Monday, June 11, 2012

26 हजार परिवारों को मिलेगा शौचालय का लाभ

भरगामा (अररिया) : लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत जिला जल स्वच्छता समिति अररिया के द्वारा वित्तीय वर्ष 12-13 में 17100 बीपीएल और 9300 एपीएल परिवारों को शौचालय का लाभ पहुंचाया जायेगा। यह जानकारी कल्याण विकास सोसाइटी के निर्देशक सह सचिव अनु कुमार ने भरगामा प्रखंड क वीरनगर पूरब पंचायत में सैकड़ों बीपीएल परिवारों के शौचालय शिलान्यास समारोह में कही। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्री राजेश चन्द्र झा उर्फ राजू झा ने कहा कि प्रत्येक बीपीएल एवं एपीएल परिवार को सरकार शौचालय निर्माण के लिए तीन हजार बत्तीस सौ रुपया अनुदान स्वरूप देती है। जिनका लाभ सभी को उठाना चाहिए। इस अवसर पर संस्था के रानीगंज प्रखंड प्रबंधक सहित प्रदीप कुमार, मुन्ना कुमार, मितेन्द्र कुमार, गुलाब झा,मो.इरफान आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment