सिकटी(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के भिड़भिड़ी पंचायत अंतर्गत मसुंडा गांव में शादी की नीयत से जबर्दस्ती लड़का को मारपीट करने का आरोप लगाते हुए उसके पिता ने सिकटी थाना में जवाबी प्राथमिकी दर्ज करवायी है। दर्ज प्राथमिकी में पंकज के पिता संपत लाल मंडल ने आरोप लगाया है कि शादी का कार्ड बांटने के लिए मसुंडा पहुंचा तो वहां पर लड़की के मामा परमानंद मंडल ने जबर्दस्ती उसको मारपीट कर घर में बंद कर दिया तथा शादी की तैयारी करने लगा। ग्रामीणों के सहयोग से लड़का को वहां से छुड़ाया गया है।
0 comments:
Post a Comment