Thursday, June 14, 2012

विषाक्त भोजन खाने से चार मजदूर बीमार


कुसियारगांव (अररिया) : विषाक्त भोजन खाने से चार मजदूर बीमार पड़ गए जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में बुधवार को देर शाम भर्ती कराया गया। इस संबंध में इलाज कर रहे चिकित्सक डा. राजेन्द्र कुमार ने सूचना थाना को भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बैरगाछी ओपी क्षेत्र के मानिकपुर निवासी राजमिस्त्री व लेबर मो. मौजिब, रूस्तम, एजाज व मो. जाबिद काम करने डेहटी गांव गए थे जहां दोपहर का खाना खाने के बाद उन्हें कै-दस्त व पेट दर्द शुरू हो गया। पहले तो उनका इलाज निजी तौर पर शुरू किया गया पर स्थिति बिगड़ने के कारण उन्हें सदर अस्पताल में लाया गया।
इस संबंध में डा. राजेन्द्र कुमार ने बताया कि विषाक्त भोजन खाने से ही चारो लोग बीमार पड़े हैं। सभी का इलाज चल रहा है जिसमें से दो की स्थिति नाजुक बतायी गयी है।

0 comments:

Post a Comment