Thursday, June 14, 2012

सड़क अतिक्रमण से हो रही परेशानी

पलासी (अररिया) : मुख्यालय के बाजार की सड़कों का दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिये जाने से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। खासकर सोमवार व गुरुवार को लगने वाले हटिया के दिन सब्जी, खाद्यान्न व अन्य दुकानदारों द्वारा अनावश्यक रूप से सड़क का अतिक्रमण किये जाने से दो पहिया व चार पहिया वाहन से तो दूर की बात है, इस होकर पैदल आवाजाही करना भी दुश्कर साबित होता है। स्थानीय प्रशासन सबकुछ देखकर भी मूकदर्शक बनी है। जबकि स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार इस ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।

0 comments:

Post a Comment