Thursday, June 14, 2012

शहर की सड़कों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा


अररिया : चांदनी चौक हो या बस स्टैंड ओवर ब्रिज के नीचे। आपको पार करने में 10 से 15 मिनट जरूर लगेगा। हां इतना जरूर है कि अगर पीली-लाल बत्ती वाले गाड़ी पर हैं तो फिर वर्दीवाले ही पार करा देगें। परंतु बेचारा आम आदमी रोज अतिक्रमण के कारण परेशान है। चांदनी चौक के चारों ओर फल व सब्जी वाले दुकानदार अपनी जागीर समझकर सड़क पर ही दुकान लगाते हैं। कोई भी आम व्यक्ति विरोध नही कर सकता है। चांदनी चौक पर भारत स्टोर के बगल में दो पान दुकानदारों में शायद सड़क अतिक्रमण करने का कंपीटीशन चलता है। क्योंकि एक दुकानदार एक फीट बढ़ाता है तो दूसरा दो फीट। लेकिन नगर परिषद प्रशासन व पुलिस वालों को शायद यह नही दिखता चांदनी चौक से महावीर मंदिर तक दो सौ से ज्यादा फुटपाथी दुकानदार उसी सड़क पर दुकान लगाते तो हैं, पर रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया जाता है। यही नही हाईस्कूल गेट के आस-पास आम की दुकानें भी सड़क पर ही सजी दिख रही है। वर्दी वाले उससे इसी का धौंस दिखाकर आम वसूल करते हैं।
बस पड़ाव स्थित ओवर ब्रिज के नीचे रिक्शा चालकों तथा फल-सब्जी व मछली वाले पूरी तरह अतिक्रमण कर जाम की समस्या उत्पन्न कर देते है। चांदनी चौक पर भी रिक्शा, टेंपू स्टैंड के कारण आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।

शादी समारोह में चली गोली, एक की मौत


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत परवाहा गांव में बुधवार देर रात एक शादी समारोह में गोली चलने से गांव के ही तीन व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें 60 वर्षीय सगम लाल बहरदार ने इलाज के लिए पूर्णिया जाते वक्त दम तोड़ दिया। एक घायल का इलाज पूर्णिया व दूसरे का फारबिसगंज में चल रहा है। गंभीर रूप से जख्मी परवाहा निवासी नंदू बहरदार तथा हरेन्द्र मिश्र उर्फ लड्डू मिश्र की हालत स्थिर बतायी जाती है। सूचना मिलने पर फारबिसगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की। गोली चलने के कारणों की स्पष्ट जानकारी नही मिल सकी है।
इधर, फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया पता चला है कि बरात के दरवाजा लगने के दौरान खुशी मनाने के नाम पर कई राउंड गोलियां चलाई गई।
इधर, घायल नंदू बहरदार के अनुसार गांव के ही दो युवकों द्वारा पुराने विवाद को लेकर शादी की भीड़-भाड़ का फायदा उठा हत्या करने की नीयत से उन पर गोली चलाई गई।
ज्ञात हो कि परवाहा में सुभाष झा उर्फ टून्नू झा की पुत्री की शादी को लेकर रानीगंज के टेढ़ी पसरा गांव से नरेन्द्र मिश्र के बेटे की बारात पहुंची हुई थी।

निजी विद्यालय में लगी आग, संचालक की पत्‍‌नी झुलसी


भरगामा(अररिया) : भरगामा थाना क्षेत्र के चड़ैया अवस्थित एक निजी आवासीय विद्यालय में गुरुवार को अचानक लगी आग में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी। आग में विद्यालय संचालक की पत्‍‌नी चंचला देवी व एक गाय भी बुरी तरह झुलस गयी। घायल महिला को इलाज के लिए पूर्णिया ले जाया गया है।
जानकारी अनुसार आग गुरुवार की तड़के लगी। बच्चे सो रहे थे। आग ने फुस के 10-12 कमरे वाले विद्यालय को देखते ही देखते अपने चपेट में ले लिया। इसी बीच विद्यालय के बच्चों ने हल्ला मचाना शुरू किया। हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और जैसे-तैसे बच्चों को बाहर निकाला और आग बुझाने में सफलता पायी। विद्यालय संचालक अर्जुन चौधरी ने बताया कि आवासीय विद्यालय में रहने वाले सभी बच्चे सुरक्षित हैं। सूचना मिलने पर भरगामा थाना पुलिस के साथ हलका कर्मचारी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

शहरी क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने का निर्देश

अररिया: शहर के विभिन्न चौक-चौराहों व सड़कों पर व्याप्त अतिक्रमण की समस्या को अनुमंडल पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया है। अररिया थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने शहरी क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर अतिक्रमण के कारण विधि व्यवस्था संधारण में परेशानी होने की शिकायत की थी। इस शिकायत पर एसडीओ डा. विनोद कुमार ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को कड़ा पत्र लिखा है। डा. कुमार ने पत्र में इस स्टैंड स्थित ओवर ब्रिज के नीचे, चांदनी चौक सहित शहर के सभी सड़कों पर से यथाशीघ्र अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है।

हुनरमंद बच्चियां बनेगी आत्म निर्भर


अररिया : विभिन्न ट्रेडों का प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चियां अब आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेगी। हुनरमंद लड़कियां स्वरोजगार के माध्यम से अपनी बेरोजगारी दूर करेगी। ये बातें बुधवार को चिलहनियां गांव स्थित मध्य विद्यालय में नाबार्ड के प्रदेश सहायक प्रबंधक कुशल दीप ने बच्चियों केा संबोधित करते हुए कही।
नाबार्ड के सौजन्य से चलाए गए मशीन सिलाई, कटाई प्रशिक्षण के समापन समारोह के मौके पर जिला प्रबंधक एके सिंह ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए आर्थिक रूप से स्वावलंबी होना जरूरी है। दो माह तक चले इस नि:शुल्क प्रशिक्षण में 30 ग्रामीण बच्चियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। साइस्ता परवीन ने प्रशिक्षिका के रूप में कार्य किया।

नव निर्वाचित पार्षदों का नपं कर्मियों ने किया अभिनंदन


जोगबनी : नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी व कर्मी गण द्वारा गुरुवार को नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद व पार्षदों का अभिनंदन समारोह किया गया। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद ने बुके
देकर मुख्य पार्षद तरन्नुम नाज का अभिनंदन करते हुए कहा कि नगर पंचायत का कार्य आपसी तालमेल व सामंजस्य के साथ निपटाया जायेगा, ताकि विकास की गति तेज हो सके। समारोह में मो. मजलूम, विभा देवी, सलमा खातुन, रूकसाना खातून, ज्योति देवी, अशोक रजक आदि मौजूद थे।
मनोनयन पर हर्ष
भरगामा: जिला जदयू के निर्वाची पदाधिकारी के रूप में युवा जदयू जिला प्रवक्ता पवन मिश्रा को मनोनीत किए जाने से पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। कार्यकर्ताओं में प्रखंड अध्यक्ष नवी श्रीवास्तव, जिला महासचिव सुबोध श्रीवास्तव, शिवनारायण भगत, जिला उपाध्यक्ष जवाहर झा, राजेन्द्र मंडल, रानी देवी संग अन्य कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए नव नियुक्त निर्वाचन पदाधिकारी श्री मिश्रा को बधाई दी है।

आलू के दाम चढ़े आसमान पर

पलासी: प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में इन दिनों आलू के मूल्यों में हुई बेतहाशा वृद्धि से आमजनों की परेशानी बढ़ गयी है। प्रखंड के पलासी, कलियागंज सहित अन्य बाजारों में इन दिनों आलू प्रति किलो 15 से 20 रूपये की दर से बिक रहा है। कई प्रबुद्धजनों ने सरकार को आलू की खेती व भंडारण नीति को दोषपूर्ण बताया है तथा जनहित में सरकार से इस दिशा में ठोस पहल की मांग की है।

दसवीं में टाप करने वाले छात्र सम्मानित


रानीगंज (अररिया) : लाल जी उच्च विद्यालय पूर्व छात्र संगठन एलएचएस एल्यूमनाई के बैनर तले गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित कर 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले होनहार छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय प्रागंण में इस मेधा सम्मान समारोह की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक रेशम लाल दूर्वे ने की जब कि मुख्य अतिथि बीडीओ ललन ऋषिदेव थे।
सभी उच्च विद्यालय से आए विद्यार्थियों की उपस्थिति में मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार से युवाओं में सकारात्मक स्पर्धा की झलक देखी गयी। पूरे प्रखंड में सर्वाधिक 82.2 प्रतिशत अंक लाकर कैलाश कुमार यादव प्रथम रहे जबकि ये सर्वाधिक 81.8 प्रतिशत अंक लाकर पूजा कुमारी छात्राओं में प्रथम रही। ये दोनों छात्र लालजी उच्च वि. के हैं इसी वि. के अन्य पुरस्कृत होने वाले छात्र सत्यजीत पाल, मिथलेश कुमार पौद्दार, साइस्ता प्रवीण एवं गौसैया रमाणी थी। कलावती कन्या उच्च वि. की रितु कुमारी, मौसम कुमारी, मोनालिशा, प्रियंका कुमारी, खुशबू कुमारी एवं नेहा कुमारी थी। वीएलडी उच्च वि. के रानीगंज 72.8 प्रतिशत लाकर पूरे विद्यालय में प्रथम रही उसके साथ अन्य पुरस्कृत छात्र थे। विपिन कुमार, शुभम कुमार सानू, अमन कुमार, ज्योति कुमारी, अंतिमा कुमारी, वेलसारा उच्च वि. से सीमा कुमारी, काजू कुमारी, पूजा कुमारी, विक्रम पासवान, अर्जुन कु. शर्मा व नीरज कुमार थे। रामानूग्रह उच्च वि. के 74.4 प्रतिशत लाने वाली गुलनाज व विशाल, सूनो कुमारी, रूपा कुमारी, नीरज कुमार, ओजेन्द विश्वास व विशाल राज पुरस्कृत किये गये।

सात व्यक्ति तीन साल तक नही लड़ेंगे चुनाव

अररिया : जिले के सात वैसे लोग जो 2009 में अररिया लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे, अब तीन वर्षो तक कोई भी चुनाव नही लड़ पायेंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने इन सात नेताओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आयोग ने जिन व्यक्तियों को तीन वर्ष तक चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया है, इसमें लहना चातर के अब्दुल गफूर, राकांपा के जिलाध्यक्ष कन्हैया दास, जेल में बंद विचाराधीन कैदी दिनेश राठौर, नरपतगंज खाब्दह के नंदलाल पासवान सिकटी के लक्ष्मी सदा, मटियारी के विजय साह तथा अररिया नप क्षेत्र के वार्ड न. 10 निवासी संजय कुमार झा के नाम शामिल है। उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि उक्त सबों पर 2009 के लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद खर्च का ब्यौरा समर्पित नही करने का आरोप है।

बाढ़ग्रस्त व निचले इलाकों में लहलहायेगा धान


अररिया : जिन किसानों को खेती योग्य भूमि निचले इलाकों में है या फिर प्रत्येक वर्ष बाढ़ से प्रभावित होता है, उनके लिए बड़ी खुशखबरी है। वे भी इन खेतों में अब धान की फसल उपजा सकते हैं। राज्य सरकार ने ऐसे भूमि के लिए धान का नया बीज तैयार करवाया है। यह बीज बाढ़ग्रस्त इलाकों की भूमि में भी आसानी से लगाया जा सकता है। कृषि विभाग ने अररिया जिले को 1650 क्विंटल स्वर्णासुवन नामक धान बीज आवंटन किया है।
जिला कृषि पदाधिकारी नईम अशरफ ने बताया कि विभाग से स्वर्णासुवन धान बीज प्राप्त हो चुका है। विभागीय निर्देश के अनुसार सर्वेक्षित किसानों के बीच वितरित किया जायेगा। श्री अशरफ ने बताया कि एक किसान को 15 किलो धान का बीज दिया जायेगा। डीएओ ने यह भी स्पष्ट किया कि बीज लेकर खेत में नही लगाने वाले किसान पर कार्रवाई भी होगी। उन्होंने बताया कि अररिया प्रखंड में 300 क्विंटल, जोकीहाट को 300 क्विंटल तथा शेष सात प्रखंडों में 150-150 क्विंटल बीज दिया जायेगा। डीएओ श्री अशरफ ने बताया कि बिहार राज्य बीज निगम का यह बीज का फसल दस दिन पानी में डूबा भी रह जाए तो फसल बर्बाद नही होगा। उन्होंने कहा कि वैसे किसानों के लिए यह वरदान साबित होगा।

इंदिरा आवास योजना को लेकर शिविर


भरगामा (अररिया) : भरगामा प्रखंड के खुटहा- बैजनाथपुर व कुसमौल पंचायत में वित्तीय वर्ष 2012-13 के निर्धारित लक्ष्य के आधार पर गुरुवार को प्रथम शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लाभुकों का खाते खोलने के साथ इंदिरा आवास योजना के पासबुक का वितरण किया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि आगामी 07 जुलाई को पुन: प्रखंड में शिविर का आयोजन किया जाना है जिसमें इंदिरा आवास योजना मद के प्रथम किस्त के रूप में 30 हजार की राशि संबंधित खाते में डाला जायेगा। उन्होंने इंदिरा आवास योजना प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाऐ रखने की बात कहते हुए बिचौलियों से सावधान रहने की अपील लाभुकों से की।

इंदिरा आवास शिविर का आयोजन

पलासी: प्रखंड के डेहटी उत्तर व दिघली पंचायत में गुरुवार को इंदिरा आवास शिविर का आयोजन किया गया। इस बाबत बीडीओ अमिताभ ने बताया कि इंदिरा आवास शिविर में प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा चयनित लाभुकों का बैंक में खाता खुलवाने, शपथ पत्र व अन्य आवश्यक कागजात लिया गया। इस क्रम में प्रतिनियुक्त कर्मियों ने चयनित लाभुकों व बिचौलियों से सावधान रहने की भी सलाह दी।

सेवांत लाभ भुगतान की मांग

अररिया : जिला निबंधन कार्यालय में कार्यरत उच्च वर्गीय लिपिक शोभा देवी की मृत्यु होने के आठ माह बाद भी उनके परिवार वालों को किसी भी तरह का सेवांत लाभ नहीं मिला है। स्व. शोभा देवी के पुत्र अमित कुमार ने डीएम को आवेदन देकर सेवांत लाभ का भुगतान करने की गुहार लगायी है। इधर सरकार के अवर सचिव सुशील कुमार ने जिला अवर निबंधक को पत्र लिखकर इस मामले में अपेक्षित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

पलासी सीडीपीओ के विरुद्ध निलंबन की अनुशंसा का निर्देश



अररिया : आगामी पल्स पालियो अभियान की सफलता को लेकर गुरुवार को समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में जिला टास्क फोर्स की बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने की।
बैठक में डब्लूएचओ प्रतिनिधि ने बताया कि पोलियो संबंधी कार्यक्रम में सीडीपीओ की भागीदारी बहुत कम होती है। डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी सीडीपीओ को सख्त हिदायत दी। श्री सरवणन ने कहा कि पोलियों उन्मूलन कार्यक्रम में रुचि नही रखने वाले सीडीपीओ सहित सभी अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।
उन्होंने समीक्षा क्रम में पाया कि पलासी की सीडीपीओ सावित्री दास ने अप्रैल व जून की बीएलटीएफ बैठक में भाग नही लिया, जबकि मार्च, अप्रैल के कार्यक्रम में अपनी सहभागिता नही दिखाई। डीएम ने जब सीडीपीओ से इसका जवाब मांगा तो गोलमटोल जवाब मिला। डीएम ने फौरन आइसीडीएस डीपीओ चन्द्र प्रकाश को पलासी सीडीपीओ से स्पष्टीकरण पूछते हुए उनके निलंबन की अनुशंसा विभाग को भेजने का निर्देश दिया। डीएम ने स्पष्ट किया कि पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम में अगर सीडीपीओ भाग नही लेगी तो इसके जिम्मेवार डीपीओ माने जायेंगे।
बैठक में बताया गया कि अब ईट भट्ठों व महादलित टोलों में भी पोलियों का विशेष अभियान चलाया जायेगा। इस अवसर पर एसएसबी 24वीं बटालियन बथनाहा के सेनानायक एकेसी सिंह, एसएमओ डा. एस प्रतिभान, डीआईओ डा. राजेश कुमार, डब्ल्यूएचओ माथुर, सीडीपीओ सावित्री दास, हेमलता कुमारी, वीणा झा, नीता साहा सहित कई चिकित्सक व स्वास्थ्य प्रबंधक मौजूद थे।

ट्रक एसोसिएशन ने लगाया अवैध वसूली का आरोप

अररिया : नगर परिषद के द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर वाहनों से टैक्स लेने का मामला एक बार फिर गरमा गया है। जिला ट्रक एसोसिएशन संघ ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर नप प्रशासन पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। संघ के संयोजक अवधेश साह, अध्यक्ष मो. कुर्बान एवं सचिव रामनरेश सिंह ने डीएम को लिखे पत्र में कहा कि विभागीय नियम के विरुद्ध नप प्रशासन की मिलीभगत से विभिन्न स्थानों पर अवैध ढंग से वसूली हो रही है। पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि शहर के मार्केटिंग गेट, अररिया कालेज मोड़, महादेव चौक, वर्मा सेल के निकट नप प्रशासन की मिलीभगत से वसूली जारी है। जबकि पत्र में दर्शाया गया है कि नगर विकास विभाग के उपसचिव सह निदेशक भुवनेश्वर ओझा के ज्ञापांक 5605, 14 दिसंबर 2007 में स्पष्ट निर्देश है कि नगर पालिका अधिनियम 2007 में किसी वाहन पर इंट्री कर लगाने का कोई प्रावधान नही है। संघ ने पत्र की प्रतिलिपि नगर विकास एवं आवास विभाग तथा प्रमंडलीय आयुक्त को भेजते हुए वसूली बंद करने की मांग की है। इधर नप प्रशासन ने उक्त आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

कागज की किश्ती पर बारिश का पानी


अररिया : परमान की की गोद मे बसे अररिया जिले में रेन वाटर हार्वेस्टिंग ऐसी अवधारणा है जो परवान नहीं चढ़ रही। यह बात अलग है कि पानी की कमी अब यहां भी दस्तक देने लगी है। इतना जरूर है कि पानी बचाने की कोशिश आमजन के बीच चर्चा का विषय बनी है। लेकिन वर्षा जल संरक्षण की अवधारणा अभी कागज की किश्ती पर ही तैर रही नजर आती है।
अररिया जिले के नदियों के पास लगभग तीस हजार वर्ग किमी जल ग्रहण क्षेत्र है तथा इस विशाल क्षेत्र में बारिश के दिनों पड़ने वाला पानी हर साल बेकार बहकर समुद्र में चला जाता है। सरकार ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए शहरी इलाके में भले ही नीति बना दी हो, अररिया में उसका अमल होता नहीं दिख रहा। जिले में नक्शा पास करने के लिए अधिकृत आर्कीटेक्ट राजीव कुमार ने बताया कि अब तक यहां ऐसी कोई योजना प्रारंभ नहीं हुई है। यदि सरकार का निर्देश मिलेगा तो वैसा ही किया जायेगा।
इधर, कई जानकारों का मानना है कि अररिया जैसे शहर में जहां की ऊपरी सतह बालू से भरी है, रेन वाटर की हार्वेस्टिंग अच्छी योजना है। फ्लड के दौरान गढ्डों में जमा बारिश का पानी बाद में सिंचाई के काम आता है। जिलेवासियों को इससे खेती में मदद मिलती है। फोरलेन सड़क, कुरसेला फारसिबगंज तथा अररिया सुपौल स्टेट हाइवे के निर्माण के दौरान मिट्टी के लिए कई जगह गढ्डों का निर्माण किया गया। इनमें बारिश के दिनों में करोड़ों घनफुट पानी जमा हुआ। बाद में ये गढ्डे मछली व पानी का भंडार बनकर सामने आये, जिनकी जमीन थी, उन्हें बेहद आर्थिक लाभ हुआ। पर्यावरण प्रेमियों की मानें तो ऐसी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। क्योंकि इससे ग्राउंड वाटर की रिचार्जिग में महत्वपूर्ण मदद मिलती है। वहीं, मछली से लोगों को अतिरिक्त आय भी हो जाती है।
जानकारों के मुताबिक पुराने दिनों में इस इलाके में बारिश के पानी के संग्रहण की कुदरती व्यवस्था थी। कोसी सहित यहां की तकरीबन सभी नदियां अक्सर धारा बदलती रहती हैं। धाराओं के बदलाव से नदी की मृत धारा जल का बेहतरीन भंडार बन जाती थी। शायद यही कारण था कि यहां का भूगर्भीय जल स्तर बिहार के दूसरे जिलों से बेहतर था। जलस्तर ऊंचा होने के कारण भूगर्भ में जल का दाब अधिक होता था। इसी का नतीजा था कि इस जिले की जमीन से एक दर्जन से अधिक नदियों का उद्गम होता था। आज की तारीख में ये सूख चुकी हैं। जाहिर है कि बारिश के जल को नहीं बचाने का खामियाजा सामने आने लगा है।
प्रमुख बिंदु
-नक्शा पास करने में नहीं होता रेन वाटर हार्वेस्टिंग का प्रावधान
-खरबों घनमीटर पानी हर साल बहकर समुद्र में चला जाता है बेकार
-सिल्ट डिपाजिट के कारण वर्षा जल आधारित जल स्रोत हो गए विलुप्त
-नगर क्षेत्र में घर के पानी की नहीं होती रिसाइक्लिंग
- सरकारी नल कूपों से बेकार बहता है पानी
-पीसीसी सड़कों पर बहने वाला जल वाष्पीकरण के कारण नहीं पहुंचता भूगर्भ में

परवाहा में वधु पक्ष की लाइसेंसी बंदूक जब्त

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज के परवाहा गांव में शादी समारोह के दौरान चली गोली में मौत के मामले में वधू पक्ष परवाहा निवासी भूवनेश्वर झा की लाइसेंसी बंदूक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने समारोह स्थल से चार खाली खोखे व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार ने बताया कि भूवनेश्वर झा की लाइसेंसी बंदूक से रात में बारात पहुंचने के बाद फायरिंग की गयी थी। घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ श्री कुमार व फारबिसगंज थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ठाकुर, एसआई बीडी पंडित, रानीगंज थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह सदल-बल घटनास्थल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। जिसके बाद विवाह की रस्म पूरी की गयी। इधर मृतक सगम लाल बहरदार के पुत्र सोरेन बहरदार के बयान पर फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी। परवाहा में शादी के दौरान घटना को लेकर ग्रामीण स्तब्ध है। इधर पुलिस नंदू बहरदार के द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है।

आरोपी पार्षद को मिली जमानत,रिहा


अररिया : नप चेयरमैन के चुनाव के बाद गिरफ्तार हुए वार्ड संख्या 25 के पार्षद कमाले हक गुरुवार को जमानत पर रिहा हो गये। उन पर नामांकन के दौरान तथ्य छिपाने का आरोप है।
इधर रिहा होने के बाद उनके समर्थक पार्षदों ने माला पहनाकर स्वागत किया। पार्षद हक ने कहा था कि न्याय की हमेशा जीत होती है। बाद में कमाले हक ने बताया कि निर्वाचन आयोग के मुताबिक उनके विरूद्ध धारा 177 एवं 181 के तहत प्राथमिकी दर्ज होनी थी। लेकिन प्राथमिकी में 420 के तहत उसे फंसाया गया है। विदित हो कि कमाले हक को थाना कांड संख्या 205/12 के तहत गिरफ्तार किया था।

दुष्कर्म का प्रयास असफल, प्राथमिकी

सिकटी(अररिया) : सिकटी थाना क्षेत्र के भपटिया गांव में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। पीड़िता के बयान पर सिकटी थाना में गुरुवार को मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार तीरा कुमारी (काल्पनिक नाम ) उम्र 12 वर्ष ग्राम भपटिया शनिवार की संध्या लगभग सात बजे शौच के लिए बाहर निकली थी उसी समय गांव के ही दिनेश सदा पिता स्व. सरयुग सदा उसके मुंह में कपड़ा बांधकर गांव के बाहर लेकर चला गया। पीड़िता व दिनेश से हाथापायी भी हुई। इस दौरान लड़की भागने में सफल रही। पीड़िता ने सिकटी थाना में मामला दर्ज किया है जबकि लड़की का पिता पंजाब में मजदूरी करता है।

शिविर में नौ व्यक्तियों ने किया रक्तदान



अररिया, : विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर गुरुवार को सदर अस्पताल अररिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डा. जेएन माथुर ने फीता काटकर किया। इस शिविर में नौ लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। महिला महाविद्यालय के प्राचार्य वासुकीनाथ झा सहित अन्य लोगों ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया तथा युवा पीढ़ी को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर ब्लड स्टोरेज सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. बी. चौधरी, डीपीएम एड्स अखिलेश एवं लैब टेक्नीशियन मो. तौसीफ आलम, मो. आरफीन एवं अन्य लोगों ने भरपूर सहयोग प्रदान किया।

विषाक्त भोजन खाने से चार मजदूर बीमार


कुसियारगांव (अररिया) : विषाक्त भोजन खाने से चार मजदूर बीमार पड़ गए जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में बुधवार को देर शाम भर्ती कराया गया। इस संबंध में इलाज कर रहे चिकित्सक डा. राजेन्द्र कुमार ने सूचना थाना को भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बैरगाछी ओपी क्षेत्र के मानिकपुर निवासी राजमिस्त्री व लेबर मो. मौजिब, रूस्तम, एजाज व मो. जाबिद काम करने डेहटी गांव गए थे जहां दोपहर का खाना खाने के बाद उन्हें कै-दस्त व पेट दर्द शुरू हो गया। पहले तो उनका इलाज निजी तौर पर शुरू किया गया पर स्थिति बिगड़ने के कारण उन्हें सदर अस्पताल में लाया गया।
इस संबंध में डा. राजेन्द्र कुमार ने बताया कि विषाक्त भोजन खाने से ही चारो लोग बीमार पड़े हैं। सभी का इलाज चल रहा है जिसमें से दो की स्थिति नाजुक बतायी गयी है।

मारपीट में आधा दर्जन जख्मी

कुसियारगांव : भू-विवाद के कारण अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें एक महिला सहित आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये, जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। घायलों में जोकीहाट थाना क्षेत्र के भगवानपुर के मो. पिंटू व शहाबुद्दीन, बैरगाछी ओपी क्षेत्र के रंगदाहा की बीबी मुस्तरी, मो. नौशाद, जाहिद शामिल हैं।

टेम्पो पलटने से महिला की मौत, तीन जख्मी


कुर्साकाटा(अररिया) : गुरुवार की संध्या कुर्साकाटा कुआड़ी मार्ग पर ढाड़ा पीपर के निकट टेम्पो पलट जाने से एक महिला की मौत हो गयी। वहीं तीन घायल हो गए।
बताया जाता है कि कुर्साकाटा से कुआड़ी जाने के क्रम में सड़क के बीच मवेशी के आ जाने से टेम्पो असंतुलित होकर सड़क के नीचे जा गिरा। घायलों में सिकटी के पहाड़ा निवासी आशा देवी, इंद्रकला देवी एवं अनिल चौधरी की एक वर्षीय पुत्री शामिल है। वहीं मृतका की पहचान कटफर निवासी लक्ष्मी मंडल की पत्‍‌नी द्रोपदी देवी के रूप में की गयी है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।

आरपीएफ ने पांच युवकों को लिया हिरासत में


फारबिसगंज : फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर नियुक्त आरपीएफ ने प्लेटफार्म पर संदिग्ध रूप से घूम रहे पांच युवकों को बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया।
मामले की पुष्टि करते हुए आरपीएफ प्रभारी सैयद एहसान अली ने बताया कि रेलवे एक्ट 147 के तहत मोहनपुर कटहारा निवासी मो. हेमाज और जलील, रामपुर निवासी इम्तियाज आलम, जदुआ पट्टी कुमारखंड निवासी मो. वारिस और सुल्तान पोखर निवासी अखिलेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर कटिहार भेज दिया गया है।

मनोरंजन के नाम पर अपसंस्कृति, पिछड़ी खेल गतिविधियां


अररिया : छोकरा नाच का मनुआ नटुवा अब ग्रामीण जन के आकर्षण का केंद्र नहीं, अब मनोरंजन के नाम पर खुलेआम अपसंस्कृति परोसी जा रही है। मल्टीप्लेक्स व टीवी सीरियलों के इस युग में पारंपरिक सिनेमा घर भी सूने रह रहे हैं या सी ग्रेड की फिल्मों के बल अपनी संास बचाने में लगे हैं। वहीं, खेल जगत का परिदृश्य भी निराशा जनक ही है। खेल सुविधाओं के नाम पर करोड़ों व्यय के बावजूद उपलब्धियों की झोली खाली ही रह रही है।
मैला आंचल का इलाका अपनी समृद्ध मनोरंजन गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध रहा है। आम जन के बीच सदियों पुराने काल से नाच, गीत-गवनई, पर्व त्यौहार व अन्य आयोजनों के बहाने स्वस्थ मनोरंजन के मौके मिलते थे। बिदापत नाच, नैका बंजारा, लोरिक-सलहेस, सावित्री सत्यवान, शीत बसंत, आल्हा ऊदल जैसे गीति-नाट्यों की मदद से न केवल मनोरंजन होता था, बल्कि ऐतिहासिक विरासतों को भी आसानी से सहेज लिया जाता था। वहीं, शीत बसंत, सती अनुसूइया, बिहुला बिषहरी आदि की गीत कथाओं के माध्यम से पौराणिक आख्यानों को भी पीढ़ी दर पीढ़ी कैरी किया जाता था। लेकिन टीवी व डीवीडी के आगमन के बाद सब कुछ समाप्त हो गया है। अब मनोरंजन के नाम पर अपसंस्कृति का जोर है।
ग्रामीण मेले में एक वक्त हीरा बाई व हीरामन की अनकही प्रेमकहानी की कथा भूमि होते थे, वहां अब ब्लू- फिल्में व सी ग्रेड की फूहड़ फिल्में परोसी जा रही हैं। तकरीबन सालो भर चलने वाले छोटे-छोटे ग्रामीण मेले अपसंस्कृति के सबसे बड़े सेंटर बन चुके हैं। इन मेलों में फूस की झोपड़ियां खड़ी कर उनमें ब्लू फिल्में खुलेआम दिखायी जाती है। कई मेलों में चित्रहार नामक गीतमाला की आड़ में देह व्यापार का खेल चलता है। सबसे बड़ी बात यह कि मनोरंजन के पूरे सीन से प्रशासन लगभग गायब ही नजर आता है। जिले में चल रहे अधिकतर सिनेमा व वीडियो हाल बगैर लाइसेंस के चल रहे बताये जाते हैं। खासकर ग्रामीण बाजारों में चलने वाले सिनेमाहालों में दर्शकों की सामान्य सुविधाओं का भी ख्याल नहीं रखा जाता।
इधर, खेल के मामले में किसी वक्त अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पैदा करने वाले अररिया में खेल गतिविधियां पूरी तरह पिछड़ गयी हैं। ईस्ट बंगाल के विरुद्ध अररिया का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रसिद्ध फुटबालर मानिक डे के शब्दों में जब अररिया में कोई स्टेडियम नहीं था, एक से बढ़कर एक खिलाड़ी थे, आज जब स्टेडियम व शानदार मैदान उपलब्ध हैं तो खेलने वाला ही कोई नहीं मिलता।
स्कूल कालेजों में भी खेलकूद के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही हे। सरकार की ओर से खेल के नाम पर धन राशि मुहैया जरूर करवायी गयी है, लेकिन खेल महज औपचारिकता बन कर रह गए हैं।

भू-विवाद को लेकर मारपीट, तीन जख्मी

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज थानाक्षेत्र के रामपुर उत्तर पंचायत में गुरुवार को भू-विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हो गये। घायल बैजनाथ बहरदार, उसके बहरदार, बगरू बहरदार तथा पत्‍‌नी सत्यभामा देवी का इलाज फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में कराया गया। घायल बैद्यनाथ बहरदार ने पुलिस को बताया कि जमीन घेरने के विवाद में ग्रामीण लक्ष्मण बहरदार, गुलाब चंद बहरदार, बबलू बहरदार सहित अन्य के द्वारा मारपीट की गयी है।

कूपन छीनने के मामले में प्राथमिकी दर्ज


सिकटी,(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के गदहाकाट गांव में कूपन बांटने के क्रम में स्थानीय डीलर द्वारा जोर जबर्दस्ती 131 कूपन छीन लेने के आरोप में बीडीओ के निर्देश पर सिकटी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम कचहरी सचिव विनोद कुमार मंडल बुधवार को मध्य विद्यालय गदहाकाट में कूपन वितरण कर रहे थे। इसी बीच स्थानीय डीलर विद्यानंद पासवान ने उनसे जोर जबर्दस्ती बीपीएल के 117 कूपन एवं अन्त्योदय के 14 कूपन छीन लिये। वहीं उपस्थित न्यायमित्र हुसैन एवं अयूब ने उस डीलर के हाथ से कुछ कूपन ले लिये। विनोद कुमार मंडल ने इसकी सूचना बीडीओ केके सिन्हा को दी। बीडीओ के निर्देश पर सिकटी थाना में कांड संख्या 78/12 दर्ज किया गया है।

कौवा ऋषि को पुलिस ने किया गिरफ्तार


भरगामा (अररिया) : भरगामा थाना पुलिस ने हत्या मामले में वांछित कौवा ऋषि को सिरसिया कला गांव से मंगलवार की संध्या नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायिक हिरासत में बुधवार को अररिया भेज दिया गया है।
भरगामा थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने कौल ऋषि के गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों को राहत मिलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पुलिस के गिरफ्त से बचने को लेकर हत्या का अभियुक्त कौवा ऋषि कभी हवाई फायरिंग कर तो कभी अन्य तरह से गांव में उपद्रव मचा रहा था। और ग्रामीणों में दहशत फैलाए था। इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा भी लगातार दी जा रही थी। उपद्रवी घटनाओं से आजिज भरगामा थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने अनि देवराज राय पुअनि शिव पूजन कुमार, चौकीदार लक्ष्मण ततमा व दलाय पासवान के टीम का गठन कर नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार कर लिया। कौवा ऋषि ने प्रेम प्रसंग में रामनगर निवासी सीताराम ऋषि की निर्ममता पूर्व हत्या कर दी थी। इस में घटना को ले उसके खिलाफ प्राथमिकी (काड संख्या 39/ 012) दर्ज की गई थी।

आत्महत्या मामले में प्राथमिकी

फारबिसगंज(अररिया) : मझुआ पंचायत में वृद्ध महिला द्वारा बेटे की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने के मामले में फारबिसगंज थाना में कांड संख्या 212/12 दर्ज किया गया है। मृतका के पति विशुनदेव यादव द्वारा पुत्र रामकिशुन यादव पर अपनी मां गिरजा देवी को प्रताड़ित करने तथा आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के आरोप में धारा 306 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इधर आरोपी पुत्र को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है।

हजूर! आवास स्वीकृत है, नहीं मिल रहा पासबुक


अररिया : हजूर, हम लोग सिकटी प्रखंड अंतर्गत मजरख पंचायत के लाभार्थी हैं। हम लोगों के नाम से इंदिरा आवास स्वीकृत है, पर पासबुक अभी तक नही मिला है। बीडीओ साहब से मांगने पर पूर्व मुखिया से मिलने की बात कहते हैं। यह शिकायत मजरख पंचायत के कई ग्रामीणों ने गुरुवार को डीएम जनता दरबार में दर्ज कराया। डीएम के बदले उप निर्वाचन पदाधिकारी बीके सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। इस मामले को उन्होंने सदर एसडीओ के पास भेज दिया।
वहीं सिकटी प्रखंड से बर्खास्त एएनएम इन्द्रमणी देवी, रेणु सिन्हा व कुमारी चन्द्रावती कार्य अवधि का मानदेय भुगतान की मांग लेकर पहुंची थी। मौके पर ही श्री सिंह ने डीएचएस के डीपीएम को दूरभाष पर कार्य अवधि का मानदेय भुगतान करने का निर्देश दिया। जबकि फारबिसगंज के उमेश प्र. साह की पत्‍‌नी दुर्गा देवी ने बाजार समिति स्थित दुकान नं. 54 को फिर से आवंटित करने की गुहार लगाई। यह मामला करीब एक वर्ष से चल रहा है, प्रशासनिक स्तर से इसे हल नही किया जा रहा है। गुरुवार को जनता दरबार में 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए।

भवन के अभाव में बच्चे पढ़ रहे खुले आसमान के नीचे


सिकटी (अररिया) : प्रखंड के नवसृजित विद्यालय में भवन नही रहने से जहां बच्चे खुले आसमान में पढ़ने को विवश है। वहीं बहुत ऐसे भी विद्यालय है जहां पर अभी तक विद्यालय को अपनी जमीन भी नही है।
एक तरफ जहां सरकार विद्यालय में करोड़ों खर्च कर विद्यालय में भवन बन रहे है वही सिकटी में कुल 139 प्राथमिक व मवि है, जिनमें कुल 23 विद्यालय को अपनी जमीन तक नही है, जबकि कुल 22 ऐसे विद्यालय है जिनकों अपना जमीन रहते हुए भी अभी तक भवन नही बन सका है। जिससे खानाबदोश की तरह विद्यालय चलता है, खासकर बरसात के मौसम में भवन नही रहने से अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं। वहीं विभागीय उदासीनता के कारण 40 के अनुपात में एक शिक्षक का फार्मुला बेकार साबित हो रहा है। विभागीय सूत्रों का मानना है कि कुल 22 विद्यालय का पैसा डैहटी पैक्स में चले जाने से भवन नही बन सका है। बीईओ धनंजय सिंह ने बताया कि बहुत ऐसे विद्यालय हैं जो अब तक भूमिहीन हैं।

वारंटी गिरफ्तार

फारबिसगंज: परवाहा निवासी मनोहर लाल दास को फारबिसगंज थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया।

मारपीट मामले में पांच नामजद, प्राथमिकी

कुर्साकांटा (अररिया) : कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के मेगरा निवासी कुंदन कुमार साह ने फारबिसगंज थाना पुलिस के समक्ष फर्द बयान देकर पहले से चल रहे विवाद के कारण मारपीट व लूटपाट करने के आरोप में गांव के ही अशोक सदा, संतोष सदा, लक्ष्मण सदा, दयानंद साह एवं गयानंद साह के विरुद्ध कांड संख्या 66/012 के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी है।

बकरी चराने को ले दो पक्षों के बीच मारपीट

कुर्साकांटा (अररिया) : कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के बलचंदा गांव में रविवार की सुबह मूंग की खेत में बकरी चरने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हुआ जिसे बेहोशी की हालत में कुर्साकांटा पीएचसी में भर्ती कराया गया। इस घटना को लेकर बलचंदा गांव निवासी मो. इस्लाम के लिखित आवेदन पर कुर्साकांटा थाना कांड संख्या 65/012 के तहत उसी गांव के मो. शुब्बी, लसीपनी, मो. आजाद के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

विहिप नेता के निधन पर शोक


फारबिसगंज: विहिप के जिला मंत्री श्यामसुंदर गुप्ता का हृदय गति रूक जाने से हुए आकस्मिक निधन से संगठन के कार्यकर्ताओं में शोक है। उनके निधन पर विहिप प्रदेश मंत्री मंचन केसरी, मोहन दास, आरएसएस जिला सह संचालक रामकुमार केसरी, अम्हारा के मुखिया प्रकाश चौधरी, युवा जदयू नेता रमेश सिंह, प्रियवत मेहता, अभाविप प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार, संजय साह सहित कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

सड़क अतिक्रमण से हो रही परेशानी

पलासी (अररिया) : मुख्यालय के बाजार की सड़कों का दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिये जाने से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। खासकर सोमवार व गुरुवार को लगने वाले हटिया के दिन सब्जी, खाद्यान्न व अन्य दुकानदारों द्वारा अनावश्यक रूप से सड़क का अतिक्रमण किये जाने से दो पहिया व चार पहिया वाहन से तो दूर की बात है, इस होकर पैदल आवाजाही करना भी दुश्कर साबित होता है। स्थानीय प्रशासन सबकुछ देखकर भी मूकदर्शक बनी है। जबकि स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार इस ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।

पोशाक राशि वितरण को ले मारपीट, रुपये छीनने का आरोप


जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय काकन सिक टिया में बुधवार को पोशाक राशि वितरण के दौरान कुछ ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर पूर्व प्रधानाध्यापिका बीबी उमेहानी के साथ दु‌र्व्यवहार व गाली गलौज किया एवं पचास हजार रुपये भी छीन लिए।
इस सिलसिले में शिक्षिका उमेहानी ने जोकीहाट थाने में आवेदन देकर विद्यालय के ही एक शिक्षक मो फारूख आलम एवं ग्रामीण अब्बास, परवेज एवं मिट्ठू को आरोपी बनाया है।
आवेदन के अनुसार मंगलवार को विद्यालय में पोशाक राशि वितरण का कार्य मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के समक्ष किया गया। शेष बचे छात्र छात्राओं को बुधवार को राशि दी जा रही थी। इसी बीच विद्यालय के शिक्षक फारूख आलम व ग्रामीणों ने शिक्षिका से कहा कि कल तुम किसके कहने पर पोशाक राशि बांटी? इसके बाद शिक्षिका के साथ गाली गलौज एवं दु‌र्व्यवहार किया तथा शिक्षिका के पति एजाज के साथ मारपीट की गयी। इतना ही नहीं आरोपियों ने पोशाक राशि वितरण के लिए कार्यालय में रखे 52000 रुपये भी ले लिए। मामले की जानकारी पीड़ित शिक्षिका ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को दे दी है। जोकीहाट थानाध्यक्ष टीपी सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। इधर, आरोपियों ने पूरे मामले को मनगढ़ंत व निराधार बताया है।

बालश्रम उन्मूलन पखवाड़ा आरंभ

अररिया : बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पटना के तत्वावधान में 12 जून से अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेद्य दिवस के अवसर पर गुरुवार से पूरे जिले में बाल श्रम उन्मूलन पखवाड़ा शुरू किया गया है। यह अभियान 12 से 27 जून तक जिले के गांवों में चलाया जायेगा। इसके प्रचार-प्रसार के लिए श्रम विभाग के द्वारा जगह-जगह पोस्टर आदि चिपकाएं गए हैं। इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मोहन किशोर झा, कौशल किशोर रश्मि, अफरोज आलम, अरविंद कुमार आदि सक्रिय हैं।

जल संरक्षण बना सामाजिक विमर्श का मुद्दा, विभाग अब भी पीछे


अररिया : पानी बचाने के लिए दैनिक जागरण द्वारा चलाये गये अभियान के बाद अररिया जिले में कम से कम एक सफलता जरूर मिली है। जल संरक्षण की बात इस जिले में सामाजिक विमर्श का मुद्दा बन चुकी है। हालांकि, आमजन तक पानी पहुंचाने व पानी को बचाने की जागरूकता के लिए जिम्मेदार सरकारी विभाग अब भी पीछे ही हैं। हालांकि, मनरेगा के तहत जिला प्रशासन ने 436 तालाबों के निर्माण की पहल की तथा पंचायतों में इस दिशा में कार्य शुरू किया है। यह पहल आने वाले दिनों के लिए अच्छा संकेत है, लेकिन पानी बचाने की दिशा में अब भी बहुत कुछ किया जाना शेष है।
भीषण गर्मी के कारण तालाब, नदिया, कुंआ व चापाकल सूखने लगे हैं। अंडरग्राउंड पानी का स्तर नीचे चला गया है। जिलावासी बरसात की बेसब्री से प्रतिक्षा कर रहे है। पानी के मामले में धनी माने जाने वाले इस जिले के लिए यह चौंकाने वाली बात है। इस संबंध में जानकारों का मानना है कि विगत एक दशक से पानी की वांछित रिचार्जिग नहीं हो रही है। जिले में करोड़ों वर्ग फीट कंक्रीट की सतह पानी की रिचार्जिग में सबसे बड़ी बाधा बन रही है। महानगरों में शुरू की गयी रेनवाटर हार्वेस्टिंग परिकल्पना अररिया जैसे जिलों के लिए अब भी दूर की ही कौड़ी है। पानी बर्बाद होता है। उसे बचाने की कोशिश नहीं होती है। बारिश के दिनों में छत से नीचे आने वाले पानी को बचाने की बात कौन कहे, यहां तो नदियों के रास्ते खरबों घन मीटर पानी हर साल बेकार बहकर समुद्र में चला जाता है और जिले में रह जाती है सिर्फ बालू और सिल्ट। सिल्ट की सफेद चादर पर जब बरसात की बूंदें पड़ती हैं तो तेजी के साथ उनका वाष्पीकरण होता है और पानी नीचे जाने की बजाए आसमान में चला जाता है। जानकार मानते हैं कि पानी का ठहराव नहीं होने के कारण जलस्तर में कमी का अभिशाप सामने आ रहा है।
ज्ञात हो कि इस जिले में पहले बड़ी संख्या में कुदरती जलाशय थे। इनमें बारिश का पानी आकर रूकता था। इस कारण जैवविविधता के मामले में अररिया को दुनिया में सर्वोत्तम माना जाता है, लेकिन सिल्ट के कारण इस जिले के पांच दर्जन कुदरती जलाशय अब विलुप्त हो चुके हैं। इनमें चातर, संदलपुर, गैड़ा, चन्द्रदेई, बेलई, पोठिया, घोड़घाट, वीरवन, सीनबाड़ी, झोरा आदि शामिल है।
इधर, जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ की गई जल संरक्षण की महती योजना से उम्मीद की किरण जगी है। जिलाधिकारी एम. सरवणन ने बताया कि मनरेगा के तहत प्रत्येक पंचायत में दो-दो तालाब निर्माण करने का निर्देश दिया गया है। इससे न केवल पानी को बचाया जा सकेगा, बल्कि मछलीपालन व अन्य सहायक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

महिलाओं के विकास के लिए नाबार्ड कर रही बेहतर प्रयास: कुशलदीप



सिकटी : प्रखंड क्षेत्र के बरदाहा ढट्ठा चौक स्थित सामुदायिक भवन में नाबार्ड के तत्वावधान में चल रहे राजवंशी समुदाय की महिला बुनकरों के प्रशिक्षण का निरीक्षण सोमवार को पटना से आये नाबार्ड के मैनेजर कुशलदीप ने किया। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु महिलाओं को श्री कुशलदीप ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा महिलाओं से इसके जरिये अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने का आहवान किया। उन्होंने बताया कि यहां की बुनकर महिलाएं काफी अच्छा सामान तैयार कर लेती हैं। अगर वे व्यवसायिक रूप से इसका उत्पादन करने लगेंगी तो स्थिति में काफी सुधार आयेगा। फिलहाल महिलाएं बरदाहा में एक स्वयंसेवी संस्था आदर्श रहनुमा विकास संस्थान के तत्वावधान में जूट से विभिन्न सामग्री तैयार करने का प्रशिक्षण ले रही हैं। नबार्ड के मैनेजर को महिलाओं ने अपने हाथों से तैयार बैग, झल्ला व चटाई आदि का नमूना दिखाया। श्री कुशलदीप ने महिलाओं को पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण लेने की अपील भी की। इस अवसर पर संस्था की ओर से नियुक्त ट्रेनर मुनमुन विश्वास को भी उन्होंने कई दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों को नाबार्ड की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही प्रशिक्षित महिलाओं को जूट से सामान बनाए जाने के लिए संस्था की ओर से मशीन भी उपलब्ध कराये जायेंगे। मौके पर गगन देवी, प्रतिमा देवी आदि करीब तीन दर्जन प्रशिक्षु बुनकर महिलाएं उपस्थित थीं।

इंटर कला व वाणिज्य में जिले का बेहतर प्रदर्शन


अररिया : वर्ष 2012 की इंटर कला व वाणिज्य की परीक्षा में जिले के छात्र छात्राओं ने इस बार बेहतर प्रदर्शन किया है। कला की परीक्षा में कुल 91.65 तथा वाणिज्य में 93.55 प्रतिशत छात्रों ने बाजी मारी है। वहीं, इस बार पहले की तुलना में प्रथम श्रेणी से पास करने वाले छात्रों की संख्या अच्छी खासी है। जिले के सिकटी प्रखंड के बरदाहा स्थित इंटर कालेज के कुल 657 छात्रों ने इंटर कला की परीक्षा में फ‌र्स्ट डिवीजन से पास किया है, वहीं, फारबिसगंज कालेज के वाणिज्य संकाय के 87 छात्रों ने प्रथम श्रेणी हासिल की है। यह आंकड़ा जिले में सर्वश्रेष्ठ है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इंटर कला की परीक्षा में जिला मुख्यालय स्थित एमएलडीपीके यादव कालेज के छात्र आनंद मोहन चौपाल ने 80 प्रतिशत अंक लाकर यह साबित किया कि संसाधनों की कमी के बाद भी प्रतिभा को दबाया नहीं जा सकता।
इधर, फारबिसगंज की ली एकेडमी के 78, वाइएनपी इंटर कालेज रानीगंज के 367, ग‌र्ल्स स्कूल बरदाहा के 40, एसएनवी कालेज रानीगंज के 390, बीडीबीकेएस कालेज फारबिसगंज के 301, प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाई स्कूल सिकटी के 7, फारबिसगंज कालेज के 219, एसएसएनवाई कालेज नरपतगंज के 427, एमएमकेवाई कालेज नरपतगंज के 264, केएन इंटर कालेज कुर्साकाटा के 319, नसीम इंटर कालेज डेहटी के 387, आरकेसीके कालेज बरदाहा के 657, एमएलडीपीके यादव कालेज अररिया के 280, अल शम्स मिलिया कालेज अररिया के 176, महिला कालेज अररिया के 171, अररिया कालेज अररिया के 87, ग‌र्ल्स हाई स्कूल पहुंसी के 23, प्राजेक्ट ग‌र्ल्स हाई स्कूल जोकीहाट 20, भरगामा 14 तथा कलियागंज के 8 परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्णता प्राप्त की।
इधर, वाणिज्य संकाय में ली अकादमी के 18, वाइएनपी रानीगंज के 6, एसएनवी रानीगंज के 12, बीडीबीकेएस फारबिसगंज 31, फारबिसगंज कालेज 87, केएन इंटर कालेज कुर्साकाटा 20, आरकेसीके बरदाहा 12, एमएलडीपीकेवाई अररिया 8, मिलिया कालेज अररिया 14 तथा अररिया कालेज के 16 छात्रों ने फ‌र्स्ट डिवीजन से परीक्षा पास की।

जांच की मांग

अररिया : जेपी आंदोलन कारी मंच अररिया के अध्यक्ष नसीम अहमद गाजी ने मुख्य मंत्री को पत्र लिख कर न्यायालय परिसर में बन रहे भवन निर्माण में अनियमितता की शिकायत की है तथा गड़बड़ियों की जांच कये जाने का अनुरोध किया है।

साक्षरताकर्मी व युवा आज करेंगे रक्तदान

अररिया : विश्व रक्त दान दिवस के उपलक्ष्य में साक्षरता कर्मी गुरुवार को रक्तदान करेंगे। यह जानकारी डीपीओ बसंत कुमार तथा साक्षर भारत कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक प्रो. बासुकी नाथ झा ने दी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी एम सरवणन ने युवाओं व साक्षरताकर्मियों से इस कार्यक्रम में आगे बढ़ कर भाग लेने क अपील की है। यह रक्तदान कार्यक्रम सदर अस्पताल में आयोजित किया गया है, जिसमें युवाओं द्वारा रक्तदान किया जायेगा।

भू-विवाद में आधा दर्जन जख्मी


कुसियारगांव(अररिया) : भूमि विवाद को लेकर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सिमराहा थाना क्षेत्र के डोरिया सोनापुर में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में मो. सज्जाद, बीबी बेगम घायल हो गयी। वहीं महलगांव थाना क्षेत्र के कुर्सेल में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें रंजीत विश्वास, रंभा देवी, महेश लाल विश्वास व राजू विश्वास को चोटें आयी। सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस संबंध में पीड़ितों ने स्थानीय थाना को लिखित सूचना दी है।

मोबाइल दुकान में चोरी, एक चोर धराया


अररिया : नगर थाना क्षेत्र के हनुमंत नगर में मंगलवार की रात मोबाइल दुकान में चोरी करने आये एक चोर को दुकानदार ने दबोच लिया, जबकि दो अन्य चोर मोबाइल, इजी रिचार्ज एवं करीब पांच हजार रुपये लेकर भाग निकले। पुलिस चोर को दबोचने के लिए जगह-जगह छापामारी कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकानदार कमलेश प्रसाद रात में अपनी दुकान में सोये हुए थे। देर रात तीन-चार चोर फाटक हटाकर अंदर घुस गये और दुकान में रखे इनटेल कंपनी के 10 मोबाइल, 7200 सौ रुपये का इजी रिचार्ज एवं गल्ला में रखा 4950 रुपये चुराकर भागने लगे। खटखट की आवाज सुन दुकानदार की नींद खुल गयी और उसने भाग रहे एक चोर जाहिद हुसैन, निवासी ककोड़वा को दबोच लिया। इसी क्रम में जावेद नामक एक अन्य चोर चोरी की समान के साथ भागने में सफल रहा। दुकानदार ने बताया कि बाजबहादुर नामक सुरक्षा गार्ड के सहयोग से चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

Tuesday, June 12, 2012

पैथोलाजी रिपोर्ट में मिली त्रुटि तो होगी कार्रवाई: लीड आडिटर


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज रेफरल अस्पताल परिसर में बने नवनिर्मित अस्पताल भवन का मंगलवार को टीसीएल दिल्ली की केन्द्रीय जांच दल ने निरीक्षण कर भवन में मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया तथा अस्पताल प्रशासन से आवश्यक जानकारी ली तथा कई सुझाव भी दिये।
टीसीएल टीम में लीड आडिटर प्रदीप सहाय, आडिटर संदीप सिंह, अंकुश कुमार, आरके शर्मा तथा राइटस लिमिटेड के सत्येन्द्र मिश्रा, संजीव कुमार मौजूद थे। इस दौरान टीम के सदस्यों ने भवन के बने चिकित्सा व्यवस्था के विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर उनसे संबंधित कागजातों को भी खंगाला। अस्पताल प्रबंध नाजिश नियाज तथा बीएचएम मनोहर कुमार प्रियांशु से भी अस्पताल में सुविधा संबंधित पूछताछ की। इस अवसर पर लीड आडिटर श्री सहाय ने बताया कि अस्पताल में स्टाफ की कमी पायी गई है वहीं कई अन्य कर्मी भी सामने आ रही है जिसे दूर करने का प्रयास किया जायेगा। अस्पताल में चले रहे नि:शुल्क पैथलाजी सुविधा पर उन्होंने कहा कि पैथलाजी द्वारा जारी रिपोर्ट की भी जांच की जायेगी। यदि इसमें कोई त्रुटि हुई तो आगे की कार्रवाई भी संभव है। कहा टीम विभिन्न कर्मियों की जांच कर रही जिसमें त्रुटी पाये जाने पर आगे की कार्रवाई होगी। कहा कि उक्त अस्पताल को आईएसओ प्रमाणिक हेतु भी उपलब्ध तथा जरूरत पड़ने वाली सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं पर भी वे लोग जांच कर रहे है। कहा कि सरकार गरीब मरीजों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा उपलब्ध करवा रही है। जो भी कमी है उसे सुधारा जायेगा।

नि:शुल्क कंप्यूटर शिक्षा केन्द्र का उद्घाटन


फारबिसगंज (अररिया) : अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाली स्वयं सेवी संस्था अपने आप वुमेन व‌र्ल्ड वाइड द्वारा नि:शक्त किशोरी एवं वंचित महिलाओं के लिए सम्मानजनक आजीविका के साथ उनके सशक्तिकरण के उद्देश्य से नि:शुल्क कंप्यूटर शिक्षा केन्द्र का शुभारंभ किया गया। मंगलवार को संस्था के जगदीश मिल परिसर स्थित कार्यालय में अररिया कालेज के भौतिकी विभाग के अध्यक्ष डा.अशोक कुमार झा ने फीता काटकर इस नि:शुल्क कंप्यूटर शिक्षा केन्द्र का उद्घाटन किया।
इस मौके पर संस्था के प्रदेश समन्वयक मनीष झा ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने आप वुमेन व‌र्ल्ड वाईड विगत दस वर्षो से देह व्यापार क दलदल में फंसी हुई या इससे संभावित खतरे में रहने वाली महिला को किशोरियों के सशक्तिकरण तथा स्वावलम्बन हेतु एसएचजी का गठन कर उनके सम्मानजन उत्थान हेतु प्रयासरत है। बताया कि संस्था के इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु अमेरिका के एसेट फाउंडेशन द्वारा बीस कंपयूटर उपलब्ध कराए गए हैं। जहां रामपुर उत्तरी पंचायत स्थित संस्था के सामुदायिक केन्द्र एवं कस्तूरबा गाधी विद्यालय, सिमराहा से संबंध कुल 70 बालिका एवं किशोरियों को नि:शुल्क कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
वहीं उद्घाटन कर्ता डा.झा ने संस्था की इस पहल का स्वागत करते हुए बताया कि वर्तमान युग में रोजगार की क्षेत्र में कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है। उन्होंने प्रशिक्षु किशोरियों के उज्वल एवं सुरक्षित भविष्य की शुभकामनाएं दी।
मौके पर कर्नल अजीत दत्त, प्रो.वासुकीनाथ झा, टिंकु खन्ना, कृष्ण कुमार, परवीन कुमार, कल्पना, मार्टिन, मो. कलाम, विजय कुमार, फातमा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

शेरशाहवादी प्रतिनिधि मंडल ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

अररिया : शेरशाहवादी डेवलपमेंट सोसायटी के प्रतिनिधि मंडल ने गत दिनों राज्यसभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह को आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शेरशाहवादी मुस्लिमों को खतियान के बगैर जाति प्रमाण पत्र नहीं देने वाले अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की गयी है। सोसायटी ने इस इलाके में बसे हुए शेरशाहवादी के जीवन स्तर व आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए आयोग गठित करने, शेरशाहवादी बाहुल्य गांव में तालिमी मरकज की स्थापना करने, विभिन्न योजनाओं का लाभ देने सहित कई मांगे शामिल है। मांग पत्र सौंपने वालों में सोसायटी के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. एकरामुल हक, महासचिव अब्दुल बसीर, जिलाध्यक्ष मो. मुर्तजा, महासचिव अब्दुल सलाम आदि शामिल हैं।

भाजयुमो का जन जागृति अभियान शुरू


अररिया : बिहार को विशेष दर्जा देने को लेकर भाजपा जनता युवा मोर्चा अररिया ने सोमवार को जन जागृति अभियान की शुरूआत की।
यह कार्यक्रम सभी प्रखंड मुख्यालयों में आयोजित की जायेगी।
अररिया के सुभाष चौक पर अभियान की शुरूआत करते जिला संयोजक जगदीश झा ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनों के बीच बिहार के साथ हो रहे भेदभाव से अवगत कराया जायेगा। साथ ही विदेशों में जमा कालाधन की वापसी का मुद्दा भी प्रत्येक नुक्कड़ नाटक रखा जायेगा। उन्होंने बताया आगामी 13 जून को हाई स्कूल जोकीहाट के मैदान में विशाल सभा का आयोजन किया जायेगा। इस सभा में पार्टी के कई प्रमुख लोग भी उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आलोक कुमार भगत, महामंत्री सुरेन्द्र झा, प्रेम मिश्रा, सरफुद्दीन, रिंकू सिंह, निशांत कुमार, अजय झा गुड्डु, प्रकाश झा, विकास कुमार झा, राजेश गुप्ता, गजेन्द्र यादव, संजय मिश्रा, बबलू झा, नवीन मिश्रा आदि मौजूद थे।

स्वीटी व वीणा के मुख्य पार्षद चुने जाने पर बधाई



अररिया : भाजपा नेता संजय मिश्रा ने जिले के दो नगर परिषद व एक नगर पंचायत के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद सहित सभी वार्ड पार्षदों को बधाई देते हुए शहर को विकास की गति मिलने की आशा व्यक्त की है। उन्होंने अररिया नगर परिषद और फारबिसगंज नगर परिषद के लिए मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद पर हुई जीत भाजपा कार्यकर्ताओं के एकजुटता का परिणाम बताया। उन्होंनें अररिया नगर परिषद के लिए मुख्य पार्षद स्वीटी दास गुप्ता व उपमुख्य पार्षद संजय कुमार उर्फ पिंकू यादव तथा फारबिसगंज की मुख्य पार्षद वीणा देवी के दुबारा चुने जाने व मोती खान के उपमुख्य पार्षद बनने पर शहर में अधूरा पड़ा विकास कार्य पूरा होगा।

शिलापट्ट पर सांसद का नाम नहीं होने से आक्रोश

सिकटी (अररिया) : बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा सिकटी को कुर्साकांटा से जोड़ने वाली डोम सड़क पर बकरा नदी के पड़रिया घाट बन रहे पुल के शिलान्यास पट में भाजपा सांसद का नाम दर्ज नही दिए जाने को भाजपा प्रखंड अध्यक्ष ने प्रोटोकाल का उल्लंघन बताया है। प्रखंड भाजपा अध्यक्ष राम कुमार झा 'मुन्ना' ने इस पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने सोमवार को स्थानीय प्रशासन एवं पुल निर्माण निगम द्वारा आयोजित शिलान्यास का बहिष्कार करते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की एनडीए सरकार द्वारा कराए गए सिकटी विधान क्षेत्र में विकास कार्यो में निश्चित रूप भाजपा सांसद की महती भूमिका रही फिर इस तरह की हरकत प्रोटोकाल के विरुद्ध है। शिलापट में सांसद का नाम दर्ज नही किया गया जाना अव्यवहारिक है। जिसके कारण स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता द्वारा विरोध जताया गया है। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष के अलावा भाजपा नेता देवी प्रसाद सिंह, गौरी कांत झा, हरेन्द्र सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

12 करोड़ की लागत से आरसीसी पुल का शिलान्यास



कुर्साकांटा (अररिया) : बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लि. के तहत नाबार्ड द्वारा डोम सड़क में बकरा नदी के पड़रिया घाट पर 12 करोड़ की लागत से आरसीसी पुल का शिलान्यास मंगलवार को सिकटी विधायक आनंदी प्रसाद यादव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री यादव ने कहा कि डोम सड़क के बकरा नदी में 7 स्पेन का पुल निर्माण फारबिसगंज से गलगलिया तक कई प्रखंडों को जोड़ने की दिशा में एक कारगर कदम साबित होगा। उन्होंने बकरा नदी के कटान को रोकने के लिए ठोस योजना बनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
मौके पर विजय विश्वास, बबन झा, विरेन्द्र विश्वास, विकास यादव, बीडीओ केके सिन्हा आदि उपस्थित थे।

अति पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष ने की अधिकारियों के साथ बैठक

फारबिसगंज (अररिया) : अति पिछड़ा वर्ग आयोग के प्रदेश अध्यक्ष रवीन्द्र तांती ने सोमवार को फारबिसगंज में एक स्थानीय होटल में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान अति पिछड़ा/पिछड़ा वर्ग के निवासियों का जाति प्रमाण पत्र नही बनने, छात्रवृति की राशि प्रखंड में काफी कम आवंटित होने आदि मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। पूर्व जिप सदस्य ध्रुव कुमार दास ने बैठक में ततमा जाति सूचक तथा अति पिछड़े निवासियों का जाति प्रमाण पत्र अधिकारी द्वारा नही निर्गत किये जाने का मुद्दा उठाया। इसके अलावा पिछड़ा/अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृति की राशि काफी कम आवंटित होने से आ रही समस्याओं पर भी आयोग के अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराया गया। बैठक में एसडीओ जीडी सिंह, बीडीओ किशोर कुमार दास, अंचलाधिकारी सहित कई लोग मौजूद थे।

ट्रैफिक: सुबह हो या शाम जाम ही जाम


अररिया : जिला मुख्यालय के मध्य से गुजरने वाली शानदार फोरलेन सड़क के नीचे का मुख्य चौराहा ट्रैफिक चौक के नाम से जाना जाता रहा है। फ्लाई ओवर के ठीक नीचे सुबह से ही टै्रफिक जाम शुरू हो जाता है और देर रात तक यह समस्या बनी रहती है। फारबिसगंज शहर के अस्पताल रोड में भी जाम की समस्या से लोग हलकान हो रहे हैं। इतना ही नहीं ट्रैफिक जाम की समस्या अब रानीगंज, मदनपुर, बरदाहा, कुर्साकाटा व नरपतगंज जैसे छोटे बाजारों में भी परेशानी का सबब बन चुकी है। इन सभी स्थानों पर एक बात कामन है कि वहां सड़क पर ही दुकानें लगती हैं, बस व अन्य वाहन खड़े रहते हैं तथा रिक्शा टेम्पों का जमघट लगा रहता है।
जानकारों की मानें तो अतिक्रमण और नगर प्रशासन की बेरुखी ही जाम का मुख्य कारण है। अररिया शहर के मेनरोड पर नप कार्यालय के सामने भी जाम लगा रहता है। यहां नप ने टेम्पों पड़ाव लगवा रखा है। जमीन पीडब्लूडी की है, लेकिन हुकुम नप का। चांदनी चौक व आसपास तकरीबन सारी छोटी दुकानें सड़क पर ही लगती हैं। तकरीबन दो दर्जन गाय, बैल, सांढ़ व बछड़े हमेशा सड़क पर विचरते रहते हैं। नगर प्रशासन इन्हें हटवाने तथा पशु पालकों को दंडित करने की व्यवस्था क्यों नहीं करता? अस्पताल रोड, हटिया रोड यहां तक कि जीरो माइल पर भी भीषण जाम लगा रहता है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती।
प्रशासनिक उदासीनता का आलम यह है कि शहर की लगभग सारी सड़कें अतिक्रमण की शिकार हैं। लेकिन उन्हें अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई नहीं की जा रही।
जहां तक वाहन पार्किंग की बात है शहर वासी इस समस्या से हलकान हैं। वित्तीय व सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के भवन बनाते वक्त नक्शा तो पास होता है, लेकिन पार्किंग समस्या की अनदेखी कर दी जाती है। आप किसी भी बैंक या सरकारी दफ्तर में चले जाइए जहां तहां रखे वाहनों की वजह से भारी परेशानी होना तय है।
क्यों बढ़ रहा जाम:
-आबादी में वृद्धि के साथ बढ़ रही जाम की समस्या
-मोटर वाहनों की बढ़ती संख्या से जाम की समस्या बनी विकराल
-जाम के कारण बढ़ रहा वायु प्रदूषण
-सभी शहर बाजारों में सड़कों का अतिक्रमण
-अतिक्रमण कर सड़कों पर ही लगती हैं ढेर सारी दुकानें
-जाम की समस्या को दूर करने में प्रशासन उदासीन
-नगर परिषद के एजेंडे में जाम से मुक्ति का शायद नहीं है नाम
-जिले के सभी शहर बाजारों में सड़कों पर ही लगते हैं वाहन
-अररिया नगर परिषद के आगे सड़क पर, अस्पताल, चांदनी चौक से पश्चिम बस स्टैंड रोड व स्टेशन रोड तथा अस्पताल के सामने ही बना है टेम्पों पड़ाव
-फारबिसगंज के हास्पीटल रोड में जाम की समस्या जानलेवा
-पीक आवर में रोक के बावजूद शहर से गुजरते हैं बड़े वाहन
-अररिया में सड़कों पर बना रहता है मवेशियों का बसेरा
कैसे दूर हो जाम:
-सिविल कोर्ट के निकट आवागमन के लिए अंडरपास बनाने की जरूरत
-सड़क पर आवारा घूमने वाले मवेशी को अड़गड़ा में और मवेशी पालकों को कानून के तहत सजा
-सड़कों पर से अतिक्रमण हटाने की दिशा में ठोस पहल
-सरकारी जमीन पर दुकान लगाने वाले छोटे दुकानदारों का समुचित नियोजन
-ट्रैफिक पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था
-सड़क यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत
-सरकारी व बैंक परिसर में पार्किंग की व्यवस्था

रानीगंज सीओ के निलंबन की अनुशंसा, भूमि घोटाले की जांच


अररिया : रानीगंज अंचल के कजरा मौजा में 88 महादलित परिवारों के बसाने के लिए क्रय की गई जमीन में हुए कथित घोटाले पर सरकार ने कार्रवाई की है। राजस्व विभाग ने रानीगंज के अंचल पदाधिकारी रामविलास झा को निलंबन की अनुशंसा के साथ उनकी सेवा सहकारिता विभाग को सौंप दी है। राजस्व विभाग के प्रधान सचिव डा. सी अशोकव‌र्द्धन द्वारा जारी अधि सूचना संख्या 414 11 जून में रानीगंज के सीओ का प्रभार अररिया के सीओ तैय्यब आलम शाहिदी को देने का निर्देश भी दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रधान सचिव ने पूरे मामले की जांच का जिम्मा निगरानी विभाग को सौंपा है। हालांकि प्रशासनिक हल्के में इस बात की जानकारी देने से सारे अधिकारी कतरा रहे हैं। प्रधान सचिव ने निगरानी विभाग को पत्र लिखकर शीघ्र ही जांच रिपोर्ट मांगी है।
क्यों हुई कार्रवाई:
जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने जांच पदाधिकारी सह एमडीएम के प्रभारी पदाधिकारी रविन्द्र राम ने जांच रिपोर्ट पर पत्रांक 484, 30 मार्च 12 के माध्यम से ही रानीगंज सीओ रामविलास झा पर आरोप पत्र गठित कर राजस्व विभाग के प्रधान सचिव का पत्र लिखा था।
क्या है मामला:- रानीगंज अंचल के कजरा मौजा में 88 महादलित परिवारों को बसाने के लिए प्रति परिवार तीन डिसमील की तर्ज पर 17 लाख 60 हजार में 2 एकड़ 64 डी. जमीन का क्रय हुआ। लेकिन आरोप है कि वही खाता- 100, खेसरा- 219, 223 व 308 वाली जमीन 24 अगस्त 2010 में 3 लाख 83 हजार में बिकी थी। परंतु रानीगंज सीओ 10 दिन बाद वही जमीन को 17 लाख 60 हजार में खरीद किया। यह मामला 6 जून को उजागर हुआ और सरकार ने जांच के आदेश दिए थे।

बेटे की प्रताड़ना से तंग आकर वृद्ध मां ने की आत्महत्या


फारबिसगंज (अररिया) : एक वृद्धा मां ने अपने इकलौते बेटे की प्रताड़ना तथा पिटाई से तंग आकर मंगलवार की सुबह जहर खाकर आत्म हत्या कर ली। यह हृदय विदारक घटना फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मझुआ पंचायत के वार्ड संख्या आठ बरेवा टोले की है। पुलिस ने मृतका गिरिजा देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है। जबकि उसके एक मात्र पुत्र राम किशुन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है।
इधर मृतका के पति विशुनदेव यादव के बयान पर पुलिस ने पुत्र पर मां को आत्महत्या करने के लिए उत्प्रेरित करने के आरोप में धारा 306 भादवि के तहत फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी।
फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार ने पूरे मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि बेटे द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य मिटाने का भी प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि जांच के क्रम में यह बात सामने आयी कि बेटा द्वारा मां को प्रताड़ित करते हुए बराबर मारपीट की जाती थी।
मंगलवार की सुबह गिरिजा देवी के फूस के बने चूल्हा, घर का छप्पर उखाड़कर बेटा ले जा रहा था। जिसका मां ने विरोध किया तो उसने मां को लाठियों से पीट डाला। इस प्रताड़ना से तंग आकर आखिरकर मां ने जहर खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। मौत के बाद वृद्ध मां का शव घर में पड़ा था।
इधर, फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार ने गांव पहुंचकर मामले की छानबीन की। श्री कुमार ने कहा कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। इधर आरोपी पुत्र ने खुद को बेकसूर बताया।

विहिप नेता के निधन पर शोक

फारबिसगंज: विहिप के जिला मंत्री श्यामसुंदर गुप्ता का हृदय गति रूक जाने से हुए आकस्मिक निधन से संगठन के कार्यकर्ताओं में शोक है। उनके निधन पर विहिप प्रदेश मंत्री मंचन केसरी, मोहन दास, आरएसएस जिला सह संचालक रामकुमार केसरी, अम्हारा के मुखिया प्रकाश चौधरी, युवा जदयू नेता रमेश सिंह, प्रियवत मेहता, अभाविप प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार, संजय साह सहित कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है।
बधाई
रेणुग्राम: फारबिसगंज नप के मुख्य पार्षद वीणा देवी एवं उपमुख्य पार्षद पद पर मोती खान के चुने जाने पर जिला युवा जदयू उपाध्यक्ष अजहर आलम एवं सचिव सैफ अली ने उन्हें बधाई दी है।

स्थानांतरण पर न्यायाधीश को दी गई विदाई


अररिया : व्यवहार न्यायालय के एडीशनल जज शैलेन्द्र कुमार सिंह के बक्सर स्थानांतरण के बाद मंगलवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों व न्यायिक दंडाधिकारियों द्वारा उनके आवास पर विदाई दी गई।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने श्री सिंह के कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। विदाई समारोह के मौके पर एडीशनल जज श्री सिंह ने कहा कि अररिया में काम करने में अच्छा लगा। यहां के आम लोग व पदाधिकारी सभी समन्वय की भावना रखते हैं।
मौके पर लोगों ने श्री सिंह को फूल मालाओं से लाद दिया। इस अवसर पर एडीजे एफटीसी वन, आरएस सिंह, एसडीजीएम किशोरी लाल, न्यायिक दंडाधिकारी हसमुद्दीन अंसारी, बीएन त्रिपाठी, अमित कुमार दीक्षित, जेएन सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, अररिया थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह, ड्रग इंसपेक्टर उदय बल्लभ, न्यायालय कर्मी अजीत वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक


अररिया : आगामी 2014 के लोकसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण का कार्य आरंभ कर दिया है। इसी मुद्दे को लेकर जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
बैठक में श्री सरवणन ने आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि यह प्रक्रिया आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर है। डीएम ने कहा कि अगर राजनीतिक दलों को किसी मतदान केन्द्र को परिवर्तन कराना है तो 16 जून तक प्रस्ताव दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि 16 जून के बाद के प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जायेगा। डीएम श्री सरवणन ने कहा कि जो बूथ चलंत अवस्था में है, कच्चा भवन में है, प्राइवेट भवन के है या फिर मतदाताओं को दो किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है तो वैसे मतदान केन्द्र को ही परिवर्तन किया जा सकता है। इस बैठक में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत, जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, लोजपा जिलाध्यक्ष सुनिल झा, राकांपा जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार दास, कांग्रेस के जिला प्रवक्ता आबिद हुसैन अंसारी, सीपीआई से डा. एसआर झा, बसपा से मंगल राम आदि मौजूद थे।

चरवाहा प्रावि में पोशाक राशि वितरित


कुर्साकांटा (अररिया) : मुख्यमंत्री बालक-बालिका पोशाक योजना अंतर्गत चरवाहा प्राथमिक विद्यालय कुर्साकांटा में वर्ग 3 से 5 तक के 74 बच्चों के बीच पोशाक राशि वितरित की गयी। यह जानकारी प्रधानाध्यापक कौशल कुमार मंडल ने दी। उन्होंने बताया कि 74 छात्राओं के बीच 500 रुपये की दर से पंचायत के उप मुखिया शिवजी प्रसाद गुप्ता के द्वारा पोशाक राशि वितरित की गयी।
मौके पर विशिस सचिव विमला देवी, प्रेमा देवी, अरुणा कुमारी, सहीदुल रहमान, प्रभुदेव मंडल, अरुण कुमार पासवान आदि मौजूद थे।

लूट दस हजार की, 11 लोग तेरह साल से लड़ रहे केस


अररिया : तेरह साल पहले नरपतगंज के मृदौल गांव में फसल लूट की घटना हुई थी, जिसमें दो बीघा खेत में लगी धान की फसल को कई लोगों ने मिलकर लूट लिया था। लूटी गई फसल की कीमत दस हजार रुपये आंकी गयी थी। लेकिन इस मामले का अब तक केस का निपटारा नहीं हो पाया है। ग्यारह लोग 13 साल से केस लड़ रहे हैं। करीब तीन वर्ष से अदालत में यह मामला साक्ष्य पर है। लेकिन मामले के अनुसंधानकर्ता व चिकित्सक सूचना निर्गत होने के बाद भी गवाही देने अदालत नही पहुंच रहे हैं।
मृदौल गांव के शंभूनाथ मिश्र की दो बीघा खेत में धान लगी थी। 15 जनवरी 98 को उसी गांव के कई लोगों ने तीन धनुष, भाला, फरसा, लाठी व आग्नेयास्त्र के साथ खेत पर धावा बोल दिया तथा खेत में लगी धान फसल को जबरन लेकर चले गये। इस घटना को लेकर नरपतगंज थाने में पीड़ित श्री मिश्रा ने कांड संख्या 215/98 दर्ज कराया। उसी गांव के अमर लाल ऋषिदेव, शिव ऋषिदेव, श्री लाल ऋषिदेव, चौठी ऋषिदेव, रामेश्वर, परमेश्वरी, उपेन्द्र, रामानंद, धुनाय, विनोद ऋषिदेव आदि ग्यारह नामजद तथा 30-40 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चौठी व परमेश्वरी गिरफ्तार हुये। जेल से निकलने के बाद चौठी ऋषिदेव फिर कोर्ट नही आया। इस कारण अदालत ने उसे फरार घोषित कर दिया।
अदालत ने मामले को त्वरित निष्पादन को लेकर पहल की तथा 21 जुलाई 09 से वाद को साक्ष्य के लिये रख दिया गया। अररिया के न्यायिक दंडाधिकारी ब्रजेश मणि त्रिपाठी के कोर्ट में यह मामला जीआर 1956/98 के तहत लंबित है। तीन वर्ष से गवाही के लिये रखे इस मामले में अब तक मात्र एक गवाह ललन ठाकुर की ही गवाही हो पायी है। जबकि अनुसंधान कर्ता सअनि पुलकित बैठा, चिकित्सक डा. एलके ठाकुर, पुलिस अधिकारी राम बालक प्रसाद एवं एम. मिस्त्री समेत कुल नौ महत्वपूर्ण गवाह इस वाद में हैं, जिनकी गवाहियां होनी हैं। करीब तेरह वर्ष से लंबित इस मामले में 137 से अधिक तिथियां मुकर्रर की गयी। वहीं सिर्फ गवाही के लिये ही करीब दो दर्जन तारीखें पड़ी हैं।

आग से आधा दर्जन घर जलकर राख

जोकीहाट: महलगांव थाना क्षेत्र के भूना मजगांवा पंचायत अन्तर्गत खान टोला में सोमवार की रात अचानक लगी आग से करीब आधा दर्जन घर जलकर राख हो गये। अग्निपीड़ितों में नसीम, मो. मुसाई,वसीम,अतीक, मिंटू, खलील शामिल हैं। मुखिया मेहजबी खातून ने मंगलवार को अग्निपीड़ितों के बीच चूड़ा व अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया। मामले की जानकारी अंचलाधिकारी को दे दी गयी है।

पोशाक राशि न मिलने से छात्रों का प्रदर्शन


जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के सिमरिया पंचायत अन्तर्गत उमवि बौरिया में मंगलवार को राशि वितरण के दौरान कुव्यवस्था से आक्रोशित हो ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया एवं प्रधानाध्यापक के खिलाफ नारेबाजी की। प्रधानाध्यापक मो. अब्बास ने कुव्यवस्था का आरोप खारिज करते हुए कहा कि राशि वितरण के दौरान कई ग्रामीण बेवजह आ धमके और हल्ला करने लगे। प्रधानाध्यापक ने हबीब एवं कुछ अन्य ग्रामीणों द्वारा गाली गलौज एवं दु‌र्व्यवहार का आरोप लगाया।
उधर प्रदर्शन कर रहे छात्र व अभिभावकं हबीब, इदरीश,जफर, रवेशा आदि ने बताया कि प्रधानाध्यापक अमीरों एवं अपने रिश्तेदारों के बच्चों को पोशाक राशि विद्यालय नहीं आने पर भी दे देते हैं लेकिन गरीबों के बच्चों को स्कूल पंजी में नाम रहने के बावजूद राशि नहीं दी जा रही है। उन्होंने हेडमास्टर मो. अब्बास पर पक्षपात का आरोप लगाया। इस बीच सीआरसीसी संजय स्नै ने बीईओ के निर्देश पर विद्यालय पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

शादी की नीयत से अपहरण का आरोप, प्राथमिकी

सिकटी(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के भिड़भिड़ी पंचायत अंतर्गत मसुंडा गांव में शादी की नीयत से जबर्दस्ती लड़का को मारपीट करने का आरोप लगाते हुए उसके पिता ने सिकटी थाना में जवाबी प्राथमिकी दर्ज करवायी है। दर्ज प्राथमिकी में पंकज के पिता संपत लाल मंडल ने आरोप लगाया है कि शादी का कार्ड बांटने के लिए मसुंडा पहुंचा तो वहां पर लड़की के मामा परमानंद मंडल ने जबर्दस्ती उसको मारपीट कर घर में बंद कर दिया तथा शादी की तैयारी करने लगा। ग्रामीणों के सहयोग से लड़का को वहां से छुड़ाया गया है।

निबंधन के बाद प्राइवेट स्कूलों के प्रमाणपत्र की होगी मान्यता

अररिया : आरटीई एक्ट के तहत निबंधन कराने के बाद प्राइवेट स्कूलों द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र की अब मान्यता दी जायेगी। अब स्कूली बच्चे प्राइवेट या सरकारी में से किसी एक स्कूल में ही नामांकन रख सकते हैं। यह बात जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने मंगलवार को उच्च विद्यालय सभागार में प्राइवेट स्कूल संचालकों के साथ बैठक में कही। उन्होंने कहा कि आरटीई एक्ट में निहित प्रावधान के अनुसार सभी प्राइवेट स्कूलों को हर हाल में निबंधन कराना होगा। डीईओ श्री प्रसाद ने कहा कि स्कूल संचालन के स्वघोषणा पत्र के आधार पर तीन वर्षो के लिए सश‌र्त्त निबंधन दिया जायेगा तथा इस अवधि में निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने वाले स्कूल का मान्यता रद्द भी कर दिया जायेगा। डीईओ के अनुसार निबंधन के लिए प्रति वर्ग एक कमरा, एक प्रधानाध्यापक कक्ष, खेल मैदान, प्रयोगशाला की वस्तुएं, लाइब्रेरी सहित प्रशिक्षित शिक्षक होना अनिवार्य है। डीईओ ने कहा कि एक्ट के अनुसार सभी विद्यालय को गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले 25 प्रतिशत छात्रों को नामांकन भी अनिवार्य रूप से करना है। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा डीपीओ बसंत कुमार ने भी एक्ट की जानकारी दी। मौके पर अररिया बीईओ विजय कुमार सिंह, रानीगंज बीईओ अनिरुद्ध प्र. मंडल, भरगामा बीईओ राधे सिंह, सिकटी बीईओ धनंजय सिंह, स्कूल संचालकों में मुख्य रूप से सूर्य नारायण गुप्ता, एम. एएम मुजीब, ज्योति कुमार मल्लिक, अनिल भगत, नितेश झा, विश्वनाथ भगत, नदीम अहमद, योगेश झा, गोपाल साह, इश्तियाक आलम आदि मौजूद थे।

नव निर्वाचित पार्षद पर तथ्य छुपाने का आरोप


अररिया, : नगर परिषद के शीर्ष पदों के चुनाव हो जाने के बाद भी पार्षद चुनाव मैदान में रहे प्रत्याशियों के विरुद्ध लगातार शिकायतों का सिलसिला जारी है। वार्ड नं. 25 के पार्षद कमालेहक पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अब वार्ड नं. 27 की नव निर्वाचित पार्षद मरजान कौसर के विरुद्ध नामांकन में तथ्य छुपाने का आरोप लगा है। वार्ड 27 से चुनाव हार गए प्रत्याशी सदरे आलम ने मरजान कौशर के खिलाफ राज्य निर्वाचन आयोग तथा डीएम के समक्ष साक्ष्य के साथ शिकायत दर्ज कराई है।
श्री आलम ने बताया कि पार्षद के ससुर स्व. अफाक के नाम सहरसा जिला अंतर्गत सलखुआ बनुआ अंचल के कासिमपुर मौजा में तीन खाता से कुल 16 एकड़ साढ़े एकतीस डी. जमीन व मकान है। जिसकी कीमत लाखों में है। सदरे आलम ने तथ्य को छुपाने के मामले में श्रीमती कौशर पर कार्रवाई की मांग की है।
वहीं दूसरी तरफ वार्ड नं. 3 के दिनेश प्रसाद गुप्ता ने वार्ड नं. 3 से चुनाव लड़ी प्रत्याशी रीता देवी पर कुर्मी जाति होने के बाद भी धानुक जाति दिखाकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाते हुए डीएम से मामले की जांच की मांग की है।

विवादित स्थलों पर लगातार निगरानी करें थानाध्यक्ष: एसडीओ


अररिया : अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में अधीनस्थ अंचल पदाधिकारी व थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर भूमि विवाद मामलों पर चर्चा की।
एसडीओ डा. कुमार ने सभी सीओ व थानाध्यक्ष को आपस में समन्वय स्थापित कर ऐसे मामलों को देखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विवादित भूमि, स्थलों पर संबंधित थानाध्यक्ष लगातार निगरानी करें। साथ ही उपद्रव करने वालों पर निरोधात्मक कार्रवाई जारी रखने का निर्देश दिया। डा. कुमार ने सभी सीओ को विधि-व्यवस्था को काबू में रखने के लिए सजग रहने को कहा। उन्होंने सभी सीओ को बीएलडीआर संबंधी रिपोर्ट समेकित कर डीसीएलआर के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा। इस अवसर पर डीसीएलआर तौकीर अकरम सहित अनुमंडल के सभी सीओ व थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

टेम्पों बोलेरो की भिडं़त में दस घायल


कुसियारगांव (अररिया) : राष्ट्रीय राज मार्ग 57 पर मटियारी चौक के समीप मंगलवार को पीछे से तेज रफ्तार से जा रही बोलेरो व टेम्पों के बीच भिड़ंत में टेम्पों पर सवार दस लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है वहीं चिकित्सक डा. राजेन्द्र कुमार ने बताया कि दो को बेहतर इलाज के लिए बाहर जाने की सलाह दिया गया है।
जानकारी के अनुसार किशनगंज जिला अंतर्गत चरकपाड़ा गांव से जलालगढ़, कमलपुर तांत्रिक के पास जा रहे टेम्पों बोलेरो वाहन द्वारा ठोकर मारने के कारण एक ही गांव कीं निरछा देवी, गणेश शर्मा, प्रतिमा देवी, बेचनी देवी, कैली देवी, प्रभा देवी, पंचमी देवी, उर्मिला देवी, सावित्री कुमारी, राजो देवी आदि बुरी तरह जख्मी हो गये।

मारपीट की घटनाओं में आधा दर्जन जख्मी

कुसियारगांव : भूमि विवाद के कारण अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें कई महिला सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। घायलों में आरएस ओपी क्षेत्र के हृदयपुर में निभा देवी, महलगांव थाना क्षेत्र के वोरैल गांव के मीरा देवी, रामानंद साह, शिवलाल साह, वियास विश्वास, ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बलूआत गांव के राकेश ततमा शामिल हैं।

295 विद्यार्थियों को मिली पोशाक राशि

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय खवासपुर में प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी चंदन कुमार एवं मुखिया कुमार झा द्वारा वर्ग एक, दो एवं छह, सात के विद्यार्थियों के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक वासुकी नाथ सिंह, समन्वयक राजेश कुमार, शिक्षक श्याम लाल भगत, मनमोहन झा, अबु नसर आदि उपस्थित थे। प्रधानाध्यापक श्री सिंह ने बताया कि बीपीएल योजना के तहत सत्र 2011-12 के 295 छात्रों को चार सौ रुपये के दर से राशि का वितरण किया गया।

अपराध कहीं भी, शरण अररिया में


अररिया  : अररिया व आसपास के जिले में अपराधियों के लिए सेफ जोन बन रहे है। आतंकी गतिविधियों से लेकर कतिपय बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद अपराधी नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे इलाके में शरण लेते हैं। अगर पुलिस की दबिश तेज हुई तो आराम से नेपाल में घुस जाते है।
हाल के दिनों में ऐसे कई उदाहरण सामने भी आए है। मोटर साइकिल लूट हो या अपहरण, इससे जुड़े अपराधी नेपाल जाने के लिए अररिया को सबसे सुरक्षित एवं सुलभ स्थान मानते हैं। दोनों देशों के बीच रोटी बेटी का संबंध होने के कारण अपराधियों को बार्डर क्रास करने में कोई दिक्कत भी नहीं हो रही।
हालांकि, अररिया में एसपी के रूप में शिवदीप लांडे के पदस्थापन के बाद अपराधियों का मनोबल जरूर टूटा है। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी है। अपराधियों ने मुख्य मार्ग को छोड़ अब पगडंडी की राह पकड़ ली है।
पिछले सप्ताह ही साहेबगंज, कहलगांव समेत बिहार एवं झारखंड के आधा दर्जन से अधिक शहरों में 'अपहरण उद्योग' चलाने वाले पप्पू गिरोह के बदमाश दो छात्रों का अपहरण कर नेपाल भागने की तैयारी में थे। लेकिन एसपी के 'कातिल' नेटवर्क से वे बच नही पाया और दो महिला सदस्यों के साथ पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। बीते सोमवार को कुरसेला पुल पर मकई व्यवसायी के कर्मी से 25 लाख रुपये लूटने के बाद सभी बदमाश अररिया हीं पहुंचे। लेकिन अररिया आने के बाद वे किधर गये? नेपाल भाग निकले या फिर कुरसेला की ओर लौट गये यह तो जांच का विषय है, लेकिन इस घटना ने फिर से यह साबित कर दिया है कि मध्य पूर्व बिहार के भी अपराधियों की शरणस्थली अररिया बन रही है। चार-पांच साल पूर्व अपराधियों ने कुरसेला से हीं डीजल से भरी एक टैंकलारी हथियार के बल अररिया ले आयी थी। इस्लामनगर स्थित चौराहे पर बदमाश तेल निकालने की तैयारी कर रहे थे कि पुलिस वहां पहुंच गयी। इस घटना के बाद ही आधा दर्जन अपराधियों ने कुरसेला के निकट से हीं चीनी लदी पूरी ट्रक को अगवा कर उसे अररिया ले आये थे। इसके बाद अररिया पुलिस ने कई लोकल बदमाशों को भी गिरफ्तार कर गिरोह का उद्भेदन किया था।
वहीं, कटिहार, पूर्णिया एवं किशनगंज क्षेत्र से दोपहिया एवं चौपहिया वाहनों की चोरी करने के बाद बदमाश अररिया ही पहुंचते हैं फिर मौका देखते हीं नेपाल घुस जाते हैं।
चार माह पूर्व ही पूर्णिया जीरोमाईल से अपराधियों ने जलालगढ़ के किसी व्यक्ति की बोलेरो गाड़ी लूटकर नेपाल भाग निकले। अपराधियों ने अररिया रेलवे स्टेशन से रामपुर निवासी प्रेमलाल सिंह की सुमो विक्टा गाड़ी लूट ली और सिकटी के रास्ते नेपाल भाग निकले। इस दौरान उन्होंने चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

उमवि जयप्रकाशनगर में पोशाक राशि वितरित



अररिया : मुख्यालय स्थित उमवि जय प्रकाश नगर वार्ड नं. 7 अररिया में सोमवार को मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना की राशि एक समारोह में वितरित की गई। मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद गीता देवी के हाथों वर्ग छह से आठ तक के छात्राओं को नगद सात सौ रुपये दिए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक महबुबुन नबी, विद्यालय प्रबंधन समिति की सचिव मंजू देवी, रासो पासवान, विकास ऋषिदेव, मो. हसन, शिक्षिका मंजू देवी, रेणु कुमारी, बाल दीदी, गीता देवी के अलावा वार्ड वासी बड़ी संख्या में मौजूद थे। प्रधानाध्यापक ने बताया कि ये पोशाक राशि वर्ष 2011-12 का है।

फल-फूल रहा है अवैध लाटरी का धंधा


फारबिसगंज (अररिया) : प्रशासनिक सक्रियता के बावजूद फारबिसगंज में फलफूल रहा है अवैध लाटरी का धंधा। रोजाना लाखों रुपये के टिकट की बिक्री नगर सहित इसके आस-पास के इलाकों में हो रही है। जानकारों के मुताबिक भूटान, सिक्किम, बंगाल आदि राज्यों में चलने वाली इन लाटरियों की फारबिसगंज में अवैध एजेंसी चल रही है।
वर्षो से चल रहे उक्त खेल में जहां खरीददार लालच में पड़ रोजाना सैकड़ों रुपये लूटा लेते हैं। वहीं धंधेबाजों की चांदी कटती है। गौरतलब हो कि उक्त मामले को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा कई बार कार्रवाई भी की गई किंतु इसका कोई असर नहीं हुआ है। अब भी बड़ी मात्रा में लाटरी यहां के बाजारों में बिक रही है।

अति पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष ने की अधिकारियों के साथ बैठक

फारबिसगंज (अररिया) : अति पिछड़ा वर्ग आयोग के प्रदेश अध्यक्ष रवीन्द्र तांती ने सोमवार को फारबिसगंज में एक स्थानीय होटल में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान अति पिछड़ा/पिछड़ा वर्ग के निवासियों का जाति प्रमाण पत्र नही बनने, छात्रवृति की राशि प्रखंड में काफी कम आवंटित होने आदि मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। पूर्व जिप सदस्य ध्रुव कुमार दास ने बैठक में ततमा जाति सूचक तथा अति पिछड़े निवासियों का जाति प्रमाण पत्र अधिकारी द्वारा नही निर्गत किए जाने का मुद्दा उठाया। इसके अलावा पिछड़ा/अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृति की राशि काफी कम आवंटित होने से आ रही समस्याओं पर भी आयोग के अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराया गया। बैठक में एसडीओ जीडी सिंह, बीडीओ किशोर कुमार दास, अंचलाधिकारी सहित कई लोग मौजूद थे।

सितंबर में आयेगी सलीम की नई भोजपुरी फिल्म


फारबिसगंज (अररिया) : पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के विराटनगर के रहने वाले उभरते भोजपुरी फिल्मकार मो. सलीम अंसारी की आगामी भोजपुरी फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। इसकी शूटिंग स्थानीय लोकेशंस पर ही की गयी है।
फिल्म कयामत से कयामत तक में बतौर अभिनेता के रूप में काम कर चुके सलीम की इस फिल्म में अभिनेत्री माधुरी मिश्रा ने हीरोईन की मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, किरण कुमार, फारुख खान, रजा मुराद, अली खान, दीपक भाटिया, विजय कामत जैसे जाने माने कलाकारों ने भी अपनी भूमिका निभाई है। फिल्म सितंबर माह में रिलीज होगी। उक्त बातें शुक्रवार को फारबिसगंज के भाग कोहलिया पंचायत स्थित जदयू नगर अध्यक्ष नौशाद आलम के घर पहुंचे अभिनेता मो. सलीम अंसारी ने बतायी। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में कई और फिल्मों का इस इलाके में शूटिंग की जायेगी। कहा कि उनकी पहली फिल्म लाल क्रांति बनी थी जो हिन्दी में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता के रूप में काम किया। वही अभिनेत्री की भूमिका सपना रथ ने निभाई थी। कहा कि उनकी नवीन फिल्म कयामत से कयामत तक में पाश्‌र्र्व गायक उदित नारायण, कुमार शानू, अभिजित भट्टाचार्य ने अपनी आवाजें दी है। वहीं फिल्म अमिता मुविज क्रियेशन मुम्बई के बैनर तले बनाया गया है।

जनकवि बाबा नागार्जुन की मनी जयंती


फारबिसगंज (अररिया) : जनकवि बाबा नागार्जुन की जयंती स्थानीय द्विजदेनी मैदान में व कर्नल अजीत दत्त की अध्यक्षता में इंद्रधनुष साहित्य परिषद द्वारा आयोजित की गई।
इस मौके पर नागार्जुन की साहित्यिक कृतियों पर चर्चा करते हुए डा. एनएल दास, उमाकांत दास, इंदु कुमारी, मांगन मार्तड मिश्र, केदार नाथ कर्ण, हेमंत यादव, रघुनंदन प्र. शर्मा, श्री कृष्ण सिंह आदि ने बताया कि उनके काव्य ग्रंथों में हजार हजार बांहों वाली, युगधारा, सतरंगी पंखोवाली, संस्कृत रचनाओं में देश-देशकम, कृषक दशारूम तथा उपन्यासों में बाबा बटेश्वरनाथ, वरुण के बेटे, रतिनाथ की चाची, बलचनमा आदि प्रमुख हैं। साहित्य सेवा के लिए उन्हें 1967 में साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला। जबकि नागार्जुन को भारत भारती सम्मान, मैथिली शरण गुप्त सम्मान, डा. राजेन्द्र प्रसाद शिखर सम्मान आदि से भी विभूषित किया गया था।
वहीं सभाध्यक्ष कर्नल दत्त ने बताया कि वर्षो पूर्व फारबिसगगंज के जगदीश मिल परिसर में एक कवि गोष्ठी में नागार्जुन ने भाग लिया था। उनकी साधारण वेशभूषा लोगों में चर्चा का विषय था।
जयंती कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार तिवारी ने किया जिसमें राज नारायण प्रसाद, विनोद दास, जयकांत झा, शिवनारायण चौधरी, पंकज ठाकुर, मृत्युंजय तिवारी, भुवनेश्वर दास, अरविंद ठाकुर, दीप नारायण नायक, शकुंतला देवी, गोविंद दास आदि भी उपस्थित थे।

जदयू संगठन की मजबूती को लेकर कार्य करें पार्टीजन: आरसीपी


जोकीहाट(अररिया) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूर्व प्रधान सचिव सह राज्यसभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह ने रविवार की देर शाम काशीबाड़ी गांव में पूर्व विधायक मंजर आलम के आवास पर किशनगंज व अररिया जिले के जदयू के विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिए। श्री सिंह ने गांव स्तर तक जदयू के संगठन विस्तार के लिए पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों को बारी-बारी से बुलाकर सीमांचल क्षेत्र में पार्टी की मजबूती के लिए अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का निर्देश दिया।
सांसद श्री सिंह ने अररिया व किशनगंज जिले में पार्टी के किसान व महादलित प्रकोष्ठों की दयनीय स्थिति पर नाराजगी जाहिर की। इस दिशा में उन्होंने अररिया के जिलाध्यक्ष नौशाद आलम एवं किशनगंज के जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम को कई निर्देश दिये। बैठक में विधान पार्षद नीरज सिंह, पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, सैयद महमूद अशरफ, अररिया जिले के जदयू के विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों में सविता सिंह, रमेश सिंह,पवन मिश्रा, मंजू देवी, इम्तियाज आलम, राजा मिश्रा, डा अरशद हुसैन, जियाउल्लाह किशनगंज के जदयू जिलाध्यक्ष फिरोज अंजूम, मुजाहिद आलम, बुलंद अख्तर हाशमी, राकेश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

जेल में अवैध वसूली की शिकायत, कैदी व मुलाकाती परेशान


अररिया : मंडल कारा अररिया में क्षमता से अधिक कैदियों की संख्या भले ही परेशानी का सबब हो, किसी के लिए यह आमदनी का जरिया भी है। हालांकि जेलर ने किसी प्रकार की अवैध वसूली से इंकार किया है, लेकिन..।
जानकारों की मानें तो कैदियों व मुलाकातियों की संख्या जितनी अधिक होगी जेल कर्मियों की कमाई भी उसी हिसाब से लगायी जाती है। सोने, खाने एवं मुलाकात के नाम जेल कर्मियों द्वारा अलग-अलग रेट तय कर रखा है। मुलाकात के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से 20 से लेकर 50 रुपये लेने की शिकायत करते कई व्यक्ति जेल रोड पर लगभग हर समय मिल जायेंगे। जबकि जेल घुसते हीं कैदियों को बतौर नजराना जेल कर्मियों को चुकाना पड़ता है। इसके बाद सोने के नाम पर सप्ताहिक दर तय की जाती है। यदि अच्छा खाना खाने की इच्छा हो तो उसके लिए राशन व्यवस्था के साथ-साथ अलग से नजराना जेल कर्मियों को चुकाना पड़ता है। ऐसी शिकायतें जेल से निकलने वाले अधिकांश कैदी तो पूर्व से करते आ हीं रहे है, लेकिन हाल के महीनों से कैदियों की क्षमता बढ़ने से शिकायतें भी बढ़ गयी है। पिछले माह हीं अपहरण के मामले में जेल पहुंचे तीन युवक के माता-पिता ने बताया कि मुलाकात से लेकर सोने के लिए उनके पुत्र से अवैध वसूली की जाती है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह वे अपने पुत्र से मिलने जाते हैं तो उन्हें 300 से 400 रुपये वसूली के नाम पर देना पड़ता है।
वहीं जमानत पर रिहा होने के बाद कई कैदियों ने बताया कि सभी लोग अवैध वसूली से परेशान है। ऐसी शिकायतें न्यायालय पहुंचने वाले कैदियों की भी रहती है। कैदियों ने बताया कि जेल कर्मियों के खिलाफ कुछ नही बोलना उनकी विवशता होती है। यदि कोई कैदी इस अव्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाते है तो उन्हें सोने का स्थान भी नही मिल पाता है। वहीं जेलर शैलेश प्रसाद सिन्हा का कहना है कि अवैध वसूली की सूचना उन्हें नही है। लेकिन उन्होंने इस बात से इंकार नही किया कि कैदियों की अधिकता के कारण सोने व खाने के नाम पर कुछ कर्मी इस तरह के कार्य करते होंगे। जेलर श्री सिन्हा ने बताया कि यदि कोई भी कैदी या फिर मुलाकाती उनसे अवैध वसूली की शिकायत करेगा तो वे त्वरित कार्रवाई करेंगे।

सीजेएम सहित तीन न्यायिक अधिकारियों का तबादला


अररिया : हाई कोर्ट पटना के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय अररिया में पदस्थपित कई न्यायिक अधिकारियों का तबादला हो गया है। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्येन्द्र रजक, फास्ट ट्रैक कोर्ट षष्ट्म के न्यायाधीश शैलेन्द्र कुमार सिंह तथा न्यायिक दंडाधिकारी रवि कुमार ने रविवार को ही अपना प्रभार सौंप दिया।
जानकारी के मुताबिक सीजेएम श्री रजक का तबादला सासाराम, एफटीसी षष्टम श्री सिंह का बक्सर तथा न्यायिक दंडाधिकारी रवि कुमार का तबादला हाजीपुर किया गया है।
इधर, इन अधिकारियों के तबादले के बाद न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मियों ने समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी तथा उनके कार्यकलाप की प्रशंसा करते सुखद जीवन की कामना की है।

मुख्य व उप मुख्य पार्षद ने संभाला कार्यभार


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद के नव निर्वाचित मुख्य पार्षद वीणा देवी एवं उप मुख्य पार्षद मोतीउर्ररहमान ने सोमवार को नगर परिषद कार्यालय में अपना कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर नगर परिषद कर्मियों ने फूल माला पहनाकर उनका हार्दिक स्वागत किया। सोमवार को मुख्य पार्षद के तौर पर वीणा देवी ने जहां लगातार दूसरी बार कार्यभार संभाला। वहीं वार्ड संख्या 23 से चुने गये वार्ड पार्षद मोतीउर्रहमान पहली बार उप मुख्य पार्षद के कुर्सी पर बैठे। नगर वासियों को विकास के मामले में दोनों से काफी उम्मीदें है। देखना है इस मुद्दे पर वे कितना खरे उतरते है।
हालांकि पदभार संभालने के मौके पर मुख्य पार्षद वीणा देवी व उप मुख्य पार्षद मोतीउर्ररहमान ने नगर विकास के मुद्दे की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि किसी वार्ड के साथ भेदभाव नही बरता जायेगा और सभी पार्षदों के सहयोग एवं सहमति से विकास कार्यो को गति दी जायेगी।
इस अवसर पर अशोक फुलसरिया, कन्हैया गुप्ता, मो. इरफान, रजा अली, संजय केसरी, मो. इस्लाम, प्रधान सहायक शंकर झा, सुरेन्द्र मिश्र, कुंदन सिंह, गंगा मंडल सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।