Thursday, June 14, 2012

महिलाओं के विकास के लिए नाबार्ड कर रही बेहतर प्रयास: कुशलदीप



सिकटी : प्रखंड क्षेत्र के बरदाहा ढट्ठा चौक स्थित सामुदायिक भवन में नाबार्ड के तत्वावधान में चल रहे राजवंशी समुदाय की महिला बुनकरों के प्रशिक्षण का निरीक्षण सोमवार को पटना से आये नाबार्ड के मैनेजर कुशलदीप ने किया। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु महिलाओं को श्री कुशलदीप ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा महिलाओं से इसके जरिये अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने का आहवान किया। उन्होंने बताया कि यहां की बुनकर महिलाएं काफी अच्छा सामान तैयार कर लेती हैं। अगर वे व्यवसायिक रूप से इसका उत्पादन करने लगेंगी तो स्थिति में काफी सुधार आयेगा। फिलहाल महिलाएं बरदाहा में एक स्वयंसेवी संस्था आदर्श रहनुमा विकास संस्थान के तत्वावधान में जूट से विभिन्न सामग्री तैयार करने का प्रशिक्षण ले रही हैं। नबार्ड के मैनेजर को महिलाओं ने अपने हाथों से तैयार बैग, झल्ला व चटाई आदि का नमूना दिखाया। श्री कुशलदीप ने महिलाओं को पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण लेने की अपील भी की। इस अवसर पर संस्था की ओर से नियुक्त ट्रेनर मुनमुन विश्वास को भी उन्होंने कई दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों को नाबार्ड की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही प्रशिक्षित महिलाओं को जूट से सामान बनाए जाने के लिए संस्था की ओर से मशीन भी उपलब्ध कराये जायेंगे। मौके पर गगन देवी, प्रतिमा देवी आदि करीब तीन दर्जन प्रशिक्षु बुनकर महिलाएं उपस्थित थीं।

0 comments:

Post a Comment