सिकटी (अररिया) : प्रखंड के नवसृजित विद्यालय में भवन नही रहने से जहां बच्चे खुले आसमान में पढ़ने को विवश है। वहीं बहुत ऐसे भी विद्यालय है जहां पर अभी तक विद्यालय को अपनी जमीन भी नही है।
एक तरफ जहां सरकार विद्यालय में करोड़ों खर्च कर विद्यालय में भवन बन रहे है वही सिकटी में कुल 139 प्राथमिक व मवि है, जिनमें कुल 23 विद्यालय को अपनी जमीन तक नही है, जबकि कुल 22 ऐसे विद्यालय है जिनकों अपना जमीन रहते हुए भी अभी तक भवन नही बन सका है। जिससे खानाबदोश की तरह विद्यालय चलता है, खासकर बरसात के मौसम में भवन नही रहने से अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं। वहीं विभागीय उदासीनता के कारण 40 के अनुपात में एक शिक्षक का फार्मुला बेकार साबित हो रहा है। विभागीय सूत्रों का मानना है कि कुल 22 विद्यालय का पैसा डैहटी पैक्स में चले जाने से भवन नही बन सका है। बीईओ धनंजय सिंह ने बताया कि बहुत ऐसे विद्यालय हैं जो अब तक भूमिहीन हैं।
0 comments:
Post a Comment