Thursday, December 29, 2011

ड्राइविंग लाइसेंस को ले उमड़ी भीड़


अररिया : पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे के कायरें का सबसे ज्यादा असर जिला परिवहन कार्यालय में दिख रहा है। जहां पिछले 15 दिनों से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शहर में एक तरफ हेलमेट की बिक्री जोरों पर है तो सादे नंबर प्लेट वाले वाहन सड़क पर से गायब दिख रहे हैं। जिला परिवहन कार्यालय में लाइसेंस के लिए पिछले एक सप्ताह से बहुत अधिक भीड़ हो रही है। बुधवार व गुरुवार को भीड़ अनियंत्रित होता देख जिला परिवहन पदाधिकारी सदनलाल जमादार को पुलिस बल बुलाना पड़ा। श्री जमादार की मानें तो भीड़ के कारण सिर्फ आवेदन प्राप्त करने में सारे कर्मियों को लगाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इतनी संख्या में ड्राइविंग लाइसेंस वालों की भीड़ से कार्यालय का अन्य काम ठप्प पड़ गया है। डीटीओ कार्यालय के कर्मी राजेश कुमार की माने तो सुबह सात बजे से ही लोग लाइन में खड़े हो जाते हैं।
शिविर आयोजन से घट सकती है भीड़-
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए डीटीओ कार्यालय में पिछले 15 दिनों से लगातार हो रहे भीड़ से विभाग निजात पा सकता है। लेकिन इसके लिए सभी प्रखंडों में दो या तीन दिवसीय शिविर का आयोजन करना पड़ेगा। डीटीओ सदन लाल जमादार की मानें तो छह माह पूर्व ही प्रखंड स्तर पर शिविर लगाया गया था। लेकिन कहीं कहीं एक दिन में एक आवेदन भी प्राप्त नहीं हुआ।

0 comments:

Post a Comment