जोकीहाट (अररिया) : मतगणना की उल्टी गिनती शुरू होते ही प्रत्याशियों की बैचेनी बढ़ना स्वाभाविक है। प्रखंड क्षेत्र में तीन मई को मतदाताओं ने लगभग 2797 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य मतपेटी में बंद कर दिया। अब लगभग तीन हजार प्रत्याशियों के जीत-हार का परिणाम 18 मई को मिलने जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्याशियों से अधिक व्याकुलता वोटरों के मन में है। आखिर कौन बनेगा उनके पंचायत का मुखिया? हालांकि वोटरों ने बड़ी चालाकी से भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध मतदान किया है। राजनीति के जानकार भी चुनाव परिणाम पर नजरे लगाए बैठे हैं। अब देखना है कि जनता ने जात-पात के मुद्दे पर अपना मतदान किया है अथवा विकास के नाम पर यह तो 18 मई में शुरू होने वाले मतगणना से ही पता चलेगा।
0 comments:
Post a Comment