कुर्साकांटा (अररिया) : जिले के सीमावर्ती प्रखंड कुर्साकांटा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में लगी दर्जनों सोलर लाइट देख रेख के अभाव में बर्बाद हो रहे हैं। कुर्साकांटा, मरातीपुर, डाढ़ा पीपर, विशनपुर, कुआड़ी, असराहा गरैया, मधुबनी, सुन्दरी, पहुंसी सहित दर्जनों गांव में वर्षो पूर्व लगाये गये सोलर लाईट उचित देख-रेख के अभाव में नष्ट हो रहे हैं। सार्वजनिक व निजी स्थानों पर लगे सोलर लाईट सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गई है।
कहीं बल्ब फ्यूज है तो कहीं बैट्री खराब पड़ी है। इतना हीं नहीं कई जगहों से सोलर प्लेट व बैटरी की चोरी भी हो चुकी है। लोगों का कहना है कि बारहवीं वित्त योजना की राशि से लगाये गये सोलर लेम्पों की खरीददारी में भी निर्धारित मानकों का उल्लंघन किया गया है। अनियमितता की शिकार यह योजना प्रखंड क्षेत्र में दम तोड़ रही है। सोलर लाईट योजना से संबंधित जन प्रतिनिधि अभी कुछ बोलने से कतरा रहे हैं। क्षेत्र में लगे सैकड़ों लाइटों में अभी कुछ लाइट ही जल रहे हैं। क्षेत्र के ग्रामीणों ने खराब पड़े सोलर लाइट को ठीक करवाने की मांग जिला प्रशासन से की है।
0 comments:
Post a Comment