Friday, December 30, 2011

मनमाने दर पर बेची जा रही खाद


नरपतगंज (अररिया) : विभागीय उदासीन रवैया के कारण प्रखंड क्षेत्र में खाद का मूल्य विक्रेताओं के द्वारा मनमानी ढंग से किसानों से वसूला जा रहा है। ज्ञात हो कि प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र में थोक एवं खुदरा खाद विक्रेताओं ने किसानों से निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्यों पर खाद बेचने से किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
इस प्रखंड में कुल 150 खाद दुकानों की अनज्ञप्ति प्राप्त है। जिसमें प्रखंड मुख्यालय में तीन तथा नेपाल के बोर्डर साईड के बजारों में अधिक मात्रा में खाद की कालाबाजारी भी अधिक होती है। मधुरा उत्तर पंचायत के अरुण कुमार राय, राज कुमार राय, मो. दिलसाद, मो. हासीम, मो. शमीम, बिरेन्द्र कुमार राय एवं नाथपुर पंचायत के नित्यानंद यादव, मिश्री लाल राय, जयदेव राय, लक्ष्मण राय ने बताया कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड क्षेत्र के खाद दुकानदारों के मूल्य पर किसानों को खाद दिया जाता है। इन लोगों ने बताया कि आज के दिनों में बाजार में डीएपी 1100 रुपया, प्रति बेग तथा यूरिया 500 रुपया, पोटास 610 रुपया प्रति बेग की दर से मिल रहा है। इस दर भी हमलोगों को समय पर उपलब्ध नही होता है। साथ ही उन्होंने बताया कि कोई भी दुकानदार रसीद नही देते हैं। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राम प्रवेश यादव बताते हैं कि निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लेने पर दुकान दार लाइसेंस रद्द कर कार्रवाई की जायेगी। वहीं रामानंद लाल देव ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं उच्च विभागीय पदाधिकारी से किसानों को हो रही कठिनाइयों को दूर करने की मांग की है।
News Soure - jagran.yahoo.com/news/

हरित बिहार: जदयू कार्यकर्ताओं ने लगाये पौधे



बथनाहा(अररिया) : जदयू के हरित बिहार अभियान के तहत शुक्रवार को क्षेत्र के मीरगंज चौक पर जदयू के राज्य परिषद सदस्य मुन्ना द्वारा पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। इस अवसर पर मौजूद मुन्ना खान समर्थक जदयू कार्यकर्ताओं ने भी अलग अलग प्रजाति के दर्जनों पौधा लगाकर अभियान को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान किया। मौके पर मुन्ना खान ने कहा कि मुख्यमंत्री के हरित बिहार बनाने के सपने के लक्ष्य के तहत उनके द्वारा अपने क्षेत्र में दो हजार पेड़ लगाकर हरित बिहार के सपने को साकार करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर सुशील पंडित, कलीमुद्दीन अंसारी, बुद्धु दास, मो. भुल्ली, मो. हुसैन, मो. खान, ऋषि, महानंद दास, रूस्तम अली एवं योगेन्द्र प्रसाद मंडल व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पीओ ने की जांच


फारबिसगंज: कृषि विभाग के पीओ मकेश्वर पासवान द्वारा शहर के करीब आधा दर्जन खाद दुकानों में जाकर जांच की गयी तथा विभिन्न उर्वरक तथा अन्य सामानों का सैंपल लिया जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जायेगा।
जख्मी
फारबिसगंज: एनएच 57 फोरलेन सड़क पर एक ट्रैक्टर के पलट जाने से चालक जख्मी हो गया। घायल चालक को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

नियोजन पर लगी रोक हटने से खुशी


कुर्साकांटा (अररिया) : कुर्साकांटा पंचायत के नियोजित शिक्षकों के भुगतान पर अपीलीय प्राधिकार द्वारा लगी रोक हट जाने से प्रभावित शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है।
ज्ञात हो कि कुर्साकांटा पंचायत से शिक्षक नियोजन 2006 के विरुद्ध नितेश कुमार नामक अभ्यर्थी की अपील के बाद प्राधिकार द्वारा नियोजन को अगले आदेश तक स्थगित कर भुगतान पर रोक लगा दी गयी थी। लेकिन प्राधिकार ने अपने फाइनल निर्णय में आपत्ति को अस्वीकृत करते हुए अंतरिम आदेश की तिथि से शिक्षकों को पुन: कार्यरत होने व वेतन भुगतान का आदेश निर्गत किया है।

एक ही पंचायत में तीन संकुलों का गठन


सिकटी(अररिया) : चौदह पंचायत वाले सिकटी प्रखंड में पूर्व से छह सीआरसी कार्यरत थे। विभाग द्वारा इसकी संख्या का इजाफा कर ग्यारह संकुल बनाने का का निर्देश मिला। लेकिन नवगठित पांच संकुलों में से चार नये संकुलों का गठन दस किमी के दायरे में ही कर दिया गया। इतना ही नहीं एक ही पंचायत में पूर्व से स्थापित संकुल से महज पांच किमी की दूरी पर ही दो और नये संकुलों की स्थापना कर दी गयी। प्रखंड के पूर्वी भाग में तीन पंचायतों में मात्र एक नया संकुल बनाया गया। अगर यूनिट की बात की जाये तो म.वि. पड़रिया एवं म.वि. डिम्हिया को क्रमश: बीस एवं इक्कीस यूनिट दिये गये। वहीं म.वि. खोरागाछ एवं म.वि. डेढुआ सोहदी तेरह एवं बारह यूनिट में संकुल बनाया गया। विद्यालयों की संख्या के लिहाज से पड़रिया, दहगामा एवं कुचहा पंचायत में एक और संकुल का गठन किया जा सकता था। भिड़भिड़ी पंचायत में पूर्व से म.वि. बरदाहा संकुल है जबकि इसी पंचायत में म.वि. मसुण्डा एवं म.वि. पलासमनी को संकुल बना दिया गया जो विभागीय दिशा निर्देशों के प्रतिकूल है।

साधन सेवी चयन में गड़बड़ी की शिकायत


अररिया : गत बुधवार को अररिया बीआरसी में संपन्न प्रखंड साधन सेवी चयन प्रक्रिया के खिलाफ शिक्षकों ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के पास शिकायत की है। शिक्षकों ने शिकायती आवेदन की प्रति डीएम व डीईओ को भी दी गई है। शिक्षकों ने प्रखंड साधन सेवी चयन पर गणित विषय में बिना विद्वता जांच किए एक व्यक्ति विशेष के पक्ष में फैसला देने का आरोप लगाया है।
इधर, चयन समिति में शामिल एसएसए के एपीओ समर विजय सिंह ने इस आरोप को गलत बताया है।
शिक्षकों ने हिंदी, उर्दू, सामाजिक विज्ञान के लिए हुए चयन को सही ठहराया है, लेकिन गणित विषय में विद्वता की जांच नहीं कराई और राम प्रताप वर्मा का चयन कर लिया गया। शिक्षकों ने इस मामले की जांच की मांग की है। वहीं एपीओ समर विजय सिंह ने कहा कि उच्चतम योग्यताधारी का ही चयन होना था। श्री सिंह ने कहा कि फिर भी मामले की जांच कराई जायेगी।
News Soure - jagran.yahoo.com/news/

आठ योजनाओं की जांच शीघ्र पूरी करें: डीडीसी


अररिया : उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार महथा ने शुक्रवार को डीआरडीए सभा भवन में मनरेगा योजना की अद्यतन जानकारी ली। डीडीसी श्री महथा ने सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी व कनीय अभियंता के साथ मनरेगा योजना की समीक्षा की।
डीडीसी ने सभी पीओ को निर्देशानुसार आठ योजनाओं की जांच तीन जनवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। श्री महथा ने जिप की 103 योजनाओं के संबंध में विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि जिप की योजनाओं तथा पंचायत समिति की चालू योजना की वस्तुस्थिति से अवगत करावें। डीडीसी श्री महथा ने वित्तीय वर्ष के हिसाब से पंचायतवार, योजनावार पूर्ण लेखा-जोखा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इस मौके पर सात प्रखंड पीओ तथा कई जेई मौजूद थे।

प्राधिकार के निर्णय पर हाई कोर्ट की रोक

अररिया : जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार के गैरकी मसूरिया पंचायत शिक्षक नियोजन संबंधी फैसले पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है। प्राधिकार ने वाद संख्या 81/09 की सुनवाई के दौरान 22 अक्टूबर को पंचायत के कुछ शिक्षकों का नियोजन रद्द कर दिया था। इसमें मो. शहजाद आलम, मशीर आलम व बीबी किश्वरी के नाम शामिल थे। उक्त तीनों शिक्षकों ने हाई कोर्ट में अलग-अलग मामला दायर किया था। कोर्ट ने तीनों शिक्षकों के संबंध में अलग-अलग आदेश पारित कर तीनों के नियोजन रद्द फैसले पर रोक लगा दी है।

अग्निपीड़ितों को विधायक ने दी सांत्वना


जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के चिरह पंचायत अंतर्गत किशनपुर गांव में शुक्रवार को विधायक सरफराज आलम ने रोते-बिलखते अग्निपीड़ितों को गांव पहुंचकर सांत्वना दी। इस दौरान विधायक ने अंचल पदाधिकारी अबुल हुसैन को आवश्यक राहत सामग्री वितरण का निर्देश दिया।
विधायक श्री आलम ने कहा कि ग्यारह हजार वोल्ट का तार विभाग द्वारा आवासीय क्षेत्र से नहीं गुजारना चाहिये। उन्होंने बिजली विभाग से जर्जर तार को जल्द बदलने को कहा।

गिरफ्तार युवक जाली नोट का असल सरगना: सेनानायक


बथनाहा (अररिया) : 24वीं बटालियन बथनाहा के सेनानायक एकेसी सिंह ने कहा है कि गुरुवार को 50 हजार के जाली नोट के साथ जोगबनी में ट्रेन से पकड़ा गया नूर हसन कुरियर नही बल्कि जाली नोट का असल सरगना है।
सेनानायक एकेसी ने बताया कि कुर्साकांटा के कमलदाहा निवासी नूर हसन के तार बंगाल व नेपाल के बड़े कारोबारियों से हैं।
सेनानायक ने बताया कि नूर हसन द्वारा पं. बंगाल के कमात नामक स्थान से जाली नोट लाया जा रहा था। जिसे वह नेपाल के रानी में किसी को देता, लेकिन इससे पूर्व एसएसबी द्वारा इसे पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि जब्त जाली नोट काफी अच्छी क्वालिटी का था। जिसका मार्केट वैल्यू 100:60 रु. है। सेनानायक ने कहा कि जब्त नोटो के साथ गिरफ्तार नूर हसन को आवश्यक पूछताछ उपरांत जोगबनी स्थित जीआरपी के हवाले कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि जाली नोट के तस्करों का नेटवर्क बहुत तगड़ा है इससे इंकार नही किया जा सकता मगर हमारी पैनी नजर इस नेटवर्क पर पड़ चुकी है। सेनानायक ने कहा कि हाल के दिनों में जाली नोट के बड़ी खेप पहुंचने की खबर इन्हें पूर्व से है वह काफी पहले से इस पर ध्यान रखे हुए है। इसके लिए ग्रामीणों के साथ लगातार बैठकर उन्हें जागरूक बनाया जा रहा है। सेनानायक ने कहा कि जाली नोटों की खपत सीमावर्ती क्षेत्र के हाट-बाजारों सहित मवेशी हाट में तस्करों द्वारा की जा रही है और इसका शिकार ग्रामीण क्षेत्र के भोले-भाले किसान एवं मजदूर बन रहे हैं।

पंस की बैठक में फूटा सदस्यों का आक्रोश


रानीगंज (अररिया) : पंस की बैठक में शुक्रवार को जहां क्षेत्र के विधायक परमानंद ऋषिदेव ने पंचायत जनप्रतिनिाियों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया वहीं जनप्रतिनिधियों का आक्रोश अधिकारियों के खिलाफ फूट कर सामने आया। प्रखंड प्रमुख नीलम देवी की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी 32 पंचायत के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों ने हिस्सा लिया।
लंबित इंदिरा आवास के मुद्दे पर पंचायत समिति की बैठक में विधायक परमानंद ऋषिदेव ने पंचायतों के विकास के लिए समन्वय की बात कही। बैठक में रानीगंज प्रखंड को अनुमंडल बनाने की मांग भी पारित की गयी।
बैठक में उपस्थित लोग उस वक्त सकते में आ गये जब यह जानकारी दी गयी कि वर्ष 2004 से पूर्व के इंदिरा आवास से संबंधित कोई अभिलेख कार्यालय में उपलब्ध नही है। मुखिया संघ के अध्यक्ष दुखमोचन यादव ने आनन-फानन में बुलाए गए इस बैठक की औचित्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार के विभिन्न लाभकारी योजना का क्रियान्वन पदाधिकारी जिस प्रकार मनमाने ढंग से करते हैं उससे अगर वे बाज नहीं आये तो सभी पंचायत प्रतिनिधि सामुहिक रूप से त्याग पत्र देंगे। भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सह पंसस कलानंद सिंह ने सदस्यों आपस में मिलकर कार्य करने को कहा। इस अवसर पर सीओ रामविलास झा, बीईओ अनिरुद्ध मंडल के अतिरिक्त किसी विभाग के अधिकारी उपस्थित नही थे।

मारपीट व आगजनी के आरोप में नौ पर प्राथमिकी

जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के दभड़ा गांव के बालू टोला में बकरी को लेकर हुए विवाद मे गुरुवार को दोमाहना गांव के अलीमुद्दीन आदि ने उपेंद्र मंडल एवं उनके परिजनों को पीट पीटकर घायल कर दिया। इतना ही नहीं इस दौरान रात को उपेंद्र के घर में आग लगा दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन कर रही है। उपेंद्र के बयान पर पुलिस ने अलीमुद्दीन तनवीर सहित नौ लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष टीपी सिंह ने घटना की पुष्टि की है।

मारपीट व आगजनी के आरोप में नौ पर प्राथमिकी

जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के दभड़ा गांव के बालू टोला में बकरी को लेकर हुए विवाद मे गुरुवार को दोमाहना गांव के अलीमुद्दीन आदि ने उपेंद्र मंडल एवं उनके परिजनों को पीट पीटकर घायल कर दिया। इतना ही नहीं इस दौरान रात को उपेंद्र के घर में आग लगा दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन कर रही है। उपेंद्र के बयान पर पुलिस ने अलीमुद्दीन तनवीर सहित नौ लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष टीपी सिंह ने घटना की पुष्टि की है।
News Soure - jagran.yahoo.com/news/bihar

जीएम ने किया औचक निरीक्षण


भरगामा: केसीसी ऋण में लापरवाही बरते जाने की शिकायत को लेकर जीएम मुजफ्फरपुर व आरएम अररिया ने गुरुवार को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की वीरनगर शाखा का औचक निरीक्षण किया। इधर बैंक सहायक मो. मुखतार ने बताया कि शाखा प्रबंधक के आने के बाद विधि व्यवस्था में सुधार व केसीसी ऋण का निष्पादन अविलंब किया जायेगा।
गिरफ्तार
बसैटी: बौसी थाना अध्यक्ष टूनटून पासवान के नेतृत्व में छापा मारकर वारंटी बिहारी शाह व गिरदारी साह को गुरुवार रात्रि गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया।
खाते खुले
भरगामा: मुख्यालय स्थित बाढ़ राहत सेड पर शिविर के माध्यम से शुक्रवार को आदि रामपुर पंचायत के इंदिरा आवास के 28 लाभुकों का खाता खोला गया।
मोटर साइकिल चोरी
भरगामा: प्रखंड के महथावा बाजार के मिथिलेश कुमार नामक कपड़ा व्यवसायी का गुरुवार की रात्रि हीरो होण्डा मोटर साइकिल चोरी हो गई। पीड़ित मिथलेश कुमार ने मामले के बाबत भरगामा थाना में आवेदन दिया है। मिथिलेश कुमार का कहना है कि दरवाजे पर बीआर 39 एफ 3921 हीरो होण्डा पेंशन प्रो. घर के दरवाजे पर रखी थी। अहले सुबह गाड़ी पता चला की गाड़ी गायब हो गई।
शिविर का आयोजन
भरगामा: रामपुर आदि पं. में इंदिरा आवास योजना को लेकर बाढ़ राहत शेड भरगामा में शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम चयनित लाभुकों के बीच बैंक खाते का वितरण किया गया। मौके पर बीडीओ भरगामा अरुण कुमार गुप्ता के साथ पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी व बड़ी संख्या में लाभुक भी मौजूद थे।
आक्रोश
भरगामा: भरगामा प्रखंड के वीरनगर पश्चिम पंचायत के चार वार्ड में बच्चों के बीच विटामिन ए खुराक नही पिलाए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीण मो. जियाउल हक, मो. जावेद, मो. नुरो, मो. कैजुल, अरविंद राम, सातन राम का कहना है कि अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र बंद है, विटामीन ए का खुराक नही पिलाया गया है।

ग्रामीणों ने की सड़क की निर्माण की मांग

भरगामा (अररिया) : खजुरी से चरैया तक जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर हालत में है। वर्षो पूर्व किए गए ईट सोलिंग में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिस कारण किसी भी छोटे-बड़े वाहन के परिचालन समय न केवल परेशानी होती है बल्कि दुर्घटना की आशंका भी निरंतर बनी रहती है। वैसे सड़क निर्माण की मांग स्थानीय लोगों द्वारा व्यापक स्तर पर कई बार उठाई गई। बावजूद इसके स्थिति यथावत बनी हुई है। गौरतलब है कि सड़क वीरनगर, विषहरिया, नया भरगामा, धनेश्वरी आदि कम से कम आठ-दस पंचायतों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ती है।

आरसीसी पुलिया का उद्घाटन


नरपतगंज : शुक्रवार के रोज दरगाहीगंज पंचायत में देवीगंज बाजार से पश्चिम अड़नामा धार के निकट आरसी पुलिया का उद्घाटन मुखिया रविलाल ऋषिदेव ने किया। मौके पर रोजगार सेवक प्रकाश चन्द मंडल ने कहा मनरेगा योजनान्तर्गत देवीगंज रामधार जाने वाली इस सड़क पर मिट्टी वर्क एवं आरसीसी पुलिया पर कुल 2 लाख 96 हजार रु. खर्च होगी। इस मौके पर पंचायत समिति अरविंद यादव, सुभाष यादव, पूणयानंद यादव, देवनारायण यादव आदि उपस्थित थे।

आरोपी गिरफ्तार

फारबिसगंज: पुराने मामले में वांछित रहे भाजपा नेता संजय केसरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

आग लगने से चार घर जले

बसैटी : रानीगंज प्रखंड के खरहट पंचायत में गुरुवार की रात अचानक लगी आग से गयानंद मंडल, महानंद मंडल, गोपाल मंडल के चार घर जलकर राख हो गये। घटना में हजारों रूपये मूल्य की संपत्ति का नुकसान बताया जाता है।

अभाभासास ने मनाया सांसद का जन्मदिन



अररिया : अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह के47 वें वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन शाखा अररिया के तत्वावधान में समारोह आयोजित कर उनके लंबी उम्र की कामना की। विधि महाविद्यालय के सभा भवन में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि भूगोल विभाग के प्रो. लाल मोहन झा, आयोजक डा. भुवनेश, पत्रकार नवल किशोर दास ने सांसद को उनके जन्म दिन पर बधाई दी। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि संजय कुमार मिश्र, साहित्यकार भोला पंडित प्रणयी, सुशील श्रीवास्तव, सामाजिक कार्यकर्ता गौरी शंकर यादव, नगर भाजपा अध्यक्ष विजय जैन, अधिवक्ता अरूण वर्मा आदि उपस्थित थे।
News Soure - jagran.yahoo.com/news/

आग लगने से दस घर जलकर राख


सिकटी(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के डेढुआ पंचायत के पोखरिया गांव में गुरुवार की रात आग लगने से दस लोगों के घर जलकर राख हो गये। इस घटना में लगभग पांच लाख से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट होने का अनुमान बताया जाता है। पीड़ितों में हरि लाल मंडल के यहां धान उतरने के क्रम में आग की चिंगारी से धान में आग लग गयी। देखते ही देखते नारायण प्रसाद मंडल, श्याम लाल मंडल, वरूण मंडल, गणेश प्रसाद मंडल, दिनेश प्रसाद, राजेन्द्र मंडल, शिवलाल मंडल, अरूण मंडल व जै श्री मंडल जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवारों ने लिखित आवेदन बरदाहा थाना को दे दी है। वहीं प्रखंड के हल्का कर्मचारी ने घटनास्थल का जायजा लिया है।

बिचौलियों के विरुद्ध एसपी का अभियान जारी

अररिया : इंदिरा आवास के बिचौलियों व घोटालेबाजों के विरुद्ध एसपी शिवदीप लांडे का अभियान निरंतर जारी है। शुक्रवार को एक और मुखियापति कानून की पकड़ में आ गये।
इंदिरा आवास लाभुक की राशि हड़प लेने के आरोपी कोशकापुर पंचायत के मुखिया पति देवनारायण यादव को एसपी के निर्देश पर नरपतगंज पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी मुखिया पति से पुलिस कप्तान ने स्वयं पूछताछ की और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
मौके पर एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि आवास की राशि गटकने वाले प्रतिनिधि, दलाल व बिचौलियों के विरूद्ध उनका अभियान चलता रहेगा। चाहे वे कद्दावर नेता हो या फिर पदाधिकारी ही क्यों न हों।
नरपतगंज थानाध्यक्ष एमके साहा के अनुसार पंचायत के खैरा रामघाट निवासी बेचु ऋषिदेव ने थाना कांड संख्या 370/11 दर्ज कराकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर, मुखिया मंजू देवी पति देवनारायण यादव सहित छह लोगों के विरूद्ध आरोप लगाया था कि उनके नाम की राशि गलत तरीके से उठा लिया गया है। थाना कांड संख्या दर्ज होने के बाद पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में पाया कि आरोपियों ने लाभुक बेचु ऋषिदेव की राशि हड़पने के लिए किसी ने अनीता देवी को उसका पत्‍‌नी बनाया। फिर उसी महिला को खड़ा कर राशि का भुगतान भी करा लिया।
मामले का खुलासा होने के बाद जब असली लाभुक ने मुखिया से अपनी राशि मांगी तो उसे राशि नहीं दह गयी तथा उल्टे उसके साथ दु‌र्व्यवहार किया गया।

माता पिता से बिछुड़कर बालक पहुंचा फारबिसगंज

फारबिसगंज(अररिया) : सहरसा रेलवे स्टेशन पर अपने माता-पिता से बिछुड़ा नौ वर्षीय बालक ट्रेन से गुरुवार की रात फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पहुंच गया। उसे एक रेल यात्री द्वारा आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया गया। भटक गए बच्चे को फिलहाल डीडीडब्लूएस अररिया को सौंप दिया गया है। इधर, डीडीडब्लूएस के समन्वयक साकेत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चे के अभिभावक का घर खोज लिया गया है। उसे शीघ्र ही मातापिता को सौंप दिया जायेगा।
फारबिसगंज आरपीएफ प्रभारी एहसान अली ने बताया कि बच्चा अपना नाम शुभम बता रहा है। पिता का नाम रमेश कुमार खां तथा मां का नाम विनीता देवी बता रहा है। उसने अपना घर फारबिसगंज वार्ड संख्या सात बताया तथा गंगा सरस्वती शिशु मंदिर का छात्र बताया। आरपीएफ तथा स्थानीय पुलिस सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा वार्ड संख्या सात तथा विद्यालय जाकर बच्चे की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने नहीं पहचाना।
शुभम ने बताया कि वे माता पिता के साथ समस्तीपुर स्थित ननिहाल से ट्रेन से लौट रहा था। सहरसा रेलवे स्टेशन पर वह अंडा खाने उतरा तभी वह माता पिता से बिछड़ गया। बच्चा सहरसा से फारबिसगंज जाने वाली ट्रेन में किसी अन्य बोगी में चढ़ गया। इसी बीच सुपौल स्टेशन के समीप एक रेल यात्री ने शुभम को अपनी सुरक्षा में ले लिया और फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर उतर कर शुभम को आरपीएफ के हवाले कर दिया।
News Source - jagran.yahoo.com/news/local/bihar

किसान परेशान


रेणुग्राम: फारबिसगंज प्रखंड के बोकड़ा पंचायत के किसानों को केसीसी ऋण नही मिलने से आक्रोश व्याप्त है। इस बाबत बोकड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो. मुश्ताक ने बताया कि केसीसी ऋण के अभाव में किसानों को कृषि कार्य में कठिनाई उत्पन्न है। उन्होंने जिला प्रशासन से केसीसी ऋण मुहैया कराने की मांग की है।
खुशी
रेणुग्राम: बिहार सरकार द्वारा इंटर की छात्राओं के लिए भी पोशाक राशि उपलब्ध कराये जाने पर युवा जदयू के सचिव सैफ अली उर्फ पप्पू ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री सहित पूरी कैबिनेट को बधाई दी है।
भोज का आयोजन
रेणुग्राम: अररिया के सांसद प्रदीप सिंह के जन्म दिन के मौके पर गुरुवार को जदयू नेता दिलीप पटेल के नेतृत्व में सिमराहा में दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर सांसद के लंबी उम्र की कामना की गई।

साइकिल राशि वितरित

फारबिसगंज : प्लस टू ली एकेडमी विद्यालय में विगत दिनों 400 छात्र छात्राओं के बीच मुख्यमंत्री साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल राशि का वितरण किया गया।

Thursday, December 29, 2011

विधायक ने किया धान क्रय केन्द्र का उद्घाटन

रानीगंज (अररिया) : प्रखंड परिसर में गुरुवार को धान क्रय केन्द्र का उद्घाटन भाजपा विधायक परमानंद ऋषिदेव द्वारा किया गया। धान उत्पादक किसानों के लंबी अवधि से मांग के उपरांत खुले इस धान क्रय केन्द्र से किसानों में हर्ष है।
धान क्रय केन्द्र पर किसानों को उसका समर्थन मूल्य प्राप्त हो एवं इसका लाभ बिचौलियों को नही मिले इसकी सख्त हिदायत विधायक ने मौके पर दी। किसानों को धान का समर्थन मूल्य 1080 रु. प्रति क्विंटल देने का प्रावधान रखा गया है। सरकारी खरीद के उपरांत लाभुक किसानों को धान की कीमत चेक द्वारा भुगतान किया जायेगा जो उसके खाते में देय होगा। धान क्रय केन्द्र पर किसानों को अपने पहचान पत्र एवं उनके खेतों के अद्यतन लगान रसीद धान के फसल के साथ आना होगा। प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमाशंकर यादव एवं एसएमएस डा. प्रताप विराजी ने बताया कि क्रय के दौरान धान की नमी अधिकतम 17 प्रतिशत ही मान्य होगा। उससे अधिक नमी वाले धान के औसतन वजन कम आंकी जायेगी। मौके पर उपस्थित किसान संजय कुमार सज्जन ने कहा कि यह देर हो उठाया गया दुरूस्त कदम है जो किसानों के हितकर है। इस मौके पर उप प्रमुख उमेश मिश्र, भाजपा मंडल अध्यक्ष कलानंद सिंह, विधायक प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सेनानी, शीतेष ठाकुर सहित अन्य किसान गण थे।
News Soure - jagran.yahoo.com/news/

सदर अस्पताल में आरडीडी ने किया डायग्नास्टिक सेंटर का उद्घाटन


अररिया, : सदर अस्पताल में गुरुवार को राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार आरडीडी सह सीएस डा. हुस्न आरा वहाज द्वारा निशुल्क डायग्नास्टिक (पैथोलाजी) सेंटर का उद्घाटन किया गया।
मौके पर डा. हुस्न आरा ने कहा कि इस सेंटर में पीपी प्रोग्राम के तहत राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा निर्देशित चौदह टेस्ट किया जायेगा। इसके अंतर्गत डीएलसी/डीएलसी, हिमोग्लोबीन जांच, स्टूल टेस्ट, इएसआर, यूरीन, ग्लूकोज, सीरम यूरिया, सीमेन, लीपिड प्रोफाइल, बायेप्सी, यूरीन व स्टूल कल्चर आदि का कार्य मरीजों से बगैर फीस लिये किया जायेगा। इस अवसर पर प्रभारी सीएस डा. अखिलेश शर्मा, डा. एसके सिंह, डीपीएम रेहान अशरफ, करीम, प्रबंधक विकास कुमार आदि उपस्थित थे।

ड्राइविंग लाइसेंस को ले उमड़ी भीड़


अररिया : पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे के कायरें का सबसे ज्यादा असर जिला परिवहन कार्यालय में दिख रहा है। जहां पिछले 15 दिनों से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शहर में एक तरफ हेलमेट की बिक्री जोरों पर है तो सादे नंबर प्लेट वाले वाहन सड़क पर से गायब दिख रहे हैं। जिला परिवहन कार्यालय में लाइसेंस के लिए पिछले एक सप्ताह से बहुत अधिक भीड़ हो रही है। बुधवार व गुरुवार को भीड़ अनियंत्रित होता देख जिला परिवहन पदाधिकारी सदनलाल जमादार को पुलिस बल बुलाना पड़ा। श्री जमादार की मानें तो भीड़ के कारण सिर्फ आवेदन प्राप्त करने में सारे कर्मियों को लगाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इतनी संख्या में ड्राइविंग लाइसेंस वालों की भीड़ से कार्यालय का अन्य काम ठप्प पड़ गया है। डीटीओ कार्यालय के कर्मी राजेश कुमार की माने तो सुबह सात बजे से ही लोग लाइन में खड़े हो जाते हैं।
शिविर आयोजन से घट सकती है भीड़-
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए डीटीओ कार्यालय में पिछले 15 दिनों से लगातार हो रहे भीड़ से विभाग निजात पा सकता है। लेकिन इसके लिए सभी प्रखंडों में दो या तीन दिवसीय शिविर का आयोजन करना पड़ेगा। डीटीओ सदन लाल जमादार की मानें तो छह माह पूर्व ही प्रखंड स्तर पर शिविर लगाया गया था। लेकिन कहीं कहीं एक दिन में एक आवेदन भी प्राप्त नहीं हुआ।

पशुपालकों को दी गई दुग्ध उत्पादन की जानकारी



अररिया : डेयरी उद्यमिता योजना के तहत गुरुवार को जिला गव्य विकास कार्यालय में पशुपालकों को लाभान्वित किसानों को दुग्ध उत्पादन की कई जानकारी दी गई। प्रभारी जिला गव्य विकास पदाधिकारी बलिराम प्र. सिन्हा ने एक दिवसीय प्रशिक्षण में कहा कि आर्थिक विकास के लिए पशुपालन से जुड़ना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पशुपालन से जुड़ना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पशुपालन में खास तौर पर दुधारू व युवा उद्यमियों के दूसरे चरण का प्रशिक्षण में करीब 40 पशुपालक मौजूद थे। दुग्ध उत्पादन से अधिक मुनाफा के लिए जिला गव्य विकास पदाधिकारी ने अच्छी नस्ल की गाय व भैंस खरीदने का सुझाव दिया। वहीं जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. आरपी सिंह ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि जानवर खरीद से पूर्व उसकी स्वास्थ्य जांच आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मवेशी के खान-पान व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। वहीं सहायक कुक्कुट पदाधिकारी डा. शशि भूषण प्रसाद ने पशु स्वास्थ्य जांचने के कई नुस्खे बताये। डा. प्रसाद ने यह भी बताया कि अररिया से बाहर जाकर अन्य जिलों से मवेशी खरीदें ताकि अधिक से अधिक दुग्ध उत्पादन हो सके, और आपका आर्थिक सुदृढ़ीकरण हो। इस अवसर पर गव्य विकास के फिल्ड आफिसर संजय कुमार सिंह ने गव्य विकास की योजनाओं पर प्रकाश डाला। श्री सिंह ने डेयरी उद्यमिता योजना विकास के नए प्रस्ताव को बताया। उन्होंने बताया कि इस योजना के 50 प्रतिशत का अनुदान है। उन्होंने बताया कि दो गाय या दो भैंस के लिए एक लाख, पांच के लिए दो लाख, 43 हजार, और 10 मवेशी के लिए 5 लाख की योजना है। इसमें 40 प्रतिशत बैंक ऋण व 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। श्री सिंह ने यह भी बताया कि पहले बैच का प्रशिक्षण 24 दिसंबर को संपन्न हो चुका है।

संकुल साधन सेवी का चयन संपन्न

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसंज प्रखंड के मध्य विद्यालय समौल में गुरुवार को संकुलाधीन सभी विद्यालयों के शिक्षकों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें साधन सेवी का चुनाव किया गया। बैठक की अध्यक्षता संचालक राम प्रकाश यादव ने की तथा पर्यवेक्षक के रूप में विद्यानंद पासवान, निर्भय केशरी उपस्थित थे। बैठक में साधन सेवी के रूप में हर्ष ना. दास, गौतम मंडल, सिन्धु कुमारी, नवीन ठाकुर का चयन किया गया। इस मौके पर शिक्षक मुन्ना पांडे, कपिल देव मंडल, बटेश नाथ झा, मायानंद मिश्र, गोपाल झा, वरुण कुमार, पूनम देवी, रीना देवी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

सीमा पर नहीं थम रहा मादक द्रव्यों का धंधा

जोगबनी (अररिया) : भारत-नेपाल सीमा स्थित नोमेंस लैंड में नशीली दवाओं एवं अवैध रूप से देशी व विदेशी शराब का कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इन क्षेत्रों में चल रहे इस अवैध कारोबार को रोकने की दिशा में प्रशासन उदासीन बना बैठा है। जिस कारण चाणक्य चौक से बार्डर के बीच कई ऐसे अवैध कारोबार फलफूल रहे है। प्रशासन द्वारा मुख्य सड़क स्थित होटलों में छापेमारी कर जहां खानापूरी किया जाता है। वहीं इस क्षेत्र को नजर अंदाज कर जाने से ऐसे तत्वों का मनोबल बढ़ा हुआ है।

साइकिल राशि वितरित

फारबिसगंज : प्लस टू ली एकेडमी विद्यालय में विगत दिनों 400 छात्र छात्राओं के बीच मुख्यमंत्री साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल राशि का वितरण किया गया।

बच्चों का कामिक्स से टूटा नाता


फारबिसगंज (अररिया) : हंसी-ठिठोली तथा कार्टून से भरी मनोरंजन और शिक्षा का पाठ पढ़ाने वाली कामिक्स की पुस्तकें अब बच्चों की हाथों से निकल चुकी है। कामिक्स से बच्चों का नाता टूट चुका है। इसकी जगह कंप्यूटर एवं इंटरनेट ने ले ली है। बच्चों ने फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल वेबसाइटों में अपनी मनोरंजन की दुनियां बसा ली है। कामिक्स ने नायक नागराज, कूकब्रांड, चाचा चौधरी की जगह फेसबुक के अनजाने सदस्य उनके नए दोस्त बन चुके हैं। अब तो किताब की दुकानों पर भी कामिक्स बिकना बंद हो चुका है। संचार क्रांति के इस युग में बच्चों के लिये यही मनोरंजन की दुनिया बन चुकी है।
कुछ वर्ष पूर्व तक कामिक्स कार्टूनों की आकृति और उनके प्रेरणादायक संवाद बच्चों की जुबान पर रहा करती थी। शिक्षा पर कामिक्स अभिभावकों को भी पसंद आती थी। बांकेलाल की हंसी-ठिठोली वाली चरित्र कई शिक्षाप्रद और सामाजिक देता था। इस मनोरंजन व्यवस्था में बच्चों की गतिविधि पर अभिभावकों की भी नजर रहती थी। लेकिन अब साइबर कैफे का कोई नियंत्रण नहीं है। इंटरनेट तथा फेसबुक पर अश्लील सामग्रियां भी बच्चों की पहुंच से दूर नही है। यहां अब कामिक्स की हंसी ठिठोल भी नही रही। यहां मनोरंजन नही अवशाद है।
एक अभिभावक राजेश राज ने कहा कि बच्चे घर से बाहर साइबर कैफे में क्या-क्या कर रहे हैं यह मालूम नही चलता है। हालांकि उन्होंने कहा कि बदलते जमाने में बच्चों को संचार संसाधनों से दूर रखना अब संभव नही है। राजेश ने कहा कि उन्हें मौका मिले तो आज भी कामिक्स पढ़ कर मन की थकान मिटाना चाहेंगे। छात्र रूद्र कुमार ने बताया कि इंटरनेट उसे दोस्त बनाने में मजा आता है। यहीं पर वह दोस्तों से चौट कर बात भी कर लेता है। मोटी, साक्षी बताती है कि कामिक्स पढ़ने के लिये न तो उतना समय मिलता है और न ही इच्छा होती है। वहीं पुस्तक विक्रेता आश्रय बताते हैं कि पिछले करीब पांच वर्षो से कामिक्स बेचना उसने छोड़ दिया। अब कामिक्स के बारे में कोई पूछने भी नही आता यह इंटरनेट की दुनियां है जहां किताबें भी कंप्यूटर में समाहित होती जा रही है।

कार्यकर्ताओं में उत्साह


रेणुग्राम: कांग्रेस पार्टी द्वारा अररिया टाउन हाल में गुरुवार को आयोजित विरोध गोष्ठी में फारबिसगंज से बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचेंगे। इसकी जानकारी देते हुए युवक कांग्रेस के फारबिसगंज विधान सभा उपाध्यक्ष साजिद सवा ने बताया कि इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह व्याप्त है।
स्थापना दिवस समारोह
रेणुग्राम: कांग्रेस के स्थापना दिवस पर बुधवार को मिर्जापुर में युवक काग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। युवक कांग्रेस के फारबिसगंज विधान उपाध्यक्ष साजिद सवा के निवास स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस द्वारा किये गए कार्यो को विस्तार पूर्वक बताया गया। इस मौके पर रणवीर राम, रंजीत मेहता, ब्रह्मादेव मेहता आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

महंगाई के कारण घटी ग्रीटिंग कार्ड की बिक्री


नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के लोग नव वर्ष की स्वागत की तैयारी में जुट गये हैं। ग्रीटिंग कार्ड व मैसेज भेजने का भी सिलसिला शुरू हो गया है। नव वर्ष 2012 को लेकर शहर के विभिन्न दुकानों में रंग बिरंगे ग्रीटिंग्स कार्ड सज गये हैं। लेकिन कार्ड की बिक्री अन्य साल की तुलना में कम दिख रही है।
दुकानदार गगन कुमार एवं सानू कुमार ने बताया कि महंगाई के कारण कार्ड की बिक्री कम हो रही है।

दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार

अररिया : गुरुवार को अररिया थाना काड संख्या 185/ 02 में दुष्कर्म के आरोपी मम्मो मास्टर एवं मो. मोमी दोनो साकिन बैरगाछी ओपी क्षेत्र के भगवान पुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। न्यायालय ने दोनो आरोपियों के विरूद्ध वारंट निर्गत किया था। गिरफ्तार करने में शामिल स्पेशल सेल के सदस्य अरविंद के अनुसार गांव में भूमि विवाद के बाद यह घटना घटी थी।

छात्र छात्राओं को विधायक ने बांटी साइकिल राशि

रानीगंज (अररिया) : प्रखंड के विभिन्न उच्च विद्यालयों में नवम वर्ग के छात्र-छात्राओं को साइकिल की राशि वितरित की जा रही है। इस क्रम में रानीगंज विधायक परमानंद ऋषिदेव ने लालजी उच्च विद्यालय रानीगंज, वेलसारा हाई स्कूल एवं कलावती कन्या उच्च विद्यालय में जाकर छात्र-छात्राओं को अपने हाथों साइकिल की राशि वितरित की। जिला पार्षद प्रिंस विक्टर ने भी राशि वितरण कार्य में हिस्सा लिया।
कलावती कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में कुल 351 छात्राओं को साइकिल की राशि क्रमानुसार दी जा रही है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य परमानंद मल्लिक ने बताया कि विद्यालय में कुल 420 छात्राएं नवम वर्ग में हैं जिनमें प्रथम फेज में 351 छात्राओं को चयनित कर राशि दी जा रही है। इनमें 312 सामान्य एवं 39 अनु जाति एवं जनजाति की छात्राएं हैं। विद्यालय प्रधान ने बताया कि राशि प्राप्त करने वाली छात्राओं की विद्यालय में उपस्थिति, विद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षाओं में उसके परफोरमेंस का ध्यान रखा गया है। इस अवसर पर शिक्षक जय शंकर गुप्ता, प्रेम जीत, दया शंकर सिंह, मो. इमतियाज, पुतली नाई सहित मौजूद थे।
Soure - jagran.yahoo.com/news/

प्रकाशित सरकारी सूची में अनियमितता का आरोप


अररिया : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राज्य में हो रहे 34540 प्रशिक्षित शिक्षकों की बहाली का मामला एक बार लटकता दिख रहा है। प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के एक गुट ने सरकार द्वारा चयनित प्रकाशित सूची में अनियमितता का आरोप लगाते हुए सूची को निरस्त करने या सुधार करने की मांग की है।
इसी मुद्दे को लेकर बिहार राज्य प्रशिक्षित बेरोजगार शिक्षक संघ के बैनर तले पूर्णिया प्रमंडल अंतर्गत पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज एवं अररिया के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की बैठक गुरुवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में हुई। बैठक की अध्यक्षता परिमल मेहता ने की। बैठक में अभ्यर्थियों ने सरकार द्वारा चयनित सूची को गड़बड़ी पूर्ण करार दिया तथा सूची पर दस आपत्ति दर्ज करायी। बैठक में आरोप लगाया गया कि सूची में उर्दू एवं आरक्षित कोटि से बचे पदों का बंटवारा सामान्य एवं बीसीटू में होना था पर सरकार व बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सारे पदों पर सामान्य पदों के अभ्यर्थियों को जगह दिया गया। बैठक में यह भी कहा गया कि 34540 की सूची प्रकाशित होने के बाद शेष प्रशिक्षित अभ्यर्थी का भविष्य अंधकारमय हो गया है। इनलोगों ने यह भी कहा कि सरकार एवं आयोग ने गुमराह करने के उद्देश्य से सूची में महाविद्यालय के स्थान वाले कालम में पिता का नाम दर्शाया गया है। बीसी वन के अभ्यर्थियों का सत्र 2005 तक चयनित सूची में दिए जाने पर इनका आरोप है कि बीसीटू के अभ्यर्थियों की उपेक्षा की गई। बैठक के माध्यम से प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, प्रधान सचिव, आयोग सचिव से सूची से वंचित प्रशिक्षितों का नाम प्रतीक्षा सूची में शामिल करते हुए बेबसाइट पर देने की मांग की है। इनलोगों ने यह भी कहा है कि मांगे पूरी नही होने पर चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर शमसाद आलम, मुजम्मिल आलम, हारुण रशीद, मो. वसीम, ओमप्रकाश नारायण, नौशाद आलम, अबुल कलाम, नूर सलाम, मरगूब आलम, हसनैन कैसर, हैदर आलम, नजामुद्दीन, मोनाजिरूल हक सहित प्रमंडल के चारों जिले के प्रशिक्षित अभ्यर्थी मौजूद थे।

पूर्व बीडीओ समेत चार पर न्यायालय में केस दर्ज

अररिया : अररिया के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में नरपतगंज के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत चार लोगों के विरूद्ध केस दर्ज हुआ है। सरकारी राशि गबन के इस मामले में न्यायाधीश सत्येंद्र रजक ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए स्थानीय थाना को आदेश दिया है। नरपतगंज के खैरा कोशिकापुर(रामघाट) निवासी बेचन ऋषिदेव ने कोर्ट में केस नंबर 3206 सी/11 दायर किया है। इस मामले में नरपतगंज के तत्कालीन बीडीओ अजय कुमार ठाकुर, जितेन्द्र सिंह, अनीता देवी समेत वशिष्ठ नारायण यादव को आरोपी बनाया गया है। धोखाधड़ी व कागजी हेराफेरी कर सरकारी राशि गबन का इस मामले में उल्लेख किया गया है।

समौल संकुल में साधन सेवी का चयन संपन्न

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसंज प्रखंड के मध्य विद्यालय समौल में गुरुवार को संकुलाधीन सभी विद्यालयों के शिक्षकों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें साधन सेवी का चुनाव किया गया। बैठक की अध्यक्षता संचालक राम प्रकाश यादव ने की तथा पर्यवेक्षक के रूप में विद्यानंद पासवान, निभर्य केशरी उपस्थित थे। बैठक में साधन सेवी के रूप में हर्ष ना. दास, गौतम मंडल, सिन्धु कुमारी, नवीन ठाकुर का चयन किया गया। इस मौके पर शिक्षक मुन्ना पांडे, कपिल देव मंडल, बटेश नाथ झा, मायानंद मिश्र, गोपाल झा, वरुण कुमार, पूनम देवी, रीना देवी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

अभाभासास ने मनाया सांसद का जन्मदिन



अररिया : अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह के 47वें वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन शाखा अररिया के तत्वावधान में समारोह आयोजित कर उनके लंबी उम्र की कामना की। विधि महाविद्यालय के सभा भवन में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि भूगोल विभाग के प्रो. लाल मोहन झा, आयोजक डा. भुवनेश, पत्रकार नवल किशोर दास ने सांसद को उनके जन्म दिन पर बधाई दी। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि संजय कुमार मिश्र, साहित्यकार भोला पंडित प्रणयी, सुशील श्रीवास्तव, सामाजिक कार्यकर्ता गौरी शंकर यादव, नगर भाजपा अध्यक्ष विजय जैन, अधिवक्ता अरूण वर्मा आदि उपस्थित थे।

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत


अररिया : अररिया बैरगाछी मार्ग पर बैरियर के निकट बुधवार की रात बहादुरगंज की ओर से आ रही एक टैंकलारी के चपेट में आने से मिर्जाभाग निवासी मो. हासिम की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस ने टैंकलारी संख्या बीआर 38 ए/0025 को जब्त कर लिया एवं चालक मंजर अली को हिरासत में ले लिया है। वहीं पुलिस ने अंत्य परीक्षण कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक के भाई मो. कादिर के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।

चार शिक्षकों की बर्खास्तगी पर हाइकोर्ट ने लगायी रोक

जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के हरदार पंचायत के शिक्षक नियोजन 2006 के चार शिक्षकों के हटाने की अपीलीय प्राधिकार के फैसले पर उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है। न्यायालय के फैसले पर बर्खास्त शिक्षकों में खुशी का माहौल है। उच्च न्यायालय के वाद संख्या 21225/11 के तहत दिए गए निर्णय में अब्दुल वदूद, अब्दुल हलीम, असहाबुद्दीन व सलाउद्दीन के बर्खास्तगी पर रोक लगाते हुए स्थगन आदेश दिया है। हाइकोर्ट के निर्णय के आधार पर उक्त चारों शिक्षकों ने सेवा बहाल के लिए अधिकारियों से मांग की है। वहीं शिक्षकों ने हाइकोर्ट के निर्णय का स्वागत किया है।

जनता दरबार में पहुंचे सौ से ज्यादा फरियादी



अररिया : गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में करीब 100 से अधिक फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे। डीएम की गैरमौजूदगी में अपर समाहत्र्ता कपिलेश्वर विश्वास ने जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुनी। गुरुवार को अधिकांश मामले इंदिरा आवास की राशि जनप्रतिनिधि द्वारा हड़पने, बासगीत पर्चा के जमीन पर जबरन दखल करने आदि से जुड़े थे। पिपराघाट के सोनेलाल मंडल ने एसी के समक्ष बताया कि कुछ दबंग लोग मेरी जमीन को हड़पने की नियत से मेरा घर तोड़-फोड़ कर रहे हैं। वहीं गिरदा पंचायत की शहनाज बेगम का आरोप था कि स्थानीय मुखिया का पुत्र मन्नान उसके इंदिरा आवास राशि से 5 हजार रुपया जबरन ले लिया है। जबकि कुआड़ी की मोसोमात महिला पारो ने कहा कि उनका नाम बीपीएल में है तथा स्कोर 12 है। इसके बावजूद उन्हें इंदिरा आवास का लाभ नही मिला। भगवानपुर गांव के राम प्रकाश मेहता का आरोप था कि स्थानीय कुछ दबंग व्यक्ति उनकी जमीन को कब्जा करना चाह रहे हैं। एसी श्री विश्वास ने संबंधित पदाधिकारी को 15 दिनों के भीतर जांचोपरांत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

एक ही रात दो मोटर साइकिलों की चोरी

अररिया : नगर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग मुहल्ले में बुधवार की रात चोरों ने दो मोटर साइकिल चोरी कर ली। चोरी की पहली घटना वार्ड दस व दूसरी घटना सीएस हुस्नआरा बहाज के क्लिनिक के आगे घटी। दोनों ही घटनाओं के पीड़ितों द्वारा पुलिस को लिखित सुचना दे दी गयी है। वार्ड संख्या में दस में सुरेश लाल दास के घर के आगे सकल झा अपनी हीरो होंडा पंखुड़ी मोटर साइकिल संख्या बीआर 38/3157 लगाकर कहीं गये थे। पंद्रह मिनट बाद जब वह लौट कर आये तो गाड़ी गायब थी। वहीं, डा. हुस्न आरा के इस्लामनगर स्थित क्लिनिक के आगे उनका भतीजा मो. जमीउल रहमान अपनी हीरो होंडा पैशन प्रो मोटर साइकिल संख्या बीआर 38 डी/0391 लगाकर अंदर गये। कुछ देर बाद जब वे बाहर आए तो गाड़ी गायब थी।

एक ही रात दो मोटर साइकिलों की चोरी

अररिया : नगर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग मुहल्ले में बुधवार की रात चोरों ने दो मोटर साइकिल चोरी कर ली। चोरी की पहली घटना वार्ड दस व दूसरी घटना सीएस हुस्नआरा बहाज के क्लिनिक के आगे घटी। दोनों ही घटनाओं के पीड़ितों द्वारा पुलिस को लिखित सुचना दे दी गयी है। वार्ड संख्या में दस में सुरेश लाल दास के घर के आगे सकल झा अपनी हीरो होंडा पंखुड़ी मोटर साइकिल संख्या बीआर 38/3157 लगाकर कहीं गये थे। पंद्रह मिनट बाद जब वह लौट कर आये तो गाड़ी गायब थी। वहीं, डा. हुस्न आरा के इस्लामनगर स्थित क्लिनिक के आगे उनका भतीजा मो. जमीउल रहमान अपनी हीरो होंडा पैशन प्रो मोटर साइकिल संख्या बीआर 38 डी/0391 लगाकर अंदर गये। कुछ देर बाद जब वे बाहर आए तो गाड़ी गायब थी।

पीड़ितों को न्याय दिलाने को संघर्ष करेगी कांग्रेस


अररिया : भजनपुर मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को विरोध गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में नेताओं ने पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए संघर्ष का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांगेस के महासचिव सह प्रवक्ता डा. शकील अहमद खां ने की।
कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह बंगाल झारखंड प्रभारी डा. शकील अहमद ने कहा कि निर्दोष पर जुल्म के खिलाफ कांग्रेस हमेशा लड़ती रही है। हम भजनपुर के पीड़ितों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि भजनपुर का वाकया भ्रष्टाचार से जुड़ा है। राज्य सरकार ने अपने नजदीकियों को बियाडा की जमीन दी, इसीलिए मामले की सीबीआई जांच नहीं कराना चाहती। डा. अहमद ने न्यायिक आयोग की जांच के जल्द पूरा किये जाने की मांग की तथा मामले में कोर्ट के फैसले के प्रति विश्वास व्यक्त किया।
वहीं, डा. शकील अहमद खां ने कहा कि हम विकास के विरोधी नहीं हैं, लेकिन भजनपुर के पीड़ितों को इंसाफ दिलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ितों के प्रति नीतीश सरकार का रवैया ठीक नहीं है। भजनपुर से पहले बटराहा के मामले में भी यह देखा जा चुका है।
इधर,कांग्रेस से विस प्रत्याशी रह चुकी जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने कहा कि भजनपुर वासियों को इंसाफ नहीं मिला तो कई और भजनपुर सामने आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ितों के प्रति अपनी जिम्मेदारी भूल चुकी है। कसबा के कांग्रेसी विधायक आफाक आलम ने कहा कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो बात दबेगी नहीं। उन्हें इस बात पर ऐतराज था कि मामले की जांच छह माह में भी पूरी नहीं हो पायी है।
कार्यक्रम में ओवैश यासीन, जिलाध्यक्ष भारतेंदु यादव, मासूम रेजा, शशिभूषण झा, प्रमोद झा, परवेज आलम, आदि ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर अनहद संस्था के प्रतिनिधि के अलावा पूर्व मंत्री मोईदुर्रहमान,अनिल सिंहा, आबिद अंसारी, सदरे आलम, सुनील आर्य, प्रो. राम चरित्र सिंह, शंकर प्रसाद साह, रजी अहमद, प्रकाश चौधरी, साजिद सबा, जयप्रकाश यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जन्म दिन पर बधाई


भरगामा: स्थानीय सांसद प्रदीप सिंह के 47 वें जन्म दिवस पर प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की है।
बधाई
रेणुग्राम: अररिया के सांसद प्रदीप सिंह के जन्म दिन पर भाजपा नेता दिलीप मेहता, पूर्व मुखिया अशोक यादव, भाजयुमो के दिलीप कुंवर, पैक्स अध्यक्ष तरूण झा ने उनके दीर्घायु की कामना करते हुए बधाई दी है।
मांग
रेणुग्राम: युवा कांग्रेस के फारबिसगंज विस उपाध्यक्ष साजिद सवा ने भजनपुर कांड की न्यायिक जांच की मांग करते हुए बिहार सरकार द्वारा आज तक पीड़ितों को मुआवजा नही दिये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया है।
खुशी
रेणुग्राम: बिहार सरकार द्वारा इंटर की छात्राओं के लिए भी पोशाक राशि उपलब्ध कराये जाने पर युवा जदयू के सचिव सैफ अली उर्फ पप्पू ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री सहित पूरी कैबिनेट को बधाई दी है।
आयोजन
रेणुग्राम: अररिया के सांसद प्रदीप सिंह के जन्म दिन के मौके पर गुरुवार को जदयू नेता दिलीप पटेल के नेतृत्व में सिमराहा में दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर सांसद के लंबी उम्र की कामना की गई।
किसान परेशान
रेणुग्राम: फारबिसगंज प्रखंड के बोकड़ा पंचायत के किसानों को केसीसी ऋण नही मिलने से आक्रोश व्याप्त है। इस बाबत बोकड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो. मुश्ताक ने बताया कि केसीसी ऋण के अभाव में किसानों को कृषि कार्य में कठिनाई उत्पन्न है। उन्होंने जिला प्रशासन से केसीसी ऋण मुहैया कराने की मांग की है।

अंतरजिला अपराधी गिरोह का का हुआ उद्भेदन


रानीगंज(अररिया) : पुलिस कप्तान द्वारा घटना की लगातार मानीटरिंग व उनके निर्देश पर रानीगंज पुलिस ने लूट कांड के सभी तीनों अभियुक्तों को न सिर्फ गिरफ्तार किया बल्कि लूटी गयी मोबाइल के साथ पूरे घटना का उद्भेदन भी कर दिया जिसमें अंतर जिला गिरोह की संलिप्ता बतायी गयी।
रानीगंज थाना क्षेत्र के बड़हारा ग्राम से मोबाइल कंपनी के कर्मियों से तीन अपराध कर्मियों द्वारा छह लाख की स्पाइसर मशीन, मोबाइल सेट सहित लूट कांड में संलिप्त तीनों अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराध कर्मियों ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। हालांकि बड़हारा ग्राम में लूटी गयी स्पाइस मशीन तो अब तक बरामद नही हुयी है परंतु अन्य थाना क्षेत्र से लूटी गयी स्पाइसर मशीन को अन्य थाना क्षेत्र की पुलिस के सहयोग से बरामद किया गया है। पुलिस सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में लूटी गयी मोबाइल के लोकेशन पर पुलिस ने मोबाइल सेट सहित ब्रजेश यादव नामक अपराधी को गिरफ्तार किया जो बनमनखी थाना क्षेत्र के राधा नगर ग्राम का रहने वाला था। पूछताछ के दौरान उसने अपने अन्य दो सहयोगी बौंसी के अशोक मंडल एवं चंदन यादव के साथ होने की बात स्वीकार किया। मधेपुरा जिले के शंकरपुर ग्राम वासी चंदन यादव जो अपने ससुराल में रह रहा था। जब गिरफ्तारी पुलिस ने की तो उसके पास से बनमनखी थाना क्षेत्र में लूटी गयी मशीन बरामद हुयी। लूटकांट के तीसरे आरोपी अशोक मंडल को पुलिस गिरफ्तार कर पूरे घटना का उद्भेदन कर दिया। रानीगंज, सरसी एवं बनमनखी थाना पुलिस के संयुक्त अभियान एवं पूछताछ से जो उद्भेदन किया गया उसके अनुसार मोबाइल के ओएफसी तार को जोड़ने वाली अति कीमती इन मशीनों को लूटने के लिए अंतर जिला गिरोह काम कर रही है जिसमें इस क्षेत्र से जुड़े कई ठेकेदारों की संलिप्तता भी पायी गयी है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उद्भेदन के क्रम में इस गिरोह का एक सदस्य जो पूर्णिया जिला का रहने वाला बताया गया है वो पुलिस दबिश के कारण आत्म समर्पण कर चुका है पुलिस उसे रिमांड पर लेने का भी मन बना रही है।
सड़क किनारे बीछे ओएफसी तार को जोड़ने वाली कीमती मशीन की लूट की घटनाएं बढ़ने के संबंध में मोबाइल कंपनी अल्काटेल के एक कर्मी ने बताया कि कुछ असमाजिक तत्व इन स्पाइसर मशीन की चोरी कराकर उसे औने-पौने दाम में खरीद कर बड़ी-बड़ी मोबाइल कंपनी के काम को लेने के लिए मेनटेनर की होड़ में सम्मलित हो जाते हैं। पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे द्वारा इन घटनाओं के मोनेटरिंग का ही प्रतिफल है जो इस कार्य में लिप्त बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सका।

New Source - jagran.yahoo.com/news/local/bihar

गिरफ्तार शिक्षक को किया गया कार्य मुक्त

अररिया : बुधवार को पुलिसकर्मी के मोटर साइकिल डिक्की तोड़कर 50 हजार रुपये चोरी करने के मामले में गिरफ्तार प्रावि झमटा के शिक्षक मो. मजहर को अगले आदेश तक शिक्षण कार्य से मुक्त कर दिया गया है। इस संबंध में अररिया के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डा. वैजू झा ने बताया कि समाचार पत्र में छपी खबर को आधार मानते हुए शिक्षक मजहर को शिक्षण कार्य से हटाया गया है। डा. झा ने बताया कि इस आशय की सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को भी दे दी गयी है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी मजहर आलम रेलवे स्टेशन पर छिनतई के मामले में गिरफ्तार हुआ था और जेल में बंद भी रहा था। इसके बावजूद शिक्षा विभाग द्वारा उक्त शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। जिस कारण आज भी वह विद्यालय में कार्यरत है।

लापरवाही के आरोप में 26 हेडमास्टरों पर कार्रवाई की अनुशंसा


अररिया : जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने जिले के 26 प्रधानाध्यापक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की है। डीईओ ने मानव संसाधन विकास विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर सभी 26 प्रधानाध्यापकों पर कर्तव्यहीनता एवं लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। पत्र में भी स्पष्ट किया गया है कि मुख्यमंत्री साइकिल योजना की राशि निर्धारित 27 दिसंबर को वितरण के संबंध में डीएम व डीईओ के स्तर सख्त निर्देश दिया गया था, परंतु निर्देशों का उल्लघंन किया गया है।
डीईओ श्री प्रसाद ने जिन प्रधानाध्यापकों पर अनशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की है, उनमें एसडीडीएनजी राजकीय उवि फारबिसगंज के मिथलेश प्रसाद, मोती उवि मदनपुर के सदानंद सिंह, विद्या निकेतन उवि भोजपुर के गजेन्द्र झा, पीएन उवि सोहन्दर हाट में कपिलेश्वर झा, एलएस उवि पलासी पटेगना के सूर्यकांत झा, जाकिर अकादमी डेहटी के नईमउद्दीन, उवि उरलाहा के रमजान अली, उवि कलियागंज के बटेश नाथ झा, उवि बरदाहा के घनश्याम मंडल, उवि कुआड़ी के विजय कुमार विश्वास, कलावती उवि रानीगंज के कमरूल होदा, जवाहर उवि भरगामा के महेश्वरी प्र. साह, उवि सिमरबनी के इंद्रकांत ठाकुर, उवि पिठौरा के पूर्णेन्दु झा, उवि जोगबनी के राजेन्द्र पासवान, रामलाल उवि हरिपुर डाक के प्रअ जगदीश प्र. गुप्ता, उवि सिमराहा के जगत नारायण दास, रामानंद उवि रमैय के घनश्याम मंडल, प्रोजेक्ट कन्या उवि नरपतगंज के रंजीत कुमार सिंह, प्रोजेक्ट कन्या उवि जोकीहाट के मो. खालिद तथा महर्षि मेही प्रोजेक्ट कन्या उवि पहुंसी के मो. नजामउद्दीन के नाम शामिल हैं।
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि डीएम के निर्देश के आलोक में 27 दिसंबर को शिविर लगाकर मुख्यमंत्री साइकिल योजना की राशि छात्र व छात्रा को वितरित करना था। परंतु उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने राशि बांटना तो दूर कोषागार में विपत्र भी जमा नहीं किया और न ही खाता खोला। डीइओ ने बताया कि इस मद की राशि 12 नवंबर को ही आवंटित कर दी गयी है। इसके बावजूद हेडमास्टरों ने निर्देशों का उल्लघंन किया है।
News Source - jagran.yahoo.com/news/local/bihar

दो कमरे में पढ़ने को विवश ढाई सौ बच्चे

बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के छतियौना पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय संझेली में दो कमरे में ढाई सौ बच्चे पढ़ने को विवश है। भवन व शौचालय के अभाव में बच्चे सहित शिक्षक व शिक्षिकाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण मो. अफजल हुसैन, नौशाद आलम, मुस्ताक आलम आदि बताते हैं कि कहने को सात शिक्षक व शिक्षिकाएं कार्यरत है। परंतु भवन के अभाव में बच्चे भेड़ बकरी की तरह पठन-पाठन करने को विवश है। ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर भी मनमानी का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानाध्यापक के लापरवाही के कारण विद्यालय के विधि व्यवस्था ठीक नही है। शिक्षिका वाजदा तबस्सुम, वाजीदा तबस्सुम ने बताया कि विद्यालय में शौचालय नहीं रहने के कारण खासकर छात्राएं व शिक्षिकाओं को काफी परेशानी होती है। पुरुष तो खुले मैदान में शौच के लिये चले जाते हैं परंतु महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इधर प्रधानाध्यापक शाबीर आलम ने मनमानी का आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि विद्यालय के पास अपना जमीन नही है। इसकी जानकारी विभाग को दे दी गयी है। विद्यालय मदरसे की जमीन पर चल रहा है। वहीं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद मंडल ने बताया कि मामले से विभाग को अवगत कराया जायेगा।

विटामिन ए कैचअप राउंड शुरू

पलासी (अररिया) : प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी क्षेत्रों में बुधवार से विटामिन ए का चार दिवसीय कैच-अप राउंड शुरू हो गया। इस बाबत प्रभारी जहांगीर आलम ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नौ माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रखंड में 3200 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि नौ माह से एक वर्ष के बच्चों को एक एमएल तथा एक वर्ष से 5 वर्ष के बच्चों को दो एमएल दवा की खुराक पिलायी जा रही है।

आत्मा के सौजन्य से किसान गोष्ठी का आयोजन


पलासी (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय प्रागंण में आत्मा के तत्वावधान में गुरुवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार, श्रवण कुमार, रंधीर झा, विजय शंकर, मनोज कुमार आदि मौजूद थे।
किसान गोष्ठी में मुख्य रूप से प्रखंड कृषि पदाधिकारी व एसएमएस ने कृषकों को श्री विधि से गेहूं की खेती करने के तरीके तथा उससे होने वाले अधिक पैदावार के संबंध में कृषकों को विस्तृत जानकारी दी। इस क्रम प्रति एकड़ दस कि. ग्राम बीज डालने, गोमूत्र, सिंचाई आदि के संबंध में जानकारी दी गयी। साथ ही जीरो-टीलेज मशीन से गेहूं की बोआई पर बल दिया गया।

जागरुकता को ले काम करेगा एनजीओ

फारबिसगंज(अररिया) : दो दिनों के कार्यशाला में भाग लेने वाले 17 एनजीओ के प्रतिभागी अपने अपने कार्य क्षेत्र में कार्य करने के दौरान आम जनमानस को जागरूक करने का काम करेंगे। यह बातें बुधवार को फारबिसगंज के ज्योति होटल में प्रेस वार्ता के दौरान पीसीआई के स्टेट डीआरएम कोआर्डिनेटर मो. तौकीर आलम ने कही। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को आपदा के जोखिम, आकलन करने का तरीका जैसे आवश्यक जानकारी के बारे में बताया। मौके पर जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार भी उपस्थित थे।

बाढ़ राहत शेड बना खानाबदोशों का डेरा


बथनाहा (अररिया) : वर्ष 2008 में कोसी की बाढ़ के उपरांत बथनाहा में बने बाढ़ राहत शेड खानाबदोशों का स्थायी डेरा बन चुके हैं। वहीं गत अप्रैल में आए चक्रवाती तूफान में शेड का बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया है। जिसकी सुधि लेने वाला जिला में कोई अधिकारी नही है।
स्थानीय नागरिक बताते हैं कि 12 अप्रैल 2011 को क्षेत्र में आए चक्रवाती तूफान ने इस बाढ़ राहत शेड को भारी क्षति पहुंचाया जिसमें इसके चदरा के छत एवं उसमें लगा पाइप व एंगिल आदि उड़ गया। जो प्रशासनिक उदासीनता के कारण अब तक क्षत-विक्षत पड़ा हुआ है। जिससे धीरे-धीरे असमाजिक तत्वों बिखरे पड़े सामानों में से कई की चोरी कर चुके हैं। अगर आपदा विभाग एवं जिला प्रशासन की समय रहते नींद नही खुली तो देखते-देखते करोड़ों की लागत से बना बाढ़ राहत शेड का सारा सामान चोरी हो जायेगा।

रानीगंज में नए संकुल का उद्घाटन


बसैटी(अररिया) : रानीगंज प्रखंड के विभिन्न नए संकुल का उद्घाटन गुरुवार को किया गया। जिसमें संकुल समन्वयक एवं संकुल संचालक का चुनाव किया गया। यह जानकारी बीईओ अनिरूद्ध प्रसाद मंडल ने दी।
उन्होंने कहा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय हृदयपुर उ.म.वि. भिट्ठा उ.म.वि. फरकिया, उ.म.वि. पोठिया में पर्यवेक्षक के रूप में वीरेन्द्र कुमार, रामविनय कुमार, मो. जावेद आलम, पंकज कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व के 13 संकुल को भी शुक्रवार तक नये सिरे से संकुल संचालक व समन्वयक का गठन किया जायेगा।

950 नि:शक्तों के बीच प्रमाण पत्र वितरित



अररिया : अररिया प्रखंड कार्यालय परिसर में लगे विकलांगता शिविर के चौथे दिन गुरुवार को कुल 950 नि:शक्तता की जांच कर प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी नागेन्द्र पासवान ने बताया कि गुरूवार को चिकनी, चातर, चंद्रदेई, हरिया, रामपुर कोदरकट्टी एवं गैड़ा पंचायत के विकलांगों को शिविर में प्रमाण पत्र दिये जा रहे हैं। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजेश कुमार ने बताया कि नगर परिषद के लोगों के लिए 31 दिसंबर को शिविर लगाया जायेगा। जांच शिविर में आगनबाड़ी सुपरवाइजर, स्वास्थ्य कर्मी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक विशाल कुमार उपस्थित थे।
New Source - jagran.yahoo.com/news/local/bihar

आरटीपीएस कार्यालय में दलाल को ले बवाल

फारबिसगंज(अररिया) : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आरटीपीएस कार्यालय में कथित तौर पर गलत तरीके से दलालों को बैठाकर रखने को लेकर बुधवार को जमकर हो हंगामा हुआ। लोगों ने कथित एक दलाल को आरटीपीएस कार्यालय से बाहर निकालकर घंटों बंधक बनाये रखा। बाद में कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद उसे छोड़ दिया गया। उसके पास से अलग-अलग पंचायतों के आरटीपीएस से संबंधी कागजात भी बरामद किए गये। घटना की सूचना बीडीओ किशोर कुमार दास को भी दी गयी। इधर बीडीओ ने बताया कि कार्यालय में बाहरी लोगों के जाने पर रोक है। साथ ही आरटीपीएस कर्मियों द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को साथ में रखने की भी सूचना नहीं दी गयी है। वे मामले की जांच करेंगे। इधर बताया जाता है कि आरटीपीएस कार्यालय में दलालों के माध्यम से पैसे के बल पर काम कराया जाता है। जिसमें कई लोगों की मिली भगत है। जबकि कतारबद्ध लोगों के आवेदन लेने के लिए बेवजह परेशान किया जाता है।

नववर्ष के स्वागत की तैयारी में जुटे लोग

फारबिसगंज(अररिया) : नए वर्ष 2012 के आगमन को लेकर लोगों ने अपने-अपने तरीके से खुशियां मनाने की तैयारी शुरू कर दी है। अच्छे पिकनिक स्पाट के अभाव वाले फारबिसगंज के लोग शहर से बाहर भी जाने की तैयारी कर रखी है। कोई पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के तराई तथा पहाड़ी क्षेत्र में जाने की तैयारी कर रखी है तो कई घर पर ही नए वर्ष के स्वागत की तैयारी में जुटा है। जबकि सुपौल जिला के नेपाल से सटे वीरपुर भीमनगर बार्डर भी आकर्षण का केंद्र है। यह लंबे समय से पिकनिक प्लेस रहा है। जहां भीमनगर बैराज देखने के लिए लोग सपरिवार दूर दराज क्षेत्र से पहुंचते हैं। इधर महिलाओं, बच्चों की पसंद नेपाल के धरान में पहाड़ की ऊंचाई पर स्थित दंतकाली मंदिर है, जहां भारतीय क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु घुमने पूजा पाठ करने पहुंचते है। नववर्ष के आगमन को लेकर बच्चों में खासा उत्साह है। वे परिजनों के साथ पिकनिक मनाने की तैयारी में जुटे हैं। स्थानीय स्तर पर भी कई जगहों पर युवाओं तथा बच्चों द्वारा पिकनिक मनाने की तैयारी की जा रही है। शहर के मार्केटिंग यार्ड, नहरों के किनारे, विद्यालयों में खुले मैदानों में पिकनिक मनाया जाता है। हालांकि यहां से महज 12 किमी पर स्थित नेपाल के रानी बाजार तथा विराटनगर युवाओं के लिए पंसदीदा जगह रहा है। जहां होटलों तथा रेस्टोरेंट में नए वर्ष की खुशियां मनायी जाती है।

अग्निकांड: नगदी समेत 25 लाख की संपत्ति जलकर राख


अररिया : जिले में दो स्थानों पर गुरुवार को हुए भीषण अग्निकांड में नगदी समेत 25 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी।
बैरगाछी ओपी क्षेत्र के मोमीन टोला में गुरुवार को भीषण अग्निकांड में नगदी समेत 15 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी। इस घटना में मो. कैसर के 60 हजार, ताजुद्दीन के 30 हजार एवं वाजुद्दीन के 50 हजार रूपये नगद भी जल गये। अग्निकांड में 50 क्विंटल से अधिक धान, चावल, गेहूं के जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड के दो दस्तों एवं आसपास के ग्रामीणों ने ढाई घंटे के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया जाता तब तक सभी पीड़ितों के कपड़ा, बर्तन, अनाज, फर्नीचर आदि जलकर नष्ट हो गये। इस घटना में एक किराना दुकान एवं एक जविप्र दुकान भी आग की भेंट चढ़ गयी। बताया जा रहा है कि आग खाना बनाने के दौरान उठी और देखते ही देखते आसपास के 30 घरों को अपने चपेट में ले लिया। जब तक आग पर काबू पाते तब तक इलियास अंसारी के 2 घर, आसीम अंसारी के 3, सुभान अंसारी के 3, ताजुद्दीन 5, मेहराज के 3, नुरूद्दीन के 1, कैशर का किराना दुकान, एक घर एवं 60 हजार नगद, हैदर के 2, जफर अंसारी डीलर के 2, रईस के 2, मसोमात समीला खातून के 1, रस्सो के 1, अलीम के 4 एवं अबुल जमशेद के भी एक एक घर जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय आग लगी थी उस समय बस्ती के अधिकांश पुरूष अपने अपने काम से बाहर थे। आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर की महिलाएं आग पर काबू नहीं पा सकी।
घटना के बाद बैरगाछी ओपी में पद स्थापित एसआई सज्जाद हुसैन ने इसकी सूचना अंचल कार्यालय को दी। देर शाम को अंचल कार्यालय से एक कर्मचारी गांव पहुंच गये थे।
वहीं, जोकीहाट से निप्र के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को अलग-अलग अगलगी की घटना में लगभग ढाई दर्जन घर व करीब दस लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी। पहली घटना चिरह पंचायत के किशनपुर गांव में बुधवार की रात ग्यारह हजार बोल्ट बिजली के तार के टूटकर गिरने से सात लोगों के घर जलकर राखमें तब्दील हो गया। अग्नि पीड़ितों में गंगा सुथियार, बिरेन्ची सुतिहार, उपेंद्र, बुकनी देवी, नारायण डोमर, राजेन्द्र शामिल है। दूसरी घटना केसर्रा पंचायत के आमबाड़ी गांव में गुरुवार को घटी जिसमें एक दर्जन घर सहित तीन लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी। अग्नि पीड़ितों में जैनुल, हजरूल, सिरवाखुआ, जैनुल, सलीम, अलामुद्दीन, अताबुल, शेबाजिश, समीर, बुधवा आदि शामिल है। वहीं तीसरी घटना पछियारी पिपरा पंचायत के बेगना गांव में घटी जहां एक दर्जन घर सहित लगभग तीन लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। अग्नि पीड़ितों में बनवारी विश्वास, मनोज, कैलू, विद्यानंद, बिक्कु, लालजी, फटकन, विजेन्द्र, गुंजेश एवं सिब्बन के नाम शामिल है। भाजपा नेता शाहबाज आलम ने किशनपुर में निजी स्तर पर पीड़ितों के बीच चुड़ा और कंबल वितरण किया।
Soure - jagran.yahoo.com/news/

Wednesday, December 28, 2011

जन्म दिन पर मुख्यमंत्रियों ने सांसद को दी बधाई


अररिया : अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह को उनके जन्म दिन पर कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने बधाई दी है। सासद के दिल्ली स्थित आवास पर फैक्स संदेश भेजकर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्री सिंह को जन्मदिन पर बधाई देते हुए दिर्घायु की कामना की। वहीं हिमांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार घूमल ने सांसद के लंबी उम्र की कामना करते हुये सदा सुखी रहने के लिए दुआयें की। लोक लेखा समिति के अध्यक्ष सह भाजपा के वरीय नेता डा. मुरली मनोहर जोशी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ज्योतिरादित्य माधव राव सिंघिया, लोक सभा सदस्य दर्शना जर्दोश, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री भारत सरकार के वीर भद्र सिंह आदि नेताओं ने सांसद को जन्म दिन की बधाई दी है। इन मंत्रियों ने सांसद के दिर्घायु की कामना करते हुए हमेशा देश सेवा मे तत्पर रहने के लिए प्रार्थना की है।
इधर अररिया के जिला भाजपा परिवार ने भी सांसद को उनके जन्म दिन पर बधाई दी है। जिला अध्यक्ष आलोक कुमार भगत आदि ने बताया कि सांसद श्री सिंह हमेशा सुखी संपन्न रहकर देश व समाज की सेवा करते रहें इसके लिए तमाम अररिया वासी ईश्वर से प्रार्थना करते रहेंगे। वहीं सासंद के मित्र अजय झा ने श्री सिंह के जन्मदिन पर लंबी उम्र की कामना की है।
Soure - jagran.yahoo.com/news/

छात्र-छात्राओं को मिली साइकिल की राशि


नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय के सभा भवन में शिविर का आयोजन कर उच्च विद्यालय नरपतगंज +2 प्रजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय नरपतगंज एवं कुनकुन देवी उच्च विद्यालय फुलकाहा ने मुख्यमंत्री बालिका, बालक साइकिल योजना की 2500 रुपया की राशि विधायिका देवयंती देवी के द्वारा बांटा गया।
जिसमें कुनकुन देवी उच्च विद्यालय के 10 छात्रों के बीच और उच्च विद्यालय नरपतगंज के 09 छात्रों के बीच तथा +2 प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय के 28 छात्रों के बीच राशि का वितरण किया जिसमें कुल 1 लाख 17 हजार 500 रुपया का वितरण प्रखंड मुख्यालय में किया गया है।
इस संबंध में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक ने बताया कि शेष बचे छात्र-छात्राओं को भी राशि वितरण किया जायेगा।
इस मौके पर विधायक देवयंती देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, आमीचंद राम, प्रधानाध्यापक रामचन्द्र मरीक, रंजीत सिंह, बाकेश्वर यादव, शिक्षक युवराज पासवान, मिथलेश कुमार, दिलीप कुमार, शेखर झा, रविशंकर झा, सच्चिदानंद मेहता एवं छात्र-छात्रा एवं अभिभावक मौजूद थे।

भाकपा की नई जिला कमेटी गठित

रेणुग्राम : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला स्तरीय कमिटी का गठन सिमराहा में किया गया है। भाकपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह जिला प्रभारी कामरेड विजय नारायण मिश्रा ने बताया कि इस बार अगले तीन वर्षो के लिए जिला सचिव पद के लिए डा एसआर झा का चुनाव किया गया। वहीं सहायक सचिव महेश कुंवर तथा श्यामदेव राय एवं कोषाध्यक्ष राम विनय राय चुने गए। जबकि स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में स्वतंत्रता सेनानी कलानंद सिंह का चयन हुआ है।

आग में हजारों की संपत्ति स्वाहा


कुर्साकांटा (अररिया), : बुधवार की दोपहर दो अलग-अलग अग्निकांड घटना में हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी।
प्रखंड से हरिरा पंचायत से तकिया टोला आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 64 में आग लगने से आंगनबाड़ी केन्द्र जलकर राख हो गया। वहीं,जागिर परासी में तीन परिवारों का तीन घर जलकर राख हो गया। अग्निपीड़ित पंचायत के पूर्व मुखिया राजेन्द्र यादव एवं योगेन्द्र यादव ने बताया कि अनाज, कपड़ा, बर्तन आदि लगभग 25 हजार की संपत्ति जलने का अनुमान है।

भाकपा का जिला सम्मलेन संपन्न

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा में आयोजित माकपा का 70वां दो दिवसीय जिला सम्मेलन में पार्टी के तीन वर्षो के राजनीतिक, सांगठनिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। सम्मेलन में अररिया जिला के 90 डेलीगेट सदस्यों सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। सम्मेलन में भाकपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय नारायण मिश्रा, गजनफर नवाज, डा. एस आर झा, ब्रजमोहन यादव, महेश कुंवर, स्वतंत्रता सेनानी कलानंद सिंह, जालो देवी, सूर्य ना. बैठा, प्रमोद सिंह, गिरानंद पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। राज्य कार्यकारणी सदस्य सह जिला प्रभारी कामरेड विजय नारायण मिश्रा ने सम्मेलन की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान अगले तीन वर्षो के लिए नए संगठन का गठन किया गया तथा 17 सदस्यों का भी चयन किया गया।

हाईस्कूल में निबंध व चित्रांकन प्रतियोगिता


अररिया : हाई स्कूल अररिया के प्रांगण में बुधवार को गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर के 150वीं जयंती वर्ष तथा राष्ट्रगान के सौवें वर्ष के उपलक्ष्यमें छात्रों के बीच चित्रांकन व निबंध की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्र.प्रधानाध्यापक अब्दुल कादिर ने की। यह जानकारी शिक्षक शेखर कुमार मिश्र ने दी।
जानकारी के मुताबिक चित्रांकन प्रतियोगिता में शिवशंकर कुमार सिंह प्रथम, संजय कपूर राही द्वितीय तथा अविनाश कुमार अमन तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, निबंध प्रतियोगिता में प्रफुल्ल कुमार झा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि रोहन कुमार साह द्वितीय एवं देवदत्त शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। सभी छात्रों को गुरुवार को पुरस्कृत किया जायेगा।
इस अवसर पर स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक शंभुनाथ झा सहित विवेका नंद यादव, सुनील कुमार, बंधु नाथ झा, मो. एकबाल, अबरार आदि शिक्षक भी उपस्थित थे।

शिविर की सफलता को ले डीएम ने की बैठक



अररिया : आगामी 11 जनवरी को आयोजित होने वाले इंदिरा आवास शिविर की सफलता को ले डीएम एम. सरवणन ने बुधवार को समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीडीसी, सभी वरीय उप समाहत्र्ता तथा सभी बीडीओ, सीओ मौजूद थे।
इस मौके पर डीएम श्री सरवणन ने स्पष्ट किया कि शिविर में किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नही की जायेगी। डीएम ने पंचायतों में एससी-एसटी कोटे के आवास पूर्ण होने की स्थिति में शेष बचे लक्ष्य संबंधी रिपोर्ट बीडीओ 24 घंटे के भीतर देंगे। डीएम ने कहा कि एससी/एसटी सेटूरेटेड पंचातय से अन्य पंचायतों या प्रखडों में लक्ष्य स्थानांतरित करने के लिए शीघ्र पंचायत समिति की बैठक बुलाकर पास कराने की जिम्मेदारी बीडीओ की होगी। श्री सरवणन ने साफ तौर पर कहा कि जब तक बैठक होगी तब तक लाभुकों को स्वीकृति पत्र, शपथ पत्र आदि का कार्यक्रम नही रोका जायेगा। डीएम ने सभी डिप्टी कलेक्टरों को निर्देश दिया कि वे रोजना प्रखंड जाकर मानिटरींग करेंगे। बैठक में डीडीसी प्रभात कुमार महथ, डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, एसडीओ डा. विनोद कुमार, जीडी सिंह, वरीय उप समहत्र्ता विजय कुमार सिंह, राकेश कुमार झा, बुद्ध प्रकाश, कैय्यूम अंसारी, भीसी यादव, तौकीर अकरम, बीडीओ नागेन्द्र पासवान, अरुण गुप्ता, सीओ रामविलास झा, तैय्यब आलम शाहिदी आदि मौजूद थे।
Soure - jagran.yahoo.com/news/

बालिकाओं के बीच साइकिल राशि वितरित


फारबिसगंज(अररिया) : प्रखंड के रामलाल उच्च विद्यालय डाक हरिपुर में बुधवार को कार्यक्रम कर मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत प्रथम चरण में अनुसूचित जाति एवं जनजाति श्रेणी के पचास छात्राओं को पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार दास के हाथों प्रति छात्रा दो हजार पांच सौ रूपये साइकिल क्रय हेतु दिया गया। जबकि शेष छात्राओं को द्वितीय चरण में भुगतान करने की जानकारी विद्यालय प्रधान द्वारा दी गयी। मौके पर विद्यालय प्रधान जगदीश प्रसाद गुप्ता समेत सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी और ग्रामीण अभिभावक उपस्थित थे।
वहीं मंगलवार को फारबिसगंज के भगवती देवी बालिका उच्च विद्यालय में भी नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद राजकुमार अग्रवाल के हाथों 262 छात्राओं को साइकिल राशि के तौर पर ढाई हजार रूपये प्रति छात्रा प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका गीता देवी, ब्रह्मदेव यादव समेत दर्जनों वार्डवासी उपस्थित थे।
Soure - jagran.yahoo.com/news/

पागल लोमड़ी का उत्पात

भरगामा : थाना क्षेत्र के धनेश्वरी पंचायत में एक पागल लोमड़ी ने पिछले तीन दिनों के अंदर आधा दर्जन लोगों समेत दो मवेशी को भी काटकर घायल कर दिया है। घायल व्यक्तियों में मांगन झा, ललिता देवी, नवकांत झा, महेन्द्र राम का दस वर्षीय पुत्र रूपेश शामिल हैं। पूरी तरह से जख्मी बच्चे को परिवार जनों द्वारा तत्काल चिकित्सा सुविधा हेतु पूर्णिया ले जाया गया है।
Soure - jagran.yahoo.com/news/

भरगामा: धड़ल्ले से हो रहा अवैध गैस रीफिलिंग का धंधा


भरगामा (अररिया) : प्रशासनिक प्रतिबंध के बावजूद भरगामा में अवैध गैस रीफिलिंग का धंधा धड़ल्ले से जारी है। ताज्जुब यह है कि सरेआम हो रहे इस धंधे पर प्रतिबंध लगाने को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह उदासीन है जबकि धंधे से सरकारी राजस्व की छति के साथ-साथ दुर्घटना की आशंका में निरंतर लोगों में बनी हुई है।
सूत्रों की माने तो प्रखंड भर में गैस रीफिलिंग के धंधे से जुड़े लोगों या अवैध रूप से संचालित दुकानों की संख्या आधा से एक दर्जन के बीच है। आरोप है कि प्रत्यक्ष या अपरोक्ष रूप से प्रशासन का सहयोग भी इन्हें मिल रहा है। हालांकि थानाध्यक्ष भरगामा अनमोल कुमार ने आरोप को सिरे से खारिज करते हुए बेबुनियाद बताया है। बावजूद इसके कई सवाल ऐसे हैं जो गैस एजेंसी के कर्मी या पुलिस प्रशासन की संयुक्त संलिप्ता को उजागर करती है। मसलन इन व्यवसायियों को रसोई गैस कहां से उपलब्ध होता है? आम उपभोक्ता रसोई गैस की किल्लत से जूझ रहे हैं वहीं इन व्यवसायियों के पास पर्याप्त गैस कहां से उपलब्ध हो रहा है? तथा बगैर प्रशासनिक सहयोग के आखिर यह धंधा कैसे सरेआम संचालित हो रहा है? कारण जो भी हो, सत्यता यह है कि प्रशासनिक दावों के विपरीत भरगामा में यह धंधा दिन दूना, रात चौगुना तरक्की पर है, जबकि प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है।
Soure - jagran.yahoo.com/news/

150 महिलाओं का बंध्याकरण

सिकटी (अररिया) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी में मंगलवार को राष्ट्रीय बंध्याकरण कार्यक्रम के तहत 150 महिलाओं का परिवार कल्याण आपरेशन किया गया। आपरेशन भरगामा के चिकित्सा प्रभारी द्वारा किया गया। चिकित्सा प्रभारी डा. जमील अहमद ने बताया कि इस शिविर में आपरेशन कराने वाले महिलाओं को 600 रु. नगद दिया जाता है तथा महिलाओं को बंध्याकरण हेतु लाने वाले उत्प्रेरकों को 150 रुपया दिया जाता है। श्री अहमद ने बताया कि बंध्याकरण का शिविर प्रत्येक मंगलवार को लगाया जायेगा। जिसमें भरगामा के चिकित्सा प्रभारी सुखी राउत की टीम ने सफल बंध्याकरण आपरेशन किया जायेगा। इस बंध्याकरण आपरेशन को सफल बनाने के लिए चिकित्सा प्रभारी के अलावे मिथलेश कुमार, ओम प्रकाश ठाकुर तथा मनोज मंडल का अहम योगदान रहा।
Soure - jagran.yahoo.com/news/

Tuesday, December 27, 2011

सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीन का अता-पता नही


भरगामा (अररिया) : प्रखंड में सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीन का कोई अता-पता नही है। जमीन के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कार्यालय से गायब हैं। खासबात यह है कि इस जमीन की खोजबीन या इसे सुरक्षित रखने को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह उदासीन है। विभिन्न कोटि की है जमीन-भरगामा में गायब सैकड़ों एकड़ जमीन में अधिकांश का बिहार सरकार की गैर मजरुआ आम तथा गैर मजरुआ खास श्रेणी की है। वहीं भूदान, कैसरे हिंद तथा सरकार को दान में मिली जमीनें भी हैं। लेकिन अंचलाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता या अंचल कर्मियों को इसकी समुचित जानकारी भी नहीं है। श्री गुप्ता व अन्य अधिकारियों ने भी इस बात को स्वीकार किया है।
जमीन के अभाव में बाधित है कई अधारभूत संरचना-
बड़े लागत से बनाए जाने वाले मवेशी अस्पताल, सामुदायिक भवन आदि कई ऐसी आधारभूत संरचनाएं है जो प्रखंड में केवल जमीन के अभाव में लंबित है। म.वि. खजुरी को केवल इसलिए उत्क्रमित नहीं किया गया, क्योंकि विद्यालय को पर्याप्त जमीन उपलब्ध नहीं थी। जानकारों की मानें तो इस तरह के कई आधारभूत निर्माण केवल जमीन के अभाव में बाधित है।
क्या कहते हैं अधिकारी- अंचलाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता बताते हैं कि इस तरह के जमीन की खोजबीन हेतु आवश्यक है अभिलेख, जो कार्यालय में उपलब्ध हीं नहीं हैं। उन्होंने बताया कि गैर मजरुआ आम व खास श्रेणी की कुछ जमीन का अभिलेख उपलब्ध भी है किंतु कर्मी के अभाव तथा कार्यो की अधिकता एवं समय की कमी आदि कारणों से इसकी धरातल पर पड़ताल नही की जा सकी है।
कारण जो भी हो, सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीन की खोजबीन को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह उदासीन है।

शिकायतों की जांच दूसरे प्रखंड के एमओ से कराने की मांग



अररिया : सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार ने की। बैठक में सर्व प्रथम गत बैठक के प्रस्तावों पर चर्चा कर सम्पुष्टि की गई। वहीं बैठक में सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे। समिति सदस्य सदरे आलम ने कुर्साकांटा प्रखंड, तथा हड़िया पंचायत के मामले का उदाहरण देते हुए कहा कि डीलर के खिलाफ प्राप्त शिकायतों की जांच संबंधित प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी से न कराकर अन्य प्रखंड के एमओ से कराई जाय। बाद में सदस्यों की आम राय पर एसडीओ ने कहा कि इस मुद्दे पर विचार किया जायेगा। डा. कुमार ने कहा कि अनुश्रवण समिति की बैठक में प्राप्त शिकायतों की जांच अन्य प्रखंड के एमओ को सौंपा जायेगा। वहीं जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम ने प्रखंड के पैक्टोला के डीलर इसलामुद्दीन पर कालाबाजारी का मामला दर्ज होने के बावजूद उन्हें आवंटन देने पर सवाल उठाया। एसडीओ डा. कुमार ने इस मामले में जाचं का आश्वासन दिया। वहीं जिप अध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद मुजाहिद ने कहा कि सिकटी प्रखंड अंतर्गत आमगाछी पंचायत के डीलर विश्वनाथ पासवान वर्ष 2008 से अब तक गरीबों का अनाज का उठाव नहीं कर रहे हैं। जिप अध्यक्ष के द्वारा कई बार शिकायत हुई पर कार्रवाई कुछ भी नहीं। मौके पर एमओ ने बताया कि 5-6 माह से अनाज का उठाव किया जा रहा है। इस मौके पर और कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर वरीय उपसमाहत्र्ता बुद्ध प्रकाश अवसर निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्र. यादव, समिति सदस्य रेशम लाल पासवान, सुरेन्द्र झा, उमेश चन्द्र राय, कैसर अली, डा. एस.आर. झा, जोकीहाट प्रमुख मुमताज बेगम, जिप सदस्य नूरी नाज, विपिन बिहारी सिंह, तमन्ना खातुन, अनिता देवी, गणेश पासवान सहित सभी एमओ मौजूद थे।

बाजारों में ग्रीटिंग्स कार्ड की बिक्री शुरू

फारबिसगंज(अररिया) : नववर्ष के आगमन के दस्तक के साथ फारबिसगंज के बाजारों में ग्रीटिंग्स कार्ड से दुकानें सजने लगी है। बाजार में लगे दर्जनों स्टालों पर एक से बढ़कर एक आकर्षक ग्रीटिंग्स कार्ड देखने को मिल रहा है। वहीं खरीददारों की आवाजाही रंग पकड़ने लगी है। लोग अपने मित्र, रिश्तेदारों को ग्रीटिंग्स कार्ड भेजने में जुट गये हैं। दुकानदारों की माने तो उनके दुकान में भारत के विभिन्न नामी गिरामी कार्ड उपलब्ध है जिनमें कुछ कार्डो में इलेक्ट्रानिक वाद यंत्र आदि भी लगे हुए हैं। कार्डो की कीमत पांच रूपये से लेकर पांच सौ रूपये तक रखा गया है। खासकर युवक युवतियों में ग्रीटिंग्स की खरीददारी को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। वे अपने प्रियजनों को नववर्ष की बधाई देने से पीछे नहीं रहना चाहते हैं। पिछले कुछ वर्षो के दौरान मोबाइल के प्रचलन बढ़ने से ग्रीटिंग्स कार्ड की बिक्री भी काफी हद तक प्रभावित हुई है। ग्राहक ज्यादा रूपये खर्च करने से बचने के लिए नववर्ष सहित अन्य मौको पर मोबाइल एसएमएस, फेसबुक सहित इंटरनेट के आधुनिक तरीकों के इस्तेमाल में ज्यादा दिलचस्पी लेने लगे हैं। बावजूद इसके ग्रीटिंग्स कार्ड के शौकीनों की आज भी कमी नहीं है।

आग में एक दर्जन घर राख,गाय व बकरी भी स्वाहा


पलासी (अररिया) : प्रखंड के बरदाहा अंतर्गत अरलाहा गांव (वार्ड नं. 07) में सोमवार की संध्या खाना बनाने के क्रम में अचानक लगी आग से सात परिवारों के तेरह घर जल गये।
इस अग्निकांड की घटना में कपड़ा, अनाज अन्य घरेलू सामान सहित एक गाय व दो बकरी भी झुलस गयी। जिसमें करीब दो लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की संध्या करीब खाना बनाने के क्रम में उठी आग की लपटों ने देखते ही देखते उरलाहा गांव के विद्यानंद मंडल, मुन्ना मंडल, दयानंद मंडल, धर्मानंद मंडल, आनंदी मंडल, सुखानू मंडल, भरत मंडल के 13 घरों को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें एक गाय व दो बकरी भी झुलस गये।
इस बाबत स्थानीय मुखिया शुकदेव मंडल ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गयी है। उन्होंने प्रशासन से अविलंब अग्निपीड़ितों केबीच राहत सामग्री मुहैया करवाने की मांग की है।