Thursday, June 14, 2012

साक्षरताकर्मी व युवा आज करेंगे रक्तदान

अररिया : विश्व रक्त दान दिवस के उपलक्ष्य में साक्षरता कर्मी गुरुवार को रक्तदान करेंगे। यह जानकारी डीपीओ बसंत कुमार तथा साक्षर भारत कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक प्रो. बासुकी नाथ झा ने दी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी एम सरवणन ने युवाओं व साक्षरताकर्मियों से इस कार्यक्रम में आगे बढ़ कर भाग लेने क अपील की है। यह रक्तदान कार्यक्रम सदर अस्पताल में आयोजित किया गया है, जिसमें युवाओं द्वारा रक्तदान किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment