रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय खवासपुर में प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी चंदन कुमार एवं मुखिया कुमार झा द्वारा वर्ग एक, दो एवं छह, सात के विद्यार्थियों के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक वासुकी नाथ सिंह, समन्वयक राजेश कुमार, शिक्षक श्याम लाल भगत, मनमोहन झा, अबु नसर आदि उपस्थित थे। प्रधानाध्यापक श्री सिंह ने बताया कि बीपीएल योजना के तहत सत्र 2011-12 के 295 छात्रों को चार सौ रुपये के दर से राशि का वितरण किया गया।
0 comments:
Post a Comment