अररिया, : जिले के लोग रसीले आम व लीची का मजा लेंगे। सरकार ने यहां बड़े पैमाने पर आम व लीची के पेड़ लगाने का निर्णय लिया है। बागवानी मिशन योजना के तहत जिले में 25 हजार आम व तीन हजार लीची के पेड़ लगाए जाएंगे। इस आशय का निर्देश मिशन के निदेशक ने सभी जिला उद्यान पदाधिकारियों को दिया है। राज्य बागवानी मिशन के निर्देशों के संबंध में जानकारी देते हुए जिला उद्यान पदाधिकारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि मिशन के निदेशक अरविन्दर सिंह द्वारा इस संबंध में निर्देश प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि किसानों को यह पेड़ बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा। श्री यादव ने बताया कि किसानों से आवेदन लेने का कार्य जारी है। जून के दूसरे सप्ताह तक आवेदन प्राप्त होगा। साथ ही जून के अंतिम सप्ताह में किसानों को यह पेड़ आरएयू पूसा, तथा बीएयू सबौर से उपलब्ध कराया जाएगा। श्री यादव ने यह भी बताया कि 25 हजार आम के पेड़ में हरेक प्रजाति का पेड़ रहेगा। निदेशक द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि लक्ष्य के अनुसार पौधों का उठाव नहीं होने पर उद्यान पदाधिकारी का वेतन रोक दिया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment