Thursday, June 14, 2012

मोबाइल दुकान में चोरी, एक चोर धराया


अररिया : नगर थाना क्षेत्र के हनुमंत नगर में मंगलवार की रात मोबाइल दुकान में चोरी करने आये एक चोर को दुकानदार ने दबोच लिया, जबकि दो अन्य चोर मोबाइल, इजी रिचार्ज एवं करीब पांच हजार रुपये लेकर भाग निकले। पुलिस चोर को दबोचने के लिए जगह-जगह छापामारी कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकानदार कमलेश प्रसाद रात में अपनी दुकान में सोये हुए थे। देर रात तीन-चार चोर फाटक हटाकर अंदर घुस गये और दुकान में रखे इनटेल कंपनी के 10 मोबाइल, 7200 सौ रुपये का इजी रिचार्ज एवं गल्ला में रखा 4950 रुपये चुराकर भागने लगे। खटखट की आवाज सुन दुकानदार की नींद खुल गयी और उसने भाग रहे एक चोर जाहिद हुसैन, निवासी ककोड़वा को दबोच लिया। इसी क्रम में जावेद नामक एक अन्य चोर चोरी की समान के साथ भागने में सफल रहा। दुकानदार ने बताया कि बाजबहादुर नामक सुरक्षा गार्ड के सहयोग से चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment