कुर्साकांटा (अररिया) : शुक्रवार को लगभग 12 बजे मरातीपुर 18 माइल के निकट कुआंड़ी की ओर से आ रहे एक मोटर साइकिल सवार ने सिकटी थाना क्षेत्र के तीरा निवासी गंगा प्रसाद बहरदार को ठोकर मार दी जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गया। कुर्साकांटा अस्पताल पहुंचाने के क्रम में ही उसने दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार तीरा निवासी 60 वर्षीय गंगा प्रसाद बहरदार तालाब से अपने परिवार के साथ मछली मार रहा था। इसी बीच वह शौच के लिए सड़क पार करने लगा कि कुआड़ी की ओर से आ रही बजाज सीपी 100 बीआर 38 ए 5510 नबंर की मोटर साइकिल ने उसे ठोकर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर जख्मी हो गया। मोटर साइकिल सवार घायल को लेकर अस्पताल पहुंचाया, परंतु वह रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मोटर साइकिल सवार अस्पताल परिसर में अपना मोटर साइकिल छोड़कर भाग खड़ा हुआ। इधर घटना की सूचना पाते ही कुर्साकांटा थानाध्यक्ष राधा कृष्ण रजक अस्पताल पहुंचकर मृतक के पुत्र श्री प्रसाद बहरदार के फर्द ब्यान पर अज्ञात मोटर साइकिल चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए अररिया भेज दिया एवं मोटर साइकिल को अपने कब्जे में कर लिया।
Friday, May 13, 2011
अभिमन्यु ने रोशन किया जिले का नाम
कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के कुआड़ी निवासी शकुंतला गुप्ता एवं श्री कृष्ण चन्द्र गुप्त का पौत्र भानु गुप्ता एवं मंजु गुप्ता का पुत्र अभिमन्यु ने आईएएस परीक्षा में सफलता हासिल कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। आज अभिमन्यु के इतनी बड़ी सफलता पर उनका पूरा परिवार खुशी से झूम उठा है। माता मंजु देवी पिता भानू प्रसाद गुप्त ने बताया कि अभिमन्यु की प्रारंभिक शिक्षा श्री सत्यसाई विद्यापीठ केरल में हुई। मिथिला पब्लिक स्कूल फारबिसगंज से इन्होंने दसवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की। इंटर की पढ़ाई इन्होंने डीएबी रांची से एवं स्नातक दिल्ली विश्वविद्यालय से पास किया।
ज्ञात हो कि अभिमन्यु वर्ष 2009 में यूपीएससी की परीक्षा में 437वां स्थान प्राप्त किया था एवं वर्तमान में भारतीय राजस्व सेवा में है। अभिमन्यु की माता मंजू गुप्ता ने बताया कि अभिमन्यु जन्म से सात्विक प्रवृत्ति का एवं कुशाग्र बुद्धि का था। अभिमन्यु के शिक्षा दीक्षा में इनके पिता को काफी संघर्ष करना पड़ा। स्वामी विवेकानंद, स्वामी शिवानंद, पंडित श्री राम शर्मा आचार्य को अपना आदर्श माने वाले परम संत श्री आसाराम बापू जी के शिष्य अभिमन्यु ने यूपीएससी परीक्षा में 128 वां स्थान प्राप्त कर जिला का नाम रोशन किया है।
वहीं, अभिमन्यु ने बताया कि महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर कर्तव्य पथ पर बढ़ते जाना ही उनके सफलता का मूल मंत्र है। प्राणायाम ध्यान करना बचपन से उनकी दिनचर्चा में शामिल रहा है।
मतगणना के दिन निकट आने से बढ़ी प्रत्याशियों की धड़कनें
जोकीहाट (अररिया) : मतगणना की उल्टी गिनती शुरू होते ही प्रत्याशियों की बैचेनी बढ़ना स्वाभाविक है। प्रखंड क्षेत्र में तीन मई को मतदाताओं ने लगभग 2797 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य मतपेटी में बंद कर दिया। अब लगभग तीन हजार प्रत्याशियों के जीत-हार का परिणाम 18 मई को मिलने जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्याशियों से अधिक व्याकुलता वोटरों के मन में है। आखिर कौन बनेगा उनके पंचायत का मुखिया? हालांकि वोटरों ने बड़ी चालाकी से भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध मतदान किया है। राजनीति के जानकार भी चुनाव परिणाम पर नजरे लगाए बैठे हैं। अब देखना है कि जनता ने जात-पात के मुद्दे पर अपना मतदान किया है अथवा विकास के नाम पर यह तो 18 मई में शुरू होने वाले मतगणना से ही पता चलेगा।
सिझुवा में जमीन विवाद, एक घायल, नामजद प्राथमिकी
कुर्साकांटा (अररिया) : कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के सिझुवा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे कुर्साकांटा पीएचसी में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष राधा कृष्ण रजक घायल मो. तजमूल के फर्द ब्यान पर 10 व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। कांड संख्या 57/011 दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जमीन विवाद के कारण घर के आगे रखा जलावन को लेकर मो. तजमूल की पत्नी एवं उसी गांव के मो. कलीम की पत्नी के बीच मारपीट होने लगी। जिसके बाद कलीम ने तजमुल के सिर पर घातक हथियार से प्रहार किया, जिससे वह घायल हो गया। जिसे कुर्साकांटा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रानीगंज में थमा चुनाव प्रचार का शोर, मतदान कल
रानीगंज (अररिया) : लोक तंत्र के महापर्व पंचायत चुनाव 2011 के नौवें चरण के लिए रविवार को होने वाले मतदान के लिए प्रखंड के सभी 32 पंचायतों में चुनाव प्रचार का शोर शुक्रवार की शाम थम गया। उम्मीदवार अब गुपचुप तरीके से मतदाताओं को रिझाने का काम कर रहे हैं। इधर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी नलीन कुमार ने चुनाव पूर्व की सभी तैयारियां पूरी होने एवं क्षेत्र में भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के प्रशासन की कृतबद्धता दोहराई है।
प्रखंड में 32 पंचायतों में मुखिया के 32, सरपंच के 32, वार्ड सदस्य के 455, वार्ड पंच के 455, पंचायत समिति सदस्य के 46 एवं जिला परिषद के 04 पदों के लिए 3658 उम्मीदवार मैदान में है। चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रखंड के एक (01) लाख, 90 हजार, 632 मतदाताओं के लिए 465 मतदान के केन्द्र बनाये गए हैं जहां 99574 पुरुष एवं 91058 महिला मतदाता डाल सकेंगे। भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरे प्रखंड क्षेत्र को 21 सेक्टर एवं छह जोन परसाहाट, बगुलारा, हौसा, लालाबलुआ, गीतवास, एवं बौसी है। सभी जोनों में एसडीओ अथवा अपर समाहर्ता स्तर के मजिस्ट्रेट एवं इंस्पेक्टर अथवा डीएसपी स्तर के पुलिस पदाधिकारी की तैनाती पुलिस बल में साथ रहेगी। जब कि जिलाधिकारी एम सरवणन एवं पुलिस कप्तान गरिमा मल्लिक स्वयं मदान की तिथि को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान संपन्न कराने पंचायतों में उपस्थित रहेगी। शांतिपूर्ण मतदान में खलन न पड़े तथा लोग निर्भीक होकर अपना वोट डाल सके इसके मद्देनजर लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को चिन्हित कर जिला बदर किया गया है। जिनमें अधिकांश निवर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधि अथवा उनके समर्थक बताये गये हैं। सभी 134 पोलिंग पार्टी, 134 पेट्रोलिंग पार्टी, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि के लिए वाहनों की धड़-पकड़ जारी है। पूरे प्रखंड परिसर में चुनावी कार्य को लेकर काफी गहमा-गहमी है।
लोडेड देसी पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार
पलासी (अररिया) : पलासी थाना पुलिस ने गुरुवार की देर संध्या गुप्त सूचना के आधार पर दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पलासी चौक के समीप एक लोडेड देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। इस क्रम में एक बजाज एलसीडी 125 मोटर साइकिल भी बरामद की गई। इस बाबत पलासी पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि न्यायिक हिरासत में भेजे गये युवकों में धात बेलबारी के मो. शमीम व गयासपुर गांव के राजेन्द्र साह शामिल हैं।
हरिहरनाथ गौशाला का होगा कायापलट: गिरिराज
फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज के हरिहर नाथ गौशाला का होगा कायापलट। इसे पूर्णिया प्रमंडल का आधुनिक पशुपालन केन्द्र बनाने की योजना है। जिसके तहत यहां हरियाणा-पंजाब के तर्ज पर मवेशियों का इंडोर अस्पताल खोला जाएगा। दुर्लभ प्रजाति के फीड कारखाना, जैविक खाद उत्पादन केन्द्र, फीडर बैंक, गोबर गैस प्लांट, कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र की सुविधा भी उपलब्ध करवाए, गौमूत्र से पेस्टीसाइट कारखाना खोला जाएगा। उपरोक्त बातें गुरुवार की संध्या फारबिसगंज स्थित हरिहर नाथ गौशाला के निरीक्षणोपरांत पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री गिरिराज सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि नीली क्रांति, पीली क्रांति, दुग्ध क्रांति बिहार में भी आए ऐसी उनकी मंशा है। मंत्री ने कहा कि पूर्णिया में गोबर गैस सयंत्र, मिल्क यूनिट आदि खोलने की भी योजना है। उन्होंने कहा कि गौमूत्र जैविक खाद्यान्नों से पेस्टीगम बनाया जाएगा। इसके लिए लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए नागपुर के देवलापर गौ विज्ञान केन्द्र लोगों को भेजकर प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदेश से दो अधिकारियों को भी प्रशिक्षण के लिए बाहर भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि गौशाला संबंधित केन्द्र बनाने की भी योजना है। देश में पहली बार बिहार में कृषि के विकास के लिए कृषि कैबिनेट का निर्माण किया जा रहा है। अन्य राच्यों की भांति बिहार में भी कृषिगत कार्य का समुचित विकास कर बिहार को विकसित राज्य बनाने के हरसंभव प्रयास सरकार कर रही है।
इस मौके पर पूर्व विधायक लक्षमी नारायण मेहता, अनिल सिंह, वृजमोहन अग्रवाल, सुभाष जी, प्रदीप कनोजिया आदि उपस्थित थे।
हथियार के बल पर छीने 10 हजार
पलासी (अररिया) : क्षेत्र के दास नदी के समीप गुरुवार की संध्या रंगदारी नही देने पर मरीच गांव के एक व्यक्ति से पूर्व से घात लगाए कुछ असामाजिक तत्वों ने हथियार के बल पर मारपीट कर 10 हजार रुपये छीन लिये। इस बाबत पीडि़त मो. एखलाक ने पलासी थाना में हाट गांव के मो. साजिद एवं मो. साकिब सहित अन्य के विरुद्ध एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज मामले में सूचक ने कहा है कि वह गुरुवार की संध्या 5.30 बजे अररिया से घर लौट रहा था। ज्यों ही वह दास नदी के समीप पहुंचा पूर्व से घात लगाए उक्त लोगों ने हथियार के बल पर मोटर साइकिल को रोका तथा 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की। विरोध किये जाने पर हथियार के बल पर मारपीट करते हुए 10 हजार रुपये छीन लिए। इस क्रम में उनके मोटर साइकिल पर बैठे गांव के बदरूद्दीन के साथ भी मारपीट की। इस क्रम में डेंगा चौक की ओर आ रहे लोगों ने उन्हें बचाया। इस बाबत थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
मारपीट में जख्मी
कुसियारगांव (अररिया) : चुनावी रंजिश को लेकर सिमराहा थाना क्षेत्र के झिरूआ पुरवारी गांव में गुरुवार को मतदान कर आ रहे मो. मलूह, मो. इजराइल, मो. परवेज के साथ एक मुखिया प्रत्याशी व उसके समर्थक ने मारपीट की। इस मारपीट में उक्त लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पूरे मामले की जानकारी स्थानीय थाना को दे दी गई है।
बोलेरो की ठोकर से तीन बच्चे जख्मी
जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थानांतर्गत सिमरिया पंचायत के अरतिया गांव में शुक्रवार को पलासी- जोकीहाट मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार से जोकीहाट जा रही बोलेरो की ठोकर से तीन बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने ठोकर मारकर भाग रहे बोलेरो को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायलों को जोकीहाट रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डाक्टर ने अररिया रेफर कर दिया है। घायलों में सिमरिया पंचायत के निवर्तमान पंसस मो. हासिम के पुत्र दानिश (10 वर्ष), मोहसिन का पुत्र जफर (9 वर्ष) एवं कासिम का सात वर्षीय पुत्र अबुतालिब, सभी ग्राम अरतिया के हैं। घायलों में दो की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है जबकि ग्रामीणों ने ठोकर मारकर भाग रहे बोलेरो संख्या बीआर- 37बी, 0721 को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
एसपी ने ली जानकारी
फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड में गुरुवार को पंचायत चुनाव कराकर लौट रहे मतदान कर्मी के साथ ग्रामीणों द्वारा किये गये मारपीट के मामले को लेकर एसपी गरिमा मल्लिक ने शुक्रवार को थाना पहुंचकर जानकारी लिया। उन्होंने इस संबंध में थानाध्यक्ष को कई निर्देश दिए तथा पिटाई से घायल हुए मतदान कर्मी व पुलिस कर्मी से आवश्यक जानकारी ली।
युवक ने किया विषपान
कुसियारगांव (अररिया) : ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बटूरबाड़ी गांव में शुक्रवार को पत्नी से विवाद होने पर मो. अबूल का पुत्र मो. तनवीर ने विषपान कर लिया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
आईएमएनसीआई की सफलता को लेकर कार्यशाला
अररिया, : इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट आफ नियोनटाल चाइल्डहूड आइनेसेस कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति एवं यूनिसेफ के तत्वावधान में शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्थानीय डीआरडीए सभा भवन में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में सभी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ व स्वास्थ्य प्रबंधक शामिल हुए। मौके पर डीएम ने कहा कि आईएमएनसीआई एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से हम लोगों की सेवा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गलत मंशा व प्रवृति को बंद करें। गलत कार्य करने के बावजूद कुछ अच्छा करने की कोशिश करें। उन्होंने सभी चिकित्सा प्रभारी, सीडीपीओ व हेल्थ मैनेजर को आपस में समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया तथा इस कार्यक्रम को जमीनी स्तर तक पहुंचाने को कहा है। वहीं सिविल सर्जन डा. सीके सिंह आईएमएनसीआई के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। पटना से आए डा. सैय्यद हैदर हुसैन ने बताया कि प्रत्येक घंटे 11 बच्चों की मृत्यु होती है, जबकि 264 बच्चे पीड़ित होते हैं। मौके पर डीपीओ चन्द्रप्रकाश सिंह, डीपीएम रेहान अशरफ, एडीपीआरओ वाईके. लाल, महामारी रोग विशेषज्ञ अरूणेन्दु झा, आशा डीसीएम अंजूलता आदि मौजूद थे।
गावों से विलुप्त हो रही श्रमदान की परंपरा
अररिया : सन 1972 में जिले के मिर्जापुर मिड्ल स्कूल के कैंपस में पक्का भवन बन रहा था। हेडमास्टर को इस बात की चिंता थी कि बिना गड्ढे को भरे मकान कैसे बनेगा? उन्होंने अपनी चिंता छात्रों को बताई। अगली सुबह से छात्रों ने बगल के खेतों से एक- एक चेकड़ी मिट्टी लाना शुरू कर दिया। बस एक सप्ताह में बिना किसी खर्च के गढ्डा भर गया। यह थी अररिया के गावों की वह खासियत जो अब गायब हो रही है।
मिर्जापुर स्कूल के पुराने छात्र व अररिया कालेज में कार्यरत कर्मी परवेज आलम बताते हैं कि उक्त श्रमदान में छात्र के रूप में वे भी शामिल थे। टुकड़ों में बंटी उस मेहनत से उतने बड़े काम के हो जाने का कुछ पता ही नहीं चला। श्री आलम के अनुसार वह श्रमदान उनके लिए आज भी एक जीवंत याद है।
श्रमदान के उदाहरण जिले के तकरीबन सभी गांवों में मिल जाएंगे। लेकिन पुराने दिनों की यह यादगार परंपरा अब तेजी से विलुप्त हो रही है।
बड़े बूढ़ों के अनुसार सत्तर के दशक तक यह अनूठी परंपरा कायम थी। तकरीबन सभी गांवों में सड़क का निर्माण श्रमदान के द्वारा ही होता था।
पतंजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष प्रो.कमल नारायण यादव की मानें तो श्रमदान की सहायता से गांवों में कोई भी निर्माण कार्य बगैर सरकारी पैसों के ही संपन्न हो जाता था। जबसे सरकारी पैसा आना शुरू हुआ और काम में राजनीतिक दखलंदाजी बढ़ने लगी, भ्रष्टाचार व काला धन भी बढ़ने लगा।
समाजशास्त्री डा. सुबोध कुमार ठाकुर के अनुसार ग्रामीण एकजुटता बनाए रखने की यह परंपरा शानदार थी। गांव में सड़क बनना है तो प्रत्येक किसान परिवार को जमीन व हल के मुताबिक काम में हिस्सेदारी दी जाती थी। भूमिहीन व्यक्ति स्वयं के श्रम से ही अपनी भागीदारी करते थे।
सामाजिक कार्यकर्ता पारस चंद भारती के मुताबिक श्रमदान तो रामायण काल में भी था। श्रीलंका जाने के लिए जरा राम सेतु निर्माण की कहानी याद कीजिए। एक तरफ जहां नल नील जैसे इंजीनियर है तो वहीं एक छोटी सी गिलहरी भी है, जो अपने मुख में कंकड़ लाकर पुल बनाने में अपनी सहभागिता करती है। श्री भारती कहते हैं कि भारत के गांवों को अगर मजबूत करना है तो श्रमदान की परंपरा को मजबूत करना ही होगा।
दो मुखिया समर्थक के बीच मारपीट, फायरिंग, आधा दर्जन घायल
फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के अमहारा पंचायत में शुक्रवार की देर संध्या पंचायत के दो मुखिया प्रत्याशी समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों ओर से आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। घटना स्थल पर तीन राउंड गोली चलने की बात बताई जा रही है। घटना स्थल पर फारबिसगंज थाना पुलिस पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई है। पुलिस के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है। जानकारी के अनुसार अमहारा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रकाश चौधरी एवं मो. नूरउद्दीन के समर्थकों के बीच चुनावी रंजिश को लेकर पहले हल्की झड़प हुई तथा बाद में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए है। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना स्थल पर तीन राउंड गोली चलने की बात बताई जा रही है। हालांकि गोली चलने की अधिकारिक पुष्टि नही हुई है। पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। समाचार प्रेषण तक स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर कैंप किए हुई है।
चुनाव परिणाम से भाजपा का चेहरा उजागर : कांग्रेस
अररिया : पश्चिम बंगाल, केरल व असम राज्य में विधान सभा चुनाव परिणाम ने भाजपा का असली चेहरा उजागर कर दिया है। तीनों राज्यों में भाजपा को जनता ने लगभग नकार दिया है। ये बयान जिला कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने चुनाव परिणाम आने के बाद शुक्रवार को दी है। पार्टी नेताओं की ओर से जिला प्रवक्ता आबिद हुसैन अंसारी ने एक बयान जारी कर कहा है कि आमजनों ने केन्द्र सरकार व कांग्रेस को बदनाम करने वाली भाजपा एवं अन्य झूठी शक्तियों को उखाड़ फेंका है। पार्टी के डा. शकील अहमद खान, अनिल सिन्हा, सुनील आर्य, ओवेश यासीन, प्रभात सिंह, चंद्रमोलेश्वर सिंह, मीर मसूंर आलम, मासूम राजा, आबिद अंसारी आदि ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव राहुल गांधी, बंगाल प्रभारी डा. शकील अहमद, वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी को बधाई प्रेषित किया है।
भ्रष्टतम सरकार के प्रधनमंत्री हैं मनमोहन: राधामोहन
अररिया : भाजपा सांसद व पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राधमोहन सिंह ने कहा है कि तमिलनाडु व अन्य राज्यों के चुनाव परिणाम इस बात का स्पष्ट संकेत हैं कि जनता ने घोटालों व घपलों में संलिप्त पार्टियों व उनके नेताओं को खारिज कर दिया है। तमिलनाडु के नतीजे काला धन व घोटालों के विरुद्ध जनता का फैसला हैं। ये नतीजे कांग्रेस के लिए आत्मघाती साबित होंगे। वे शुक्रवार को अररिया डाक बंगला में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि डा.मनमोहन सिंह आजादी के बाद देश की भ्रष्टतम सरकार के प्रधानमंत्री हैं। भाजपा नेता ने कहा कि भ्रष्टाचार व काला धन पर कांग्रेस के ढुलमुल रवैये से आमजन आक्रोशित हैं तथा पूरे देश में सन 77 जैसी स्थिति है। उन्होंने कहा कि विगत कई महीनों से कालाधन व घोटालों-घपलों पर संप्रग सरकार का रवैया कांग्रेस को कठघरे में खड़ा कर रहा है। कांग्रेस की सरकार ने न्यायालय के निर्देश के बावजूद कालाधन रखने वालों के नाम उजागर नहीं किए। राष्ट्रमंडल खेलों में कलमाडी की कारगुजारियों को नजर अंदाज किया जाता रहा। भ्रष्टाचार के इसी 'महामंडल' में शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट में शीला दीक्षित की संलिप्तता के संप्रमाण आरोपों के बाद भी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई।
राधा मोहन सिंह ने कहा कि टेलीकाम घोटाले में करुणानिधि व उनके परिजनों की संलिप्तता के बावजूद कांग्रेस जिस तरह उन्हें बचाने की कोशिश में लगी रही, तमिलनाडु का मैंडेट उसी का नतीजा है।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री नागेंद्र जी, अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक आनंदी यादव, जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत आदि उपस्थित थे।
इससे पहले गुरुवार की देर संध्या श्री सिंह ने अररिया प्रखंड अंतर्गत जमुआ खमगड़ा गांव में पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण झा के घर पर एक मांगलिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।
बाक्स 1
जून में देश के सभी जिलों में भ्रष्टाचार विरोधी रैली
अररिया, जाप्र: 2010 का साल घोटालों का साल है। इस साल संप्रग सरकार की नाक के नीचे जितने घपले घोटाले हुए उतने देश की आजादी के बाद कभी नहीं हुए। बीजेपी इन्हीं घोटालों घपलों में कांग्रेस नेताओं की संलिप्तता व सरकारी स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध जनता को जागृत करने के लिए 15 जून तक देश के सभी 600 जिलों में भ्रष्टाचार व कालाधन के विरोध में रैली करेगी। यह बात पार्टी के संासद व पूर्व प्रदेश अघ्यक्ष राधामोहन सिंह ने बताई। उन्होंने बताया कि अररिया में 15 जून को रैली होगी, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कई नेता हिस्सा लेंगे।
बाक्स 2
केंद्र कर रहा बिहार के साथ भेदभाव
अररिया,जाप्र: केंद्र सरकार बिहार के साथ भेदभाव कर रही है। विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए जितनी भी शर्ते हैं बिहार सबको पूरी करता है, लेकिन केंद्र की संप्रग सरकार केवल राजनीतिक द्वेष के कारण इसे विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे रही है।
बिहार राज्य सघन आबादी, उद्योग विहीनता, अति पिछड़ापन, सीमावर्ती राज्य होना, बाढ़ व सुखाड़ से हर वर्ष क्षति जैसी तमाम शर्ते पूरी करता है, फिर भी इसे विशेष राज्य का दर्जा नहीं देना राजनीतिक द्वेष नहीं तो और क्या है?
प्रदेश के सभी प्रखंडों में खुलेगा स्टेडियम : सुखदा
अररिया, : राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए बहुउद्देश्यीय स्टेडियम खोला जाएगा। उक्त ंबातें गुरुवार की देर संध्या अररिया प्रखंड के खमगड़ा गांव में प्रदेश की कला संस्कृति व खेल मंत्री सुखदा पांडेय ने कहीं। यहां वे भाजपा नेता नारायण झा के घर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई हुई थी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सूबे में खेलकूद व कला संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प है। इसके लिए लोगों से सकारात्मक सहयोग की आवश्यकता है।
मंत्री ने कहा कि बिहार में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हें सक्षम हाथों द्वारा तराशने जाने की जरूरत है। सरकार इन बातों पर ध्यान दे रही है, लेकिन जनता की पहल भी जरूरी है।
इस अवसर पर खमगड़ा गांव में भाजपा के विधान पार्षद डा. दिलीप कुमार जायसवाल, नरपतगंज की विधायक देवंती यादव, भाजयुमो के प्रदेश कोषाध्यक्ष सैयद सरफराज हुसैन, पार्टी नेता प्रेम मिश्रा, रणजीत यादव, पं. दयानंद झा सहित कई अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे।
छात्रवृति फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 मई तक
अररिया : अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा मिलने वाली छात्रवृति का फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 मई निर्धारित की गई है। समय पर फार्म नहीं भरने वाले छात्रों को बाद में परेशानी का सामना करना पड़ता है। माईनोरिटी इन्फोरमेशन सेन्टर के सचिव असरार अहमद, अलशम्स मिल्लिया डिग्री कालेज के प्राचार्य प्रो. रकीब अहमद आजाद एकेडेमी के शिक्षक अरशद अनवर अलीफ ने छात्रों का आह्वान किया कि निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन भरकर भेज दें। वहीं एजुकेशनल सेन्टर के शफीक एजाज सोनी ने आरोप लगाया है कि चयन के बावजूद 2008-09 एवं 2009-10 के छात्रों के बीच पूर्ण रूप से छात्रवृति की राशि अभी तक वितरित नही की गयी है।
Wednesday, May 11, 2011
रोक के बावजूद धड़ल्ले से बिक रहा प्लास्टिक पैंकिंग गुटखा
फारबिसगंज (अररिया) : माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बावजूद प्लास्टिक पैकिंग गुटखा व पान मसालों की बिक्री सीमावर्ती बाजारों धड़ल्ले से बिक रहा है। हालांकि भारतीय गुटखा व पान मसालों की कंपनियों द्वारा अब बाजारों में प्लास्टिक रहित पैंकिंग उत्पाद को उतारा जा रहा है। बावजूद इसके नेपाली प्लास्टिक पेकिंग गुटखा की भारतीय क्षेत्रों में हो रही खुलेआम बिक्री ने कोर्ट के आदेश पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। बताया जाता है कि भारतीय गुटखों एवं पान मसालों के उत्पाद कुछ माह पूर्व बंद होने के कारण सीमावर्ती इलाकों में प्रतिबंधित प्लास्टिक पैक गुटखा, पान मसालों की जोरदार तस्करी शुरू हुई जिस कारण भारतीय सीमावर्ती बाजारों में नेपाली गुटखों से दुकानें सजनें लगी। वहीं उनकी कीमत भी औने पौने बढ़ा दी गई थी। विभिन्न माध्यमों से नेपाल से गुटखों की तस्करी ने जोर पकड़ लिया जो अब भी यथावत बताई जा रही है। इधर कस्टम के अधिकारियों द्वारा गुटखों का जखीरा जोगबनी-कटिहार रेलमार्ग से कुछ माह पूर्व बरामद किया गया था। बावजूद इसके यह सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे भारतीय राजस्व को भी चूना लगाया जा रहा है। बावजूद इसके प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है।
खूद से करें प्यार, अवश्य मिलेगी सफलता: मनुकूल
अररिया : मुख्यालय स्थित स्कॉटिस पब्लिक स्कूल अररिया में बुधवार को आई लव माईसेल्फ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों की छठी ज्ञान इंद्रियों को जगाने के उद्देश्य से की गई थी। कार्यशाला का संचालन मनुकूल ने किया जो दिल्ली स्थित संस्था सिक्स सेन्स के चीफ ट्रेनर हैं। मनुकूल ने अपनी आई लव माईसेल्फ कार्यशाला द्वारा पूरे देश में अभी तक लगभग पचास हजार बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों की छठी ज्ञान इंद्रियों को जागृत करने का सफल प्रयास किया है। मनुकूल एक लेखक व मोटिमेशनल स्पीकर भी हैं। उनकी लिखी पुस्तक आई लव माईसेल्फ बच्चों को खुद से प्यार करना सिखाती है। स्कॉटीश पब्लिक स्कूल के संस्थापक सह प्राचार्य के अनुप ने कार्यशाला की अध्यक्षता की। उन्होंने बच्चों को अपने स्वभाविक गुणों की पहचान कर सपनों को साकार करने की सलाह दी। कार्यशाला में बच्चों को उनकी धारणा, विश्वास, सोच, मन, जैविक परिवर्तनों को ईश्वर के मनोवैज्ञानिक और साइनटीफीक पहलू को समझाने की कोशिश की गई। मनुकूल ने पांच इंद्रियों के पार छठी इंद्रियों की भाषा समझाने के तरीकों को प्रदर्शित किया। उन्होंने मन को अपनी सफलता पाने की मशीन की तरह प्रयोग करना सिखाया। साथ ही आई लव यू से आई लव माईसेल्फ के यात्रा के पहलूओं को रखा। जिसे बच्चों ने उत्सुकता से समझा। मनुकूल ने कहा आई लव माईसेल्फ ही सफलता की कुंजी है। इस कार्यशाला में विद्यालय के लगभग पांच सौ बच्चों ने भाग लिया। कार्यशाला का समापन गुरुवार को होगा।
नवीन प्रयास आदिम को मिला सम्मान
अररिया : अररिया की धरती कला, खेल व साहित्य के क्षेत्र में रत्नों को पैदा करती रही है। इस कड़ी में अररिया के एक और लाल का नाम जुड़ गया है। अधिवक्ता नवीन प्रयास आदिम की मां नामक पांडुलिपि हिंदी कहानी को बिहार सरकार मंत्री मंडल, सचिवालय (राजभाषा) विभाग द्वारा चयन प्रकाशन अनुदान के लिए स्वीकृत किया गया है। जिसके तहत उक्त अधिवक्ता को बतौर अनुदान राशि चौबीस हजार रुपये दिया जाएगा। इस संबंध में बिहार सरकार के मंत्री मंडल सचिवालय (राजभाषा) विभाग ने अररिया जिले के रामपुर मोहनपुर निवासी नवीन प्रयास आदिम को पत्र भेजा है। जारी पत्र संख्या 1/2004 (खण्ड- 1)- 366/स. दिनांक 27.04.11 में उक्त विभाग के निदेशक सह अपर सचिव राघवेन्द्र झा ने उनके पांडुलिपि प्रकाशन अनुदान की स्वीकृति का उल्लेख किया है था पांडुलिपि प्रकाशन अनुदान योजना 2010-11 के अन्तर्गत अधिवक्ता की कहानी का चयन होने का जिक्र करते हुए उन्हें 31 मई, 2011 तक दो गवाहों के साथ आने का अनुरोध किया है ताकि उन्हें स्वीकृत राशि मुहैया कराई जा सके।
विदित हो कि अररिया प्रखंड क्षेत्र के रामपुर-मोहनपुर निवासी अधिवक्ता नवीन प्रयास आदिम जिला बार एसोसिएशन अररिया के सदस्य भी हैं।
पंचायत चुनाव को ले शहर में रही सरगर्मी
फारबिसगंज (अररिया) : गुरुवार को होने वाले पंचायत चुनाव को ले फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय में सरगर्मी बुधवार को काफी तेज रही। मतदान एवं सुरक्षा कर्मियों का केन्द्रों में पहुंचने का सिलसिला और अंतिम क्षण की तैयारियों को लेकर सरकारी महकमें में काफी गहमागहमी तथा चहल-पहल बनी रही।
इधर गुरुवार को चुनाव एवं शुक्रवार की भावी वैवाहिक लगन को लेकर भी बाजार की रौनक बढ़ी रही। चाय-नाश्ता आदि की दुकानों एवं भोजनालायों में भी ग्राहकों की अच्छी भीड़ देखी गई। ग्रामीण क्षेत्रों में भी चुनाव से एक दिन पूर्व चुनाव को लेकर तनाव का माहौल रहा। जहां प्रत्याशी एवं उनके समर्थक अंतिम क्षण में एक-एक मतदाता से मिलकर अपने पक्ष में गोलबंद करने में जुट गए हैं। प्रत्याशियों द्वारा साम, दाम, दंड, भेद की सारी नीतियों का इस अंतिम घड़ी में पूरजोर अजमाईश करने में लगे हैं।
बीएसएनएल उपभोक्ता परेशान
जोगबनी (अररिया) : दूरसंचार विभाग की उदासीनता के कारण जोगबनी के दक्षिण माहेश्वरी स्थित बीएसएनएल उपभोक्ता जहां परेशान हैं वहीं केबल के ठीक नहीं होने से विभाग को राजस्व की भी क्षति उठानी पड़ रही है। जबकि इस क्षेत्र में गैस गोदाम एसएसबी कैंप एवं कई बूथ धारक हैं।
इस संबंध में बूथ धारक राजकुमार साह ने बताया कि केबल के कटने की सूचना विभाग को जनवरी में ही दी गयी है। जिसकी प्रतिलिपि एसडीओ, जेटीओ एवं जीएम कटिहार को दी गई लेकिन इस दिशा में ध्यान नहीं दिया गया। लोगों को कहना है कि विभाग की उदासीनता के कारण लोग दूरभाष सेवा को त्याग निजी टेलीकाम कंपनियों की सेवा ले रहे हैं।
महिला चिकित्सक नहीं होने से परेशानी
पलासी (अररिया), : प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी में महिला चिकित्सक नहीं रहने से खासकर महिला मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर गर्भवती व गुप्त रोगों से ग्रसित महिला मरीज खुलकर पुरुष चिकित्सकों से अपनी बता नहीं बता पाती हैं, जिससे उनका समुचित इलाज नहीं हो पाता है। हालांकि समृद्ध परिवार की महिलाएं अररिया-पूर्णिया में अपना उपचार करा लेती हैं लेकिन गरीब मरीजों के सामने मुश्किल खड़ी हो जाती है। प्रबुद्धजनों ने सिविल सर्जन से यहां अविलंब महिला चिकित्सक के पदस्थापन की मांग की है।
शिक्षा की कमी से हो रहा नैतिक पतन
अररिया : आधुनिकता के इस अंधी दौड़ में नैतिकता का पतन होता जा रहा है। हमारे मुल्क की पुरानी सभ्यता एवं संस्कृति पूरी तरह दूषित होकर रह गई है। उक्त बातें मंगलवार की रात आजाद नगर अररिया स्थित मदरसा दारूल उलुम मखदुम अशरफ में आयोजित एक दिवसीय फैजाने अशरफ कांफ्रेंस के मौके पर अपनी तकरीर में मौलाना निजामउद्दीन अशरफ ने कही। उन्होंने कहा कि अगर मआशरे में सुधार एवं अपने बच्चों का उज्ज्वल भविष्य चाहते हो तो हर हाल में अपने बच्चों को शिक्षित करें। शिक्षा के माध्यम से अपनी सभ्यता व संस्कृति को समझने का मौका मिलता है। एक दिवसीय अजीमुसशान फैजाने अशरफ कांफ्रेंस में
मुल्क के नामी गिरामी उलमा हजरात ने शिरकत की। कांफ्रेंस में मुख्य रूप से इस्लामी तालीमात, असलाहे मआशरा, सामाजिक बुराइयों जैसे विषयों पर उलमा हजरात द्वारा तकरीरें पेश की गई। रातभर चले इस कांफ्रेंस में नादीर बनारसी ने दिलकश नआत पेश कर लोगों को झूमा दिया। इस मौके पर मो. हसनैन रजा कादरी, मंखदुम अशरफ जहांगीर, जुबैर आलम सिद्दीकी, मो. फारूक आलम, मो. इसहाक रिजवी, शायरे इस्लाम आरफीन कौसर, सालीक रजा, असलम जमाली, राहत बसतपुरी ने अपनी दिलकश आवाज से फिजा में रौनक बिखेर दी। हाजी मोजीबुरर्हमान, मस्तान मुबारक हुसैन, इस्लाम उद्दीन, जकी अंसारी, मो. मुमताज आलम, मो. अजीम अंसारी, मो. खतीब हैदर आदि ने कांफ्रेंस को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग किया। कांफ्रेंस में बड़ी संख्या में अकीदतमंद मौजूद थे।
फसल मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोश
जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के कई पंचायतों में पिछले दिनों हुए ओलावृष्टि से सैकड़ों एकड़ में लगी फसल नष्ट हुए थे लेकिन घोषणा के बाद भी आज तक उन्हें मुआवजा राशि नहीं मिल पाया है जिससे उनमें आक्रोश व्याप्त है। प्रखंड के केसर्रा, हरदार, काकन, तारण, सिमरिया, डूबा, बगडहरा आदि पंचायतों में किसानों के गेहूं की फसल पूर्णत: नष्ट हो गई थी। सरकार की ओर से स्थानीय प्रशासन ने नष्ट हुए फसल का मुआवजा दिये जाने की घोषणा की थी लेकिन आज तक उनलोगों को कुछ भी नहीं मिल पाया है। इस संबंध में पूछने पर सीओ अबुल हुसैन ने बताया कि चुनाव के कारण मुआवजा का वितरण नहीं किया गया है। मतगणना के बाद शीघ्र ही मुआवजा का वितरण कर दिया जाएगा।
सशस्त्र अपराधियों ने राहगीरों को लूटा, एक गिरफ्तार
जोकीहाट (अररिया) जोकीहाट थाना क्षेत्र के उदा तुर्केली सड़क पर धोपकट्टा धार से पूरब दुर्गास्थान के निकट मंगलवार की रात हथियारों से लैस अपराधियों ने यात्रियों से लूटपाट की है। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार अपराधी ने तीन अन्य बदमाशों के नाम भी बताएं हैं। मिली जानकारी अनुसार देर रात्रि को करीब चार सशस्त्र अपराधी राहगीरों से उदा-तुर्केली सड़क पर लूटपाट कर रहे थे। लूट के शिकार बैरगाछी थानाक्षेत्र के अररिया बस्ती गांव के रामानंद भगत एवं मिथिलेश कुमार को अपराधियों ने हथियार के बल पर सात सौ नकद व एक मोबाइल लूट लिए। लेकिन जब तक अपराधी दूसरे राहगीरों को लूटने का प्रयास करने लगे वे दोनों भाग निकले और पुलिस को सूचना दे दी। खबर मिलते ही जोकीहाट थानाध्यक्ष एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचकर अपराधियों को खदेड़ा। लेकिन सभी भाग निकले। इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बागेश्वरी गांव के नवेद आलम उर्फ नौरस, पिता- धितना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधी ने अन्य तीन बदमाशों के नाम पुलिस को बताया है। पुलिस अन्य अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।
जिला बदर मुखिया प्रत्याशी के विरुद्ध प्राथमिकी
अररिया : सीसीए की धारा- 3 का उल्लंघन करने के आरोप में मदनपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी गंगा नन्द झा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में मदनपुर ओपी प्रभारी मनु प्रसाद ने कहा है कि मुखिया प्रत्याशी के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई की सूचना उन्हें हस्तगत करा दिया गया था। इसके बावजूद चुनाव के दौरान श्री झा मदनपुर में मतदाताओं को प्रलोभन देकर अपने पक्ष में मतदान करने का दवाब दे रहे थे। जो सीसीए 1981 धारा- 3 का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है।
इम्तियाज फिर बने जिलाध्यक्ष, हर्ष
अररिया : जिले के मो. इम्तियाज आलम को जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का दोबारा जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उन्हें15 दिनों के भीतर जिला व प्रखंड कमेटी बनाने का निर्देश दिया गया है। इधर इम्तियाज आलम के पुन: जिलाध्यक्ष मनोनित होने पर जदयू जिलाध्यक्ष नौशद आलम, कैसर, माजिदुर्रहमान, पप्पू, यासीन, अबु तालिब, मेहमुद्दीन आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।
फारबिसगंज में मतदान आज, तैयारी पूरी
फारबिसगंज (अररिया) : पंचायत चुनाव के आठवें चरण के मतदान के लिए फारबिसगंज प्रखंड में प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रखंड के 32 पंचायतों में गुरुवार को मतदान होना है। करीब एक लाख 90 हजार 467 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए प्रखंड में 449 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जहां 3235 प्रत्याशियों के लिए वोट दिए जाएंगे। मतदान के बाद फारबिसगंज कालेज परिसर में मतगणना की व्यवस्था की गई है। जहां गहमा-गहमी बनी हुई है। इधर गुरुवार को होने वाले मतदान को लेकर पीठासीन पदाधिकारियों, कर्मचारियों तथा सुरक्षा बलों को संबंधित मतदान केन्द्रों के लिए बुधवार को ही रवाना कर दिया गया। इसके लिए सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टरों तथा अन्य वाहनों की व्यवस्था की गई है। पोलिंग पार्टियों को फारबिसगंज कालेज परिसर में बनाये केन्द्र से कागजातों के साथ रवाना किया गया। जबकि पेट्रोलिंग पाटियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश के साथ रवाना किया गया। प्रखंड को 21 सेक्टर तथा छह जोन में बांटा गया है। जिसमें पोलिंग पार्टी की संख्या 121 तथा पेट्रोलिंग पार्टी की संख्या भी 121 है। मतदान को लेकर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। फारबिसगंज प्रखंड में वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है। जबकि उपद्रवी तत्वों के साथ कड़ाई से निबटने का निर्देश दिया गया है। जिला पदाधिकारी एम सरवणन तथा एसपी गरिमा मलिक मतदान के दिन क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। मतदान को लेकर पुलिस बल की तैनाती बूथों पर की गई है।
महासचिव मनोनीत
अररिया : जनतादल युनाईटेड सेवा दल के जिलाध्यक्ष हरिशचन्द्र राय ने कृष्ण मुरारी मंडल को जिला सेवा दल जदयू का प्रधान महासचिव मनोनीत किया है। श्री कृष्ण मुरारी मंडल सिकटी प्रखंड के भूथा गांव के रहने वाले हैं साथ ही सिकटी के पूर्व जदयू विधायक मुरली मंडल के अनुज हैं।
गबन के आरोप में हेडमास्टर पर प्राथमिकी
अररिया : जिला शिक्षा अधीक्षक अहसन ने सरकारी राशि गबन करने के आरोप में एक हेडमास्टर पर जोकीहाट थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिक विद्यालय कटहलवाड़ी के हेडमास्टर हवीबुर्रहमान पर भवन निर्माण, चहारदीवारी व खेलकूद सामग्री की राशि के गबन का आरोप है। डीएसई श्री अहसन ने बताया है कि राशि गबन के आरोप में आधा दर्जन और प्रधानाध्यापकों के खिलाफ शीघ्र ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अररिया में लगाये जायेंगे 25 हजार आम के पेड़
अररिया, : जिले के लोग रसीले आम व लीची का मजा लेंगे। सरकार ने यहां बड़े पैमाने पर आम व लीची के पेड़ लगाने का निर्णय लिया है। बागवानी मिशन योजना के तहत जिले में 25 हजार आम व तीन हजार लीची के पेड़ लगाए जाएंगे। इस आशय का निर्देश मिशन के निदेशक ने सभी जिला उद्यान पदाधिकारियों को दिया है। राज्य बागवानी मिशन के निर्देशों के संबंध में जानकारी देते हुए जिला उद्यान पदाधिकारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि मिशन के निदेशक अरविन्दर सिंह द्वारा इस संबंध में निर्देश प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि किसानों को यह पेड़ बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा। श्री यादव ने बताया कि किसानों से आवेदन लेने का कार्य जारी है। जून के दूसरे सप्ताह तक आवेदन प्राप्त होगा। साथ ही जून के अंतिम सप्ताह में किसानों को यह पेड़ आरएयू पूसा, तथा बीएयू सबौर से उपलब्ध कराया जाएगा। श्री यादव ने यह भी बताया कि 25 हजार आम के पेड़ में हरेक प्रजाति का पेड़ रहेगा। निदेशक द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि लक्ष्य के अनुसार पौधों का उठाव नहीं होने पर उद्यान पदाधिकारी का वेतन रोक दिया जाएगा।
जिला बदर मुखिया प्रत्याशी के विरुद्ध प्राथमिकी
अररिया : सीसीए की धारा- 3 का उल्लंघन करने के आरोप में मदनपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी गंगा नन्द झा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में मदनपुर ओपी प्रभारी मनु प्रसाद ने कहा है कि मुखिया प्रत्याशी के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई की सूचना उन्हें हस्तगत करा दिया गया था। इसके बावजूद चुनाव के दौरान श्री झा मदनपुर में मतदाताओं को प्रलोभन देकर अपने पक्ष में मतदान करने का दवाब दे रहे थे। जो सीसीए 1981 धारा- 3 का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है।
दो असाध्य रोगियों को मिलेगा अनुदान
अररिया : जिला स्वास्थ्य कार्यालय में बुधवार को जिला असाध्य रोग अनुदान समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता डीएम के प्रतिनिधि के रूप में एनईपी निदेशक विजय कुमार ने की। बैठक के संबंध में डीएचएस के डीपीएम रेहान अशरफ ने बताया कि आज की बैठक में चार रोगियों के मामले विचाराधीन थे। जिसमें तीन रोगी व उनके परिजन मौजूद हुए। श्री अशरफ ने बताया कि बुधवार को समिति की बैठक में दो असाध्य रोगियों को अनुदान राशि देने का निर्णय लिया गया। दोनों रोगियों को इलाजरत अस्पताल से इस्टीमेट लेकर जमा करने को कहा गया है। बैठक में सीएस डा. सीके सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार मिश्रा, डीपीएम रेहान अशरफ आदि मौजूद थे।
नियमित टीकाकरण को ले आयुष चिकित्सकों का प्रशिक्षण
अररिया : जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में जिले के आयुष चिकित्सकों को स्थानीय डीआरडीए सभा भवन में बुधवार को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के मौके पर सिविल सर्जन डा. सीके सिंह ने नियमित टीकाकरण के संबंध में कई जानकारियां दी। डा. सिंह ने कहा कि आयुष चिकित्सक नियमित टीकाकरण के दौरान क्षेत्र में लगातार मॉनिटरिंग करें तथा इसके स्पीड को बढ़ाने का प्रयत्न करें। उन्होंने यह भी कहा कि अनुश्रवण के समय इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है कि क्षेत्र में टीका का इजेंक्शन है या नहीं, कोल्ड चेन का अनुपालन किया जा रहा है या नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि टीका देते समय काउंसिलिंग करना भी अनिवार्य है। साथ ही टीका के बाद घाव, बुखार आदि होने पर उसके बचाव की जानकारी भी देना विभाग का दायित्व है। प्रशिक्षण देने वालों में डब्ल्यूएचओ के एसएमओ जीएल शर्मा, फेसीलेटर संजीत मोहन सहाय, डीपीएम रेहान अशरफ, एसएमसी परमानंद आदि मौजूद थे।http://arariatimes.blogspot.com/
निधन से शोक की लहर
फारबिसगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के पोसदाहा पंचायत निवासी समाज सेवक दुर्गा प्रसाद मेहता का निधन मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद हो गया। वे 70 वर्ष के थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए समाजसेवी आशीष कुमार यादव, विशंबर पांडे, विशुनदेव पासवान, रामानंद मेहता, निरंजन मेहता, अजिम आलम, नेहरूल आलम, अहमद आलम, कृष्णदेव यादव, ललन यादव, घनश्याम यादव, मिथिलेश यादव, ठाकुर पासवान, भोगानंद पासवान, रामचंद्र मेहता, जवाहर मेहता आदि ने ईश्वर से प्रार्थना की तथा शोकाकुल परिवार को ढ़ाढ़स बधाया।
चुनावी रंजिश : मारपीट की घटनाओं में एक दर्जन घायल
अररिया : चुनाव खत्म होते ही पंचायतों में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट की घटनाएं लगातार घटने लगी हैं। मंगलवार को भी दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। दोनों ही घटनाओं में जवाबी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के गैयारी में घटी। इस घटना में पहली प्राथमिकी मो. फखरूद्दीन ने दर्ज कराई है जिसमें आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मारपीट व घर में लूटपाट मचाने का आरोप है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उनकी पत्िन बीबी मुस्तरी खातुन के साथ सैय्याद की पत्िन रजिया खातुन झगड़ रही थी। जब वह वहां पहुंचा तो वे लोग हरबे हथियार मारपीट करने लगे तथा धमकी दिया कि तुम लोग उनके कहने पर मतदान नहीं किया इसलिए घर में रहने नही देंगे।
दूसरी प्राथमिकी मुखिया प्रत्याशी मो. वलीक का भाई मो. मोजीब ने 20-25 लोगों के विरुद्ध कराई है। इस प्राथमिकी में कहा गया है कि जब वे अपने दरवाजे पर बैठे थे तो कुछ लोग बगल के ईट सोलिंग सड़क पर खड़ा होकर उन्हें बुलाया और थ्रीनट के बट से मारपीट करने लगे। श्री मोजीब ने बताया है कि मारपीट के दौरान जब उनके परिजन एजाज, सैय्याद एवं सुम्मन बीच बचाव करने पहुंचे तो उन्हें भी लाठी एवं फरसा से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। इधर बैरगाछी थाना क्षेत्र के सतबीट्टा में घटी घटना में एक पक्ष के अजीम, एखलाक, अफजल एवं दूसरे पक्ष के मुन्ना, बहार उद्दीन, जवाउद्दीन बुरी तरह जख्मी हो गए। इस घटना के पीछे भी चुनावी रंजिश की बात बताई जा रही है।
मारपीट की घटनाओं में आधा दर्जन जख्मी
कुसियारगांव (अररिया) : 24 घंटे के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न मामलों को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई जिसमें तीन महिला समेत छह लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है, जहां एक बुरी तरह जख्मी है, शेष को गंभीर चोट लगी है।
जानकारी के अनुसार दियारी मजगामा गांव में पंचायती चुनाव को लेकर मारपीट में बीबी रसुनिया, बीबी मुर्शिदा व मुमताज घायल है।
दूसरी घटना अररिया बस्ती में हुई जिसमें बहारउदिन व जेवादून जख्मी है।
तीसरी घटना महलगांव थाना क्षेत्र के चौकता गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई जिसमें बीबी नासरा खातुन को पीट जख्मी कर दिया गया। बचाने गये पति मो. अब्दूल रहमान को भरपूर पिटाई कर दी गई। घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस को भेज दी है।
एमएलसी के घर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे भाजपा नेता
फारबिसगंज (अररिया) : विधान पार्षद डा. राजेन्द्र गुप्ता के पिता के निधन पर उनके फारबिसगंज स्थित आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट करने वाले राजनेताओं के पहुंचने का क्रम जारी है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष सैय्यद सरफराज हुसैन एमएलसी श्री गुप्ता का धर्मशाला चौक स्थित आवास पर पहुंचकर उनसे भेंट की तथा पिता के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की। श्री हुसैन के साथ अररिया, फारबिसगंज, सहरसा सहित अन्य जगहों के भाजपा नेता भी थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पार्टी के प्रदेश महामंत्री डा. राजेन्द्र गुप्ता के पिता का बीते दिनों निधन हो गया है। तब से शोक संतप्त परिवार से मिलने के लिये राजनेता तथा गणमान्य लोग लगातार पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट कर रहे है। युवा नेता सरफराज श्री गुप्ता के आवास पर काफी देर तक रूके। इस मौके पर सरफराज के साथ भाजपा नेता रंजीत यादव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह बब्बन, प्रेम मिश्रा, नरपतगंज के पूर्व विधायक जनार्दन यादव, नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, अरविंद यादव, शंभू साह, गोपाल सोनू, सुनील राय, मो. इशा, सहरसा निवासी भाजपा रचनात्मक प्रकोष्ठ (युवा मोर्चा) के प्रदेश संयोजक, शशि शेखर सम्राट मौजूद थे। इसके अलावा लोजपा नेता सह पूर्व लोजपा विधायक मयानंद ठाकुर सहित कई अन्य भी शोक संवेदना प्रकट करने के लिये पहुंचे हुए थे।
छात्रवृत्ति योजना से छात्र वंचित
कुर्साकांटा (अररिया) : विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण जिले के सीमावर्ती प्रखंड कुर्साकांटा के विभिन्न विद्यालयों के अनुसूचित जाति, जन जाति व पिछड़ी जाति के सैकड़ों छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति योजना से वंचित हैं। सरकार की ओर से बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए चलाई गई कल्याण छात्रवृत्ति योजना मद में प्रतिवर्ष विभाग को करोड़ों रुपये का आवंटन प्राप्त होता है, परंतु संबंधित पदाधिकारियों की अनदेखी के कारण उक्त राशि समय पर छात्रों तक नहीं पहुंच पाती है। इस संबंध में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि स्कूल के प्रधान शिक्षकों को जागरूक रहने की आवश्यकता है।
मारपीट मामले में प्राथमिकी
फारबिसगंज(अररिया) : एफसीआई चौक के समीप दो दिन पूर्व हुई मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से सोमवार को फारबिसगंज थाना में अलग- अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें कांड संख्या 209/11 के वादी दीपक पासवान ने खैरा चंदा निवासी चार लोगों व प्राथमिकी संख्या 210/11 के वादी खैरा चंदा निवासी अरूण शर्मा ने एफसीआई चौक निवासी चार लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
निजी जमीन पर मनरेगा कार्य कराए जाने से किसानों में आक्रोश
कुर्साकांटा (अररिया) : कुर्साकांटा प्रखंड अंतर्गत कुआड़ी के निकट बकरा नदी का कटान एवं बहाव को रोकने व मुख्य धारा से जोड़ने को लेकर मनरेगा के तहत निजी जमीन पर कराये जा रहे कार्य से किसानों में आक्रोश व्याप्त है। किसानों का आरोप है कि निजी जमीन पर बिना भूधारियों की सहमति लिये एवं मुआवजा दिये ही यह कार्य कराए जा रहे हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर मजरख पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक धीरज कुमार राय ने बताया कि वे विभागीय आदेश के तहत कार्य करा रहे हैं। ज्ञात हो कि किसी भी भूधारियों की निजी जमीन पर मनरेगा के तहत कोई भी कार्य नहीं किया जा सकता है, लेकिन किसानों का आरोप है कि उनकी जमीन पर जबरन कार्य कराया जा रहा है। इधर, प्रभावित भूस्वामियों ने इसके खिलाफ आंदोलन की धमकी दी है।
ई चुनाव जान लायके ही छोड़लकै हो बाबू..
भरगामा (अररिया) : .. ई चुनाव जान लायके ही छोड़लकै हो बाबू, आब ई बच्चा के देखनिहार के हेतै..? यह चीत्कार चुनावी रंजिश की बली चढ़ चुके रमेश यादव की पत्नी रिंकू देवी का है। वह बार-बार अपने पति के शव से लिपट कर रो पड़ती है। लोग उसे संभालने की कोशिश करते हैं किंतु उसे तो कुछ सुध ही नहीं है। यही हाल उसके पांच छोटे-छोटे बच्चों का है। बिट्टू कुमार (12 वर्ष), मौसम कुमारी (10 वर्ष), सोनम कुमारी (08 वर्ष), मुस्कान (06 वर्ष) व नेहा कुमारी (03 वर्ष) लोगों के भीड़ के बीच अपने मृत पिता को ढूंढ़ने का प्रयास करते हैं।
मालूम हो कि चुनावी रंजिश में अप्रिय घटना की आशंका की खबर दैनिक जागरण ने तीन दिन पूर्व ही जतायी थी। अगर प्रशसन सजग होती तो घटना को रोका जा सकता था। ज्ञात हो कि बीते रविवार की रात्रि धनेश्वरी पंचायत के पंसस. पद की प्रत्याशी वीणा देवी के देवर रमेश यादव की जहद गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का मुख्य कारण चुनावी रंजिश बताया गया है। बहरहाल थानाध्यक्ष भोला सिंह ने घटना का जल्द ही उद्भेदन करने का दावा किया है। उल्लेखनीय है कि सीमावर्ती श्रीनगर थाना क्षेत्र के पूर्व राजद विधायक विजय कुमार के पुत्र अविनाश कुमार (जिप प्रत्याशी) के चुनाव प्रचार में आए अररिया जिले के फारबिसगंज निवासी गौतम कुमार की हत्या भी पिछले सप्ताह निर्ममता पूर्वक की गई थी।
चाइनिज सेब के जरिये भारतीय कृषि व्यवस्था पर चोट का प्रयास
फारबिसगंज (अररिया) : भारत-नेपाल सीमा जहां तस्करी का केंद्र बन गया है, वहीं इस सीमा क्षेत्र होकर भारतीय अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाने वाली साजिशों को लगातार हवा दिया जाता है। जाली नोटों का खेप इस सीमा क्षेत्र होकर भारत में भेजे जाने के बाद अब चाइनीज फल भेजे जा रहे हैं जो यहां की कृषि व्यवस्था पर भी चोट करती है। चाइनिज फलों से सीमावर्ती क्षेत्र के बाजार पट गये हैं। विभिन्न माध्यमों से तस्कर चाइनिज सेब भारतीय बाजारों में उपलब्ध करवा रहे हैं। अनुमंडल के शहरी एवं ग्रामीण बजार में खुलेआम इन सेबों को सजाकर बेचा जा रहा है। बताया जाता है कि भारतीय सेब की अपेक्षा चाइनिज सेब सस्ती है जिससे अधिक लाभ कमाने की होड़ में दुकानदान भी इसे खपाने में लगे रहते हैं। बताया जाता है कि नेपाल के रास्ते फलों को भारतीय इलाकों में पहुंचाने के लिए तस्करों का एक बड़ा गिरोह सक्रिय है। लेकिन इस पर रोक लगाने के लिए कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाया जा सका है। इस कारण जहां एक ओर भारत को राजस्व की हानि हो रही है वहीं भारतीय फलों की बिक्री पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जानकार बताते हैं कि चाइनिज सेब की पहचान आमतौर पर नहीं हो पाती है। किंतु ऐसे फलों के उपर लगे सफेद नेट (जाली) ही इसकी पहचान है। इधर सीमापार से आने वाले इन फलों का भारतीय बाजारों तक पहुंच जाना कई सवाल भी खड़े कर रहे हैं।
तीन विभूतियों की स्मृति में गोष्ठी
फारबिसगंज (अररिया) : इंद्रधनुष साहित्य परिषद के तत्वावधान में सोमवार अपराह्न को तीन महान विभूति आदि गुरु शंकराचार्य, संत सूरदास तथा विश्वकवि रवींद्रनाथ टैगोर की स्मृति में एक गोष्ठी का आयोजन प्रो. (डा.) एनएल. दास की अध्यक्षता में किया गया।
मौके पर उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने इन अमर विभूतियों को पुष्पांजलि देकर शतशत नमन के पश्चात सभाध्यक्ष डा. दास, कर्नल अजित दत्त एवं मांगन मिश्र मार्तण्ड ने कहा कि आदि गुरु शंकराचार्य ने उनकी माता के लाख विरोध के बावजूद भी संन्यास की दीक्षा ले ली थी और कालातर में बल्लभाचार्य की प्रेरणा से वृंदावन चले गये और कई धार्मिक कार्य किए। गुरु गोविन्दाचार्य की प्रेरणा से उन्होंने संस्कृत भाषा को लोकप्रिय बनाने का कार्य किया।
वहीं उमाकांत दास, कृष्ण सिंह एवं हेमंत यादव शशि ने सूरदास को भगवान कृष्ण का परम भक्त बताते हुए कहा कि सुरसागर और भ्रमर गीत उनकी अप्रतिम कृति है। उन्होंने कहा कि प्रभा और चिंतामणि के साथ प्रेम प्रसंग उनके जीवन के यादगार क्षण रहे। इस मौके पर उपस्थित साहित्य प्रेमियों के विश्वकवि रवींद्र नाथ टैगोर की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर केन्द्र सरकार द्वारा उनके नाम पर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार देने की घोषणा का मुक्त कंठ से सराहना की और तालियां बजाकर इसका स्वागत किया। वक्ताओं ने रवीन्द्र की रचना गीतांजलि को अमर कृति कहा और उन्हें प्राप्त नोबल पुरस्कार को देश का गौरव करार दिया।
कार्यक्रम में संयोजक विनोद कु. तिवारी, मनोज तिवारी, मृत्युंजय आदि थे। जबकि इस अवसर पर उपरोक्त वक्ताओं के अलावा जयकांत झा, भूवनेश्वर दास, राज नारायण प्रसाद, गोविन्द नारायण दास, शिव नारायण चौधरी, जहरू मंडल, सीताराम दास, बिहारी झा आदि भी उपस्थित थे।
डेहटी पैक्स : एक और बीडीओ पर प्राथमिकी
सिकटी (अररिया) : डेहटी पैक्स घोटाले के मामले में जिला पदाधिकारी ने सिकटी प्रखंड के तत्कालीन बीडीओ अनिल कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी सिकटी को पत्रांक 729 सी दिनांक 29.4.11 द्वारा दिया है।
उपरोक्त आदेश के आलोक सिकटी बीडीओ ने पत्रांक 323 दि. 8.5.11 के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया है। इधर सिकटी थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार ने बताया पूर्व बीडीओ अनिल कुमार के विरुद्ध अररिया नगर थाने में इसी तरह के मामले की प्राथमिकी पूर्व में ही दर्ज की गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन को उसी कांड से संबंध करने के लिए प्रतिवेदन भेजा गया है। साथ ही मामले में की जा रही पुलिस कार्रवाई की जानकारी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को प्रतिवेदन के माध्यम से भेजा जा रहा है। ज्ञात हो कि अनिल कुमार सिकटी प्रखंड के बीडीओ के रूप में दिनांक 24.01.05 से 23.02.06 पदस्थापित थे।
सिकटी में मतगणना की तैयारी शुरू
सिकटी (अररिया) : प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए आगामी 18 मई से होने वाले मतगणना की तैयारी शुरू कर दी गई। डीसीएलआर अररिया सह निर्वाची पदाधिकारी तौकीर अकरम ने सभी एआरओ के साथ बैठक कर मतगणना की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया।
बीडीओ सह एआरओ त्रिपुरारी शर्मा ने बताया कि मतगणना के तीन कक्षों में पंद्रह टेबल लगाये जाएंगे। प्रत्येक टेबल पर पर्यवेक्षक सहित छह गणनकर्ता की नियुक्ति की जा रही है। तीनों कक्षों में एक-एक एआरओ टेबल रहेगा जहां से मतगणना का संग्रह कर आरओ के पास भेजा जाएगा, जहां परिणाम की घोषणा की जायेगी। मतगणना कार्य सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक ही चलेगा।
मुखिया, सरपंच, पंसस पद के उम्मीदवारों को अभ्यर्थी या निर्वाचन अभिकर्ता सहित तीन गणन अभिकर्ता के प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। वार्ड सदस्य एवं कचहरी पंच पद के लिए उम्मीदवार स्वयं या उनके एक गणन अभिकर्ता को प्रवेश पत्र दिया जाएगा। गणन अभिकर्ता को प्रवेश पत्र निर्गत करने के लिए सरपंच बीडीओ त्रिपुरारी शर्मा मुखिया सीओ श्री राम सिंह, पंसस बीएओ अनिल कुमार, वार्ड सदस्य जेई गौतम तिवारी, कचहरी पंच हेतु बीसीओ विरेन्द्र कुमार प्राधिकृत किये गये हैं। प्रवेश पत्र बनाने के लिए उम्मीदवार प्रपत्र 12 में दो प्रति भरकर जमा करेंगे जिसपर गणन अभिकर्ता का फोटो लगा होगा। इसके अतिरिक्त एक फोटो देना होगा जो प्रवेश पत्र पर लगाकर उसे दिया जाएगा। मतगणना प्रारंभ होने के दो दिन पूर्व प्रवेश पत्र दिया जाएगा तथा गणना कर्मी के रहने की व्यवस्था मतगणना कक्ष परिसर में ही किया जाएगा।
रिक्शा स्टैंड को अतिक्रमण मुक्त करने की गुहार
फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर के लाइसेंसधारी रिक्शा चालकों ने सोमवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर रेलवे स्टेशन चौक पर निर्धारित रिक्शा स्टैंड को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने की गुहार लगाई है। रिक्शा चालक संघ की ओर से कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपे गये पत्र में कहा गया है कि फारबिसगंज स्टेशन चौक पर स्टेशन परिसर की दीवार से सटे तथा सदर रोड के बीच का स्थान नगर परिषद द्वारा रिक्शा स्टैंड हेतु निर्धारित किया गया है। जिसे इनदिनों फल व पान विक्रेताओं द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है। जिस कारण बाध्य होकर बीच सड़क पर ही उन्हें रिक्शा खड़ा करना पड़ता है, जिससे यातायात बाधित होने के साथ-साथ कई अव्यवस्था उत्पन्न हो जाती है।
इस संदर्भ में लाइसेंसधारी रिक्शा चालक संघ के सचिव मो. वकील समेत विश्वनाथ, पीर मोहम्मद, शंभू कुमार साह, मो. फीरोज, राजनाथ, जाकिर, दिलसाह, साविर आदि दर्जनों रिक्शा चालकों ने बताया कि स्टैंड पर अवैध रूप से लगने वाले फल एवं पान दुकानदारों से जगह को मुक्त करने का अनुरोध किया जाता है। किंतु उसे अनसुनी की जाती है। जिस कारण वहां हमेशा तनाव बना रहता है और किसी अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है।
आठवां चरण : जोर पकड़ा चुनाव प्रचार
फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के 32 पंचायतों में 12 मई को होने वाले मतदान का दिन ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है गांवों में चुनावी रंग जोर पकड़ने लगा है। गांव की गलियां चुनाव प्रचार-प्रसार के शोर से सराबोर होने लगी है। प्रत्याशियों में जीत की होड़ इस कदर लगी है वे एक- एक मतदाता को रिझाने में जुट गये हैं। चुनावी सरगर्मी का आकलन इसी से किया जा सकता है कि गांव की गलियों में भी आज भारी भीड़ का आलम बना रहता है। सुबह से लेकर देर रात्रि तक जिधर देखें उधर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ सहज ही नजर आती है। वहीं दूसरी ओर मतदाता भी दिन-रात प्रत्याशियों को आश्वासन देने में जुटे हैं। नाते रिश्तों की दुहाई से लेकर रकम की पेशकश करने से भी प्रत्याशी परहेज नहीं कर रहे हैं।
चुनावी रंजिश को ले मारपीट व छिनतई, प्राथमिकी
पलासी (अररिया) : प्रखंड के हसनपुर गांव निवासी अरविन्द यादव ने चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में गांव के ही तीन व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें धर्मानंद यादव, विनोद यादव एवं महेन्द्र यादव को अभियुक्त बनाया है।
विटामिन ए की खुराक पिलाई गई
पलासी (अररिया), निसं: प्रखंड क्षेत्र में संपन्न हुए चार दिवसीय विटामिन ए अभियान के तहत 9 माह से 05 वर्ष के 30,774 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई गई। यह जानकारी प्रभारी डा. जहांगीर आलम ने दी। उन्होंने बताया कि अभियान की सफलता के लिए 230 केन्द्रों का चयन किया गया था।
नामजद प्राथमिकी
पलासी (अररिया), निसं: प्रखंड के बेलवाड़ी गांव निवासी दुखनी देवी ने कुल्हाड़ी लेने के विवाद को लेकर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें गांव के ही फागू मांझी, किसन लाल मांझी सहित सात व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया है।
एक पंसस सहित 208 प्रत्याशी निर्विरोध
फारबिसगंज (अररिया), जासं: फारबिसगंज प्रखंड में गुरुवार को होने वाले पंचायत चुनाव के मतदान से पूर्व ही कई प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी नूर अहमद सिवली ने जानकारी देते हुए बताया कि पंसस के एक पद, वार्ड सदस्य के 18 पद तथा पंच के 189 पद पर प्रत्याशी निर्विरोध पहले ही हो चुके हैं।
शिक्षित महिलाओं का हो सकता है बोलबाला
फारबिसगंज (अररिया) : पंचायत चुनाव के आठवें चरण के लिए प्रत्याशियों का प्रचार अभियान मंगलवार की शाम से थम गया। इसके साथ ही उम्मीदवारों की जोर आजमाइश भी अंतिम दौर में पहुंच गयी है। वही मतदाता भी चुप्पी साधे हुए हैं। चुनावी जीत को लेकर प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी है।
इधर, महिला प्रत्याशियों ने जिस तरह अपने प्रचार कर कमान स्वयं संभाल रखी है, उनसे उम्मीदें बढ़ गई है। ऐसी शिक्षित महिलाएं पंचायतों का नेतृत्व अपने पति अथवा पुरुष परिजन की जगह खुद भी करने का हौसला रखती है। भाग कोहलिया पंचायत से नरेन्द्र प्रसाद साह की पत्नी मोनिका साह ने मुखिया पद के लिए पूरा जोर लगा रखी है। मोनिका स्नातक तक पढ़ी-लिखी हैं। इसी तरह मटियारी पंचायत के मो. ऐनुल की पत्नी हाजरा खातून, प्रदीप देव की पत्नी सुचित्रा देवी भी शिक्षित मुखिया उम्मीदवार है। इसी प्रकार कई पंचायतों में महिलाएं अपने शिक्षा के बल पर वोटरों को चुनाव की सार्थकता समझा रही है। मतदाताओं में भी शिक्षित प्रत्याशियों को लेकर चर्चा हो रही है।
हालांकि महिला प्रत्याशियों के चुनावी अभियान में पुरुष व महिला परिजन भी लगातार सक्रिय हैं। सहबाजपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए ज्योति मिश्रा व रीता देवी के बीच आमने-सामने की टक्कर है।
इधर, महिला प्रत्याशियों ने जिस तरह अपने प्रचार कर कमान स्वयं संभाल रखी है, उनसे उम्मीदें बढ़ गई है। ऐसी शिक्षित महिलाएं पंचायतों का नेतृत्व अपने पति अथवा पुरुष परिजन की जगह खुद भी करने का हौसला रखती है। भाग कोहलिया पंचायत से नरेन्द्र प्रसाद साह की पत्नी मोनिका साह ने मुखिया पद के लिए पूरा जोर लगा रखी है। मोनिका स्नातक तक पढ़ी-लिखी हैं। इसी तरह मटियारी पंचायत के मो. ऐनुल की पत्नी हाजरा खातून, प्रदीप देव की पत्नी सुचित्रा देवी भी शिक्षित मुखिया उम्मीदवार है। इसी प्रकार कई पंचायतों में महिलाएं अपने शिक्षा के बल पर वोटरों को चुनाव की सार्थकता समझा रही है। मतदाताओं में भी शिक्षित प्रत्याशियों को लेकर चर्चा हो रही है।
हालांकि महिला प्रत्याशियों के चुनावी अभियान में पुरुष व महिला परिजन भी लगातार सक्रिय हैं। सहबाजपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए ज्योति मिश्रा व रीता देवी के बीच आमने-सामने की टक्कर है।
थमा प्रचार का शोर, मतदान कल
फारबिसगंज (अररिया) : पंचायत चुनाव के आठवें चरण के तहत फारबिसगंज प्रखंड में गुरुवार को आयोजित होने वाले मतदान के लिए प्रखंड के 32 पंचायतों में मंगलवार से चुनाव प्रचार का शोर थम गया। मतदान को लेकर उम्मीदवारों ने अंतिम समय में गुप्त चुनाव प्रचार का सहरा ले लिया है। इधर प्रखंड के 32 पंचायतों में मंगलवार से चुनाव प्रसार का शोर थम गया। मतदान को लेकर उम्मीदवारों ने अंतिम समय में गुप्त चुनावी प्रचार का सहारा ले लिया है। इधर प्रखंड के 32 पंचायतों में मतदान के लिए तैयारी पूरी कर ली है।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी नूर अहमद सिबली ने बताया कि चुनाव की तैयारी कर ली गई है तथा भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराया जायेगा।
गुरुवार को फारबिसगंज प्रखंड के 32 पंचायतों में कुल 1 लाख 90 हजार 467 मतदाता अलग-अलग छह पदों के लिए कुल 3235 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिसमें मुखिया के 32 पदों के लिए 424 प्रत्याशी, सरपंच के 32 पदों के 214 प्रत्याशी, पंसस के 44 पदों के लिए 474 प्रत्याशी, वार्ड सदस्य के 424 पदों के लिए 1605, पंच के 253 पद केलिये 517 तथा जिला परिषद के चार पद के लिए प्रत्याशी मैदान में हैं। प्रखंड में 232 भवनों में कुल 449 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जिसमें नौ चलंत बूथ शामिल है। प्रखंड क्षेत्र को छह जोन और 21 सेक्टर में बांटा गया है। जबकि पोलिंग पार्टी की संख्या 121 तथा पेट्रोलिंग पार्टी की संख्या भी 121 है। इधर मतदान को लेकर फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय में गहमा-गहमी का माहौल देखा गया।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी नूर अहमद सिबली ने बताया कि चुनाव की तैयारी कर ली गई है तथा भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराया जायेगा।
गुरुवार को फारबिसगंज प्रखंड के 32 पंचायतों में कुल 1 लाख 90 हजार 467 मतदाता अलग-अलग छह पदों के लिए कुल 3235 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिसमें मुखिया के 32 पदों के लिए 424 प्रत्याशी, सरपंच के 32 पदों के 214 प्रत्याशी, पंसस के 44 पदों के लिए 474 प्रत्याशी, वार्ड सदस्य के 424 पदों के लिए 1605, पंच के 253 पद केलिये 517 तथा जिला परिषद के चार पद के लिए प्रत्याशी मैदान में हैं। प्रखंड में 232 भवनों में कुल 449 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जिसमें नौ चलंत बूथ शामिल है। प्रखंड क्षेत्र को छह जोन और 21 सेक्टर में बांटा गया है। जबकि पोलिंग पार्टी की संख्या 121 तथा पेट्रोलिंग पार्टी की संख्या भी 121 है। इधर मतदान को लेकर फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय में गहमा-गहमी का माहौल देखा गया।
शहर की जल निकासी पर गहराया संकट
फारबिसगंज(अररिया) : जल निकासी के महत्वपूर्ण मार्ग सीताधार में मिट्टी भराई के विरोध के बीच फारबिसगंज बथनाहा सड़क मार्ग पर विश्वकर्मा मंदिर के समीप स्थित पुलिया (कल्वर्ट) के आगे-पीछे सफाई करवाई जा रही है। लेकिन सीताधार में मिट्टी भर दिये जाने के कारण इस पुलिया से होकर पानी की निकासी पर ही सवाल उठने लगे हैं। दरअसल सड़क किनारे नाला की सफाई तो कर दी गई है। लेकिन इसके बाद पुलिया से होकर बहने वाला पानी कुछ दूर तक जाकर एक निर्धारित जगह पर सिमट कर रह जाएगा, जिसके बाद शुरू होगी जल-जमाव और बाढ़ जैसे समस्या के उत्पन्न होने का सिलसिला।
इधर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि शहर के पानी की जल निकासी में रूकावट आने से शहर में जल जमाव तथा बाढ़ की समस्या उत्पन्न होने की संभावना है। श्री सिन्हा ने कहा कि वे इस मामले पर शहर को बचाने के लिए समुचित कार्रवाई करेंगे। इधर सदियों पुराने जल स्रोत सीताधार जो कि नेपाल की पहाड़ियों नदियों से जुड़ा है, बाढ़ के समय मिट्टी भराई के कारण शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जल जमाव तथा बाढ़ की संभावना से आस-पास के क्षेत्र में दहशत फैला हुआ है। सीताधार में मिट्टी भराई के विरोध में मटियारी के ग्रामीण सड़क जाम और धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं। अब सीताधार में जनहित को लेकर जमीन अधिग्रहण की मांग उठने लगी है।
इधर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि शहर के पानी की जल निकासी में रूकावट आने से शहर में जल जमाव तथा बाढ़ की समस्या उत्पन्न होने की संभावना है। श्री सिन्हा ने कहा कि वे इस मामले पर शहर को बचाने के लिए समुचित कार्रवाई करेंगे। इधर सदियों पुराने जल स्रोत सीताधार जो कि नेपाल की पहाड़ियों नदियों से जुड़ा है, बाढ़ के समय मिट्टी भराई के कारण शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जल जमाव तथा बाढ़ की संभावना से आस-पास के क्षेत्र में दहशत फैला हुआ है। सीताधार में मिट्टी भराई के विरोध में मटियारी के ग्रामीण सड़क जाम और धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं। अब सीताधार में जनहित को लेकर जमीन अधिग्रहण की मांग उठने लगी है।
न इज्जत की चिंता, न फिकर कोई अपमान की, जै बोलो ..
अररिया : पंचायत चुनाव की गरमी चरम पर पहुंच चुकी है, सबको चाहिए जीत। जीत से कम कुछ भी स्वीकार नहीं। इसके लिए गरीब प्रत्याशी जहां रिश्तों की दुहाई दे रहे, वहीं गांठ के मजबूत लोगों ने हर वोट की बोली लगा दी है। पांच सौ रुपया वोट, हजार रुपया वोट, दो हजार रुपया वोट ..। सिलसिला अंतहीन है, बेईमानी का कोई सीमा नजर नहीं आता। कोशिश जात व टोलाबंदी के गलियारे से गुजरने की भी हो रही है। चाहे जिस शाटकर्ट से मिले मंजिल मिलनी चाहिए।
याद होगा कि जिलाधिकारी एम सरवणन व एसपी गरिमा मल्लिक ने इसी सप्ताह जोकीहाट के भेभड़ा चौराहे पर खुलेआम वोट खरीदते एक प्रत्याशी पति को रुपयों के साथ पकड़ा था। अररिया प्रखंड के बटुरबाड़ी में एक पंसस अभ्यर्थी वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए नरेगा जाब कार्ड बांटते हुए पाये गये। उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। कुछ और स्थानों पर भी धन के मद में चूर उम्मीदवार प्रशासन की पकड़ में आए। कुछ को तो जनता ने ही खदेड़ दिया।
स्पष्ट है कि इस बार के पंचायत चुनाव में वोट खरीदने के लिए रुपयों की जैसी बारिश हुई है, वैसी कभी नहीं हुई है।
जानकारों के मुताबिक मुख्यालय के निकटवर्ती, महज एक पंचायत में वोटरों को रिझाने के लिए तकरीबन एक करोड़ रुपयों की बारिश हुई। चुनाव के दिन व उससे एक दिन पहले यहां प्रशासन के दस्ते ने पैसा बांटते उम्मीदवारों को खूब खदेड़ा (?)।
सूत्रों के मुताबिक इस पंचायत में एक- एक वोट के लिए हजार से दो हजार तक की बोली लगी।
वास्ता जिंदगी की हर जद्दोजहद में हमराह बनने का, दुहाई जनसेवा की और मकसद ..? मकसद भी साफ है, जरा इस बात का उत्तर तलाशिए कि जीत के बाद नेताओं को ओवरनाइट सफारी, बोलेरो व इंडीवर कहां से आ जाते हैं, महाशय जी लोग कृपाकर बताएंगे क्या?
याद होगा कि जिलाधिकारी एम सरवणन व एसपी गरिमा मल्लिक ने इसी सप्ताह जोकीहाट के भेभड़ा चौराहे पर खुलेआम वोट खरीदते एक प्रत्याशी पति को रुपयों के साथ पकड़ा था। अररिया प्रखंड के बटुरबाड़ी में एक पंसस अभ्यर्थी वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए नरेगा जाब कार्ड बांटते हुए पाये गये। उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। कुछ और स्थानों पर भी धन के मद में चूर उम्मीदवार प्रशासन की पकड़ में आए। कुछ को तो जनता ने ही खदेड़ दिया।
स्पष्ट है कि इस बार के पंचायत चुनाव में वोट खरीदने के लिए रुपयों की जैसी बारिश हुई है, वैसी कभी नहीं हुई है।
जानकारों के मुताबिक मुख्यालय के निकटवर्ती, महज एक पंचायत में वोटरों को रिझाने के लिए तकरीबन एक करोड़ रुपयों की बारिश हुई। चुनाव के दिन व उससे एक दिन पहले यहां प्रशासन के दस्ते ने पैसा बांटते उम्मीदवारों को खूब खदेड़ा (?)।
सूत्रों के मुताबिक इस पंचायत में एक- एक वोट के लिए हजार से दो हजार तक की बोली लगी।
वास्ता जिंदगी की हर जद्दोजहद में हमराह बनने का, दुहाई जनसेवा की और मकसद ..? मकसद भी साफ है, जरा इस बात का उत्तर तलाशिए कि जीत के बाद नेताओं को ओवरनाइट सफारी, बोलेरो व इंडीवर कहां से आ जाते हैं, महाशय जी लोग कृपाकर बताएंगे क्या?
Subscribe to:
Posts (Atom)