Thursday, June 14, 2012

शिविर में नौ व्यक्तियों ने किया रक्तदान



अररिया, : विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर गुरुवार को सदर अस्पताल अररिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डा. जेएन माथुर ने फीता काटकर किया। इस शिविर में नौ लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। महिला महाविद्यालय के प्राचार्य वासुकीनाथ झा सहित अन्य लोगों ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया तथा युवा पीढ़ी को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर ब्लड स्टोरेज सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. बी. चौधरी, डीपीएम एड्स अखिलेश एवं लैब टेक्नीशियन मो. तौसीफ आलम, मो. आरफीन एवं अन्य लोगों ने भरपूर सहयोग प्रदान किया।

0 comments:

Post a Comment