फारबिसगंज (अररिया) : पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के विराटनगर के रहने वाले उभरते भोजपुरी फिल्मकार मो. सलीम अंसारी की आगामी भोजपुरी फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। इसकी शूटिंग स्थानीय लोकेशंस पर ही की गयी है।
फिल्म कयामत से कयामत तक में बतौर अभिनेता के रूप में काम कर चुके सलीम की इस फिल्म में अभिनेत्री माधुरी मिश्रा ने हीरोईन की मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, किरण कुमार, फारुख खान, रजा मुराद, अली खान, दीपक भाटिया, विजय कामत जैसे जाने माने कलाकारों ने भी अपनी भूमिका निभाई है। फिल्म सितंबर माह में रिलीज होगी। उक्त बातें शुक्रवार को फारबिसगंज के भाग कोहलिया पंचायत स्थित जदयू नगर अध्यक्ष नौशाद आलम के घर पहुंचे अभिनेता मो. सलीम अंसारी ने बतायी। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में कई और फिल्मों का इस इलाके में शूटिंग की जायेगी। कहा कि उनकी पहली फिल्म लाल क्रांति बनी थी जो हिन्दी में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता के रूप में काम किया। वही अभिनेत्री की भूमिका सपना रथ ने निभाई थी। कहा कि उनकी नवीन फिल्म कयामत से कयामत तक में पाश्र्र्व गायक उदित नारायण, कुमार शानू, अभिजित भट्टाचार्य ने अपनी आवाजें दी है। वहीं फिल्म अमिता मुविज क्रियेशन मुम्बई के बैनर तले बनाया गया है।
0 comments:
Post a Comment