Sunday, May 8, 2011

प्रशासन ने 32 को किया जिला बदर


अररिया : अररिया प्रखंड क्षेत्र के 30 पंचायतों में सोमवार को होने वाले पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने प्रखंड क्षेत्र के 32 लोगों को जिला बदर किया है। ये सभी लोगों को रविवार की शाम ही जिला से बाहर जाने का आदेश दिया गया है। सेक्शन तीन के तहत निर्गत नोटिस में स्पष्ट दर्ज है कि जिला छोड़ते समय वे थाना को सूचित करेंगे। डीएम एम सरवणन व एसपी गरिमा मल्लिक द्वारा जिला बदर आदेश में कहा गया है कि कार्रवाई के बाद भी अगर ऐसे लोग जिला या प्रखंड के किसी पंचायत में नजर आयेंगे तो उन्हें फौरन गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
जिला बदर होने वालों में अररिया प्रखंड के निवर्तमान प्रमुख जुगनु प्रवीण के पति अब्दुल हन्नान, निवर्तमान उपप्रमुख रूद्रानंद मिश्रा उर्फ फुच्ची झा, अभय कुमार झा उर्फ बबलू झा, मदनपुर पश्चिम पंचायत के निवर्तमान मुखिया उदयानंद झा, चंद्रदेई के मुखिया शकीलुर्रहमान, गैयारी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी पति वसीक अंसारी, मुखिया प्रत्याशी पति मो. मुर्तजा, अररिया बस्ती पंचायत के मुखिया प्रत्याशी पति रईस अहमद, शाद अहमद बबलू, चंद्रदेई के मो. यासीक, असीकुर्रहमान, हयातपुर के मो. खालिद किस्मत, खवासपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी पति शिव कुमार मंडल, मो. शायर, शोएब आलम, हीरा झा, गंगाकांत झा, मायानंद मिश्रा, मो. जुबैर, मुर्शिद, महबूब, आमरान अहमद, चंदन सिंह, मो. कासिम, विद्यानंद यादव, एहतशाम उर्फ बबलू, डानिया, मो. शरीफ, विनोद पासवान, प्रमोद कुमार झा उर्फ फुल झा, मो. एखलाक, मो. सज्जाद, शेख, अनीफ व शोएब के नाम शामिल है।

0 comments:

Post a Comment