Tuesday, June 12, 2012

स्थानांतरण पर न्यायाधीश को दी गई विदाई


अररिया : व्यवहार न्यायालय के एडीशनल जज शैलेन्द्र कुमार सिंह के बक्सर स्थानांतरण के बाद मंगलवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों व न्यायिक दंडाधिकारियों द्वारा उनके आवास पर विदाई दी गई।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने श्री सिंह के कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। विदाई समारोह के मौके पर एडीशनल जज श्री सिंह ने कहा कि अररिया में काम करने में अच्छा लगा। यहां के आम लोग व पदाधिकारी सभी समन्वय की भावना रखते हैं।
मौके पर लोगों ने श्री सिंह को फूल मालाओं से लाद दिया। इस अवसर पर एडीजे एफटीसी वन, आरएस सिंह, एसडीजीएम किशोरी लाल, न्यायिक दंडाधिकारी हसमुद्दीन अंसारी, बीएन त्रिपाठी, अमित कुमार दीक्षित, जेएन सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, अररिया थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह, ड्रग इंसपेक्टर उदय बल्लभ, न्यायालय कर्मी अजीत वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment