अररिया : मुख्यालय स्थित जीरोमाइल अररिया मार्ग पर शनिवार को टेक्नालाजी व पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बसंत कुमार ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि इस पिछड़े इलाके में इंस्टीच्यूट के खुलने से गरीब व मेधावी छात्रों को लाभ मिलेगा। मौके पर इंस्टीच्यूट के सचिव इंजी. सरवर आलम ने बताया कि यहां दर्जनों कोर्स की पढ़ाई होगी जो मेघालय एवं राजस्थान यूनिवर्सिटी से संबद्ध प्राप्त है। बेहतर एवं अनुभवी शिक्षकों के द्वारा शिक्षण एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है। मौके पर महिला कालेज अररिया के प्राचार्य प्रो. बासुकी नाथ झा, पूर्व प्रमुख परवेज आलम, पूर्व जिला पार्षद अबु सहमा सहित छात्र व अभिभावक मौजूद थे।
Monday, June 11, 2012
इंस्टीच्यूट खुलने से गरीब छात्रों को मिलेगा लाभ
अररिया : मुख्यालय स्थित जीरोमाइल अररिया मार्ग पर शनिवार को टेक्नालाजी व पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बसंत कुमार ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि इस पिछड़े इलाके में इंस्टीच्यूट के खुलने से गरीब व मेधावी छात्रों को लाभ मिलेगा। मौके पर इंस्टीच्यूट के सचिव इंजी. सरवर आलम ने बताया कि यहां दर्जनों कोर्स की पढ़ाई होगी जो मेघालय एवं राजस्थान यूनिवर्सिटी से संबद्ध प्राप्त है। बेहतर एवं अनुभवी शिक्षकों के द्वारा शिक्षण एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है। मौके पर महिला कालेज अररिया के प्राचार्य प्रो. बासुकी नाथ झा, पूर्व प्रमुख परवेज आलम, पूर्व जिला पार्षद अबु सहमा सहित छात्र व अभिभावक मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
good
ReplyDelete