Wednesday, May 11, 2011

नवीन प्रयास आदिम को मिला सम्मान


अररिया : अररिया की धरती कला, खेल व साहित्य के क्षेत्र में रत्‍‌नों को पैदा करती रही है। इस कड़ी में अररिया के एक और लाल का नाम जुड़ गया है। अधिवक्ता नवीन प्रयास आदिम की मां नामक पांडुलिपि हिंदी कहानी को बिहार सरकार मंत्री मंडल, सचिवालय (राजभाषा) विभाग द्वारा चयन प्रकाशन अनुदान के लिए स्वीकृत किया गया है। जिसके तहत उक्त अधिवक्ता को बतौर अनुदान राशि चौबीस हजार रुपये दिया जाएगा। इस संबंध में बिहार सरकार के मंत्री मंडल सचिवालय (राजभाषा) विभाग ने अररिया जिले के रामपुर मोहनपुर निवासी नवीन प्रयास आदिम को पत्र भेजा है। जारी पत्र संख्या 1/2004 (खण्ड- 1)- 366/स. दिनांक 27.04.11 में उक्त विभाग के निदेशक सह अपर सचिव राघवेन्द्र झा ने उनके पांडुलिपि प्रकाशन अनुदान की स्वीकृति का उल्लेख किया है था पांडुलिपि प्रकाशन अनुदान योजना 2010-11 के अन्तर्गत अधिवक्ता की कहानी का चयन होने का जिक्र करते हुए उन्हें 31 मई, 2011 तक दो गवाहों के साथ आने का अनुरोध किया है ताकि उन्हें स्वीकृत राशि मुहैया कराई जा सके।
विदित हो कि अररिया प्रखंड क्षेत्र के रामपुर-मोहनपुर निवासी अधिवक्ता नवीन प्रयास आदिम जिला बार एसोसिएशन अररिया के सदस्य भी हैं।

0 comments:

Post a Comment