Sunday, May 8, 2011

विशेष राज्य की मांग को लेकर जदयू का हस्ताक्षर अभियान


अररिया, निसं: विशेष राज्य की मांग को लेकर रविवार को जदयू अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ ने बस स्टैंड में स्टाल लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसकी शुरूआत प्रदेश महासचिव सह अररिया जिला संगठन प्रभारी आलोक वर्धन ने की। इसकी अध्यक्षता प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमेश चन्द्र राय ने की।
अभियान का संचालन कर रहे श्री राय ने बताया कि हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र महामहिम राष्ट्रपति को सौंपकर विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग जोरदार तरीके से उठाया जाएगा। ताकि बिहार आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो सके। उन्होंने बताया कि यदि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता है तो केन्द्र से मिलने वाली राशि का 90 प्रतिशत अनुदान के रूप में होगा और मात्र 10 प्रतिशत कर्ज। कार्यकर्ताओं ने बताया कि जब 90 प्रतिशत की राशि बिहार को अनुदान मिलना शुरू हो जाएगा तो पैक्स के माध्यम से जहां किसानों की स्थिति में सुधार आएगी। वहीं विभिन्न योजनाओं की राशि लैप्स भी नही होगी।
इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष नौशाद आलम, महिला अध्यक्ष सविता सिंह, नशीम अहमद गाजी, आलोक रंजन, रेशम लाल पासवान, गंगा प्रसाद राय आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment