Wednesday, May 11, 2011

शहर की जल निकासी पर गहराया संकट

फारबिसगंज(अररिया) : जल निकासी के महत्वपूर्ण मार्ग सीताधार में मिट्टी भराई के विरोध के बीच फारबिसगंज बथनाहा सड़क मार्ग पर विश्वकर्मा मंदिर के समीप स्थित पुलिया (कल्वर्ट) के आगे-पीछे सफाई करवाई जा रही है। लेकिन सीताधार में मिट्टी भर दिये जाने के कारण इस पुलिया से होकर पानी की निकासी पर ही सवाल उठने लगे हैं। दरअसल सड़क किनारे नाला की सफाई तो कर दी गई है। लेकिन इसके बाद पुलिया से होकर बहने वाला पानी कुछ दूर तक जाकर एक निर्धारित जगह पर सिमट कर रह जाएगा, जिसके बाद शुरू होगी जल-जमाव और बाढ़ जैसे समस्या के उत्पन्न होने का सिलसिला।
इधर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि शहर के पानी की जल निकासी में रूकावट आने से शहर में जल जमाव तथा बाढ़ की समस्या उत्पन्न होने की संभावना है। श्री सिन्हा ने कहा कि वे इस मामले पर शहर को बचाने के लिए समुचित कार्रवाई करेंगे। इधर सदियों पुराने जल स्रोत सीताधार जो कि नेपाल की पहाड़ियों नदियों से जुड़ा है, बाढ़ के समय मिट्टी भराई के कारण शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जल जमाव तथा बाढ़ की संभावना से आस-पास के क्षेत्र में दहशत फैला हुआ है। सीताधार में मिट्टी भराई के विरोध में मटियारी के ग्रामीण सड़क जाम और धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं। अब सीताधार में जनहित को लेकर जमीन अधिग्रहण की मांग उठने लगी है।

0 comments:

Post a Comment