश्वरी रामपुर शामिल है। वहीं इलाज कर रहे चिकित्सक डीएमपी साह ने बताया की दोनों युवक की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।

अग्निकांड में नकदी सहित डेढ लाख की संपत्ति स्वाहा

रानीगंज (अररिया) : बिस्टोरिया पंचायत के बिस्टोरिया गांव में गुरुवार को दोपहर आग लगने से आठ घर जल कर स्वाहा हो गये। जिसमें नगदी सहित डेढ़ लाख की संपत्ति आग में जलने का अनुमान है। खाना बनाने के क्रम में चुल्हे से निकली चिंगारी से यह आग फैली थी। अग्नि पीड़ितों में रजाक के दो घर, खुर्शीद के दो घर, मुर्शीद के दो घर तथा इसराइल के दो घर जलकर राख हो गये। सभी पीड़ितों के घर टिन एवं फुस के थे। अग्निकांड में पीड़ितों के सभी समान जल कर राख हो गये। वहीं मो. रज्जाक के दस हजार एवं खुर्शीद के सात हजार नगदी जल गए।

जैसै गोरा कोई लंडन का..


फारबिसगंज (अररिया) : बदलते दौर के साथ ग्रामीण परिवेश के किशोर भी बदले हैं। उनकी सोच, पहनावा, चाल-ढाल सब कुछ बदला है। यह आज के गांवों में बह रही विकास की बयार का द्योतक है। किशोरों, युवाओं के इस बदलते रंग-रूप को अभिभावकों ने भी थोड़ी ना-नुकुर के बाद मौन रजामंदी दे दी है। आखिर यह समय की मांग जो है।
बदला गांवों का गेट अप
नेपाल से सटे सीमावर्ती क्षेत्र फारबिसगंज के ग्रामीण इलाकों में भी ऐसे युवाओं की टोली देखी जा सकती है। इनमें अशिक्षित गरीब, किसान, मजदूर किस्म के परिवार से लेकर संपन्न परिवारों के युवा शामिल हैं। ग्रामीण रतन ठाकुर बताते हैं कि गांवों से शहरों की दूरियां घट रही हैं। अधिकांश बच्चे अब शहरों में ही पढने की तमन्ना रखते हैं। वहीं, निम्न वर्गीय परिवारों के किशोर भी एक बार शहर घूमकर आने के बाद अपना गेट अप बदल लेते हैं। इस कारण गांवों की सड़कों पर दौड़ती 150 सीसी की तेज रफ्तार बाइक, किशोरों के हाथों में मोबाइल फोन, ब्रेसलेट, आंखों पर चश्मे अब आम बात हो गई है। वे बताते हैं कि अब घर-घर में टीवी व केबल कनेक्शन का होना भी इसका प्रमुख कारण है। वहीं, माता-पिता इसे बच्चों के स्वाभाविक विकास का हिस्सा मानते हुए पाबंदियों के साथ मौन स्वीकृति भी दे रहे हैं।

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया जाम


अररिया : अररिया आरएस से रजोखर जाने वाली मार्ग पर सहनी टोला के निकट गुरुवार की सुबह एक ट्रैक्टर एवं मोटर साइकिल की सीधी टक्कर हो गयी जिससे मोटरसाइकिल सवार रजोखर निवासी अशरफ नामक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि एक अन्य सह सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को चिकित्सा के लिये सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीण घटनास्थल पर जमा होकर ट्रैक्टर को आग के हवाले करने पर उतारू हो गये। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को फूंके जाने से तो बचा लिया लेकिन ग्रामीणों ने बाद में उसे भी खदेड़ दिया। आक्रोशित ग्रामीण घंटो सड़क पर जमा होकर यातायात जाम कर दिया। जिससे इस मार्ग से होकर आने जाने वाले लोग परेशान रहे। बाद में अररिया के आरक्षी निरीक्षक विजय कुमार, आरएस प्रभारी अनिल गुप्ता आदि पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तथा लोगों को काफी समझा बुझा कर शांत कराया। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर शव को अन्त्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल भेजा।
रजोखर के मो असरफ अपने एक अन्य सहयोगी के साथ मोटर सायकिल संख्या बीआर 38ए 9711 से अररिया आरएस बाजार आ रहे थे। इसी बीच सहनी टोला के निकट रजोखर की ओर जा रही पुरन्दाहा के एक ट्रैक्टर चालक ने उसे ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गया। जब तक आस पास के लोग उन्हें चिकित्सा के लिये अस्पताल ले जाते तब तक उनकी मौत हो गयी। बाद में पुलिस दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है।

बोले सो निहाल.. से गूंजा गुरुद्वारा



फारबिसगंज(अररिया) : सिखों के पहले गुरु श्री नानक देवजी महाराज की जयंती स्थानीय गुरुद्वारा में श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ गुरुवार को मनाया गया। कार्तिक पूर्णिमा के दिन श्री गुरु नानक देव की जयंती समारोह को लेकर सिख समुदाय के श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया। रह रहकर बोले सो निहाल..के जयघोष से गुरुद्वारा परिसर गुंजायमान था।
श्री गुरु नानक जयंती के अवसर पर गुरु द्वारा में विगत मंगलवार से ग्रंथी ज्ञानी कमल सिंह के नेतृत्व में जारी अखंड पाठ के समापन के उपरांत नया निशान साहब(ध्वज) लहराया गया। फिर बाहर से पधारे विभिन्न रागी जत्था के द्वारा शबद और भजन कीर्तन का दौर चलता रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में सिख महिला, पुरूष और बच्चे गुरुद्वारा में उपस्थित होकर मत्था टेका। जिनमें पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के अनुयायी समेत अन्य सभी समुदाय के लोग भी भक्तिभाव से भाग लिया। धार्मिक अनुष्ठानों के उपरांत भक्तों के बीच बड़ा प्रसाद का वितरण किया गया। बाद में गुरुद्वारा परिसर में पंगत लगाकर भव्य लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी वर्ग के लोग पारंपरिक श्रद्धा और सद्भाव के साथ शामिल हुए।
सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर पृथ्वीपाल सिंह, हरि सिंह, रौनक सिंह, कार्क सिंह, सिफत सिंह, गुरमेल सिंह, सुरजीत सिंह तथा ज्ञानी नरेन्द्र सिंह की अगुवाई में हलहलिया गुरुद्वारा के कई अनुयायियों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

मंदिर से भगवान बुद्ध की मूर्ति चोरी


कुर्साकाटा(अररिया) : सोनामनी थाना क्षेत्र के रजौला चौक स्थित भगवान रामजानकी मंदिर से भगवान बुद्ध की मूर्ति चोरी हो गयी। मंदिर के पुजारी साधु बाबा ने सोनामनी थाना में अज्ञात लोगों के विरूद्ध मूर्ति चोरी का मामला दर्ज कराया है। मूर्ति की कीमत का अंदाजा ग्रामीणों को नहीं है। उक्त मूर्ति मंदिर परिसर स्थित एक तालाब की खुदाई के दौरान मिली थी जिसे मंदिर में ही रखा गया था। दर्ज मामले में पुजारी ने बताया है कि वे तीर्थ के लिए बाहर गये हुए थे। वापस लौटने पर घटना की जानकारी मिली। उन्होंने दर्ज मामले में कहा है कि तीर्थाटन पर जाने के समय मंदिर की चाबी ग्रामीण उमेश ठाकुर को दी थी। उमेश ठाकुर ने उन्हें बताया कि मंदिर का ताला तोड़कर मूर्ति चोरी हुई है। जबकि मंदिर का ताला सही सलामत था। इस बात को लेकर गांव में पंचायत भी हुई। उसके बाद पुजारी के द्वारा सोनामनी गोदाम थाना में मामला दर्ज कराया गया है। इधर थानाध्यक्ष आरके रजक ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

लाखों की राशि गबन मामले में आरोपी पूर्व नप अध्यक्ष पति ने किया


अररिया : शहर में सोडियम लैंप सेट लगाने को आये लाखों की सरकारी राशि गबन के लंबित मामले में अररिया नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष पति श्याम जायसवाल ने बुधवार को सीजेएम कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया, जहां उनकी ओर से दायर जमानत अर्जी को खारिज कर दिया गया। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
उक्त मामले में अररिया थाना कांड संख्या 582/09 दर्ज है। अररिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने यह प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें श्याम जायसवाल समेत चार लोग आरोपी बनाये गये थे। उक्त मामले में साजिश व जालसाजी कर वेपर स्ट्रीट लेंप लगाने के लिए आये आठ लाख से अधिक की सरकारी राशि गबन का कथित आरोप है।

Wednesday, November 9, 2011

उपचुनाव:सभी प्रखंडों के बीडीओ बनाये गये निर्वाची पदाधिकारी

अररिया : पंचायत उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी एम. सरवन ने सभी प्रखंडों में निर्वाची तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रतिनियुक्त कर दिये हैं। श्री सरवणन द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी बीडीओ को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। जिला पंचायत कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार अररिया प्रखंड में बीडीओ नागेश्वर पासवान निर्वाची पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अनिल कुमार व प्र कृषि पदाधिकारी हेमंत कुमार साहा निर्वाची पदा., जोकीहाट में बीडीओ मो. सिकंदर निर्वाची व बीएओ अभिनंदन सिंह तथा बीईओ गयासउद्दीन अंसारी सहायक निर्वाची, पलासी में बीडीओ अमिताभ निर्वाची व बीपीआरओ गणपति राम तथा बीएओ प्रभात कुमार सहायक निर्वाची, कुर्साकांटा में बीडीओ पृथ्वी नाथ पांडे निर्वाची व बीएओ मोहन कुमार द्विज तथा बीडब्ल्यूओ संजय कुमार पासवान सहायक निर्वाची, सिकटी में बीडीओ कमल कृष्ण सिन्हा निर्वाची व बीएओ अनिल कुमार तथा प्र.स.प्र. पदा. विरेन्द्र कुमार सहा. निर्वाची, रानीगंज में बीडीओ ललन ऋषि निर्वाची व बीपीआरओ सतीश चन्द्र महतो तथा बीएओ उमाशंकर सिंह सहा. निर्वाची, भरगामा में बीडीो अरुण कुमार गुप्ता निर्वाची व बीएओ आशुतोष कुमार तथा श्रम प्रव‌र्त्तन पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा सहायक निर्वाची, फारबिसगंज में बीडीओ किशोर कुमार दास निर्वाची व बीपीआरओ राजेन्द्र प्रसाद यादव तथा बीडब्ल्यूओ संजय कुमार झा सहा. निर्वाची एवं नरपतगंज प्रखंड के लिए बीडीओ जागो दास को निर्वाची व एमो चन्द्रशेखर झा तथा बीएओ राम प्रवेश राम को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है।

जिला स्तरीय पेंशन अदालत का आयोजन



अररिया : लंबे अरसे के बाद जिला प्रशासन के द्वारा बुधवार को डीआरडीए सभा भवन में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता अपर समाहर्ता कपिलेश्वर विश्वास ने की। बैठक में स्थापना उप समाहत्र्ता प्रभारी संजय कुमार ने विभाग वार पेंशन से लंबित मामले की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में सामने आया कि अधिकांश पेंशन के मामले महालेखाकार पटना एवं पूर्णिया जीपीएफ कार्यालय स्तर पर लंबित है। बैठक में सेवानिवृत सहायक महेन्द्र साह, पशुपालन चिकित्सक डा. अंजारूल हक, शिक्षक चन्द्रानंद ठाकुर के मामले पर विशेष चर्चा हुई। श्री कुमार ने अधिकारियों से कहा कि पेंशन से लंबित सभी मामले 15 दिन के भीतर पूरा करें। साथ ही उन्होंने आगामी छह माह में रिटायर होने वाले कर्मियों के कागजात भी आगामी पेंशन अदालत तक पूरा करने को कहा। बैठक में मौजूद जिला पेंशनर समाज के जिला सचिव राज राघव ने शिक्षा विभाग के प्राइमरी शिक्षकों के प्रोन्नति के लिए आवेदन प्राप्त करने की तिथि को बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि डीपीएफ आफिस को अररिया में कैंप लगाकर निष्पादन करना है, पर ऐसा नहीं हो रहा है जिस कारण पेंशन निष्पादन में विलंब हो रहा है। बैठक में सहायक निदेशक गोपाल प्रसाद, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल समेत सभी अधिकारी मौजूद थे।

निर्धारित अवधि में विद्यालय में शौचालय निर्माण नहीं कराने पर होगी

अररिया : डीएम एम. सरवणन ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापक पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी। एससी के निर्देशानुसार स्कूलों में 30 नवंबर तक शौचालय का कार्य पूरा करना है। इसी के मद्देनजर डीएम श्री सरवणन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में डीईओ एवं पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता भी मौजूद थे। बैठक में डीईओ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि 600 स्कूलों में शौचालय का निर्माण होना है। जिसमें से 52 स्कूल में कार्य पूर्ण हो गया है। डीएम श्री सरवणन ने बताया कि दो यूनिट का शौचालय निर्माण के लिए डीईओ दो दिन के भीतर बीईओ को चेक उपलब्ध करायेंगे। बीईओ उस राशि को संबंधित स्कूल के एचएम को देंगे। श्री सरवणन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं करने अर्थात 30 नवंबर तक शौचालय निर्माण पूर्ण नही करने वाले हेडमास्टर का वेतन रोक दिया जायेगा। साथ ही उन्हें स्वयं सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र दायर कर जवाब देना होगा। 52 पूर्ण शौचालय के बारे में डीएम ने कहा कि गुरुवार को अधिकारियों की टीम योजनाओं की जांच के साथ-साथ पूर्व हुए शौचालय निर्माण का भी जांच करेंगे।

दंत चिकित्सक ने लिया पदभार

कुसियारगांव (अररिया) : लगभग दो साल बाद सदर अस्पताल अररिया में दंत रोग विशेषज्ञ डा. सुबोध दत्ता को बुधवार से कार्यभार संभाल लिया है। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार आनंद ने बताया कि चिकित्सक के आते ही अल्ट्रा साउंड, एसीजी व शिशु रोग विशेषज्ञ का भी आउट डोर शुरू कर दिया जायेगा। ऐसे मरीज भी भारी संख्या में पहुंच रहे हैं।

सदर अस्पताल परिसर से मोटर साइकिल चोरी

कुसियारगांव (अररिया) :सदर अस्पताल अररिया में सुरक्षा कर्मियों को धता बताते हुए बुधवार को भी चोरों ने एक मोटर साइकिल सीडी डिलक्स बीआर 39डी/4486 उड़ा लिया। पीड़ित रानीगंज बसगाड़ा निवासी मनोज कुमार मंडल ने बताया कि वह मरीज को देखने उपरी भवन में गया था कि इसी बीच चोरों ने मोटर साइकिल उड़ा ली।

भजनपुर की घटना से एमबीआइटी का सत्र हुआ लेट: निदेशक


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज के बियाडा की जमीन पर प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय स्तर के मोती बाबू इन्टीच्यूट आफ टेक्नोलाजी (एमबीआइटी) इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक सह एनआरआई अमित कुमार दास ने अपने इस एक सौ दस करोड़ रुपये की लागत वाले प्रोजेक्ट को लेकर शंका जाहिर की है। बियाडा की जमीन से जुड़े फारबिसगंज के भजनपुर गोलीकांड की घटना को लेकर उन्होंने यह आशंका जाहिर की है।
बुधवार को स्थानीय अतिथि सेवा सदन में एमबीआईटी के वेबसाइट एवं बुकलेट के लोकार्पण अवसर पर श्री दास ने कहा कि भजनपुर की घटना के बाद विदेशी निवेशक यहां पूंजी निवेश से घबरा रहे हैं। उनके मन में भी डर है। लेकिन उन्होंने कहा कि आशंका के बावजूद प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। एमबीआईटी कालेज का सत्र 2012 से ही शुरू होना था किंतु बियाडा के इस जमीन का मामला कोर्ट में चले जाने के कारण अब नामांकन 2013 में ही शुरू होगा। कालेज का वेबसाइट चार भाषा हिन्दी, अंग्रेजी, बंगला तथा असमिया भाषा लांच किया गया है जिसमें कालेज की जानकारी, रोजगार, वेतन, नामांकन, पठन-पाठन से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में काम करना अब भी आसान नही है। छह माह पूर्व राशि जमा करने के बाद भी विद्युत कनेक्शन नहीं मिला है। कार्यक्रम में सिकटी विधायक आनंदी यादव, नरपतगंज विधायक देवयंती देवी, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, संचीता मंडल, अरुण कुमार सिंह, प्रकाश चौधरी, टुनटुन सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

आग लगने से चार घर राख

कुसियारगांव (अररिया) : अररिया प्रखंड क्षेत्र के दियारी गांव में मंगलवार की शाम खाना बनाने के क्रम में उठी आग से चार घर जलकर राख हो गये। जिसमें धान, गेहूं, कपड़ा व अन्य सामान के अलावा तीन बकरी भी जलकर मर गयी। बताया गया है कि मुर्शीद के घर से खाना बनाते वक्त आग उठी और देखते ही देखते नजिर व नईम के घर भी जल गये। वहीं दमकल गाड़ी आने के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका। सूचना मिलते ही हल्का कर्मचारी, मुखिया मो. शमद व सरपंच रामानंद मंडल आदि घटनास्थल का मुआयना कर पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता राशि दिलवाने की बात कही है।

राशन किरासन वितरण में अनियमितता का आरोप

अररिया : शहरी क्षेत्र के शिवपुरी वार्ड नं. 09 के सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र कुमार शीतल ने वार्ड नं. 09 में डीलर पर राशन-किरासन वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने एसडीओ से इसकी लिखित शिकायत की है। इसमें उन्होंने दर्शाया है कि सर्वप्रथम नप के कर संग्रह कर्ता ने 50 प्रतिशत कूपन वितरण न कर वार्ड पार्षद को दे दिया तथा डीलर वार्ड पार्षद के इशारे पर कम तेल व अनाज बांट रहे हैं। श्री शीतल ने एसडीओ से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है। वहीं एसडीओ ने कहा है कि इस विषय पर जांचोपरांत विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। इधर वार्ड नं. 9 के वार्ड पार्षद ने अपने उपर लगे आरोप को गलत व मनगढंत बताया है।

सरहदी क्षेत्र तस्करों के चंगुल में


अररिया : भारत नेपाल की खुली सीमा का अधिकांश सरहदी क्षेत्र तस्करों के चंगुल में है। तस्कर अक्सर इस धंधे को अंजाम तक पहुंचाने के लिये नये नये तरीके आजमा रहे हैं, बावजूद इस अवैध कार्य पर रोक के लिये मुस्तैद जिम्मेदार लोगों के हाथ उनके गिरेबां तक नहीं पहुंच रहे हैं।
विदित हो कि नेपाल से सटे भारतीय क्षेत्र के गांवों में तस्कर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को बखुबी अंजाम दे रहे हैं। ग्रामीण सड़कें तस्करों के लिये मुफीद साबित हो रहे हैं। तस्कर दिन-रात अपने काम को अंजाम तक पहुंचा रहे हैं।
हालांकि सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी की तैनाती है तथा पुलिस के कई चौकियां कार्यरत है। बावजूद तस्करी पर रोक नहीं लग पा रहा है।
सूत्र बताते हैं कि तस्कर बकरा/बकरी के चमड़े, खाद व खाद्य सामग्री के अलावा ड्रग्स भी धड़ल्ले से पहले सीमा क्षेत्र स्थित गुप्त स्थान पर इक्ट्ठा करते हैं तथा फिर साइकिल, टेलर आदि के माध्यम से नेपाल में प्रवेश करा करे हैं। उधर नेपाल से भी सुपाड़ी इलायची आदि सामान भारतीय क्षेत्र में धड़ल्ले से लाये जा रहे हैं।
सीमावर्ती कुर्साकांटा के सोनामनी गोदाम से असराहा (मेघा) के बीच मुधबनी, भलुआ आदि स्थान तस्करों का सेफ जोन बन गया है। वहीं फारबिसगंज, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के कई इलाकों समेत सिकटी प्रखंड के मजरख समेत दर्जनों गांव में तस्करों की मजबूत नेटवर्क है। वैसे कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र होकर लाल चंदन की तस्करी का मामला अभी फाइलों में बंद है। लेकिन तस्करी के इस धंधे में चर्चित चेहरे का नाम सुर्खियों में फिर आ गया है।

बीएनएमयू कर रहा छात्रों के साथ खिलवाड़: मोर्चा

अररिया : सीमांचल युवा जागरण मोर्चा ने भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। मोर्चा के संस्थापक सह अध्यक्ष गगन कुमार झा ने मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव को फैक्स के माध्यम से विश्वविद्यालय के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। प्रधान सचिव को भेजे गये शिकायती पत्र में मोर्चा के अध्यक्ष श्री झा ने लिखा है कि विश्वविद्यालय की मनमानी के कारण ही स्नातक प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय खंड की परीक्षा का परिणाम विगत सात माह से लंबित है। उन्होंने प्रधान सचिव से इस ओर कारगर कदम उठाने की मांग की है।

पार्टी में शामिल होने पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत


फारबिसगंज(अररिया) : जदयू से निष्कासित नेता अनंत राय के पुन: जदयू में शामिल होने पर बुधवार को स्थानीय मारवाड़ी अतिथि सदन में किशोर राय की अध्यक्षता में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें श्री राय को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जदयू के कार्यकारी नगर अध्यक्ष राजू पासवान ने की। इस अवसर पर उपस्थित जदयू नेताओं श्री राय के पुन: पार्टी में शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूती मिलने की बात कही।
श्री राय ने संगठन की मजबूती व निष्पक्षता के साथ काम करने की बात कही। इस अवसर पर जदयू जिला उपाध्यक्ष इंद्रानंद राय, प्रदीप साह, नगर अध्यक्ष नौशाद आलम, रवींद्र पासवान, गोपाल राय, राजबल्लभ श्रीवास्तव, रामानंद ठाकुर, सीता देवी, मीना झा, मंजू देवी, भागवत प्रसाद मंडल, सिकम लाल मंडल, नारायण मंडल, अरूण राय आदि उपस्थित थे।

गुरुनानक जयंती आज, तैयारी पूरी


फारबिसगंज(अररिया) : सिख धर्म के संस्थापक और प्रथम गुरू श्री गुरुनानक जी महाराज की जयंती फारबिसगंज गुरुद्वारा में गुरुवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धा और उल्लास के साथ आयोजित होगी। इसको लेकर गुरुद्वारा को सिख समुदाय के लोगों द्वारा बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया संवारा गया है। वहीं जयंती को धूमधाम के साथ मनाने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
इधर मंगलवार से ही गुरूद्वारा में गुरूग्रंथ साहब का अखंड पाठ लगातार जारी है जो बुधवार को संपन्न होने के उपरांत शबद कीर्तन का आयोजन विभिन्न जत्थों द्वारा किया जायेगा। भक्तों के बीच प्रसाद और लंगर का आयोजन भी किया जायेगा। सिख समुदाय के साथ अन्य समुदाय के लोगों द्वारा भी भक्तिभाव से भाग लेने की यहां पुरानी परंपरा रही है। वहीं गुरूद्वारा के ग्रंथी ने बताया कि गुरूनानक जयंती के मौके पर बथनाहा, विराटनगर, इटहरी, धरान आदि स्थानों से भी अनुयायी गण मत्था टेकने गुरूद्वारा आयेंगे। जबकि गुरूनानक जयंती को लेकर सिख समुदाय के लोगों में हर्ष और उत्साह देखा जा रहा है।

फेल हो गया है अर्थशास्त्री पीएम का अर्थशास्त्र: शहनवाज


फारबिसगंज(अररिया) : सांसद सह भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शहनवाज हुसैन मंगलवार की देर संध्या नप के पूर्व अध्यक्ष अरविंद यादव के आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मिले तथा उन्हें संकट की इस घड़ी में ढाढस बंधाया। उन्होंने श्री यादव की पत्‍‌नी फारबिसगंज नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी को धैर्य तथा मनोबल बनाये रखने की सलाह दी। उन्होंने उनके पुत्र व पुत्रियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि अरविंद यादव एक कर्मठ कार्यकर्ता और लोकप्रिय नेता थे। उनकी कमी पार्टी को हमेशा महसूस होती रहेगी।
बाद में पत्रकारों से वार्ता के क्रम में श्री हुसैन ने बढ़ती महंगाई, पेट्रोलियम की कीमत और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केंद्र सरकार की कड़े शब्दों में आलोचना की। कहा कि इस मुद्दे पर अर्थशास्त्री पीएम का अर्थशास्त्र फेल है। उन्होंने कहा कि टू-जी स्पेक्ट्रम मामले में न्यायालय के राय का इंतजार किये बगैर ही पी चिदंबरम को इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि इस मामले में ए. राजा की तरह वे भी समान रूप से दोषी हैं। श्री हुसैन ने कहा कि अन्ना हजारे समेत जो भी भ्रष्टाचार का विरोध और कालेधन की वापसी की मांग करते हैं वे राष्ट्रभक्त हैं।
मौके पर उनके साथ सांसद प्रदीप सिंह, सिकटी विधायक आनंदी यादव और नरपतगंज देवयंती देवी, पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण मेहता, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अरशद रजा, मो. नसीमुद्दीन, प्रदीप कन्नौजिया, उप मुख्य पार्षद राजकुमार अग्रवाल, वार्ड पार्षद रीता गुप्ता, गणेश राम, अशोक मंडल, मो. अबुल, युवा जदयू जिलाध्यक्ष रमेश सिंह, मोती खान, संजय कुमार, विद्यासागर केसरी, डान, मनोज भगत, मो. शमीम, मनोज सिंह आदि उपस्थित थे।

नप सभागार में शोक सभा आयोजित कर पूर्व चेयरमैेन को दी गई श्रद्धांजलि



फारबिसगंज(अररिया) : भाजपा नेता सह नगर परिषद के वार्ड पार्षद व पूर्व चेयरमैन अरविंद यादव के निधन पर बुधवार को नप कार्यालय के सभागार में शोकसभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में विधायक, विधान पार्षद, नगर परिषद परिवार से जुड़े लोग तथा गणमान्य लोग शामिल हुए। उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। इससे पूर्व शोक सभा में उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय यादव के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वर्गीय यादव को एक कर्मठ और जुझारू व्यक्तित्व का धनी बताया तथा कहा कि उनके निधन से अपूर्णीय क्षति होगी। शोक सभा में सिकटी विधायक आनंदी यादव, नरपतगंज विधायक देवयंती देवी, विधान पार्षद डा. राजेन्द्र गुप्ता, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता के अलावा कार्यक्रम के संचालन कर्ता नप के उपमुख्य पार्षद राजकुमार अग्रवाल, कार्यपालक पदाधिकारी गिरिजानंद कापरी, पार्षद शाद अहमद, अनिल सिन्हा, मोती खान, अशोक , पिंकी देवी, संजू देवी, सुनीता जैन, बबिता पूर्वे, प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास, अरविंद गोयल, एसके सोनू, ओमप्रकाश केसरी, श्याम किशोर यादव, प्रदीप कन्नौजिया, विनोद सिंह, मनोज सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।

बीईओ ने दर्ज करायी प्राथमिकी

कुर्साकांटा (अररिया) : जागिर परासी पंचायत अंतर्गत उ. मध्य विद्यालय घाट चिकनी के प्रधानाध्यापक बाल चंद्र यादव के विरुद्ध मध्याह्न भोजन का चावल अवैध रूप से बेचने को लेकर कुर्साकांटा थाना में कांड संख्या 140/11 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बीईओ रामदयाल शर्मा ने ग्रामीणों की शिकायत पर मध्याह्न भोजन का 22 बोरी चावल जब्त कर उक्त प्रधानाध्यापक के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने की अनुशंसा की है।

दलबहादुर बाबा का आगमन आज, दो दिवसीय सत्संग का आयोजन


अररिया : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अररिया स्थित संतमत सत्संग मंदिर में दो दिवसीय सत्संग का भव्य आयोजन होगा। उक्त अवसर पर महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के परम शिष्य स्वामी दल बहादुर जी महाराज का पदार्पण होना तय है।
उक्त जानकारी संतमंत सत्संग समिति, अररिया के अध्यक्ष श्याम लाल यादव ने दी। उन्होंने बताया कि आगामी दस एवं ग्यारह नवंबर 2011 को आयोजित होगा। जहां कई विद्वानों की गरिमामयी उपस्थिति में सत्संग, प्रवचन, ध्यान एवं भंडारा का कार्यक्रम तय है।

महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा


सिकटी(अररिया) : जिले के मदनपुर गम्हरिया में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को सैकड़ों की संख्या में महिलाओं एवं लड़कियों ने कलश यात्रा
निकाली। रंग बिरंगे परिधान में सजी महिलाएं कलश लिए गाजे बाजे के साथ मदनपुर से चलकर बकरा नदी में जल विसर्जित किये। पूरी श्रद्धा के साथ धर्मावलंबियों ने भक्तिमय वातावरण में कलश यात्रा को प्रोत्साहित किया।