Thursday, June 14, 2012

हजूर! आवास स्वीकृत है, नहीं मिल रहा पासबुक


अररिया : हजूर, हम लोग सिकटी प्रखंड अंतर्गत मजरख पंचायत के लाभार्थी हैं। हम लोगों के नाम से इंदिरा आवास स्वीकृत है, पर पासबुक अभी तक नही मिला है। बीडीओ साहब से मांगने पर पूर्व मुखिया से मिलने की बात कहते हैं। यह शिकायत मजरख पंचायत के कई ग्रामीणों ने गुरुवार को डीएम जनता दरबार में दर्ज कराया। डीएम के बदले उप निर्वाचन पदाधिकारी बीके सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। इस मामले को उन्होंने सदर एसडीओ के पास भेज दिया।
वहीं सिकटी प्रखंड से बर्खास्त एएनएम इन्द्रमणी देवी, रेणु सिन्हा व कुमारी चन्द्रावती कार्य अवधि का मानदेय भुगतान की मांग लेकर पहुंची थी। मौके पर ही श्री सिंह ने डीएचएस के डीपीएम को दूरभाष पर कार्य अवधि का मानदेय भुगतान करने का निर्देश दिया। जबकि फारबिसगंज के उमेश प्र. साह की पत्‍‌नी दुर्गा देवी ने बाजार समिति स्थित दुकान नं. 54 को फिर से आवंटित करने की गुहार लगाई। यह मामला करीब एक वर्ष से चल रहा है, प्रशासनिक स्तर से इसे हल नही किया जा रहा है। गुरुवार को जनता दरबार में 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए।

0 comments:

Post a Comment